what is accelerator pedal in car क्या है यह तो सभी को पता होता है परन्तु यह कैसे काम करता है और क्यों जरुरी है यह बहुत कम लोगो को पता होता है Accelerator pedal को gas pedal भी कहाँ जाता है
Accelerator pedal कार में मुख्या रूप से कार को चलाने के लिए लगाया जाता है हम जैसे ही Accelerator pedal को press करते है कार स्पीड पकडती है और चलती है
वैसे तो Accelerator pedal दो प्रकार के होते है एक जो ओल्ड मॉडल में इस्तेमाल होते थे जिनमे Accelerator pedal wire इस्तेमाल की जाती थी
और अब Accelerator pedal sensor का इस्तेमाल किया जाने लगा है जो signal के द्वारा काम करता है और कार को चलाने और स्पीड को सही रखने में मदत करता है इसलिए आज हम what is accelerator pedal in car और यह कैसे काम करता है इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे
what is accelerator pedal in car
Accelerator pedal को gas pedal कहाँ जाता है क्युकी यह इंजन में जाने वाली gas को नियंत्रित करता है जब कार स्टार्ट करते है तो इंजन में कम gas जाती है
और जैसे ही हम Accelerator pedal को दबाते है तो इंजन में जाने वाली gas का amount बढ़ जाता है Accelerator pedal डैशबोर्ड के निचे right साइड पेरों में लगा होता है
Accelerator pedal की बात करे तो यह हमे दो तरह से देखने को मिलते है पहला जो हमे old कार जैसे alto में Accelerator pedal simple होता था जिसमे एक wire लगी होती थी
alto कार में जैसे ही हम Accelerator pedal को दबाते है तो pedal में लगी wire खीच जाती है और यह wire इंजन में थ्रोटल बॉडी में लगी होती है
जैसे ही wire खिचती है तो थ्रोटल बॉडी में लगी बटरफ्लाई भी खुलती है और बटरफ्लाई खुलते ही इंजन में gas जाती है जिसे कार स्पीड चलती है क्युकी gas और फ्यूल आपस में मिलकर जलता है जितना pedal को दबाते है उतनी gas इंजन में जाती है
परन्तु अब कंपनी ने simple Accelerator pedal को बंद करके Accelerator pedal sensor का इस्तेमाल किया है इसमें किसी प्रकार की wire नहीं लगी होती है सभी signal इलेक्ट्रिक तरीके से जाते है
अब आपको सभी कार में Accelerator pedal sensor में ही देखने को मिल जाएगा जो ecu के द्वारा control होता है और ecu ही Accelerator pedal को चलाता है जानते है Accelerator pedal sensor कैसे काम करता है
how accelerator pedal works in car
Accelerator pedal के पीछे एक छोटा सा बॉक्स होता है जिसके अन्दर आपको पोटेंशियोमीटर wire देखने को मिलेगी और pedal के अन्दर एक नीडल लगी होती है
जैसे जैसे हम Accelerator pedal को दबाते है तो pedal में लगी नीडल पोटेंशियोमीटर wire को touch करती है जिसके कारण एक circuit तैयार होता है जो आगे ecu को करंट पास करता है
और जैसे जैस हम pedal को दबाएगे तो उसके साथ साथ पोटेंशियोमीटर wire की लेंथ भी बढती जाती है पोटेंशियोमीटर wire रेजिस्टेंस की wire होती है
इसलिए हम जितना Accelerator pedal को दबाते है उतना पोटेंशियोमीटर wire बढती है और पोटेंशियोमीटर wire बढने से रेजिस्टेंस भी उतना ही बढ़ता है
और रेजिस्टेंस बढ़ने के कारण जो करंट circuit के द्वारा पास हो रहा था वह कम या ज्यादा होते रहता है जितना हम Accelerator pedal दबाएगे उतना ही circuit से करंट आगे ecu को पास होगा
यह कार्य pedal का था अब जो circuit से करंट कम या ज्यादा ecu को जाता है मान लीजिए जब हम pedal को कम दबाते है तो करंट 2.1 होता है और जैसे ही pedal ज्यादा दबाते है तो करंट pedal से 4.2 निकलता है
यह सभी जानकरी ecm ग्रहण करता है और ecu को पता चल जाता है की Accelerator pedal कितना दबा हुआ है उसके बाद ecu आगे signal थ्रोटल बॉडी में भेजता है
थ्रोटल बॉडी में एक वाल्व लगा होता है जैसे जैस हम Accelerator pedal को दबाते है थ्रोटल बॉडी मे लगा वाल्व उतना ही खुलता है जब हम Accelerator pedal को दबाते है और उसमे से माल लीजिए 2.1 point निकला
