Table of Contents

अपच , गैस , कब्ज , स्किन आदि समस्या होने पर antimonium crudum 30 medicine का इस्तेमाल किया जाता है जो की बहुत अच्छा कार्य करती है

एंटीमोनियम क्रूडम 30 का इस्तेमाल शरीर में होने वाली अलग अलग समस्या में किया जाता है अगर किसी व्यक्ति का पेट हमेशा खराब रहता है उसकी जीभ सफ़ेद दिखाई देती है

एसिडिटी बनी रहती है और सिर में दर्द लगातार बना रहता है तो इन समस्या के लिए आज हम आपको एंटीमोनियम क्रूडम 30 मेडिसिन लेने की सलाह देंगे और इसकी पूरी जानकारी देंगे

यह होम्योपैथिक मेडिसिन क्या है इसके लक्ष्ण , इस्तेमाल , फायदे , नुक्सान , सावधानियाँ , परहेज के बारे में बताएगे जिसे आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिले

एंटीमोनियम क्रूडम 30 क्या है – what is antimonium crudum 30

antimonium-crudum-30-medicine-uses-hindi

यह होम्योपैथिक मेडिसिन मिनरल किंडम की मेडिसिन है जिसका इस्तेमाल होम्योपैथिक में बहुत ज्यादा करते है यह आपको 30ch , 200ch और 1m पोटेंसी में देखने को मिल जाती है

और इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है यह पेट की समस्या के लिए , त्वचा की समस्या के लिए और सिर दर्द के लिए बहुत अच्छा कार्य करती है

अगर किसी व्यक्ति को लम्बे समय से गैस की समस्या है एसिडिटी बनी रहती है और पेट की समस्या के साथ सिर में दर्द रहता है कब्ज रहती है तो इस मेडिसिन को ले सकते है

यह मेडिसिन हमारे पेट के अंदर म्यूकस मेम्ब्रेन में असर करती है जो पानी सुख जाता है जिसके कारण कब्ज और पेट की समस्या होती है उसको यह मेडिसिन सही करती है

इसी के साथ अगर आपको एक्जीमा की समस्या हो जाती है त्वचा मोटी और भद्दी दिखाई देने लगती है तो आप antimonium crudum 30 का इस्तेमाल कर सकते है

एंटीमोनियम क्रूडम के लक्ष्ण – symptoms

इस होम्योपैथिक मेडिसिन के मरीज में आपको बहुत से अलग अलग लक्ष्ण दिखाई देंगे जो इस प्रकार है

(1) . व्यक्ति की जीभ बहुत ज्यादा सफ़ेद दिखाई देती है और जीभ के उपर एक सफ़ेद परत जमी दिखाई देती है

(2) . व्यक्ति को एसिडिटी कब्ज गैस की समस्या रहती है साथ में जीभ सफ़ेद दिखाई देती है

(3) . व्यक्ति को एक्जीमा की समस्या होती है त्वचा भद्दी दिखाई देती है मोटी दिखाई देती है

(4) . व्यक्ति का सवभाव बहुत ज्यादा चिडचिडा हो जाता है और पेट की समस्या के साथ सिर में दर्द बना रहता है

(5) . इसका मरीज बहुत गुसे वाला होता है जब भी उसे बात करते है वह बात नहीं करता है गुसे में जवाब देता है और चिंता डिप्रेशन में रहता है चिडचिडा रहता है

(6) . इसमें व्यक्ति को गैस के कारण सिर दर्द होता है ज्यादातर व्यक्ति को ठंडी या गर्म चीजो से या फिर तेज धुप के कारण सिर दर्द होता है

(7) . व्यक्ति के नाक में एक्जीमा की समस्या होती है और नाक से पिला प्रदार्थ निकलता है और फिर आ जाता है और साथ ही खुजली की समस्या होती है

(8) . होठों पर क्रैक निकलते है होठ फट जाते है होठो से क्रैक निकलता है और साथ में इचिंग होती है

(9) . इस मेडिसिन के मरीज को भूख बहुत कम लगती है और इसके मरीज को खट्टे प्रदार्थ खाना बहुत पसंद होता है

(10) . अगर आपकी उम्र ज्यादा होती है और आपको सुबह मल त्याग करते समय लूजमोशन होते है और दोपहर और शाम के समय कब्ज की समस्या रहती है तो यह मेडिसिन फायदा करती है

