ammonium carbonicum 30 medicine का इस्तेमाल नाक से जुडी समस्या और अन्य अलग अलग समस्या में किया जाता है
अमोनियम कार्बोनिकम 30 होम्योपैथिक दवा अलग अलग बिमारी जैसे नाक सम्बंधित समस्या , महिला समस्या , सांस से जुडी समस्या , जोड़ो के दर्द की समस्या , पेट की समस्या में काम आती है
और यह बहुत ही लाभकारी मेडिसिन है आज हम आपको अमोनियम कार्बोनिकम क्या है , इसका इस्तेमाल , लक्ष्ण फायदे , नुक्सान , सावधानियाँ , परहेज की जानकारी देंगे
अमोनियम कार्बोनिकम 30 क्या है – what is ammonium carbonicum 30
अमोनियम कार्बोनिकम मिनरल किंडम की होम्योपैथिक मेडिसिन है जो आपको Dilution के रूप में मिलती है और यह 30ch , 200ch और 1m पोटेंसी में Sbl और Dr.reckeweg के नाम से मिलती है
यह मेडिसिन बच्चे और महिलाओं पर बहुत अच्छा असर करती है पर इसे सभी ले सकते है और यह एक्यूट समस्या में ज्यादा असर करती है जिस अंग में आपको एक्यूट समस्या होती है यह तुरंत अच्छा असर करती है
इस मेडिसिन का साधारण नाम स्मेलिंग सोल्ट होता है और इसको डॉक्टर हैनिमैन ने प्रूफ किया था और यह कार्बोनेटअमोनिया से बनाया जाता है
यह मेडिसिन उन लोगो में सबसे ज्यादा असर करती है जो व्यक्ति बहुत चिली होते है और इन व्यक्ति को ठण्ड बर्दाश नहीं होती है और कोई भी समस्या हो ठण्ड में बढ़ जाती है
अमोनियम कार्बोनिकम मुख्या श्वसन प्रणाली (respiratory system) , परिसंचरण तंत्र (cardiovascular system) , नर्वस सिस्टम (cerebrum system) , खून (blood) , महिला जननांग (female genital) पर बहुत अच्छा कार्य करती है
एसे बहुत से लक्ष्ण होते है जो व्यक्ति के अंदर दिखाई देते है जिसे पता चलता है की यह अमोनियम कार्बोनिकम 30 का मरीज है और इसे इस मेडिसिन की जरूरत है तो जानते है उन लक्षणों के बारे में
अमोनियम कार्बोनिकम 30 के लक्ष्ण – symptoms
अमोनियम कार्ब दवा के लक्ष्ण इस प्रकार है जो निचे देखने को मिल जाएगे
(1) . इस मेडिसिन का मरीज बहुत चिली होता है और उसे ठण्ड अधिक लगती है कोई भी समस्या हो ठंड होते ही उसकी समस्या बढ़ जाती है
(2) . इस मेडिसिन का मरीज अनक्लीननेस होता है मतलब उसे साफ़ सफाई ज्यादा अछि नहीं लगती है उसे नहाना ज्यादा पसंद नहीं होता है
(3) . इसका मरीज बहुत थुलथूला होता है शरीर में चर्बी अधिक होती है और आलस से भरा होता है काम करना उसे अच्छा नहीं लगता अंदर से कमजोर होता है
(4) . इसका मरीज ठंडी चीजे खाता है या ठंडी जगह पर जाता है तो उसे जुकाम की समस्या हो जाती है और नाक बंद हो जाती है और नाक से पानी निकलता रहता है
(5) . इसके मरीज की साँस फूलती है अगर वह कुछ कार्य करता है या थोड़ी सीढियाँ चढ़ता है तो थोड़े में ही उसकी साँस फूलने लग जाती है
(6) . इस मेडिसिन का मरीज ड्राई होता है उसके चेहरे पर सूखापन नजर आता है उसकी जीभ आपको सुखी दिखाई देगी यह इसका मुख्या लक्ष्ण है
(7) . इसका मरीज जब भी मुहँ को खोलता है तो मुहँ खोलने और बंद करने पर क्रेकिंग साउंड सुनाई देता है और गले में दर्द होता है
(8) . अगर किसी महिला को ल्यूकोरिया की समस्या होती है सफ़ेद पानी योनी से निकलता है खुजली जलन महसूस होती है तो यह मेडिसिन दी जाती है
(9) . इस मेडिसिन का मरीज उपर की तरफ से पतला होता है और कुलहो के पास से मोटा होता है एसा महिलाओ में ज्यादा देखा जाता है एसी महिलाओ को अमोनियम कार्बोनिकम दी जाती है
(10) . इस मेडिसिन के मरीज को रात में समस्या बढ़ जाती है रात में 3 बजे के करीब समस्या ज्यादा उत्पन हो जाती है यह इसका मुख्या लक्ष्ण है
(11) . मतली का मन होता है सुबह सुबह और मरीज के सिर में दर्द बना रहता है
(12) . महिलाओं में मासिक धर्म समय से पहले होने की समस्या होती है साथ ही चिंता दुखी की समस्या होती है शाम के समय समस्या बढती है
(13) . इस मेडिसिन के मरीज के नाक से खून निकलता है और देखा गया है की मुहँ को धोने के बाद अक्सर नाक से खून निलकता है
(14) . अगर बच्चे की बात करे तो सुबह 3 से 4 बजे के समय में नाक बंद होता है और सांस नहीं आते है बच्चा उठकर बैठ जाता है
(15) . इस मेडिसिन के मरीज को हृदय से जुडी समस्या होती है उसकी दिल की धड़कन बहुत ज्यादा तेज हो जाती है और छाती के सभी हिसे में धड़कन महसूस होती है और सांस खीच खीच कर लेना पड़ता है
(16) . महिलाओं में मासिक धर्म शुरू होने से पहले ही समस्या उत्पन हो जाती है पेट खराब होने लगता है कब्ज हो जाती है पाइल्स हो जाती है या दांत में बहुत तेज दर्द होता है
(17) . इस मेडिसिन के मरीज की समस्या मोषम बदलने पर बढती है मासिक धर्म शुरु होने पर बढती है या मरीज को ठण्ड लगने पर या ठंडी मोष्म में समस्या बढती है
(18) . इस मेडिसिन के मरीज को जिस साइड दर्द होता है अगर वह उस साइड से ही लेट जाता है तो उसे बहुत आराम मिलता है
यह सभी अमोनियम कार्बोनिकम 30 के मुख्या लक्ष्ण है और यह सभी लक्ष्ण अगर आपको दिखाई देते है तो आप इस होम्योपैथिक मेडिसिन को ले सकते है
इस्तेमाल कैसे करे – Ammonium Carbonicum 30 medicine Uses Hindi
अमोनियम कार्ब का इस्तेमाल उम्र लिंग कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में कोई समस्या न हो
इसके इस्तेमाल के लिए आपको एक चोथाई कप (10ml) पानी लेना है और उसमे अमोनियम कार्ब 30 की 4 से 5 बुँदे डालनी है और उसका सेवन करना है
आपको एसा दिन में 3 बार करना है एक समय में 5 बुँदे कम से कम ले और इसका इस्तेमाल आपको खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले करना है और लगातार 1 महिना सेवन कर सकते है
बिमारी : | नाक सम्बंधित समस्या , महिला समस्या , सांस से जुडी समस्या , जोड़ो के दर्द की समस्या , पेट की समस्या |
दवा की मात्रा : | 4 से 5 बुँदे एक समय में |
दिन में कितनी बार ले : | दिन में 3 बार सुबह दोपहर और शाम |
खाना खाने के बाद या पहले : | खाना खाने के आधे या एक घंटे पहले ले |
किसके साथ ले : | एक चोथाई कप पानी के साथ ले (10ml) |
कितने दिनों तक मेडिसिन ले : | लगातार एक महिना मेडिसिन ले सकते है |
अमोनियम कार्बोनिकम 30 के लाभ – benefits
इस होम्योपैथिक मेडिसिन के फायदे इस प्रकार है
(1) . नाक सम्बंधित समस्या में लाभकारी है
यह होम्योपैथिक मेडिसिन नाक से जुडी समस्या जैसे नाक बंद होना , नाक से पानी निकलना , नाक से खून निकलना आदि में बहुत लाभकारी है मरीज को साँस लेने में समस्या होती है खासकर बच्चो में देखा गया है नाक बंद हो जाती है नाक से पानी निकलता है साँस लेने में समस्या होती है उठकर बैठ जाते है
जिसके कारण व्यक्ति या बच्चे को मुहँ के द्वारा सांस लेना पड़ता है नाक से पानी निकलने के साथ नाक में जलन होती है किसी बड़े व्यक्ति में देखा जाता है जब भी वह मुहँ धोता है नाक से खून निकलने लगता है या ठण्ड के संपर्क में आते ही समस्या बढ़ जाती है तो यह मेडिसिन बहुत लाभकारी है
ये भी पढ़े –primolut n tablet uses in hindi का इस्तेमाल मासिक धर्म में किया जाता है
(2) . पेट से जुडी समस्या में लाभकारी है
व्यक्ति को पेट से जुडी समस्या में भी यह मेडिसिन लाभकारी है यह कब्ज , पेट दर्द , बवासीर की समस्या में बहुत ज्यादा अच्छा असर दिखाती है देखा जाता है महिलाओं में जब मासिक धर्म शुर होने वाला होता है तो कब्ज , पेट दर्द , पाइल्स की समस्या होती है तो उस समय में अमोनियम कार्ब बहुत अच्छा असर करती है
साथ ही व्यक्ति को कब्ज की समस्या होती है तो मल बहुत हार्ड हो जाता है और इसके साथ साथ व्यक्ति को सिर दर्द होता है तो यह मेडिसिन लाभकारी है इसमें व्यक्ति को ठण्ड लगते ही समस्या बढ़ जाती है और जिस साइड दर्द होता है उस साइड लेटने से दर्द कम होता है तो अमोनियम कार्ब 30 दी जाती है
(3) . महिला जननांग समस्या में लाभकारी है
महिलाओ के लिए यह मेडिसिन बहुत लाभकारी है महिला जननांग की समस्या में यह फायदा करती है महिलाओ में मासिक धर्म आने से पहले ही पेट में दर्द कब्ज पाइल्स की समस्या हो जाती है मासिक धर्म की शुरुवात में दस्त लगते है और मासिक धर्म में ज्यादा ब्लीडिंग की समस्या होती है तो यह मेडिसिन लाभकारी है
महिलाओ में मासिक धर्म के दोरान कमजोरी थकान होती है बहुत चिंता होती है उदासी बनी रहती है साथ ही कुछ महिलाओ के ल्यूकोरिया की समस्या होती है सफ़ेद पानी का स्त्राव होता है एसे मामलो में अमोनियम कार्बोनिकम 30 बहुत ही लाभकारी है
(4) . साँस सम्बंधित समस्या में लाभकारी है
साँस से जुडी समस्या में अमोनियम कार्ब 30 बहुत अच्छा कार्य करती है यह मेडिसिन खांसी , ब्रोंकाइटिस , अस्थमा , निमोनिया में लाभकारी है इसमें व्यक्ति को खांसी होती है और गले में गुदगुदी होती है गले में कुछ फसा लगता है और खांसी की समस्या रात में 3 से 4 बजे के समय में बढ़ जाती है
इसी के साथ व्यक्ति को सांस लेने में समस्या होती है थोडा सा काम करने सीढियाँ चढ़ते ही थक जाना दिल की धडकन बढ़ जाती है और यह धड़कन पुरे छाती में महसूस होती है और साँस खीच खीच कर लेना पड़ता है तो यह मेडिसिन लाभकारी है
अस्थमा की समस्या में यह अच्छा कार्य करती है इसमें छाती में दर्द होता है छाती सिकुड़ने जैसा दर्द होता है और खांसी होती है इसका इस्तेमाल निमोनिया की समस्या में भी किया जाता है अगर निमोनिया में कमजोरी होती है तो अमोनियम कार्ब 30 लाभकारी है
ये भी पढ़े –acalypha indica uses in hindi – फेफड़े और पेट की दवा
(5) . अंग और दर्द की समस्या में लाभकारी है
यह शरीर के अलग अलग अंगो पर अच्छा कार्य करती है जैसे जोड़ो के दर्द के लिए यह होम्योपैथिक मेडिसिन लाभकारी है गठिया जैसी समस्या में व्यक्ति के जोड़ो में बहुत तेज दर्द होता है चुभन महसूस होती है चलने उठने बैठने में जोड़ो में दर्द होता है तो यह मेडिसिन लाभकारी है
इसी के साथ व्यक्ति के जोड़ो में उंगलियों में सुजन दर्द जकड़न होती है और ऊँगली लाल दिखाई देती है सुजन के साथ , और कुलहो के जोड़ो में दर्द होता है इन सभी समस्या में अमोनियम कार्ब 30 बहुत लाभकारी है
यह सभी अमोनियम कार्ब 30 के मुख्या फायदे है
अमोनियम कार्ब 30 के दुष्प्रभाव – side effects
यह होम्योपैथिक मेडिसिन है इसके इस्तेमाल से हमारे शरीर पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है परन्तु फिर भी आपको मात्रा के अनुसार ही सेवन करना चाहिए
अगर आपको इस मेडिसिन के इस्तेमाल के बाद कोई समस्या होती है तो आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और कुछ समय मेडिसिन का सेवन नहीं करना चाहिए
अमोनियम कार्ब की सावधानियाँ – precautions
इस मेडिसिन के सेवन से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार है
(1) . अगर आपको इस होम्योपैथिक मेडिसिन से किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या है तो आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए
(2) . इस मेडिसिन के सेवन के दोरान आपको शराब का सेवन नहीं करना चाहिए इसे आपको दुष्प्रभाव हो सकते है
(3) . प्रेगनेंसी के दोरान इस मेडिसिन के सेवन से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए
(4) .स्तनपान करवाने वाली महिला को इस होम्योपैथिक मेडिसिन के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए
(5) . अगर आपकी सुबह की खुराक छुट गई है तो आपको दोपहर की खुराक के साथ सुबह की खुराक नहीं लेनी चाहिए
(6) . जब भी इस होम्योपैथिक मेडिसिन को लेनें के लिए जाए तो exp date को जरुर चेक करे
परहेज क्या करे
इस मेडिसिन के सेवन के समय कुछ परहेज करने है जो इस प्रकार है
(1) . कच्चे प्याज और लहसुन का सेवन न करे (सब्जी में कर सकते है
(2) . कच्चे टमाटर का सेवन न करे (सब्जी में कर सकते है)
(3) . सभी प्रकार की खटाई से दूर रहे
(4) . निम्बू और निम्बू के रस से दूर रहे
(5) . अचार का सेवन आपको नहीं करना है
(6) . चाय और कॉफ़ी का सेवन नहीं करना है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको Ammonium Carbonicum 30 medicine Uses Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आपको कोई समस्या नहीं होगी अगर आपको ठण्ड के कारण समस्या बढती है तो यह मेडिसिन ले हमने आपको इसके लक्ष्ण , फायदे , नुक्सान , इस्तेमाल , सावधानियाँ , परहेज बताए है अगर आपको अन्य कोई समस्या है तो कमेंट करे
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . अमोनियम कार्बोनिकम 30 का सेवन कितने दिन करना चाहिए?
ans . इस मेडिसिन का इस्तेमाल आप लगातार एक महिना कर सकते है|
Q . अमोनियम कार्बोनिकम 30 के साथ किस मेडिसिन का सेवन नहीं करना है
ans . आपको अमोनियम कार्बोनिकम 30 के साथ लेक्सिस मेडिसिन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|
Q . क्या इसे हमे कोई दुष्प्रभाव हो सकता है?
ans . इस होम्योपैथिक मेडिसिन के इस्तेमाल से किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है|
Q . क्या इसका हमारे गुर्दे पर कोई प्रभाव पड़ता है?
ans . इस मेडिसिन का हमारे गुर्दे पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है|
Comments