तो वह point ecu को मिलेगा ecu उस मिले हुए point के द्वारा थ्रोटल बॉडी में लगे वाल्व को खोल देता है जैसे ही वाल्व खुलता है इंजन में 2.1 point के हिसाब से एयर जाती है
जैसे ही इंजन में एयर जाती है ecu pedal से मिले signal 2.1 point के हिसाब से ही करंट की सप्लाई को इंजेक्टर को करता है फ्यूल की सप्लाई के लिए जितनी एयर pedal के अनुसार इंजन में जाती है
उसी हिसाब से इंजेक्टर ecu के signal के द्वारा cylinder में फ्यूल सप्लाई करता है जिसे कार चलती है इसलिए हम जितना pedal दबाएगे उतने अधिक पॉइंट ecu को मिलेगे
और ecu उन्ही मिले point के अनुसार थ्रोटल वाल्व को खोलेगा और इंजन में एयर भेजेगा और उसी हिसाब से इंजन में फ्यूल की सप्लाई होगी इस प्रकार Accelerator pedal काम करता है
symptoms of bad Accelerator pedal sensor in car
अगर आपकी कार का Accelerator pedal sensor खराब हो जाता है या Accelerator pedal में समस्या उत्पन होती है तो आपको अलग अलग लक्ष्ण दिखाई देंगे जो इस प्रकार है
(1) . check engine light on हो जाती है
अगर आपकी कार का Accelerator pedal खराब होता है तो आपकी कार में सबसे पहला लक्ष्ण check engine light का on हो हो जाना दिखाई देता है यह एक वार्निंग light होती है जब Accelerator pedal ecm को signal सही नहीं भेजेगा जिसके कारण ecu यह वार्निंग light ऑन करता है और हमे संकेत देता है
(2) . Accelerator बढ़ जाएगा
जब भी Accelerator pedal खराब होता है तो रेस अधिक बढ़ जाती है कार स्टार्ट करते ही बिना Accelerator pedal दबाए रेस बढ़ जाती है और साथ ही Accelerator pedal सही से कार्य नहीं करता है और वार्निंग light भी on रहती है
(3) . Accelerator pedal दबाने पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा
एक लक्ष्ण आपकों और देखने को मिल जाएगा वह है Accelerator pedal को दबाने करने पर किसी प्रकार का कोई फर्क नहीं पड़ना अगर आपकी कार स्टार्ट है और आप Accelerator pedal को दबाते है तो भी कार रेस नहीं पकड़ेगी
(4) . कार pickup नहीं लेगी या misfire की समस्या होगी
कई बार देखा गया है की Accelerator pedal में कभी कभी समस्या आती है एसे में जब आप कार चला रहे होते है तो कार चलती चलती रेस छोड़ देती है और फिर ठीक हो जाती है एसे में आप Accelerator pedal sensor को साफ़ कर सकते है
how to test accelerator pedal sensor with multimeter
आप आसानी से Accelerator pedal सेंसर और उसकी वायरिंग को चेक कर सकते है multimeter की मदत से परन्तु उसे पहले हम आपको Accelerator pedal सेंसर और उसकी वायरिंग के बारे में थोड़ी जानकारी देंगे
हमारी कार का Accelerator pedal दो भाग में बटा हुआ है Accelerator pedal sensor ( a ) Accelerator pedal sensor ( b ) ecu से Accelerator pedal में 6 wire आती है
इन 6 wire में से 3 wire Accelerator pedal sensor( a ) में लगी है और बाकी 3 wire Accelerator pedal sensor ( b ) में लगी है Accelerator pedal sensor ( a ) में जो 3 wire लगी है उसमे से पहली wire में 5 v positive आता है
दूसरी wire में signal आता है और तीसरी wire में 12 v negative आता है इसी प्रकार Accelerator pedal sensor ( b ) में भी इसी तरह एक wire में 5 v positive दूसरी wire में signal और तीसरी wire में 12 v ग्राउंड आएगा
आपको इन signal के द्वारा ही multimiter से Accelerator pedal sensor को चेक करना है जानते है कुछ ही step में Accelerator pedal sensor को कैसे चेक करे
step . 1
आपको सबसे पहले Accelerator pedal को खोल लेना है उसके बाद कार की key को on कर देना है उसके बाद आपको multimiter लेना है
step . 2
उसके बाद आपको multimiter को 20 v पर सेट कर देना है और multimeter की काली wire को बॉडी में कही अर्थ दे देना है उसके बाद आपके पास multimiter की लाल वायर बचेगी
step . 3
आपको multimeter की लाल वायर को Accelerator pedal sensor ( a ) की तीनो वायर में लगाकर चेक करना है आपको उनमे से 1 wire में 5 v positive देखने को मिलेगा
