Table of Contents

कार ब्रेक फ़ैल क्यों होता है यह आपको पता होना चाहिए इसके बहुत से कारण होते है ब्रेक किसी भी वाहन के लिए बहुत जरुरी होती है तभी हम वाहन को रोक सकते है फिर चाहे वह कोई भी वाहन हो छोटा या बड़ा वाहन हो 

लेकिन अगर यह ब्रेक फ़ैल हो जाते है तो बहुत बड़ा नुक्सान और आपकी जान को भी खतरा हो सकता है और साथ में दुसरे को भी नुक्सान हो सकता है 

ब्रेक का फेल होना अपनी लापरवाही ही हो सकती है कार की ब्रेक इतनी जल्दी फ़ैल नही होती अगर थोडा बहुत ब्रेक आयल लिक भी हो तो भी ब्रेक काम करते है लेकिन ब्रेक फेल होती किस वजह से है जानिए

कार ब्रेक फ़ैल क्यों होता है ?

ब्रेक फेल हमेशा ही ब्रेक आयल लिक होने के कारण होता है फिर वह कोई भी गाडी हो जब उसका ब्रेक आयल लिक होगा तो ब्रेक फेल होगी ही होगी जानते है कुछ पार्ट के बारे में जिनके खराब होने से ब्रेक फ़ैल होती है

कार-ब्रेक-फ़ैल-क्यों-होता-है

 (1) . ब्रेक आयल का ख़त्म हो जाना

ब्रेक fail होने का सबसे पहला और बड़ा कारण होता है ब्रेक आयल का ख़त्म हो जाना कई बार आप कार को चलाते रहते हो और ब्रेक आयल को चेक नहीं करवाते

जिसके कारण ब्रेक आयल कम व ख़त्म हो जाता है और अचानक से ब्रेक काम करने बंद कर जाते है इसलिए समय पर कार की सर्विस करवाए और ब्रेक आयल चेक करवाए 

 (2) . wheel सिलेंडर का लिक होना

ब्रेक फेल होने का सबसे बड़ा कारण होता है wheel सिलेंडर का लिक होना wheel cylinder पिछले ब्रेक ड्रम में लगे होते है और यह दो तरीको से काम करते है 

पहला यह हैण्ड ब्रेक के रूप में काम करते है और दूसरा यह main ब्रेक के रूप में काम करते है wheel सिलेंडर दोनों ड्रम में लगे होते है और ब्रेक आयल के पाइप इनसे जुड़े होते है 

जब यह लिक हो जाते है तो ब्रेक का प्रेसर नहीं बन पाता और ब्रेक फ़ैल हो जाते है wheel सिलेंडर में रबर और एक बुश होता है जो खराब होता है 

 (3) . मास्टर सिलेंडर का खराब होना या लिक होना

मास्टर सिलेंडर इंजन के पास बूस्टर में लगा होता है और ब्रेक के सभी पाइप इस मास्टर सिलेंडर से होकर ही जाते है और ब्रेक आयल भी इसमें ही डलता है 

इसके अन्दर एक सिल होती है जब वह सील लिक हो जाती है तो ब्रेक आयल लिक होता है और साथ ही ब्रेक के पाइप हवा लेने लगते है जिसे ब्रेक फ़ैल होते है 

(4) . किसी ब्रेक पाइप का फट जाना

ब्रेक फ़ैल होने का एक कारण होता है ब्रेक आयल के पाइप का फट जाना या टूट जाना कार में ब्रेक आयल के पाइप लोहे के होते है और ब्रेक पेड़ के पास मूवमेंट के लिए रबर के पाइप होते है 

और यही रबर के पाइप लिक होते है जिसके वजह से ब्रेक फेल होने का खतरा रहता है लोहे का पाइप जल्दी खराब नहीं होता यह सिर्फ किसी ठोस वस्तु से टकरा कर टूट सकता है 

(5) . ब्रेक आयल में पानी का मिल जाना

ब्रेक आयल अलग ग्रेड का होता है जिसके कारण हमारी कार की ब्रेक काम करती है अगर ब्रेक आयल के अन्दर गलती से भी पानी मिल जाता है 

तो ब्रेक फ़ैल होने का खतरा बढ जाता है क्युकी पानी आयल में मिलने के बाद आयल को अपना काम अच्छे से नहीं करने देता 

 (6) . ब्रेक रूटर और ब्रेक पेड़ के बीच किसी तरल पर्दाथ का आ जाना

जब हम कार को चलाते है तो ब्रेक रूटर और ब्रेक पेड़ के बीच होने वाले फ्रेक्शन से ही हम कार को रोकते है और ब्रेक लगते है 

लेकिन कई बार ब्रेक रूटर और ब्रेक पेड़ के बीच ग्रीस या आयल आ जाता है जिसकी वजह से ब्रेक रूटर और ब्रेक पेड़ के बीच फ्रेक्शन नहीं होता और ब्रेक फ़ैल हो जाती है 

कभी भी कार की सर्विस करवाते समय ब्रेक पेड़ पर ग्रीस का इस्तेमाल न करवाए ,नही तो ब्रेक फ़ैल होने का पूरा खतरा बन जाता है 

 (7) . ब्रेक पेड़ का हार्ड हो जाना

कार को बहुत ज्यादा चला लेने के कारण कई बार ब्रेक पेड़ गर्म होने के कारण हार्ड हो जाते है जिसके कारण वह रूटर पर पकड़ नही जमा पाते 

और जब हम चलती कार की ब्रेक लगाते है तो ब्रेक पेड़ हार्ड होने के कारण रूटर पर अपनी पकड़ नही जमा पाते और ब्रेक फ़ैल हो जाती है 

(8) . दोनों caliper pin का जाम होना

कार के ब्रेक पेड़ caliper pin में लगे होते है और यह ब्रेक आयल से काम करते है caliper में दो लम्बी पिन होती है जो अन्दर बाहर मूवमेंट करती है जिसके कारण ब्रेक लगती है

और जब caliper की दोनों pin जाम हो जाती है तो यह ब्रेक पेड़ को रूटर तक पुश नहीं कर पाती जिसके कारण ब्रेक नहीं लगती और ब्रेक फ़ैल होने का खतरा रहता है

(9) . बूस्टर में ब्रेक आयल का आ जाना

बूस्टर हवा का प्रेसर बनाता है और तभी ब्रेक काम करती है लेकिन कई बार मास्टर सिलेंडर लिक हो जाता है और ब्रेक आयल बूस्टर के अन्दर जाता रहता है और आपको पता नहीं चलता

और न कही पर लिक दिखाई देती है क्युकी यह सील बूस्टर के अन्दर होती है जब मास्टर सिलेंडर की सील लिक होती है और ब्रेक आयल बूस्टर में जाता है

जिसके कारण ब्रेक का प्रेसर नहीं बन पाता और ब्रेक हार्ड हो जाती है ब्रेक हार्ड होने के कारण जब आप ब्रेक लगाते हो तो कार बहुत दूर जाकर रुकेगी ब्रेक काम नहीं करेगी

 (10) . ब्रेक आयल और ब्रेक पेड़ का गर्म हो जाना

जब आप किसी लम्बे सफ़र में जाते हो तो आप ब्रेक का बहुत जादा इस्तेमाल करते हो और अगर आप ट्रेफिक में हो तो आप और भी जादा ब्रेक का इस्तेमाल करते हो और यह जरुरी भी है

लेकिन कई बार ब्रेक आयल और ब्रेक पेड़ गर्म हो जाते है जिसके कारण ब्रेक काम करना बंद कर देती है ब्रेक पेड़ अपनी पकड जमा नही पाते है और ब्रेक फ़ैल होने का खतरा रहता है

brake fail होने पर क्या करे

ब्रेक का फ़ैल हो जाना बहुत बड़ी समस्या होती है इसे आपकी जान को भी खतरा हो सकता है और अगर कार स्पीड में हो तो और भी जादा खतरनाक होता है

लेकिन अगर आप शान्ति से काम लेते है तो आप आसानी से कार को कंट्रोल कर सकते है और खुद को भी और आपके साथ चल रहे लोगो को भी दुर्घटना से बचा सकते है

हम आपको कुछ एसे तरीके बताएगे जिसे आप ब्रेक फ़ैल होने पर कार को रोक सकते है और कण्ट्रोल कर सकते है जानिए कैसे

(1) . कार की सभी light on कर दे

अगर आपकी कार की ब्रेक फ़ैल हो जाए तो सबसे पहले आप अपनी कार की सभी light को जला दे parking light , चारो इंडिकेटर , को on कर दे यह तरीका ब्रेक फेल होने पर फायदेमंद होता है

क्युकी जब आप light on कर देते है तो आपके साथ चल रहे लोगो को पता चल जाता है  की आपकी कार में कोई ना कोई समस्या हो गयी है जिसे दुसरे लोग भी आपकी मदत करते है

(2) . हॉर्न का बार बार इस्तेमाल करे

ब्रेक फ़ैल होने पर बार बार हॉर्न बजाए और दुसरे लोगो को संकेत दे इसे आपके साथ चल रहे लोगो को पता चल जाएगा आपके साथ कुछ समस्या हो गयी है

लेकिन पूरा ध्यान हॉर्न पर ही ना रखे आगे देखते रहे और सावधानी से चले और स्पीड कम करने की कोशिस करे बार बार ब्रेक पेडल दबाने की कोशिस करे

(3) . बेक गियर का इस्तेमाल बिलकुल भी ना करे

अगर आपकी कार के ब्रेक फ़ैल हो जाए तो कभीं भूलकर भी कभी बेक गियर का इस्तेमाल ना करे क्युकी इसे आपके पीछे चल रहे लोगो के साथ दुर्घटना हो सकती है

और अगर आप स्पीड में बेक गियर का इस्तेमाल करते है तो आगे चल रही कार में बेक गियर लागने से आपके गियर बॉक्स के खराब होने की समस्या उत्पन हो जाती है

(4) . ac on कर दे

जब भी आपकी कार की ब्रेक फेल होती है तो सबसे पहले आप ac को on करके फुल कर दे जब आप ac on करते है तो आपकी कार के इंजन पे load पड़ता है जिसके कारण आपकी कार के इंजन की pickup हलकी कम हो जाती है

(5) . ब्रेक पेडल बार बार दबाए

ब्रेक फेल होने पर ब्रेक पेडल को बार बार press करना चाहिए क्युकी जब हम बार बार ब्रेक पेडल को दबाते है तो ब्रेक का प्रेसर बन जाता है और ब्रेक काम करने लग जाती है

(6) . गियर को कम करे

अगर आप हाई गियर में कार को चला रहे है तो क्लच का इस्तेमाल करके धीरे धीरे गियर को पांचवे से पहले में लेकर आये इसे आपकी कार की रफ़्तार कम होगी

(7) . एकदम से हैण्ड ब्रेक ना लगाए

ध्यान रखे की अगर आपकी कार जादा हाई स्पीड में है तो कभी हैण्ड ब्रेक का इस्तेमाल ना करे क्युकी जब आप हाई स्पीड में हैण्ड ब्रेक का इस्तेमाल करते है तो कार पलटने का खतरा बढ जाता है

(8) . रेत वाली जगह पर जाने की कोशिस करे

अगर आपकी कार की ब्रेक फेल हो गयी है तो ध्यान रखे की ऐसे रोड पर जाने की कोशिस करे जहाँ  रेत हो या बजरी हो क्युकी जब आप रेत वाली जगह पर जाते हो तो रेत के कारण आपकी कार की स्पीड कम हो जायेगी और आप कार रोक सकते हो

(9) . भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहे

अगर आप भीड़ भाड़ वाली जगह पर है तो उस जगह से ऐसी जगह पर जाए जहाँ जादा ट्रेफिक ना हो क्युकी इसे दुर्घटना होने का खतरा कम हो जाता है और कोशिस करे कार के ब्रेक लगाने की

ध्यान देने वाली बात

ब्रेक फेल क्यों होती है और ब्रेक फेल होने पर क्या करे यह तो आपको पता चल ही गया होगा लेकिन ब्रेक फेल आपकी लापरवाही के कारण भी होती है क्युकी आप सर्विस समय पर नहीं करवाते है

क्युकी जब आप कार की सर्विस करवाते है तो आपको पता चल जाता हैं की आपकी कार के ब्रेक सही है या नही अगर खराब होते है तो आप बदलवा लेते है

लेकिन जब आप सर्विस नहीं करवाते है तो आपको कुछ पता नहीं चल पाता ब्रेक खराब है या नही और एक दम से ब्रेक ख़त्म होने के कारण ब्रेक फ़ैल हो जाते है

एक बात हमेशा ध्यान रखे की जब भी सर्विस करवाए तो ब्रेक आयल , ब्रेक पेड़ , ब्रेक शूस , व्हील सिलेंडर को जरुर चेक करवाए क्युकी अधिकतर ब्रेक फ़ैल व्हील सिलेंडर के खराब होने के वजह से होती है

इसलिए अच्छी तरह से सभी चीजो को चेक करवाए और अगर नयी डलने वाली हो तो बदल दो

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको कार ब्रेक फ़ैल क्यों होता है के बारे में पता चल गया होगा और अब आप अपनी कार की ब्रेक को समय अनुसार चेक करवाते रहेगे अगर आपको ब्रेक से जुडी कोई समस्या है तो आप हमे comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे

related topic

What Is Abs (Anti Lock Braking System)क्या है कैसे काम करता है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्यों होती है ब्रेक फ़ैल कार की ?

ans . व्हील सिलेंडर के खराब होने के वजह से ब्रेक फ़ैल हो जाती है , ब्रेक फ़ैल होने की और भी बहुत सी वजह होती है

Q . ब्रेक हार्ड क्यों हो जाते है ?

ans . जब बूस्टर खराब हो जाता है या वेक्यूम pump खराब हो जाता है तब भी ब्रेक हार्ड हो जाती है

Q . ब्रेक पेड़ कितने के मिल जाते है ?

ans . आपको 650 से 1000 तक के ब्रेक पेड़ मिल जायेगे |

Q . ब्रेक आयल कितने का होता है ?

ans . ब्रेक आयल 90 रूपये की सीसी मिल जाती है |

Categorized in: