apis 200 homeopathic medicine uses in hindi का इस्तेमाल कई अलग अलग बिमारीयों में किया जाता है और यह मेडिसिन मधुमखी के जहर से बनाई जाती है
apis 200 medicine का मुख्या इस्तेमाल आँखों की समस्या के लिए भी किया जाता है यह आँखों की समस्या आसानी से कम करती है और आराम दिलाती है
इसके अलावा यह शरीर में होने वाली अलग अलग प्रकार की सुजन को कम करने में मदत करता है फिर वह सुजन बाहर की हो या शरीर के अन्दर किसी अंग की apis 200 medicine फायदेमंद है
आइए जानते है apis 200 medicine के बारे में और साथ ही इस medicine से जुडी अन्य प्रकार की जानकारी के बारे में
apis 200 homeopathic medicine uses in hindi
apis 200 medicine एक आयुर्वेदिक medicine है जिसका हमारे शरीर के लिए बहुत अधिक फायदा है और आयुर्वेदिक होने के कारण इसके साइड इफ़ेक्ट भी न के बराबर है
apis 200 medicine व्यक्ति की उम्र , लिंग , कोई नई या पुराने बिमारी को ध्यान में रखकर दी जाती है वो भी डॉक्टर की सलाह के अनुसार खुद इस medicine को न ले
किसी भी प्रकार के दर्द और सुजन में इस्तेमाल कर सकते है आप दिन में किसी भी समय 5 बुँदे पानी में डालकर ले सकते है आप दिन में 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते है पुरे दिन में 15 बुँदे
बिमारी | दर्द या सुजन , अन्य |
मात्रा | 5 बुँदे एक समय में |
खाने के बाद या पहले | किसी भी समय ले |
दिन में कितनी बार ले | 3 बार सुबह दोपहर और शाम |
किसके साथ ले | एक चोथाई कप पानी के साथ ले |
उम्र | व्यस्क या बुजुर्ग |
यह आयुर्वेदिक medicine है और इसके side effect भी न के बराबर है लेकिन फिर भी बच्चे को इसका इस्तेमाल न करने दे बच्चो से इस medicine से दूर रखे
apis 200 homeopathic medicine benefits in hindi
apis 200 medicine के बहुत से अलग अलग फायदे है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है
(1) . किसी भी प्रकार के सुजन के लिए
apis 200 medicine शरीर में होने वाली किसी भी प्रकार के सुजन को कम करने के लिए बहुत लाभकारी है यह शरीर के अंदरूनी और बाहरी सुजन को कम करने में मदत करता है और साथ ही सुजन के साथ हुई जलन को भी कम करता है
(1) . पैरों की सुजन
(2) . हाथो की सुजन
(3) . फोड़े फुंसी के आस पास हुई सुजन
(4) . लीवर में हुई सुजन
(5) . जॉइंट पेन से हुई सुजन
उपर बताए गए सुजन को कम करता है apis 200 medicine इसके अलावा भी कई प्रकार के सुजन को कम करता है
(2) . आँखों की समस्या के लिए
आँखों की समस्या के लिए apis 200 medicine बहुत फायदेमंद होता है आँखों में किसी भी प्रकार की समस्या हो दर्द हो , सुजन हो , जलन हो , लाल हो गई हो सभी प्रकार की समस्या के लिए apis 200 medicine लाभकारी है यह आँखों को आसानी से ठीक करती है
(3) . दर्द के लिए
देखा गया है की कई बार शरीर में अलग अलग जगह पर दर्द होने लगता है साथ ही सुजन होने पर जो दर्द और जलन होती है उसके लिए apis 200 homeopathic medicine फायदेमंद होती है यह दर्द को खत्म करती है
(4) . खुजली की समस्या के लिए
घाव में खुजली होना या सुजन होने के बाद उसके आस पास सुजन होना इस समस्या के लिए apis 200 homeopathic medicine बहुत लाभकारी होती है यह खुजली को कम कर देता है और साथ ही सुजन को कम करता है
(5) . किडनी की समस्या के लिए
किडनी हमारे शरीर का मुख्या अंग है और अगर इसमें समस्या आती है तो हम बहुत परेशान हो जाते है एसे में apis 200 medicine बहुत फायदा करती है यह किडनी में सुजन , पेशाब में जलन या कमी आदि समस्या को आसानी से खत्म करती है
(6) . लीवर की समस्या के लिए
शरीर के अंगो में से एक है लीवर जिसका हमारे शरीर में बहुत ही महतवपूर्ण कार्य है बहुत से लोगो को देखा गया है की उनको लीवर से जुडी समस्या हो जाती है लीवर में सुजन हो जाती है खाने में समस्या हो जाती है इन सभी समस्या के लिए apis 200 medicine लाभकारी है