(11) . इसके मरीज को मल त्याग के समय मल से सफ़ेद आंव निकलता है म्यूक्स निकलता है

(12) . व्यक्ती का गला बैठा रहता है और ठंडा पानी पिने से या गर्म पानी पिने से व्यक्ति को गले में समस्या बढ़ जाती है

(13) . इस मेडिसिन के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति जो होते है अगर उन्हें बहुत ज्यादा नींद आती है तो यह मेडिसिन बहुत अच्छा कार्य करती है

एंटीमोनियम क्रूडम का मुख्या लक्ष्ण

एंटीमोनियम क्रूडम मेडिसिन के जो मरीज होते है उनको रात की रौशनी में उदासी होती है मतलब जब रात को चाँद की रौशनी में आते है तो उनका मन उदास हो जाता है

अगर वह किसी से प्यार करता है तो वह उसके बारे में सोचते रहते है और वह इतना भावुक हो जाता है की उसकी आँखों में आंसू आ जाते है वह अपनी फीलिंग में डूब जाता है

और एसे व्यक्ति बहुत भावुक होते है अगर कोई उन्हें कुछ पुच्छ लेता है तो वह बहुत भावुक होकर सब बताने लगते है अपनी बात में डूब जाते है बात बताते बताते उनकी आँख में आसू आ जाते है

एंटीमोनियम क्रूडम का जो मरीज होता है वह छोटी छोटी बातों को याद रखता है जिसे उसको दुःख होता है और उन सभी छोटी छोटी बातो को मन में रखकर याद करके रोता रहता है हमेशा दुखी रहता है

इसके मरीज को छूने से समस्या होती है अगर उन्हें कोई व्यक्ति हाथ लगाता है तो उन्हें गुसा आ जाता है चिडचिडा पन उत्पन हो जाता है और जल्दी भावुक भी हो जाता है

तो यह एंटीमोनियम क्रूडम का मुख्या लक्ष्ण है की इसका मरीज बहुत फीलिंग वाला होता है छोटी छोटी बातो पर उदास रहता है चिंता में रहता है और जल्दी भावनो में बह जाता है

अगर आपके साथ भी एसा ही होता है या एसा ही हो रहा है तो आपके लिए यह होम्योपैथिक मेडिसिन बेस्ट है इसे लेने से आपकी यह समस्या ठीक हो जाएगी

इस्तेमाल कैसे करे – antimonium crudum 30 medicine uses hindi

एंटीमोनियम क्रूडम 30 मेडिसिन का इस्तेमाल उम्र लिंग कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के द्वारा किया जाता है ताकि आने वाले समय में समस्या न हो

आपको इसका इस्तेमाल दिन में 3 बार करना होता है आपको एंटीमोनियम क्रूडम 30 की 4 से 5 बुँदे लेनी है और उसका सेवन सीधा जीभ पर डालकर करना है आपको इसे सुबह दोपहर और शाम को खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले लेना है

इसका इस्तेमाल आप लागातार 15 दिन तक कर सकते है अगर आपको समस्या ठीक नहीं होती है तो आप इसे लम्बे समय तक ले सकते है जब तक आपकी समस्या ठीक नहीं हो जाती है

बिमारी :पेट समस्या , मानसिक समस्या त्वचा समस्या आदि
मात्रा :4 से 5 बुँदे एक समय में
दिन में कितनी बार ले :दिन में 3 बार ले सुबह दोपहर और शाम
खाना खाने के बाद या पहले :खाना खाने के आधे या एक घंटे पहले ले
किसके साथ ले :सीधा जीभ पर डालकर सेवन करे
कितने दिनों तक ले :15 दिन तक ले आराम न मिलने पर ज्यादा दिनों तक ले
डॉक्टर की सलाह ले

एंटीमोनियम क्रूडम के फायदे – benefits

एंटीमोनियम क्रूडम के फायदे अलग अलग और यह शरीर में अलग अलग जगह असर करती है जानते है इसके सभी लाभ के बारे में

(1) . पेट की समस्या में लाभकारी है

पेट की समस्या के लिए यह बहुत ज्यादा लाभकारी है अगर आप बुजुर्ग है और आपको सुबह दस्त लग जाती है और दोपहर के समय कब्ज की समस्या रहती है तो यह मेडिसिन ले सकते है इसी के साथ अगर किसी व्यक्ति को कब्ज की समस्या है गैस बनती है अपच रहती है तो यह मेडिसिन बेस्ट है

