Table of Contents

आज हम bike headlight problem के बारे मैं बात करेंगे आशा करते है आपको पसंद आएगा आपको पता होगा हमारे सारे आर्टिकल को मैकनिक के द्वारा लिखा जाता है 

लाइट का इस्तेमाल सभी गाडियों में किया जाता है और रात के समय आप लाइट को on किए बिना गाडी नहीं चला सकते अब जो bike आ रही है new modal की उनमे लाइट का स्विच ख़त्म कर दिया है key on करते ही लाइट on हो जाती है 

लेकिन कुछ समय बाद जब bike पुरानी हो जाती है तो लाइट में बहुत सी समस्या उत्पन हो जाती है लाइट की रौशनी कम हो जाती है या बंद हो जाती है आज हम लाइट की समस्या के बारे में आपसे बात करेगे

अगर आपके bike की लाइट बंद हो जाए तो आपको क्या क्या चेक करना है और किस तरीके से चेक करना है जिसे आपको लाइट को ठीक करने में मदत मिलेगी

लाइट बंद होने के बहुत से कारण होते है जिनके वजह से लाइट बंद हो जाती है छोटा कारण भी होता है और बड़ा कारण भी हो सकता है जानते है headlight के बंद होने के क्या कारण होते है

bike headlight problem in hindi

headlight बंद होने के बहुत से कारण होते है जो इस प्रकार है

bike headlight problem

(1) . headlight tube खराब होने के कारण

headlight बंद होने का सबसे पहला कारण headlight tube का खराब हो जाना होता है और यही मुख्या कारण होता है headlight बंद होने का

(2) . फ्यूज खराब होने के कारण

बैटरी के साइड में फ्यूज लगा होता है अगर कोई फ्यूज खराब हो जाता है तो headlight बंद हो जाती है इसलिए फ्यूज को चेक करना जरुरी होता है

(3 ) . चार्जर खराब होने के कारण

सीट के निचे एक headlight का चार्जर होता है अगर यह चार्जर खराब हो जाता है या शॉट हो जाता है तो यह करंट की सप्लाई को आगे नहीं भेजता है जिसके कारण headlight बंद हो जाती है

(4) . magnat coil खराब होने के कारण

बाइक के इंजन के अंदर एक magnet coil लगी होती है जो बाइक को स्टार्ट भी करती है और headlight को भी जलाती है अगर यह coil खराब हो जाती है तो headlight बंद हो जाती है

(5) . बैटरी खराब होने के कारण

न्यू मॉडल की बाइक में बहुत से बदलाव हुए है उनकी headlight बैटरी पर चलती है अगर किसी बाइक की बैटरी खराब हो जाती है तो headlight बंद हो जाती है या रौशनी कम हो जाती है

(6) . वायरिंग की कोई तार कट जाने के कारण

headlight बंद होने का एक कारण वायरिंग होता है अगर headlight की वायरिंग कही से कट जाती है तो भी headlight जलनी बंद हो जाती है

(7) . स्विच खराब होने के कारण

कई बार headlight बंद होने का कारण स्विच होता है जहाँ से हम headlight को ऑन करते है इसलिए स्विच को चेक करे और बदलवा दे

और भी कई पार्ट्स के ख़राब होने के कारण लाइट बंद हो जाती है

हेडलाइट बंद होने पर क्या क्या चेक करे

अगर आपकी bike की headlight बंद हो जाए तो आपको क्या क्या चेक करना है विस्तार से जानिए

(1) . headlight tube को चेक करे 

अगर आपकी bike की लाइट चलते चलते बंद हो जाती है तो आपको सबसे पहले headlight tube को चेक करना है खराब तो नहीं क्युकी कई बार bike को झटका लग जाता है तो headlight का point खराब हो जाता है और लाइट बंद हो जाती है 

इसलिए सबसे पहले headlight tube को चेक कर ले उसके बाद आपको कुछ और चेक करना है headlight tube आपको 100 या 120 रूपये में मिल जाएगी

(2) . fuse को चेक करे

अब जो new modal की bike है उनमे हर एक चीज के लिए फ्यूज दिया हुआ है लाइट का फ्यूज अलग है हॉर्न का अलग indicator का अलग है इसलिए अगर आपकी bike new modal की है और headlight बंद हो जाती है तो सबसे पहले फ्यूज चेक करे 

फ्यूज को चेक करने से पहले आप key को ऑफ़ कर दे उसके बाद ही फ्यूज को चेक करे नहीं तो समस्या उत्पन हो सकती है 

(3) . बैटरी को चेक कर ले 

पहले जो bike थी उनमे लाइट का सिस्टम मेगनेट coil से था इंजन घूमता था और लाइट on होती थी अब सिस्टम तो व्ही है

लेकिन लाइट के साथ बैटरी का सिस्टम भी जोड़ दिया गया है अगर आपकी bike की बैटरी डाउन है तो आपकी bike की headlight उतनी तेज नहीं जलेगी जितनी जलनी चाहिए बैटरी को जरुर चेक करे 

(4) . चार्जर को चेक करना है

headlight के बंद होने का सबसे बड़ा कारण होता है चार्जर का खराब होना अगर bike का चार्जर ख़राब हो जाता है तो लाइट बंद हो जाती है साथ ही इसके वजह से बैटरी भी चार्ज नहीं हो पाती 

अगर आपको लगता है की आपकी bike की headlight बंद हो गयी है और अपने tube फ्यूज सब चेक कर लिए है तो आप चार्जर को जरुर चेक करे और अगर खराब है तो बदल दे समस्या ठीक हो जाएगी

(5) . headlight switch को चेक करे

headlight स्विच एकदम से खराब नहीं होता लेकिन अगर यह खराब हो जाता है तो लाइट on नहीं होती क्युकी स्विच के अन्दर छोटे छोटे point होते है जो खराब हो जाते है तो लाइट को on नहीं कर पाते 

switch के अन्दर पानी या कचरा जाने के कारण headlight बटन जाम हो जाता है या काम करना बंद कर देता है इसलिए आप एक बार switch को जरुर चेक कर ले 

(6) . वायरिंग को चेक कर ले

वायरिंग पूरी bike में हर जगह वायर लगी होती है जो हर पार्ट के on और ऑफ़ करने के काम आती है अगर इस वायरिंग में से एक या दो तार टूट जाती है तो उस पार्ट में समस्या उत्पन हो जाती है जिसकी वो वायर थी 

इसी तरह अगर वायरिंग मे से लाइट की वायर टूट जाती है तो लाइट बंद हो जाती है इसलिए आपको वायरिंग अच्छे से चेक करनी होती है की वायर कही से टूटी ना हो जादातर वायर bike के हेंडल के पास से टूटती है 

(7) . magnet coil  का करंट चेक करे

अगर लाइट बंद हो जाती है तो आपको मेगनेट के अन्दर coil होती है जो लाइट को on करने के लिए करंट को सप्लाई करता है आपको उस करंट को चेक करना है आ रहा है या नहीं स्प्लेंडर bike में पीले कलर की तार में से करंट आता है मेगनेट से 

इसी पिली तार में आपको करेंट चेक करना है अगर करंट नहीं आ रहा है तो आपको coil को change करना पड़ेगा 

(8) . B.C.O  (PULSAR BIKE )

यह bco pulsar bike में लगा होता है यह लाइट , indicator , हॉर्न , आदि के लिए लगा होता है जब bike की headlight बंद हो जाती है तो यह भी खराब हो सकता है यह आपको 1500 से 2000 तक मिलता है 

अगर आपके पास pulsar bike है और लाइट नहीं जल रही है तो आप इस bco को जरुर चेक करे यह बहुत जादा खराब होता है 

यह वो पार्ट्स है जो आपको चेक करने है जब आपकी bike की headlight बंद हो जाती है 

कैसे पता करे (pulsar )BCO खराब हो चुका है

अगर आपकी bike का bco खराब हो जाता है तो बहुत आसान होता है पता करना यह खराब है या सही है अगर आपकी bike का bco खराब हो जाता है 

