Mahindra Scorpio स्टार्टिंग प्रॉब्लम , स्टार्टिंग की समस्या किसी भी कारण हो सकती है Mahindra Scorpio में बहुत से एसे sensor लगे है जिनके खराब होने से कार स्टार्ट नहीं होती

crank sensor , cam sensor . rail pressure sensor यह सबसे जादा जरुरी sensor होते है इनके खराब होने से Mahindra Scorpio स्टार्ट नहीं होती और सेल्फ लेती रहती है

इसके अलावा इंजेक्टर और फ्यूल मोटर में समस्या आ जाए तो भी कार स्टार्ट नहीं होती , सबसे जादा समस्या Mahindra Scorpio में फ्यूल की सप्लाई में आती है और ईसी कारण कार स्टार्ट नहीं होती

Mahindra Scorpio में स्टार्टिंग की समस्या के लिए फ्यूज और realy भी जिमेदार होती है देखा गया है की Mahindra Scorpio में बहुत से फ्यूज और realy लगी है जो खराब होने पर कार स्टार्ट नहीं होती

आज हम आपको बतायेगे की किस किस समस्या के कारण Mahindra Scorpio स्टार्ट नहीं होती और कैसे check कर सकते है स्टार्टिंग फौल्ट्स को जानिये

फ्यूल की समस्या 

सबसे पहले हम बात करते है फ्यूल की सप्लाई की क्यों फ्यूल की सप्लाई रुक जाती है और क्या क्या कारण होते है फ्यूल की सप्लाई बंद होने के जानिए

. फ्यूल मोटर खराब होना

जादातर देखा गया है की Mahindra Scorpio की फ्यूल की मोटर खराब हो जाती है जिसके कारण स्विच लगाने पर भी इंजन तक फ्यूल नहीं पहुचता है

जब कार में diesel ख़त्म हो जाता है तब हम बार बार सेल्फ लगाते है और जादा सेल्फ लगाने के कारण मोटर पर बुरा असर पड़ता है जिसके कारण मोटर खराब हो जाती है

इसलिए अगर Mahindra Scorpio बंद हो जाती है तो आपको एक बार फ्यूल की मोटर को चेक करना पड़ेगा ख़राब तो नहीं हो गयी है

. फ्यूल मोटर फ़िल्टर

फ्यूल मोटर में एक फ़िल्टर लगा होता है जो फ्यूल को साफ़ करके आगे इंजन तक भेजता है जिसे diesel फ़िल्टर और इंजेक्टर जाम नहीं होते परन्तु कई बार फ्यूल मोटर फ़िल्टर चोक हो जाती है

अगर यह फ़िल्टर चोक् हो जाता है तो इंजन तक फ्यूल तो आता है परन्तु बहुत कम मात्रा में आता है और कार बार बार स्टार्ट होकर बंद हो जायेगी

. DRBI स्विच

DRBI यह स्विच diesel pump के ऊपर लगा होता है अगर इसमें कोई समस्या आ जाती है तो भी Mahindra Scorpio स्टार्ट नहीं होगी इसके काम करने के बाद ही आगे फ्यूल जाएगा

अगर किसी Mahindra Scorpio में diesel फ़िल्टर तक फ्यूल आ रहा है लेकिन इंजेक्टर में फ्यूल नहीं आ रहा तो इसका मतलब DRBI स्विच खराब है या फिर DRBI स्विच में signal नहीं आ रहा है ecm से

तो आप पहले DRBI का connecter चेक करे वायर में signal और अर्थ चेक करे अगर signal और अर्थ ठीक है तो DRBI switch चेक करे

. diesel फ़िल्टर चोक होना

अगर Mahindra Scorpio चलते चलते बंद हो रही है तो इसका मतलब फ्यूल की सप्लाई में समस्या है इसलिए इस फोल्ट्स को चेक करने के लिए आपको diesel फ़िल्टर को खोलना पड़ेगा

आपको diesel फ़िल्टर को खोलकर चेक करना है चोक तो नहीं है या diesel फ़िल्टर खराब तो नहीं हो गया है अगर diesel फ़िल्टर चोक होगा तो कार स्टार्ट करते ही बंद होगी , या कुछ दूर चलने पर बंद हो जायेगी

फ्यूल की सप्लाई में जादातर code p0087 , p0089  देखा जाता है आप इस code को चेक करके फोल्ट्स का पता कर सकते है

. फ्यूल पाइप line का फटा होना

कार स्टार्ट होने के लिए यह बहुत आवश्यक है की फ्यूल की सप्लाई बिलकुल सही आये अगर फ्यूल की पाइप लाइन में कही हल्का छेद हुआ तो कार स्टार्ट होकर बंद हो जायेगी

जादातर देखा गया है की फ्यूल की पाइप में छेद हो जाता है और वहा से फ्यूल में हवा जाती है जिसके कारण diesel इंजन तक जाते जाते रुक जाता है और कार बंद हो जाती है

यह भी पढ़े – P0089 fault code क्या है p0089 fuel pressure regulator

sensor की समस्या 

अब बात करते है किस sensor के खराब होने से Mahindra Scorpio बंद हो जाती है जानिये

. crankshaft position sensor

crankshaft position sensor इंजन की टाइमिंग को पता करने के लिए लगाया जाता है यह crankshaft की position की जानकारी signal के द्वारा ecm को बताता है

और ecm इसी signal को इंजेक्टर को भेजता है और फ्यूल की सप्लाई करवाता है , अगर crankshaft position sensor खराब हो जाता है या इस पर डस्ट जमा हो जाती है

तो crankshaft sensor ecm को crank की timing नहीं बता पायेगा जिसके कारण कार स्टार्ट नहीं होगी और सेल्फ लेती रहेगी , देखा गया है की crank sensor खराब होने पर मीटर में rpm की सुई नहीं हिलती

crank sensor faults code – p0335 कोड क्या है crankshaft position sensor code | क्यों आता है यह code

. camshaft position sensor

camshaft position sensor यह camshaft के ऊपर लगा होता है और यह sensor camshaft की टाइमिंग की जानकारी ecm तक भेजता है और ecm crankshaft और camshaft sensor की position को देखता है

और इंजेक्टर को signal भजेता है और जो पिस्टन ऊपर आता है उस पिस्टन की नोजल फ्यूल की फायर करती है लेकिन अगर camshaft sensor ख़राब हो जाता है

तो ecm को camshaft की टाइमिंग का पता नहीं चल पायेगा और न ये पता चल पायेगा की कोनसे सिलेंडर का पिस्टन ऊपर या निचे जा रहा है जिसके कारण फ्यूल की सप्लाई सही नहीं हो पाएगी और कार स्टार्ट नहीं होगी

. rail preassure sensor

अगर Mahindra Scorpio का rail pressure sensor खराब हो जाता है तो Mahindra Scorpio स्टार्ट नहीं होगी क्युकी यह sensor फ्यूल की rail में लगा होता है

और यह sensor rail के अन्दर कितना बार फ्यूल का pressure बन रहा है इसकी जानकारी ecm को भेजता है और कार को स्टार्ट करने में मदत करता है

अगर rail pressure sensor खराब हो जाता है तो यही किसी प्रकार का signal ecm को नहीं भेजेगा और कार स्टार्ट नहीं होगी कार स्टार्ट करने में rail pressure sensor बहुत आवश्यक है

. इंजेक्टर

जादातर Mahindra Scorpio की इंजेक्टर चोक हो जाते है या इंजेक्टर शॉट हो जाते है जिसके कारण कार स्टार्ट नहीं होती , कई बार फ्यूल टैंक में कचरा होता है

और वह कचरा diesel फ़िल्टर से होता हुआ इंजेक्टर में चला जाता है और इंजेक्टर को चोक कर देता है अगर एक इंजेक्टर चोक होता है तो कार स्टार्ट होती है

परन्तु मिस्सिंग करती है लेकिन अगर तीन इंजेक्टर चोक होगे तो कार स्टार्ट नहीं होगी , अगर crank sensor खराब होगा तब भी इंजेक्टर में signal नहीं जाएगा और फ्यूल की सप्लाई नहीं होगी

अगर कोई एक इंजेक्टर शॉट हो जाता है तब भी कार स्टार्ट नहीं होगी उसके लिए आपको जो इंजेक्टर शॉट हुआ है उस इंजेक्टर के connecter को निकालना होगा और तीन इंजेक्टर पर कार को स्टार्ट करना है कार स्टार्ट हो जायेगी

वायरिंग की समस्या 

वायरिंग सभी sensor और फ्यूल की सप्लाई में लगी है और कही भी वायरिंग कट जाए तो कार स्टार्ट होने में समस्या हो सकती है अगर किसी sensor या फ्यूल की सप्लाई की वायर कटी होगी तो कार स्टार्ट नही होगी

जानते है की कहाँ कहाँ से वायर कटती है और क्या खराब होता है

. फ्यूज और realy खराब होना

फ्यूज और realy का सही होना जरुरी है कार को स्टार्ट होने में अगर फ्यूल की सप्लाई का कोई भी फ्यूज खराब हो जाता है या realy शॉट हो जाती है

तब भी ecm को signal नहीं मिल पायेगा और कार स्टार्ट नहीं होगी , अगर फ्यूल मोटर का फ्यूज खराब हो जाता है तो फ्यूल की सप्लाई रुक जायेगी और जब कार को scan करेगे

तो आपको स्कैनर rail pressure sensor , DRBI स्विच फोल्ट्स बताएगा क्युकी इन sensor को फ्यूल नही मिलता इसलिए स्कैनर यह दोनों फोल्ट्स दिखाता है

. फ्यूल मोटर के पास वायर का कट जाना

जादातर कारो में देखा गया है की चूहे फ्यूल मोटर की वायर को काट देते है जहा फ्यूल मोटर लगी होती है इसके कारण भी फ्यूल मोटर काम नहीं करती है

और फ्यूल की सप्लाई रुक जाती है और Mahindra Scorpio स्टार्ट नहीं होती इसलिए मोटर को बदलने से पहले वायर को चके कर ले

. फ्यूल मोटर के connecter का खराब हो जाना

कई बार कही समस्या नहीं होती लेकिन कार स्टार्ट नहीं होती क्युकी कई बार फ्यूल मोटर का connecter लूस हो जाता है जिसके कारण कई बार फ्यूल की सप्लाई होती है

और कई बार फ्यूल की सप्लाई नहीं होती और Mahindra Scorpio स्टार्ट नहीं होती

यह भी पढ़े – P0191 fuel rail pressure SENSOR क्या है इसको कैसे बदल सकते है

pump की समस्या 

Mahindra Scorpio में डीजल pump की समस्या नहीं होती लेकिन कई बार जब इंजेक्टर खोलते है तो pump में समस्या हो जाती है जानिये कैसे

. disel pump में डस्ट का आ जाना

Mahindra Scorpio में एक बड़ा diesel pump लगा होता है और यही से इंजेक्टर मे फ्यूल की सप्लाई होती है लेकिन इस बड़े pump के ऊपर एक छोटा pump लगा होता है

और जब यह छोटा pump ख़राब होता है तो कार स्टार्ट नहीं होगी और ना scan करने पर कुछ नहीं आयेगा और फ्यूल की सप्लाई भी होगी लेकिन सेल्फ लगाने पर फ्यूल बंद हो जाता है

इसलिए इस pump को खोलकर चेक करवाए और फिर कार स्टार्ट करके चेक करे

यदि आप कार स्टार्टिंग प्रॉब्लम की सभी जानकारी आप हमारे इस भाग मैं पढ़ेकार स्टार्टिंग प्रॉब्लम 

जानिये कुछ सवालों के जवाब 

Q . चेक इंजन लाइट बंद होने पर mahindra scorpio स्टार्ट होती है या नहीं ?

ans . चेक इंजन लाइट बंद होने से mahindra scorpio स्टार्ट नहीं होती है जब तक चेक इंजन लाइट स्विच ओन करने पर नहीं आती तब तक कार स्टार्ट नही होगी |

Q . mahindra scorpio की फ्यूल मोटर कितने की है ?

ans . 600 से 800 रूपये के बीच में आपको फ्यूल मोटर मिल जायेगी |

Q . क्यों खराब होते है इंजेक्टर ?

ans . जब डीजल में बहुत जादा डस्ट होती है तो वह डस्ट डीजल के साथ मिलकर डीजल फ़िल्टर तक आता है फिर डीजल फ़िल्टर नहीं बदलवाने के कारण वही डस्ट इंजेक्टर में जाती है और इंजेक्टर को जाम करती है |

Q . क्या एयर मॉस फ्लो सेंसर खराब होने पर कार बंद हो जाती है ?

ans . हाँ एयर मॉस सेंसर खराब होने से कार बंद हो जाती है लेकिन कुछ कार बंद नहीं होती है सिर्फ मीटर में चेक इंजन लाइट ओन हो जाती है |