इसका मुख्या लक्ष्ण है अगर आपकी जीभ सफ़ेद रहती है साथ ही पेट फूलना उलटी की समस्या होती है खाना खाते ही पेट में सुजन होती है एसिडिटी रहती है गैस बनती है तो यह मेडिसिन ले सकते है इसमें व्यक्ति को खट्टा खाने का ज्यादा मन करता है अचार का सेवन अच्छा लगता है

साथ ही बच्चो में दूध पिने के बाद उलटी मतली की समस्या होती है और फिर बच्चा चिडचिडा हो जाता है छूने से उसे समस्या होती है दोबारा दूध नहीं पिता है तो यह मेडिसिन बच्चे को दे सकते है

(2) . त्वचा की समस्या में लाभकारी है

त्वचा की समस्या के लिए यह होम्योपैथिक मेडिसिन बहुत अच्छा कार्य करती है यह त्वचा की समस्या जैसे कैलस में लाभकारी है इसमें व्यक्ति की त्वचा का कोई भाग दबाव या रगड़ के कारण या किसी अन्य कारण से हार्ड हो जाता है और उसमे दर्द होता है यह पैरो में ज्यादा होता है गाँठ जैसा लगता है त्वचा छिल जाती है एसे में यह मेडिसिन दी जाती है

इसी के साथ यह चर्म रोग में अच्छा कार्य करती है इसमें व्यक्ति की त्वचा पर काले मसे जैसे दिखाई देते है त्वचा खुरदरी हो जाती है रंग बदल जाता है त्वचा पर जख्म हो जाते है तो यह मेडिसिन लाभकारी है यह एक्जिमा की समस्या में भी अच्छा कार्य करती है इसमें त्वचा पर अलग अलग जगह पर खुजली सुजन होती है त्वचा सुखी बेजान हो जाती है

(3) . दिमाग की समस्या में लाभकारी है

दिमाग से जुडी समस्या में यह मेडिसिन बहुत अच्छा कार्य करती है यह मन के लिए बेस्ट है जो व्यक्ति चिडचिडे होते है किसी बात पर जल्दी गुसा हो जाते है जवाब गुसे में देते है किसी भी बात पर भावुक जल्दी हो जाते है चिंता में रहते है तनाव रहता है डिप्रेशन में रहते है तो यह मेडिसिन बेस्ट है

खासकर उन बच्चो में यह ज्यादा असर करती है जो बहुत ज्यादा चिडचिडे होते है बोलना उन्हें ज्यादा पसंद नहीं होता है अगर इन बच्चो को आप छू देते है तो इन्हें गुसा आ जाता है चिडचिडे हो जाते है यह बच्चे छूने के अनुकूल होते है एसे मामलो में यह मेडिसिन बच्चो को दे सकते है

इसी के साथ मन की समस्या में यह मेडिसिन अच्छा कार्य करती है व्यक्ति खुद को अकेला महसूस करता है सुबह उठने पर फुर्ती नहीं होती है उदास चिंता में रहता है जीवन को व्यर्थ मानता है उसको एसा लगता है उसका कोई नहीं तो एसे मन की समस्या में आप इस मेडिसिन का सेवन करे

(4) . सिर दर्द को ठीक करती है

सिर दर्द को ठीक करने में यह मेडिसिन बेस्ट है अगर आपको कब्ज की समस्या है गैस बनती है जिसके कारण आपको सिर में दर्द रहता है या फिर आपको बहुत ज्यादा चिंता होती है उदासी रहती है जिसके कारण आपको सिर में दर्द हो रहा है तो आप एंटीमोनियम क्रूडम का सेवन कर सकते है

(5) . गले की समस्या में लाभकारी है

गले की समस्या में एंटीमोनियम क्रूडम बहुत अच्छा असर करती है अगर आपकी आवाज बैठ गई है गले में सुजन हो गई है गले में दर्द रहता है गले में कुछ अटका महसूस होता है तो इस मेडिसिन को ले सकते है साथ ही नाक में पिला प्रदार्थ निकलता है और वह जम जाता है जिसे आप निकालते है फिर जम जाता है खुजली होती है लाल हो जाती है तो यह मेडिसिन बेस्ट है

सभी लाभ

(1) . चिंता , तनाव , उदासी , डिप्रेशन , चिडचिडा पन छूने से गुसा आदि में लाभकारी है

(2) . त्वचा में खुजली , चर्म रोग , एक्जिमा , गाँठ , खुस्की , मोटी भद्दी त्वचा में लाभकारी है

(3) . नाखुनो में दर्द होना , नाखुनो का रंग बदल जाना , नाख़ून का अकार बदल जाने में लाभकारी है

(4) . अपच , गैस , भूख न लगना , एसिडिटी , दस्त , कब्ज , उलटी मतली में लाभकारी है

(5) . जोड़ो में दर्द सुजन , पैरों की उंगलियों में सुजन दर्द में लाभकारी है

(6) . जीभ पर सफ़ेद परत , लार नमकीन होना , मुहं होठो में दरारे , होठो का फटना आदि में लाभकारी है

(7) . सिर में दर्द , ठंडी या गर्म चीजो से सिर में दर्द होना आदि में लाभकारी है

(8) . गले में दर्द सुजन , आवाज का बैठ जाना में लाभकारी है

एंटीमोनियम क्रूडम के दुष्प्रभाव – side effects

एंटीमोनियम क्रूडम मेडिसिन का हमारे शरीर पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है परन्तु फिर भी आपको सही मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए

अगर आपको इसके सेवन से किसी प्रकार की कोई समस्या होती है दुष्प्रभाव होता है तो आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए कुछ समय और डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए

एंटीमोनियम क्रूडम की सावधानियाँ – precautions

(1) . अगर आपको इस मेडिसिन से किसी प्रकार की कोई एलर्जी होती है तो आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए

(2) . इसके सेवन के दोरान आपको शराब का सेवन नहीं करना है

(3) . एक खुराक के साथ दूसरी खुराक नहीं लेनी है

(4) . ड्राइव करने से पहले एंटीमोनियम क्रूडम का सेवन नहीं करना है

(5) . प्रेगनेंसी के दोरान एंटीमोनियम क्रूडम लेने से पहले डॉक्टर की सलाह ले

(6) . स्तनपान करवाने वाली महिला को इस मेडिसिन को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए

(7) . एंटीमोनियम क्रूडम को लेने से पहले आपको इसकी exp date को जरुर चेक करना है

(8) . एंटीमोनियम क्रूडम को ज्यादा गर्म व ज्यादा ठन्डे तापमान से दूर रखे

परहेज क्या करे

(1) . आपको कच्चे प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करना है (सब्जी में कर सकते है)

(2) . कच्चे टमाटर का सेवन आपको नहीं करना है

(3) . अचार का सेवन नहीं करना है

(4) . निम्बू और निम्बू के रस का सेवन नहीं करना है

(5) . किसी भी प्रकार की खटाई का सेवन नहीं करना है

(6) . सभी प्रकार के मांस से दुरी बनाए

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको antimonium crudum 30 medicine के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी समस्या नहीं होगी हमने आपको इसके लक्ष्ण फायदे नुक्सान सावधानियाँ परहेज की पूरी जानकारी दी है और आप अब इसका इस्तेमाल लगातार करेगे और आपकी समस्या ठीक हो जाएगी एक बात का ध्यान रखे की यह मेडिसिन थोडा लेट असर करती है इसलिए इसे लगातार ले

related topic

बवासीर और पेट की समस्या के लिए-aloe socotrina uses in hindi

ammonium carbonicum 30 medicine का इस्तेमाल फायदे नुक्सान

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . इस मेडिसिन का मुख्या फायदा क्या है?

ans . इस मेडिसिन के बहुत से फायदे है यह पेट की समस्या , मानसिक समस्या , त्वचा की समस्या में ज्यादा अच्छा असर करती है|

Q . इस मेडिसिन का इस्तेमाल कितने दिन करना चाहिए?

ans . इस होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल आप 15 दिन लगातार करे आराम न मिलने पर समस्या ठीक होने तक ले सकते है|

Q . क्या इस मेडिसिन का दुष्प्रभाव है?

ans . इस होम्योपैथिक मेडिसिन का कोई दुष्प्रभाव नहीं है परन्तु फिर भी सही मात्रा में इसका इस्तेमाल करना चाहिए|

Q . क्या antimonium crudum को ड्राइव करते समय ले सकते है?

ans . ड्राइव करते समय कभी भी antimonium crudum 30 नहीं लेनी चाहिए|

Q . क्या प्यार में धोखा खाने पर इसे ले सकते है?

ans . अगर आपको प्यार में धोखा मिला है और आप उदास है डिप्रेशन में है तो antimonium crudum 30 , 200ch ले सकते है|

Categorized in: