Table of Contents

क्या आपको पता है अल्टो कार की 10 आम समस्या क्या है अगर नहीं पता है तो चलिए जानते है क्युकी अल्टो कार भारत में सभी की मनपसंद कार है

और नार्मल फॅमिली के लिए अल्टो कार बेस्ट है परन्तु सस्ती और छोटी होने के कारण अल्टो कार में अलग अलग समस्या को देखा गया है

फिर वह न्यू कार हो या ओल्ड कार और अधिकतर व्यक्ति इस अल्टो कार की अलग अलग समस्या से परेशान है इसलिए आज हम disadvantages of alto car in hindi के बारे में बात करेगे

अल्टो कार की 10 आम समस्या क्या है

जानते है अल्टो कार की 10 अलग अलग समस्या के बारे में जो इस प्रकार है

अल्टो-कार-की-10-आम-समस्या-क्या-है

(1) . क्लच साउंड की समस्या होती है

अल्टो कार में सबसे पहली समस्या देखने को मिलती है वह है क्लच में साउंड की समस्या जब भी कार को स्टार्ट करते है तो कार के अंदर केबिन में बहुत साउंड सुनाई देता है और क्लच को दबाते ही आवाज बंद हो जाती है तो यह समस्या सबसे ज्यादा देखि जाती है

(2) . वाइब्रेशन की समस्या होती है

दूसरी समस्या अल्टो कार में जो देखि जाती है वह है वाइब्रेशन की समस्या जब भी आप अल्टो कार को 60 की स्पीड से उपर लेकर जाते है तो अल्टो कार बहुत ज्यादा वाइब्रेशन करती है और यह समस्या सबसे ज्यादा अल्टो कार में देखि जाती है

(3) . ac कम कुलिंग करता है

ac के मामले में अल्टो कार बहुत ज्यादा कमजोर है अल्टो कार का ac बहुत कम कुलिंग करता है आपको बहुत लम्बे समय तक ac को on करके रखना पड़ता है इसलिए यह एक बड़ी समस्या है

(4) . स्पेस बहुत कम है

अल्टो कार में एक और बड़ी समस्या है वह है स्पेस अल्टो कार में बहुत कम स्पेस होता है अगर अल्टो कार में 5 व्यक्ति बैठ जाते है तो उन्हें बैठने में समस्या होती है और साथ में एक व्यक्ति और नहीं बैठ पाता है और भी अल्टो कार में बड़ी समस्या है

(5) . सेफ्टी नहीं है

अल्टो कार की सबसे बड़ी समस्या उसकी सेफ्टी है अल्टो कार को सेफ्टी में एक भी स्टार नहीं मिला है जिसके कारण इसका सेफ्टी रेट बिलकुल ही कम है इसलिए अगर कभी अल्टो कार की दुर्घटना होती है तो अल्टो कार में आपकी सेफ्टी नहीं होती है

(6) . पीकप कम है

पीकप के मामले में अल्टो कार को बहुत कम रेटिंग मिली है अल्टो कार की पीकप बहुत कम है और इसी के साथ अगर आप ac on कर देते है तो pickup कम हो जाती है और आप अल्टो कार को ओवर टेक भी नहीं कर पाओगे अल्टो कार को पीकप के मामले में बेकार माना गया है

(7) . हेडलाइट रौशनी अछि नहीं है

हेडलाइट की रौशनी भी अल्टो कार की बहुत कम है अन्य दूसरी कार के अगर आप अल्टो कार को रात में कही पर लेकर जाते है तो आपको अपनी कार की हेडलाइट की रौशनी बहुत कम महसूस होगी और आप रात को दूसरी कार को ओवर टेक नहीं कर सकते है आपकी आँखों में दूसरी कार की रौशनी लगती है

(8) . इंजन लीक की समस्या होती है

अल्टो कार में इंजन लीक की समस्या सबसे ज्यादा देखि जाती है और यह एक समस्या है टेपट कवर लीक होता है इंजन में आयल निकलने लगता है जिसे बार बार ठीक करवाना पड़ता है

(9) . Amt नहीं है

अल्टो कार में एक समस्या है वह है amt मतलब automatic transmission अभी तक मारुती सुजुकी कंपनी ने अल्टो कार में अभी तक automatic transmission नहीं दिया है और अधिकतर लोगो को अल्टो कार में automatic transmission पसंद है

(10) . नोकिंग की समस्या होती है

अल्टो कार में एक समस्या नोकिंग की देखि गई है जब भी कार को स्टार्ट करते है इंजन में नोकिंग होती है इंजन वाइब्रेशन करता है जो की बड़ी समस्या है

यह अल्टो कार की 10 आम समस्या है जो सभी को अपनी कार में देखने को मिलती है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको अल्टो कार की 10 आम समस्या क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप इसको ध्यान में रखकर ही अल्टो कार को लोगे अगर आपको इस कार में कोई समस्या होती है तो आप हमे comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

alto 800 lxi immobilizer light blinking problem

alto car missing problem in Hindi | 10 causes of car missing problem

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या अल्टो कार लेना सही है?

ans . अगर आपका बजट कम है तो आप अल्टो कार ले सकते है परन्तु अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप अल्टो कार के अलावा दूसरी कार ले आपको ज्यादा फायदा होगा |

Q . क्या अल्टो कार आना अब बंद हो गई है?

ans . 2023 में अप्रैल के बाद भारत में अल्टो कार को बनाना मारुती सुजुकी ने बंद कर दिया है क्युकी अल्टो कार को bs6 फेस 2 में नहीं बदला गया है |

Categorized in: