actaea racemosa 30 uses in hindi का इस्तेमाल साइटिका के दर्द , मासिक धर्म की समस्या , नींद न आने की समस्या के लिए किया जाता है और यह शरीर के लेफ्ट हिसे में ज्यादा अच्छा असर करती है
यह किसी एक बिमारी की दवा नहीं होती है यह मुख्या कब्ज , कमर में दर्द , गठिया , बुखार , मांशपेशियों में दर्द , स्तन में दर्द , सिर दर्द , साइटिका , मासिक धर्म , नींद न आने की समस्या , बवासीर में बहुत लाभकारी मेडिसिन है
इसलिए आज हम आपको यह क्या है इसके फायदे नुक्सान सावधानियाँ इस्तेमाल परहेज क्या है सभी चीजो की जानकारी देंगे जिसे आप इस होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल सही प्रकार से कर सके
what is actaea racemosa in hindi
आपको हम पहले बता दे की actaea racemosa और cimicifuga racemosa एक ही होम्योपैथिक मेडिसिन है इनमे किसी प्रकार का कोई अंतर नहीं है
यह होम्योपैथिक मेडिसिन आपको Dr Willmar Schwabe और Sbl कंपनी में देखने को मिल जाएगी और यह ड्राप के रूप में मिलती है इसका बूंद के रूप में इस्तेमाल करना पड़ता है
जब आपके शरीर के बाएं (left) साइड में समस्या होती है दर्द होता है तो उस समस्या के लिए यह ज्यादा अच्छा असर करती है लेफ्ट साइड की समस्या में आप इसे ले सकते है
अगर आपको left साइड में साइटिका का दर्द शुरू हो जाता है जो कमर के निचले हिसे से शुरू होकर कुल्हे तक जाता है एसे दर्द में यह मेडिसिन ले सकते है
इस मेडिसिन के मरीजो में देखा गया है की अगर उन्हें दर्द होता है तो वह दर्द ठण्ड में बढ़ जाता है अगर मरीज ठंडी जगह में जाता है तो दर्द अधिक हो जाता है
महिलाओं में मासिक धर्मं के दोरान अगर उन्हें कमर में दर्द की समस्या होती है या डिसमेनोरिया पेट के निचने हिसे में एंठन दर्द होता है साइटिका की समस्या होती है तो यह मेडिसिन अच्छा कार्य करती है
इसी के साथ अगर व्यक्ति को कुछ खाने के बाद लक्ष्ण दिखाई देते है जैसे पेट में गैस बन जाना , पेट में दर्द , पेट फूलना , साइटिका का दर्द हो तो उसमे यह मेडिसिन ली जाती है
actaea racemosa 30 uses in hindi
इस होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल उम्र लिंग कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है
यह किसी एक बिमारी को दवाई नहीं है यह अलग अलग समस्या में दी जाने वाली मेडिसिन है इसलिए अपने लक्ष्ण का चयन करे उसके बाद इसका इस्तेमाल करे
आपको इसका इस्तेमाल दिन में 3 बार करना है सुबह दोपहर और शाम को खाना खाने से आधे घंटे पहले या बाद में आपको इसकी 4 से 5 बूंद का सेवन करना है सीधा जीभ पर
(1) . मेडिसिन कैसे ले
बिमारी : | साइटिका दर्द , कमर दर्द , सिर दर्द आदि |
दवा की मात्रा : | 4 से 5 बुँदे एक समय में ले |
दिन में कितनी बार ले : | दिन में 3 बार ले सुबह दोपहर और शाम |
खाना खाने के बाद या पहले ले : | खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले |
किसके साथ ले : | सीधा जीभ पर डाले |
कितने दिनों तक ले : | डॉक्टर की सलाह के अनुसार |
symptoms in hindi
अब हम आपको बताएगे की एसे कौन से लक्ष्ण होते है जिसमे इस मेडिसिन का इस्तेमाल करना है
(1) . मरीज को बिमारी है और अगर ठण्ड लगने के बाद या ठन्डे मोषम से बिमारी बढ़ जाती है
(2) . प्रेगनेंसी के आंखिर 6 हफ्ते में जब बच्चे का विकास होता है तब अगर महिलाओं को पागल होने जैसी फीलिंग आती है
(3) . व्यक्ति के सिर में भारी भारी लगता है दुःख रहता है उलझन रहती है कुछ सोच नहीं पाता है
(4) . इसमें व्यक्ति को भ्रम होता है अगर वह कही पर बैठा है तो उसे लगता है उसके पास से चूहा गुजर रहा है भ्रम होता है
(5) . व्यक्ति को सिर दर्द होता है सिर के उपर बीच में या सिर के पिच्छे वाले हिसे में और दर्द पागल करने वाला होता है
(6) . महिलाओ में जब भी मासिक धर्म होगा तो उसे जुडी समस्या एकदम से बहुत ज्यादा बढ़ जाती है
(7) . प्रेगनेंसी के दोरान बहुत ज्यादा उलटी होती है और लगातार होती है और साथ ही नींद नही आती है
अगर यह लक्ष्ण दिखाई दे रहे है तो यह मेडिसिन ले सकते है
benefits in hindi
इस मेडिसिन के बहुत से फायदे है जो इस प्रकार है
(1) . लेफ्ट साइड साइटिका के दर्द में लाभकारी है
लेफ्ट साइड में अगर आपको साइटिका का दर्द हो रहा है और यह दर्द कमर से होता हुआ कुलहो तक आता है और लेफ्ट पैर तक जाता है तो इस दर्द को ठीक करने के लिए यह मेडिसिन बहुत असरदार है
(2) . कमर के दर्द में लाभकारी है
महिलाओ में कमर दर्द की समस्या बनी रहती है जिसके कारण उन्हें बैठना उठना मुश्किल हो जाता है और यह कमर दर्द ठंडी से बढ़ता है या मासिक धर्म के दोरान या बाद में बढ़ता है तो यह मेडिसिन बहुत अच्छा असर करती है
(3) . मासिक धर्म के बाद होने वाली समस्या में लाभकारी है
महिलाओं के लिए यह मेडिसिन लाभकारी है अगर मासिक धर्म के दोरान या बाद में कमर दर्द , पेट के निचले हिसे में दर्द होता है बेचेनी रहती है तो उसके लिए यह लाभकारी मेडिसिन है
(4) . अनिंद्रा की समस्या में लाभकारी है
नींद न आने की समस्या के लिए यह बहुत लाभकारी है अगर रात को नींद नही आती है मन में ख्याल आते है पुरे दिन के काम के बाद नींद नहीं आती है तो यह मेडिसिन बहुत लाभकारी है
यह भी पढ़े – रात को नींद न आना घरेलू उपाय क्या है
(5) . उलझन में लाभकारी है
बहुत सी महिलाए उलझन में रहती है क्या बोल रही है उन्हें खुद नहीं पता होता है और कहती है में पागल हो जाउगी और एक बात बोलते है उसे खत्म होने से पहले दूसरी बात करने लगती है मतलब उलझन बनी रहती है तो यह मेडिसिन लाभकारी है
(6) . सिर दर्द के लिए लाभकारी है
देखा गया है की बहुत अधिक काम के कारण या ऑफिस के कार्य के बाद शाम को सिर में दर्द शुरू हो जाता है ज्सिएक कारण नींद नहीं आती है बेचेनी और दर्द रहता है तो इस मेडिसिन का इस्तेमाल कर सकते है यह लाभकारी है
(7) . प्रेगनेंसी में प्रसव के लिए लाभकारी है
प्रेगनेंसी में प्रसव के लिए यह होम्योपैथिक मेडिसिन बहुत अधिक लाभकारी है एसा देखा गया है की अगर प्रेगनेंसी में किसी महिला को आखिर हफ्ते में यह मेडिसिन दी जाए तो प्रसव नार्मल होता है कोई समस्या नहीं होती है
(8) . डिसमेनोरिया में लाभकारी है
डिसमेनोरिया की समस्या के लिए यह होम्योपैथिक मेडिसिन बहुत लाभकारी है कुछ लडकियों को मासिक धर्म के दोरान या बाद में बहुत तेज पेट के निचले हिसे में दर्द होता है एंठन होती है इसके लिए यह मेडिसिन बहुत अछि है
अन्य लाभ
(1) . गठिया में फायदेमंद है
(2) . बुखार के लिए लाभकारी है
(3) . कब्ज को ठीक करती है
(4) . आँखों की जलन दर्द को ठीक करती है
(5) . हृदय के लिए लाभकारी है
(6) . लीवर रोग के लिए लाभकारी है
side effects in hindi
