कमजोरी थकान और वीर्य नाश की समस्या को ठीक करने के लिए आज हम आपको acid phos 30 uses in hindi के बारे में बताएगे और अन्य जानकारी देंगे
एसिड फोस एक होम्योपैथिक मेडिसिन है जो सिर्फ एक बिमारी के लिए इस्तेमाल नहीं की जाती है इसका इस्तेमाल अनेक बिमारी को ठीक करने में किया जाता है
सबसे ज्यादा इस्तेमाल इसका मानसिक थकान , यौन समस्या ,हस्तमैथुन के बाद वीर्य नाश में किया जाता है इसी के साथ बाल झड़ने की समस्या में यह बहुत ही ज्यादा अच्छा असर करती है
इसी के साथ इसके और भी फायदे है इसलिए आज हम आपको इसका इस्तेमाल फायदे दुष्प्रभाव सावधानियाँ सभी के बारे में जानकारी देंगे जिसे आपकी समस्या ठीक हो जाए
what is acid phos 30 in hindi
एसिड फोस आपको Sbl और Dr.reckeweg दोनों कंपनी में देखने को मिल जाती है और दोनों का असर बहुत ज्यादा है मानसिक कमजोरी , थकान , पुरुष यौन समस्या आदि में इसका इस्तेमाल किया जाता है
इस मेडिसिन का सबसे अच्छा असर मानसिक तनाव में किया जाता है और मानसिक तनाव बहुत से कारण से हो सकते है अगर कोई व्यक्ति अधिक हस्तमैथुन करता है दिन में 2 से 3 बार और सालो से या महीनो से करता आ रहा है
जिसके कारण उसका वीर्य नाश हो गया है और इसके कारण उसे मानसिक रूप से घृणा होती है मानसिक तनाव उत्पन होता है जिसका प्रभाव शरीर पर पड़ रहा है कमजोरी थकान हो रही है गाल अंदर घुस गए है
आँखों के आगे धुंधला हो रहा है चिंता बनी रहती है अकेले रहना अच्छा लगता है किसी से बात करने का मन नहीं करता है याद्दाश कमजोर हो गई है तवचा की रोनक खत्म होना आदि
एसे में एसिड फोस बहुत अधिक लाभकारी है हस्तमैथुन के कारण हुई मानसिक और शारीरिक कमजोरी को यह मेडिसिन दूर करती है जिन व्यक्ति को चिंता होती है
किसी से धोखा मिल जाता है प्यार में निराशा मिलती है व्यापार में घाटा हो जाता है एक जगह पर ही बैठकर पुरे दिन काम करते है लैपटॉप पर अधिक काम करते है जिसका असर दिमाग पर पड़ता है मानसिक कमजोरी होती है
और मानसिक कमजोरी के बाद शारीरिक कमजोरी होती है पेट से जुडी समस्या होती है तो एसिड फोस का इस्तेमाल किया जाता है जो मानसिक और शाररिक कमजोरी को दूर करता है
acid phos 30 uses in hindi
एसिड फोस 30ch का इस्तेमाल उम्र लिंग कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में समस्या न हो
जब भी आप एसिड फोस 30ch मेडिसिन को लेने के लिए जाए तो अपनी बिमारी सही उम्र पहले से चल रही कोई मेडिसिन की जानकारी जरुर दे उसके बाद ही इसका सेवन करे
इसका सेवन आपको दिन में 2 बार करना है सुबह और शाम को खाना खाने से आधे घंटे पहले ले इसकी आपको 4 बूंद सीधा अपने जीभ पर डालनी है और इसका सेवन लगातार 1 महीने कर सकते है
(1) . एसिड फोस कैसे ले
बिमारी : | मानसिक और शाररिक कमजोरी आदि |
दवा की मात्रा : | 4 बूंद एक समय में |
दिन में कितनी बार ले : | दिन में 2 बार ले सुबह और शाम |
खाना खाने के बाद या पहले : | खाना खाने से आधे घंटे पहले ले |
किसके साथ ले : | 4 बूंद सीधा जीभ पर डाले |
कितने महीने ले : | 1 महीने लगातार ले |
benefits of acid phos in hindi
इस मेडिसिन के फायदे आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है
(1) . मानसिक कमजोरी में लाभकारी है
मानसिक कमजोरी के लिए यह मेडिसिन बहुत ज्यादा लाभकारी है प्यार में मिला धोखा , हस्तमैथुन के कारण मानसिक कमजोरी , व्यापार में हुए नुक्सान अधिक काम की चिंता , कोई बात मन में रहने आदि से आई मानसिक कमजोरी जिसका असर आपके शरीर पर पड़ रहा है तो उसके लिए यह मेडिसिन बहुत लाभकारी है
(2) . शारीरिक कमजोरी में लाभकारी है
जब मानसिक कमजोरी होती है तो हमे उसके बाद शारीरिक कमजोरी होती है हस्तमैथुन के बाद आई कमजोरी थकान नींद न आने की समस्या आँखों का अंदर की तरफ होना चिंता में रहना वजन कम होते जाना भूख में कमी होना थोडा काम करते ही थक जाना आदि की समस्या में एसिड फोस बहुत लाभकारी है
(3) . स्वप्नदोष को ठीक करती है
बचपन में की गई अधिक गलतियों के कारण या अधिक समय तक वीर्य बचाने के कारण आपको स्वप्नदोष की समस्या हो रही है जिसे आपको मानसिक और शारीरक कमजोरी हो रही है जिसके कारण आप चिंता में है तो आप इस मेडिसिन को ले सकते है इसे स्वप्नदोष की समस्या ठीक हो जाएगी
(4) . स्पर्म काउंट को बढ़ाती है
स्पर्म काउंट कम होने की समस्या अधिकतर पुरुषो में होती है जिसके कारण उनको बांझपन की समस्या का सामना भी करना पड़ता है जिसके कारण वह बहुत इलाज करवाते है उसके लिए एसिड फोस का इस्तेमाल करे इसे स्पर्म काउंट बढ़ता है और साथ ही इसके कारण आई कमजोरी को दूर करती है
(5) . बालो का झड़ना बंद करती है
एसिड फोस का इस्तेमाल बालो को झड़ने से रोकने के लिए किया जाता है देखा गया है की जब मानसिक कमजोरी होती है तो उसका असर बालो पर पड़ता है बाल झड़ते है बहुत सी महिलाओ को गंजेपन की समस्या हो जाती है उसके लिए एसिड फोस ले 100% असर करती है
(6) . चिंता को कम करती है
चिंता तनाव को कम करने के लिए यह मेडिसिन बहुत लाभकारी है आज के युवा लड़के लडकियाँ प्यार में रहते है जिसके कारण कुछ को धोखे का सामना करना पड़ता है जिसके कारण उन्हें तनाव चिंता डिप्रेशन की समस्या होती है धीरे धीरे इसका असर शरीर पर पड़ने लगता है इसके लिए आप इस मेडिसिन को ले सकते है
(7) . नींद न आने की समस्या को ठीक करती है
एसिड फोस वाले व्यक्ति को रात में नींद न आने की समस्या होती है उसे सोते समय भी चिंता रहती है उसके दिमाग में कुछ न कुछ चलता रहता है शांत नहीं रहता है बार बार करबट बदलता है बेचनी में रहता है उसके लिए आप इस मेडिसिन को ले इसे चिंता कम होगी और अछि नींद आती है
(8) . हस्तमैथुन से आई कमजोरी दूर करती है
आज के समय में 17 से 22 साल के लड़के हस्तमैथुन का शिकार हो गए है जिसके कारण उन्हें बहुत ही यौन समस्या का सामना करना पड़ रहा है शारीरिक कमजोरी हो रही है उनके अंदर का आत्मविश्वास खत्म हो रहा है थकान हो रही है इस समस्या से बचने के लिए एसिड फोस का सेवन करे
(9) . ल्यूकोरिया में लाभकारी है
ल्यूकोरिया की समस्या में एसिड फोस बहुत लाभकारी है ल्यूकोरिया के दोरान महिलाओ की योनी से सफ़ेद चिपचिपा बदबूदार प्रदार्थ निकलता है जिसके कारण बहुत कमजोरी होती है वजन बहुत तेजी से कम होने लगता है तनाव चिंता होती है एसे में आपको इस मेडिसिन का सेवन करना चाहिए
(10) . सिर दर्द में लाभकारी है
सिर में दर्द की समस्या के लिए यह बहुत अधिक लाभकारी है एसिड फोस के मरीज को सिर के उपर की तरफ बीच में दर्द होता है और यह दर्द बना रहता है कुछ महिलाओं में इस समस्या के कारण बाल झड़ने लगते है उसके लिए यह मेडिसिन बहुत लाभकारी है
एसिड फोस 30 के अन्य लाभ
(1) . बांझपन की समस्या के लिए फायदेमंद है
(2) . बदहजमी के लिए लाभकारी है
(3) . पेट की गैस के लिए लाभकारी है
(4) . दस्त की समस्या के लिए लाभकारी है
(5) . शुगर की समस्या के लिए लाभकारी है
(6) . नाक से खून आने की समस्या के लिए लाभकारी है
(7) . पलको की सुजन के लिए लाभकारी है
(8) . कमजोर याद्दाश के लिए लाभकारी है
(9) . एलोपेसिया के लिए लाभकारी है
(10) . ब्रोंकाइटिस के लिए लाभकारी है
side effects of acid phos in hindi
एसिड फोस मेडिसिन के इस्तेमाल से हमारे शरीर पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलता है आप इसे आसानी से डॉक्टर की सलाह के बाद ले सकते है
परन्तु फिर भी आपको इस मेडिसिन के इस्तेमाल से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना है और अगर आपको कोई दुष्प्रभाव होता है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और कुछ समय मेडिसिन का इस्तेमाल न करे
precautions of acid phos in hindi
इस मेडिसिन के इस्तेमाल से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिसके बारे में निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . एलर्जी होने पर न ले
अगर आपको इस मेडिसिन से किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या होती है तो आपको इसका सेवन नहीं करना है इसे एलर्जी बढ़ सकती है
(2) . शराब का सेवन न करे
इस मेडिसिन के साथ आपको शराब का सेवन नहीं करना है इसे आपको दुष्प्रभाव हो सकते है उलटी मतली की समस्या उत्पन हो सकती है
(3) . अधिक मात्रा में न ले
आपको ध्यान रखना है की इस मेडिसिन के इस्तेमाल के समय आप इसका सेवन अधिक मात्र में न करे 4 बूंदों से ज्यादा का सेवन न करे एक समय में
(4) . प्रेगनेंसी के दोरान डॉक्टर की सलाह ले
प्रेगनेंसी के दोरान महिला को इस मेडिसिन के इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए उसके बाद ही इसका सेवन करना चाहिए
(5) . स्तनपान वाली महिलाओ को डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए
जो महिलाए स्तनपान करवाती है उनको एसिड फोस के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए उसके बाद इसका सेवन करना चाहिए
(6) . एक साथ 2 खुराक न ले
अगर किसी कारण आप पहली खुराक को भूल गए है और आप दूसरी खुराक के साथ पहली लेना चाहते है तो एसा करना गलत होगा इसे आपको दुष्प्रभाव हो सकता है
(7) . अन्य मेडिसिन के साथ न ले
अगर आपकी पहले से ही किसी बीमारी की मेडिसिन चल रही है तो आपको एसिड फोस का सेवन चल रही मेडिसिन के साथ नहीं करना चाहिए दोनों में कम से कम 1 से 2 घंटे का अंतराल रखे
(8) . ड्राइव करते समय सावधानी बरते
अगर आप इस मेडिसिन का सेवन कर रहे है तो आपको ड्राइव करने से बचना चाहिए क्युकी इसे नींद आ सकती है इसे आपको दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है
(9) . exp date को चेक करे
जब भी आप एसिड फोस को लेने के लिए जाए तो आपको उसकी exp date को जरुर check करना है उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करे
potency of acid phos in hindi
यह मेडिसिन आपको अलग अलग potency में मिल जाएगी इसके बेनेफिट्स एक ही है पर potency के अनुसार इसकी खुराक को कम ज्यादा किया जाता है
(1) . एसिड फोस 30ch potency
एसिड फोस 30ch का इस्तेमाल आप दिन में 2 बार कर सकते है सुबह और शाम 4 बूंद आपको सीधा जीभ पर डालनी है खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले लगातार 1 महीने तक ले सकते है डॉक्टर की सलाह के अनुसार
(2) . एसिड फोस 200ch potency
एसिड फोस 200ch का इस्तेमाल भी आप दीन में 2 बार कर सकते है लगातार 1 महीने तक पर अगर आपकी समस्या बहुत पुरानी है तो आपको इसका सेवन दिन में 1 बार करना है 4 बूंद सीधा जीभ पर डाले और लगातार 2 से 3 महीने तक ले सकते है डॉक्टर की सलाह के अनुसार
(3) . एसिड फोस 1m potency
एसिड फोस 1m का इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है और डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही किया जाता है इसका इस्तेमाल हफ्ते में सिर्फ 1 बार करना है 4 बूंद सीधा जीभ पर डाले उसके बाद 1 हफ्ता इसे न ले फिर अगले हफ्ते में ले
