Table of Contents

WAGONR K SERIES PETROL मैं  mileage की समस्या बहुत कारो में देखि जाती है जिसे सभी परेशान रहते है और कार की mileage कम होने के कारण वह कार को बेच भी देते है , जादातर पेट्रोल कार की mileage 14 से लेकर 24 तक देखि जाती है

लेकिन जब आपकी कार पुरानी हो जाती है तो उसी कार की mileage 10 या 12 की हो जाती है जिसे आप बहुत परेशान हो जाते हो और आप बहुत से पैसे भी खर्च कर देते हो

क्या mileage कम होने का कारण सर्विस लेट हो सकती है , हां अगर आप सर्विस लेट करवाते है तो आपकी कार की mileage कम हो जाती है ,परन्तु mileage 20 से एकदम से 10 पर आ जाना यह सर्विस की वजह से नहीं होता

आज हम आपसे एक WAGONR series कार की mileage प्रॉब्लम के बारे में बतायेगे  , इस कार की mileage 18 + थी लेकिन अचानक से 10 पर आ गयी और पेट्रोल की खपत बढ गयी

mileage की समस्या से इस कार की सर्विस करवा दी , साथ ही थ्रोटल बॉडी पूरी clean कर दी गयी , प्लग को बदल दिया गया , कार को scan भी किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ

इंजन आयल कैस्ट्रोल का सबसे महगा डाला गया लेकिन mileage नहीं बढ़ी और कार के मालिक के हजारो रूपये खर्चे गए , आज हम आपको बतायेगे की WAGONR K SERIES की mileage को कैसे सही करे

WAGONR K SERIES PETROL MILEAGE PROBLEM | WAGONR  K SERIES ENGINE क्यों होती है MILAGE कम

WAGONR K SERIES  की milage सही करने का तरीका 

आप WAGONR K SERIES  की mileage आसानी से सही कर सकते है mileage कम होने के बहुत से कारण होते है सर्विस का ना होना , कार में missing का होना sensor का खराब होना

अगर आपने अपनी कार की सर्विस करवा ली है तब भी mileage कम है तो आपको 4 sensor को चेक करना है और यही sensor mileage कम होने का कारण होते है जानिये

crank sensor को clean करे

mileage कम होने का सबसे पहला कारण और वजह है crank sensor में डस्ट का लगा होना , इसलिए जब आप कार की सर्विस करवा लेते हो तो भी आपकी कार की milage नहीं बढती

क्युकी crank sensor के ऊपर डस्ट लगी होती है , जिसके कारण ecm को सही signal नही मिलता , crank sensor और crank shaft में fix दुरी होती है और उसी दुरी के हिसाब से crank sensor signal भेजता है

लेकिन जब crank sensor के ऊपर डस्ट जमा हो जाती है तो crank sensor के signal कमजोर हो जाते है और ecm को signal नहीं मिल पाता जिसके कारण ecm अपनी मर्जी से ही इंजेक्टर को फ्यूल कि सप्लाई करता है

और फ्यूल की सप्लाई जादा होने के कारण mileage कम हो जाती है , इसलिए अगर  WAGONR K SERIES की mileage कम है तो crank sensor को साफ़ करे

map sensor को clean करे

दूसरा sensor है जो आपको clean करना है वह है map sensor mileage कम होने का सबसे बड़ा कारण होता है map sensor में डस्ट का होना यह sensor manifold में लगा होता है

यह sensor manifold के अन्दर बन रहे air के प्रेसर को मापता है और signal को आगे भेजता है यह sensor ecm को बताता है की manifold में air का प्रेसर कितना है

फिर उसी हिसाब से ecm इंजन को फ्यूल की सप्लाई करवाता है लेकिन जब map sensor में डस्ट जमा हो जाती है है तब signal कम हो जाते है और ecm फ्यूल की सप्लाई को बढ़ा देता है

यह दूसरा sensor है जो आपको साफ़ करना है mileage कम होने पर

camshaft position sensor को clean करो

camshaft position sensor टेपट कवर में लगा होता है और यह sensor camshaft की टाइमिंग को मापता है और ecm को सिगनल भेजता है और ecm इस signal के आधार पर ही आगे signal भेजता है

लेकिन कई बार हम सर्विस लेट कर देते है और इंजन आयल खराब हो जाता है और इंजन आयल खराब होने के कारण इंजन आयल की डस्ट sensor में चिपक जाती है

जिसके कारण signal down हो जाते है और फ्यूल की सप्लाई बढ जाती है इसलिए अगर आपको लगता है की आपकी कार की mileage जादा कम हो गयी है तो camshaft position sensor को clean करे

oxygen sensor को चेक करे

oxygen sensor mileage कम होने का सबसे बड़ा कारण होता है क्युकी यह sensor सिलेंसर में लगा होता है और इस sensor के अन्दर हीटर लगा होता है

इंजन के अन्दर से जो air निकलती है वह इस sensor के अन्दर जाती है और oxygen sensor के अन्दर लगा हीटर इस air को गर्म करता है और ecm को signal भेजता है

अगर यह sensor खराब हो जाता है तो सबसे जादा कम mileage होगी क्युकी oxygen sensor के खराब होने के कारण ecm तक बिलकुल भी signal नहीं जा पता

जिसके कारण ecm बहुत जादा मात्रा में इंजन को फ्यूल की सप्लाई करवाता है ताकि इंजन में missing ना हो इसलिए mileage कम होने पर आपको इस sensor को चेक करना है

इस sensor में चार वायर होती है जिसमे से दो वायर एक जैसी होती है दो वायर अलग होती है आपको एक जैसी  वायर में मल्टीमीटर के साथ कनेक्टिविटी को चेक करना है

अगर दोनों सेम वायर में कनेक्टिविटी सही है तो इसका मतलब sensor ठीक है इस प्रकार आप इस sensor को चेक कर सकते है

WAGONR K SERIES की mileage कम होने पर आपको ये चारो sensor को साफ़ करना है और चेक करना है और फिर कार को चला कर चेक करना है mileage बढ़ी है या नही |

जानिये milage से जुड़े कुछ सवालों के जवाब 

Q . milage कम होने पर क्या करे ?

ans . milage कम होने के कारण है सर्विस का लेट होना , crank sensor , camshaft position sensor , map sensor , oxygen sensor में डस्ट का होना

Q . wegnor k series कार की milage कितनी होती है ?

ans . wegnor k series की milage 20 + होती है |

नोट -रिपेयर के लिए वर्कशॉप पर आये रिपेयर सर्विस only जगाधरी यमुनानगर हरियाणा