एयर फ़िल्टर क्या है (what is air filter in hindi) क्या आप जानते हो एयर फ़िल्टर क्या होता है और इसके आपकी गाडी में होने से क्या फायदा है और ना होने से क्या नुक्सान हो सकता है जिनके पास गाडी है उनके लिए एयर फ़िल्टर क्या है यह जानना बहुत जरुरी होता है
क्युकी एयर फ़िल्टर वाहन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यह इंजन में जाने वाली हवा को साफ़ करता है जिसे हमारी बाइक सही से स्टार्ट होती है और चलती है
एयर फ़िल्टर कार्बोरेटर से जुड़ा होता है जैसे ही हम बाइक को स्टार्ट करते है तो फ्यूल के साथ एयर मिक्स होती है और इंजन के अन्दर जाती है अगर एयर फ़िल्टर गन्दा होगा तो इंजन में भी गन्दी एयर जाएगी
इसलिए आज हम आपको एयर फ़िल्टर की पूरी जानकारी देंगे कार , बस , बाइक , ट्रक में सभी में एयर फ़िल्टर लगा होता है और समय समय पर साफ़ करवाना पड़ता है और बदलवाना पड़ता है एयर फ़िल्टर मुख्या 2 प्रकार के होते है
एयर फ़िल्टर के प्रकार
एयर फ़िल्टर मुख्या 2 प्रकार के होते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . गते वाला एयर फ़िल्टर
यह एयर फ़िल्टर गते वाला होता है इस air फ़िल्टर का इस्तेमाल नई बाइक में ज्यादा किया जा रहा है इसे साफ़ करने के लिए आपको हवा के प्रेशर की आवश्यकता होती है जिसे इसके डस्ट को बाहर निकाला जाता है
(2) . रुई , कॉटन वाला , कपडे वाला एयर फ़िल्टर
यह एयर फ़िल्टर रुई जैसा होता है और इसका इस्तेमाल पुरानी बाइक में बहुत किया गया है और इसे petrol या diesel के साथ धो कर साफ़ किया जाता है और इसे हर बार नहीं बदला जाता
अब सभी बाइक में गते के एयर फ़िल्टर को इस्तेमाल किया जाने लगा है और हर सर्विस पर एयर फ़िल्टर को बदलना जरुरी होता है तभी बाइक सही चलेगी
एयर फ़िल्टर क्या है – what is air filter in hindi
एयर फ़िल्टर का काम होता है यह साफ़ एयर को छानकर इंजन तक पहुचाता है जिसे इंजन को सही काम करने में सहायता मिलती है और इंजन सही से स्टार्ट होता है और इंजन की लाइफ बनी रहती है
उधारण से जानिए
मान लीजिए आपके एक साइड इंजन है दुसरे साइड गन्दी और अच्छी हवा और बीच में एयर फ़िल्टर है तो जब अच्छी और गन्दी हवा एयर फ़िल्टर के अन्दर जाती है तो एयर फ़िल्टर सिर्फ अच्छी हवा को ही इंजन तक पहुचाता है और गन्दी हवा को रोक लेता है वही एयर फ़िल्टर का काम होता है
क्यों जरुरी होता है एयर फ़िल्टर गाडी में
आपने देखा ही होगा की बहुत ज्यादा गाडिया , फैक्ट्री , धुल मिटी के कारण बहुत ज्यादा प्रदुषण बढ़ गया है जो बहुत नुकसान दायक होता है अगर बाइक में एयर फ़िल्टर नहीं लगाया जाएगा तो यह गन्दी हवा सीधा इंजन के अन्दर जाएगी
जिसके कारण आपका इंजन खराब हो सकता है और बहुत जल्दी repair करवाना पड़ता है इसलिए गाड़ी में एयर फ़िल्टर जरुरी है ताकि वह अच्छी हवा को छानकर इंजन के अन्दर भेज सके
एयर फ़िल्टर खराब होने से होने वाले नुक्सान
अगर आपकी बाइक में एयर फ़िल्टर खराब हो गया है या बहुत गन्दा हो गया है तो इसके कारण आपको नुक्सान हो सकता है यह गन्दा air फ़िल्टर आपके इंजन को खराब कर सकता है जानिए क्या नुक्सान हो सकते है आपको air फ़िल्टर की वजह से
(1) . माइलेज कम हो जाती है
अगर आपकी बाइक का एयर फ़िल्टर खराब है तो सबसे पहला नुक्सान होता है petrol की खपत ज्यादा होना बाइक हो या कार माइलेज बिलकुल कम हो जाएगी
1 लीटर petrol में 20 या 30 किलोमीटर ही चलेगी माइलेज में आधा फर्क पडेगा इसलिए एयर फ़िल्टर को साफ़ करवाए या बदलाव दे जिसे आपकी बाइक की माइलेज सही रहे
(2) . इंजन आयल को खराब करती है
एयर फ़िल्टर के खराब होने से सबसे पहले इंजन आयल पर असर पड़ता है और इंजन आयल खराब हो जाता है एयर फ़िल्टर जब खराब हो जाता है तब उसमे से इंजन में अच्छी और गन्दी हवा दोनों ही जाति है
और गन्दी हवा इंजन के अन्दर जाकर इंजन आयल को गाढ़ा करती है जिसकी वजह से इंजन के पार्ट्स सही से काम नहीं करते और जल्दी खराब होने लगते है इसलिए एयर फ़िल्टर को साफ करवाए
(3) . pickup कम हो जाती है
अगर आपकी बाइक में एयर फ़िल्टर खराब हो जाता है तो आपकी बाइक की pickup बिलकुल कम हो जाएगी क्युकी एयर फ़िल्टर में बहुत सारे मिटी के दाने होते है छोटे छोटे और जब वो इंजन के अन्दर जाते है
तो पिस्टन सही से काम नहीं करता जिसके कारण pickup कम हो जाती है और बाइक स्पीड ही नहीं पकड़ती इसलिए जरुरी होता है बाइक का एयर फ़िल्टर साफ़ करवाए
(4) . इंजन में साउंड की समस्या को बढाता है
बहुत से लोगो का कहना होता है की उनके इंजन से आवाज आती है जेसे टाइमिंग चैन की तो यह समस्या भी एयर फ़िल्टर की वजह से उत्पन हो जाती है
क्युकी एयर फ़िल्टर के डस्ट की वजह से इंजन आयल गाढ़ा हो जाता है जिसे इंजन के पार्ट्स काम नहीं करते अछे से और सबसे पहले इंजन में आवाज आती है टाइमिंग चैन की और आप सोचते हो की यह चलकर खराब हो गई है
ये सारे नुक्सान आपको हो सकते है एयर फ़िल्टर खराब होने की वजह से
कैसे बदले एयर फ़िल्टर splendor का – when to change air filter in bike
जानते है की आप splender बाइक का एयर फ़िल्टर कैसे बदल सकते है सिर्फ 2 step में
step . 1
आपको सबसे पहले साइड पेनेल खोलना है एयर फ़िल्टर साइड का उसके बाद आपको 5 या 6 पेंच पेचकस वाले खोलने है
step . 2
जब सारे पेंच खुल जाए तो कवर उतार लीजिए और एयर फ़िल्टर को बाहर निकाल ले फ़िल्टर निकाल लेने के बाद एयर फ़िल्टर को बदलकर बॉक्स को लगाकर पेंच लगा दे फ़िल्टर चेंज हो जाएगा
कितने हजार किलोमीटर पर बदलना चाहिए एयर फ़िल्टर
आप हर सर्विस के बाद एयर फ़िल्टर को बदलवा दे और सर्विस के बाद बीच में कुछ ही किलोमीटर पर एयर फ़िल्टर को साफ़ करवा सकते है आपकी बाइक में कोई समस्या नहीं होगी और माइलेज भी सही देगी आपकी बाइक
नोट
जब भी आप बाइक की सर्विस करवाने जाए तो आपको यह पता होना चाहिए की आपने पहला एयर फ़िल्टर कब बदलवाया था क्युकी कई बार मकेनिक पेसो के चक्र में अच्छा एयर फ़िल्टर भी बदल देते है फिर चाहे आपका एयर फ़िल्टर ठीक भी हो इसलिए ध्यान रखे और जब एयर फ़िल्टर बदलवाए तो मीटर रीडिंग नोट कर ले
air filter price list car and bike
यह बाइक के नाम है और air filter price list है आपको इस रेंज में इन बाइको के air फ़िल्टर मिल जाएगा
air filter | air filter for bike price |
splendor | 100 |
activa | 150 |
discover | 80 |
pulsar | 80 |
platina | 60 |
hf deluxe | 150 |
tvs sport | 100 |
tvs Jupiter | 150 |
tvs apache | 200 |
hero pleasure | 130 |
hero mesetro | 180 |
super splendor | 100 |
ct 100 | 50 |
Honda cd 100 | 80 |
honda shine | 120 |
honda dream | 160 |
bult | 150 |
yamha r15 | 200 |
crux | 80 |
fz | 150 |
honda cbr | 250 |
(2) . कार एयर फ़िल्टर प्राइस लिस्ट
यह कार के air फ़िल्टर और price है इन price लिस्ट के अनुसार आपको air फ़िल्टर मिल जायेगे |
air filter car | car air filter price list |
alto | 160 |
wegnor | 170 |
swift | 300 |
Ritz | 300 |
brezza | 250 |
Maruti 800 | 80 |
ignis | 150 |
swift petrol | 250 |
Zen | 160 |
esteem | 150 |
Verna | 350 |
i 20 | 350 |
i10 | 200 |
creta | 300 |
elantra | 150 |
Innova | 250 |
Etios | 250 |
corolla | 300 |
Scorpio | 300 |
bolero | 250 |
ford Fogo | 160 |
Tata indigo | 150 |
Tata safari | 250 |
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको एयर फ़िल्टर क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप हर सर्विस पर एयर फ़िल्टर को बदलवा देंगे और अगर आपको एयर फ़िल्टर से जुडी कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट करे हम आपकी पूरी मदत करेगे
related topic
cabin air filter in car क्या है | cabin air filter replacement 4 easy step
10 symptoms of a bad air filter | एयर फ़िल्टर खराब होने के लक्ष्ण क्या है
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . कितने किलोमीटर पर एयर फ़िल्टर चेंज करे ?
ans . 1200 किलोमीटर पर साफ़ करवाए और 4 सर्विस के बाद बदलवा देना चाहिए |
Q . कितने का होत्ता है एयर फ़िल्टर ?
ans . आपको बाइक का एयर फ़िल्टर 200 से 250 रूपये तक एयर फ़िल्टर मिल जाता है |
Q . क्या एयर फ़िल्टर के खराब होने की वजह से इंजन में नुक्सान होता है ?
ans . हां इंजन में साउंड की समस्या हो सकती है और इंजन आयल खराब हो जाते है |
Q . एयर फ़िल्टर क्या होता है ?
ans . एयर फ़िल्टर गन्दी हवा व् डस्ट को इंजन के अन्दर जाने से रोकता है और यह गते का होता है |
Comments