step . 4
उसके बाद आपको multimeter की लाल wire को Accelerator pedal sensor ( b ) की तीनो wire में लगा कर चेक करना है आपको किसी एक wire में 5 v positive देखने को मिलेगा इस प्रकार आप Accelerator pedal sensor ( a ) और ( b ) दोनों की positive wire के signal को चेक कर लेंगे
step . 5
Accelerator pedal sensor ( a ) और ( b ) दोनों की wire में 5 v positive चेक करने के बाद आपको Accelerator pedal sensor ( a ) और ( b ) दोनों की wire में 12 v negative चेक करना है
step . 6
उसके लिए आपको multimeter को connectivity पर सेट करना है उसके बाद आपको multimeter की लाल wire को Accelerator pedal sensor ( a ) की बची 2 wire में लगाना है उसमे से आपको एक wire में 12 v negative मिलेगा और multimeter से बीप का साउंड सुनाई देगा
step . 7
उसके बाद आपको Accelerator pedal sensor ( b ) की बची दोनों वायर में multimeter की लाल wire लगानी है और 12 v negative चेक करना है आपको एक wire में बीप का साउंड सुने को मिलेगा इस प्रकार आप Accelerator pedal sensor ( a ) और ( b ) दोनों में negative चेक कर लेंगे
step . 8
अब आपने Accelerator pedal sensor ( a ) और ( b ) दोनों में दो wire में 5 v positive पाया और 2 wire में 12 v negative पाया अब आपके पास दोनों सेंसर की एक एक wire बची है इन दोनों wire में आपको 0 signal देखने को मिलेगे और जैसे ही आप Accelerator pedal sensor को दबाएगे तो इन दोनों wire में siganl बढ़ जाएगे
step . 9
आपको दोबारा multimeter को 20 v पर सेट करना है और multimeter की काली wire को अर्थ देना है और लाल वायर को बची दोनों वायर में से पहली वायर में लगानी है और pedal को दबाना है अगर multimeter में पॉइंट बढ़ते है तो pedal सही है
उसके बाद दूसरी वायर में multimeter की लाल wire को लगाना है और pedal को दबाना है और चेक करना है की पॉइंट बढे या नहीं अगर Accelerator pedal sensor ( a ) और ( b ) दोनों में पॉइंट आते है pedal दबाने पर तो Accelerator pedal sensor ठीक है अगर पॉइंट नहीं आते है तो Accelerator pedal sensor खराब है
ध्यान दे
हमने आपको Accelerator pedal sensor ( a ) और ( b ) दोनों की wire और सेंसर चेक करने के बारे में बताया है जब आप Accelerator pedal sensor की wiring को चेक करते है
और आपको अगर positive या negative दोनों ही न मिले तो ecu के पास wire चेक करे अगर वहा भी signal न मिले तो आपकी कार का ecu खराब है और अगर pedal दबाने पर पॉइंट न बढे तो आपकी कार का Accelerator pedal sensor खराब है
Accelerator pedal sensor को चेक करने का जो हमने तरीका बताया है उसे ध्यान से समझे आपको बहुत फायदा होगा
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको what is accelerator pedal in car और यह कैसे काम करता है और उसको चेक करने का तरीका पता चल गया होगा अगर आपको फिर भी किसी प्रकार की समस्या है तो आप हमे comment करके बताए हम आपकी पूरी मदत करेगे
related topic
ac filter in car क्या है | car ac filter replacement 4 easy step
Fuel filter in Hindi | डीजल और पेट्रोल फ़िल्टर क्या है और यह कैसे काम करता है
फ्यूल मोटर क्या है और यह कैसे काम करती है | फ्यूल मोटर फौल्ट्स स्विफ्ट
आयल फिल्टर क्या है | टॉप 5 आयल फिल्टर कंपनी
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . Accelerator Pedal में समस्या होने के बाद सबसे पहले क्या करे
ans . अगर आपकी कार में Accelerator Pedal में समस्या आती है तो आप सबसे पहले कार को scan करवाए उसके बाद scanner के द्वारा बताए गए कोड पर कार्य करे |
Q . क्या Accelerator Pedal को ठीक किया जा सकता है ?
ans . हाँ आप Accelerator Pedal को repair करवा सकते है परन्तु आप कोशिस करे की Accelerator Pedal को बदलवा ही दे खराब होने पर
Comments