(7) . घृणा की समस्या के लिए
जलन के बारे में तो आपने सुना ही होगा और कभी ना कभी जलन हुई भी होगी किसी से भी परन्तु अगर यही जलन हमें किसी से जादा हो जाती है तो एक समस्या की बात बन जाती है एसे में apis 200 medicine जलन और घृणा को कम करने में बहुत लाभकारी सिद्ध हुई है
apis 200 homeopathic medicine Precautions in hindi
apis 200 homeopathic medicine लेते समय या लेने से पहले आपको कुछ सावधानियाँ रखनी पड़ती है
(1) . ड्राइव करते समय
apis 200 medicine हमारे लिए बहुत फायदेमंद है परन्तु अगर हम इसका इस्तेमाल करके ड्राइव करते है तो यह हमारे लिए नुकसानदायक हो सकती है इसे लेने के बाद हमे नींद आ सकती है सुस्ती हो सकती है जिसे ड्राइव करते समय समस्या उत्पन हो सकती है इसलिए इस medicine को लेकर ड्राइव न करे
(2) . बच्चो को न दे
ध्यान रहे की आपको apis 200 medicine बच्चो से दूर रखनी है इसे बच्चो पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है इसलिए इसे किसी भी बच्चे को सेवन करने न दे
(3) . एलर्जी है तो न ले
एलर्जी की समस्या अधिकतर लोगो को होती है और बहुत से व्यक्ति एसे होते है जिन्हें अलग अलग medicine से एलर्जी होती है इसलिए अगर आपको apis 200 medicine से एलर्जी की समस्या है तो आप इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह ले फिर इस्तेमाल करे
(4) . शराब के साथ न ले
आपको पता ही है की शराब हमारी सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक होती है और अगर इसे किसी medicine के साथ लिया जाए तो और ज्यादा नुकसान करती है इसलिए apis 200 medicine को शराब के साथ इस्तेमाल न करे
(5) . मानसिक समस्या में न ले
आज के समय में अधिकतर लोगो को मानसिक समस्या है जिसके कारण वह अधिक परेशान होते है एसे में आपको किसी भी medicine के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरुरी होती है साथ ही apis 200 medicine को मानसिक समस्या में इस्तेमाल न करे
(6) . प्रेगनेंसी के दोरान
प्प्रेगनेंसी के 9 महीने किसी भी महिला के लिए जरुरी होते है एसे में बहुत सी चीजो का ध्यान रखना पड़ता है अगर आपको प्रेगनेंसी के दोरान सुजन की समस्या होती है और आप सोच रही हो apis 200 homeopathic medicine के इस्तेमाल करने के बारे में तो डॉक्टर की सलाह जरुर ले
apis 200 homeopathic medicine side effects
apis 200 homeopathic medicine हमारे लिए बहुत लाभकारी है यह medicine एक साथ कई प्रकार की बीमारियों को कम करने के लिए लाभकारी सिद्ध हुई है
आयुर्वेदिक होने के कारण इसके side effect भी देखने को नहीं मिलते है परन्तु अगर आप apis 200 medicine का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हो तो आपको side effect हो सकते है
एक बात और ध्यान रखे की आपको apis 200 homeopathic medicine को लेते समय कुछ सावधानियों को ध्यान में रखना है नहीं side effect हो सकते है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको apis 200 homeopathic medicine uses in hindi के बारे में सभी चीजो के बारे में पता चल गया होगा यह medicine हमारे लिए लाभकारी है पर इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले
related topic
लेजी आई क्या है – Amblyopia in Hindi
R7 medicine का इस्तेमाल लीवर और गाल ब्लैडर की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . apis 200 homeopathic medicine किस तरह बनाई गई है ?
ans . apis 200 homeopathic medicine मधुमखी के जहर के द्वारा बनाई जाती है |
Q . apis 200 homeopathic medicine का मुख्या उपयोग क्या है ?
ans . यह आँखों की समस्या , और शरीर में सुजन की समस्या के लिए मुख्या उपयोग की जाती है |
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है
Comments