actaea racemosa के इस्तेमाल से हमारे शरीर पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलता है परन्तु फिर भी आपको सही मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए
अगर आपको इस होम्योपैथिक मेडिसिन के इस्तेमाल से किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो आप डॉक्टर की सलाह जरुर ले उसके बाद ही इस्तेमाल करे
precautions in hindi
जब भी आप इस होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन करते है तो आपको कुछ सावधानियाँ रखनी चाहिए जिसे आपको इसका पूरा फायदा मिल सके
(1) . एलर्जी होने पर न ले
अगर आपको इस मेडिसिन से किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या है तो आपको इसका सेवन नहीं करना है क्युकी इसे एलर्जी की समस्या बढ़ सकती है
(2) . शराब का सेवन न करे
जब भी आप इस होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन करे तो आपको शराब का सेवन बिलकुल भी नहीं करना है इसे दुष्प्रभाव हो सकते है उलटी मतली दस्त हो सकती है
(3) . प्रेगनेंसी में लेने से पहले डॉक्टर की सलाह ले
अगर आप प्रेगनेंसी में आखिर के हफ्ते में इस मेडिसिन का सेवन करना चाहती है तो आपको डॉक्टर की सलाह लेना बहुत ज्यादा जरुरी होता है
(4) . एक खुराक के साथ दूसरी न ले
अगर आपसे सुबह की खुराक छुट जाती है तो आपको ध्यान रखना है की दोपहर की खुराक के साथ सुबह की खुराक का सेवन नहीं करना है इसे overdose की समस्या हो सकती है
(5) . ड्राइव करते समय न ले
अगर आप इस मेडिसिन का सेवन कर रहे है तो आपको ड्राइव करने से बचना चाहिए क्युकी इस मेडिसिन के सेवन के बाद नींद आ सकती है इसलिए ड्राइव करने से बचे
(6) . exp date को जरुर चेक करे
किसी भी मेडिसिन को लेने से पहले आपको उसकी exp date को जरुर चेक करना है exp date को check करने के बाद ही मेडिसिन को ले
इस होम्योपैथिक मेडिसिन के सेवन से पहले उपर बताई गई बातो का ध्यान रखे
how to store actaea racemosa in hindi
इस होम्योपैथिक मेडिसिन को आपको हमेशा ही सामान्य तापमान में रखना चाहिए इसके लिए आप इस मेडिसिन को अपने कमरे के सामान्य तापमान में रख सकते है
एक बात का ध्यान रखे इसे बहुत ज्यादा गर्म जगह और बहुत ज्यादा ठंडी जगह से दूर रखना चाहिए इसे मेडिसिन का असर खत्म हो जाता है तो इस बात का ध्यान रखे
परहेज क्या करे
अगर आप इस होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन कर रहे है तो आपको कुछ खाने की चीजो से परहेज करना चाहिए जिसके बारे में इस प्रकार है
(1) . कच्चे प्याज और लहसुन का सेवन न करे सब्जी में कर सकते है
(2) . किसी भी प्रकार के अचार का सेवन आपको नहीं करना है
(3) . निम्बू और निम्बू के रस का सेवन नहीं करना है
(4) . सभी प्रकार की खटाई से दूर रहे
(5) . बाहर का खाना बहुत कम खाए
(6) . चाय कॉफ़ी का सेवन कम मात्रा में करे
(7) . मांस का सेवन न करे
अगर आप यह परहेज करते है तो यह मेडिसिन अच्छा असर करती है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको actaea racemosa 30 uses in hindi के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी अन्य समस्या नहीं होगी ध्यान रहे की इसके इस्तेमाल से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरुरी होता है और सभी लक्षणों का चयन करना जरुरी होता है लक्ष्ण मिल जाने पर इसका सेवन करे
Comments