(4) . एसिड फोस Mother tincture
एसिड फोस Mother tincture का इस्तेमाल भी आप कर सकते है इसका सेवन आपको दीन में 3 बार करना है सुबह दोपहर और शाम को खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले ले आपको एक चोथाई कप गुनगुना पानी लेना है और उसमे Mother tincture की 10 से 15 बूंद डालनी है और सेवन करना है
आपको यह कितनी पोटेंसी में लेनी है इसका फैसला डॉक्टर करता है आप इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर को अपनी समस्या बताए उसके अनुसार डॉक्टर इसकी पोटेंसी को आपके लिए तय करेगा
एसिड फोस लेते समय परहेज
अगर आप इस मेडिसिन का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको कुछ खाने की चीजो से परहेज करना चाहिए तभी एसिड फोस अच्छा कार्य करेगी
(1) . कच्चे प्याज का सेवन न करे
इस मेडिसिन के इस्तेमाल के समय आपको ध्यान रखना है की आपको कच्चे प्याज से परहेज करना है आप सब्जी में डालकर प्याज ले सकते है परन्तु खाने के साथ कच्चे प्याज का सेवन न करे
(2) . कच्चे लहसुन का सेवन न करे
इसी प्रकार प्याज के साथ आपको कच्चे लहसुन का सेवन बिलकुल नहीं करना है सब्जी में आप लहसुन पकाकर ले सकते है परन्तु कच्चे लहसुन का सेवन नहीं कर सकते है
(3) . चाय कॉफ़ी का सेवन कम करे
इस मेडिसिन के लेने से आधे या एक घंटे पहले या बाद में चाय या कॉफ़ी का सेवन नहीं करना है इसे मेडिसिन का असर कम हो जाता है
(4) . टमाटर का सेवन न करे
टमाटर आप सब्जी में डालकर आसानी से खा सकते है परन्तु इस मेडिसिन के लेने के दोरान आपको कच्चे टमाटर का सेवन बिलकुल नहीं करना है
(5) . अचार का सेवन न करे
अचार भारत में सबसे ज्यादा खाया जाता है परन्तु अगर आप एसिड फोस ले रहे है तो आपको किसी भी प्रकार के अचार का सेवन नहीं करना है इसे मेडिसिन का असर नहीं होगा
(6) . निम्बू का सेवन न करे
बहुत से व्यक्ति एसिड फोस ले लेते है और निम्बू का सेवन करते है निम्बू के रस का सीधा सेवन करते है एसा करने से एसिड फोस कोई असर नहीं करती आपको निम्बू से परहेज करना चाहिए
(7) . खटाई से दूर रहे
अगर आप इस मेडिसिन के सेवन से फायदा लेना चाहते है तो आपको खटाई का सेवन नहीं करना है किसी भी प्रकार की खटाई से आपको परहेज करना है
acdi phos 30 के सेवन के समय आपको उपर बताये गए परहेज करना है तभी यह मेडिसिन अच्छा कार्य करती है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको acid phos 30 uses in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आपको इसे जुडी अन्य कोई समस्या नहीं होगी एक बात का ध्यान रखे मेडिसिन के लेने से पहले आप अपने लक्षणों को मेडिसिन के साथ मिलाए और डॉक्टर की सलाह ले उसके बाद इसका सेवन करे हमने आपको इसका इस्तेमाल , फायदे , नुक्सान , सावधानियाँ , पोटेंसी परहेज सभी बताए है
related topic
R26 homeopathic medicine का इस्तेमाल इम्युनिटी बढाने और कमजोरी को दूर भागने के लिए किया जाता है
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या हमे एसिड फोस की आदत लग सकती है?
ans . नहीं हमे इस मेडिसिन की आदत नहीं लग सकती है|
Q . एसिड फोस का मुख्या फायदा क्या है?
ans . एसिड फोस का मुख्या फायदा मानसिक कमजोरी और शारीरिक कमजोरी को दूर करना है|
Q . क्या इसे सिर्फ बाल झड़ने की समस्या में ले सकते है?
ans . हाँ इस मेडिसिन को बाल झड़ने की समस्या में ले सकते है|
Q . एसिड फोस का सेवन कितने दिनों तक कर सकते है?
ans . इसका सेवन लगातार 1 से 2 महिना कर सकते है|
Comments