P0180 Fuel Temperature Sensor का Code होता है और यह Sensor Diesel filter में या फ्यूल टैंक के अन्दर लगा होता है Fuel Temperature Sensor Diesel के गर्म और ठंडा होने का पता करता है
Swift कार में P0180 Code देखने को मिलता है यह Code फ्यूल की सप्लाई से जुड़ा होता है जब आपकी कार का Fuel Temperature Sensor खराब हो जाता है तो आपकी कार के फ्यूल टैंक में जो Diesel है
वह कितना ठंडा है या कितना गर्म हो रहा है यह पता नहीं कर पाता और Ecm को Signal नहीं भेज पाता और इस कारण कई बार कार स्टार्ट भी नहीं हो पाती और कार Scan करने पर P0180 Code आता है
कई बार यह Sensor ठीक होता है परन्तु Signal ना मिलने के कारण भी P0180 Code आता है Swift कार के Diesel Filter में दो Sensor लगे होते है पहला Sensor Diesel Filter के निचे लगा होता है
जो Diesel Filter में पानी है या नहीं ये बताता है और दूसरा होता है Fuel Temperature Sensor जो Filter के ऊपर लगा होता है जो Diesel का पता लगाता है
आज हम P0180 Code जो Fuel Temperature Sensor का होता है उसके बारे में बताएगे क्या है P0180 Code और किस कारण आता है और क्या Symptoms देखने को मिलते है P0180 Code के जानिए
p0180 fuel temperature sensor code क्या है
P0180 Fuel Temperature Sensor A Circuit Malfunction का code होता है इसके खराब होने पर कई बार कार स्टार्ट नहीं होती
P0180 Code का एक ही मतलब होता है की आपके कार के Fuel Temperature Sensor में समस्या हो गई है
फिर वह समस्या wiring में हो या Sensor में या फिर Ecm में इन सभी कारण में P0180 Code आएगा कार Scan करने पर
फौल्ट्स हमे चेक करना पड़ेगा समस्या कहाँ हुई है P0180 Code का मतलब हमें Warning देना होता है
P0180 Code के आने के बहुत से कारण हो सकते है जरुरी नहीं की Fuel Temperature Sensor खराब होने पर ही P0180 Code आए जानिए P0180 Code आने के कारण
P0180 Code आने के कारण
P0180 Fuel Temperature Sensor code आने के बहुत से कारण होते है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे
(1) . Fuel Temperature Sensor का खराब होना
P0180 Code के आने का सबसे पहला और बड़ा कारण होता है Fuel Temperature Sensor का ही खराब हो जाना कई बार wiring में कोई समस्या होने के कारण या Sensor का ज्यादा पुराना हो जाने के कारण या शॉट हो जाने के कारण
Sensor खराब हो जाता है और जब कार को Scan करते है तो P0180 Code आता है परन्तु Sensor बदल देने से यह Code Clear हो जाता है
(2) . Connector का Shot होना
दूसरा और बड़ा कारण होता है P0180 फौल्ट्स Code आने का Connector का Shot हो जाना या Connecter में डस्ट जमा हो जाना कई बार एसा होता है की Disel filter के Connector में डस्ट जमा हो जाती है जिसके कारण Ecm को फ्यूल के Temperature का सही
Signal नहीं मिल पाता और P0180 Code दिखाता है परन्तु इसके अलावा देखा गया है की Connector Shot भी हो जाता है मतलब कई बार Connector जल जाता है जिसके कारण भी Signal Ecm तक नहीं जाते और P0180 Code आता है
(3) . वायरिंग का कहीं से कटा होना
बहुत से Cause में होता है की Disel फ़िल्टर बार बार खोले जाने के कारण Fuel Temperature Sensor की wiring कट जाती है और wiring कट जाने के कारण Sensor Ecm तक Signal नहीं बेझ पाता और P0180 Code आता है wiring सिर्फ Disel फ़िल्टर की जगह से ही नहीं
बल्कि और जगह से भी कट सकती है इसलिए Fuel Temperature Sensor की पूरी wiring को चेक करे p0180 fuel temperature sensor Code आने पर Disel का ठंडा या गर्म होना अगर आपकी कार का Disel जादा गर्म या ठंडा हो जाता है तो भी P0180 Code आता है क्युकी यह Sensor फ्यूल के Temperature को मापता है
(4) . Ecm में समस्या होना
सबसे आखिर में P0180 Code आने का कारण Ecm में समस्या होना होता है कई बार Sensor और wiring ठीक होता है लेकिन Ecm Shot हो जाता है जिसके कारण p0180 fuel temperature sensor Code Fix हो जाता हैऔर Clear नही हो पाता इसलिए Ecm चेक करे अब जानते है P0180 Code आने पर किस प्रकार के लक्ष्ण दिखाई देते है जिसे हमें पता चल पायेगा की समस्या Fuel Temperature Sensor की है
P0180 Code के लक्ष्ण
अगर आपकी कार में P0180 Code आता है तो आपकी कार में अलग अलग लक्ष्ण दिखाई देंगे जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे
(1) . Check Engine Light On
जब आपकी कार को Scan करने पर P0180 Code आता है तो इसका मतलब Fuel Temperature Sensor में समस्या है और इस समस्या को दिखाने के लिए Ecm Dashboard में एक Yellow Light On करता है इस Light को ही चेक इंजन Light कहते है P0180 Code का पहला लक्ष्ण होता है Dashboard के मीटर में Check इंजन Light का On हो जाना जो एक Warning Light होती है
(2) . कार का स्टार्ट ना होना
P0180 Code का दूसरा लक्ष्ण है कार का स्टार्ट ना होना जब कार में Fuel Temperature Sensor खराब हो जाता हैतो कार स्टार्ट नहीं होती क्युकी यह Sensor ही Fuel के Temperature को मापता है और Ecm को Signal भेजता है इसलिए P0180 Code आने पर कई बार कार स्टार्ट नही होती और Scan करने पर P0180 Code दिखाती है कार
(3) . कार में नोकिंग की समस्या होना
कई बार देखा गया है की जब Fuel Temperature Sensor खराब होता है तो कार स्टार्ट करते समय हलकी सी नोकिंग करती है
फिर कार ठीक चलती है यह समस्या P0180 Code के कारण आती है और इसलिए आपको Fuel Temperature Sensor को चेक करना पड़ता है
(4) . Pickup का कम होना
P0180 Code का एक लक्ष्ण होता है Pickup का कम हो जाना क्युकी जब Ecm को Fuel के Temperature का सही पता नही चल पाएगा जिसके कारण फ्यूल सही से बर्न नही होगा और इस कारण नोकिंग की समस्या भी हो जाती है जिसके कारण Pickup भी कम हो जाती है
(5) . Diesel में पानी का होना
P0180 Code का एक लक्ष्ण होता है फ्यूल में पानी का होना अगर आपकी कार की फ्यूल टैंक में पानी होगा तो भी P0180 Code आएगा परन्तु जब फ्यूल में पानी आता है तो Diesel filter के निचे एक Sensor होता है जो पता करता है Diesel के अन्दर पानी है या नही
अगर पानी होता है तो Dashboard में अलग से एक Red Color की Light On कर देता है जिसे हमे पता चल जाता है Diesel में पानी है
P0180 Code Fix कब होता है और क्या क्या चेंज किया जाता है p0180 fuel temperature sensor Code को Clear करने के लिए जानिये
P0180 Code Fix तब होता है जब आपकी कार का Fuel Temperature Sensor बिलकुल ख़राब हो जाता है या फिर wiring कही से कट गयी है या फिर Ecm में ही समस्या हो गयी है तभी P0180 Code Fix होता है और Clear नहीं होता
क्या बदल सकते है P0180 Code Fix होने पर
(1) . Fuel Temperature Sensor
(2) . Sensor Connector
(3) . Ecm
P0180 Code को कैसे ठीक कर सकते है
सबसे पहले आपको कार को स्टार्ट करके चेक करना है स्टार्ट हो रही है या नहीं अगर स्टार्ट हो रही है तो नोकिंग चेक करनी है अगर कार स्टार्ट नहीं हो रही है तो आपको कार को Scan करना है और P0180 Code को लिख कर Clear कर देना है
Clear करने के बाद फिरसे कार को स्टार्ट करने की कोशिस करनी है अगर Code फिरसे आता है तो आपको Fuel Temperature Sensor के पास जाना है और चेक करना है Fuel Temperature Sensor की वायर टूटी तो नहीं है या Connecter में डस्ट या जला तो नहीं है
अगर वहा सब ठीक है तो आपको मल्टीमीटर के द्वारा Fuel Temperature Sensor के Connecter में Signal चेक करना है आ रहा है की नहीं अगर Signal नहीं आ रहे तो आपको Connecter से लेके Ecm तक की वायर को चेक करना है कही Fuel Temperature Sensor की वायर टूटी तो नहीं
अगर Signal सही आ रहे है तो आपको बिना कुछ सोचे Fuel Temperature Sensor को बाहर निकाल लेना है और एक बार अच्छे से साफ करके लगाना है अगर फोल्ट्स Clear हो जाता है तो ठीक है नहीं तो आपको Fuel Temperature Sensor को बदल देना है कार Code को Clear करके चेक करना है
Clear हो रहा है की नहीं और एक बार को थोडा चला कर चेक कर ले कोड दोबारा आ तो नहीं रहा , इस तरीके से आप चेक कर सकते है Swift कार में New Modal में Fuel Temperature Sensor Diesel filter में लगा होता है और कुछ कारो में
Fuel Temperature Sensor फ्यूल टैंक के अन्दर लगा होता है , यह Sensor कही भी लगा हो आपको हर एक पार्ट चेक करना जो Fuel Temperature Sensor से जुड़ा है शिधा Sensor नहीं बदल देना है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको p0180 fuel temperature sensor code के बारे में पता चल गया होगा जिसे आप अपनी कार को सही कर पाएगे अगर आपको फिर भी कोई समस्या है तो आप हमे comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे
related topic
P0303 fault code क्या है | P0303 Cylinder 3 Misfire Detected problem
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . FUEL TEMPERATURE SENSOR PRICE ?
Ans . 540 रूपये |
Q . P0180 CODE के कारण नोकिंग की समस्या होती है ?
Ans . हां P0180 Code के कारण नोकिंग की समस्या होती है |
Q . कितने पेसे लगते है यह फोल्ट्स CLEAR करवाने में ?
Ans . आपके P0180 Code Clear करवाने में 1000 से लेकर 2000 रूपये लग जाते है
Comments