तब जब आप हॉर्न बजाओगे तो indicator चल जायेगा जब लाइट on करोगे तो हॉर्न बजेगा हॉर्न या indicator डायरेक्ट हो जायेगे key on करते ही हॉर्न अपने आप बजने लगेगा 

जब bco खराब होता है तो सब कुछ उल्टा सीधा चलने लगता है जिसे आपको पता चल जाता है की आपकी bike का bco खराब हो चूका है आपको change करवाना पड़ेगा  यह pulsar में लगा होता है 

क्यों खराब होती है बार बार हेडलाइट ट्यूब

बहुत सी bike में हमने देखा है की हेडलाइट tube बार बार खराब हो जाती है कई बार तो नई tube लगाते है खराब हो जाती है इसका एक छोटा सा कारण होता है जो आप आसानी से ठीक कर सकते है 

अगर आपकी bike में बार बार tube ख़राब होने की समस्या है तो आप एक बार चार्जर को बदलाव दे इसे आपकी tube खराब होने की समस्या खत्म हो जायेगी 

कोनसी कंपनी की हेडलाइट ट्यूब को डलवाऐ बाइक में 

मार्किट में बहुत सी company है जिसकी headlight tube हम ले सकते है लेकिन हम आपको कुछ एसी company के बारे में बतायेगे जिनकी headlight tube बहुत अच्छी है जो जल्दी खराब भी नहीं होती |

(1) . bosch हेडलाइट tube

यह headlight tube बहुत अछि है borsch कम्पनी बहुत पुरानी है और यह कम्पनी टूल्स भी बनाती है इसके अलावा इस company की headlight tube जल्दी खराब नहीं होती 

(2) . osram headlight tube

इस कम्पनी की tube आज के समय में बहुत जादा इस्तेमाल की जा रही है इसका इस्तेमाल कार में भी किया जा रहा है इसकी रौशनी भी बहुत अच्छी है यह भी जल्दी खराब नहीं होगी 

(3) . jagan headlight tube

इस headlight tube का इस्तेमाल बहुत साल से किया जा रहा है bike हो या कार हो headlight tube के मामले में यह सबसे पहले आती है और यह आपको बहुत जल्दी से मिल भी जाती है आप इस tube का इस्तेमाल आराम से कर सकते हो |

(4) . philips headlight tube

Philips का नाम तो आपने सुना ही होगा क्युकी इस कम्पनी का सामान घर में भी बहुत इस्तेमाल किया जाता है इस कम्पनी के हर एक सामान की वार्रेंटी मिल जाती है यह महंगी होती है , यह headlight tube बहुत कम लोग अपनी bike में डलवाते है और यह जल्दी से मिलती भी नहीं है |

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको bike headlight problem के बारे में पता चल गया होगा और अब आप आसानी से headlight को चेक कर लेंगे अगर आपको फिर भी कोई समस्या है तो आप हमे comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे और हमे पता चल पाएगा की आपको क्या जानना है और

related topic

बाइक की लाइट तेज कैसे करे | bike head light को तेज करने के 4 तरीके

बाइक में led light कैसे लगाए |

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q क्या कारण होते है headlight के ख़राब होने के ?

ans . headlight बंद होने के बहुत से कारण होते है जेसे headlight tube का खराब हो जाना , फ्यूज का खराब होना , चार्जर का खराब होना , मेगनेट coil का खराब होना , बैटरी का खराब होना , वायरिंग की कोई तार का कटा होना , स्विच का खराब होना

Q . बार बार headlight tube क्यों खराब होती है ?

ans . अगर आपकी bike का चार्जर खराब हो गया है तो बार बार headlight tube के खराब होने की समस्या उत्पन हो सकती है

Q . bco खराब है या सही केसे पता करे ?

ans . अगर आपकी bike का bco खराब है तो जब आप हॉर्न बजाओगे तो indicator चल जायेगा जब लाइट on करोगे तो हॉर्न बजेगा , हॉर्न या indicator डायरेक्ट हो जायेगे key on करते ही हॉर्न अपने आप बजने लगेगा तब आपको पता चल जाएगा bco ख़राब हो चूका है

Q . कितने की होती है headlight tube ?

ans . आपको headlight tube 100 से 120 रूपये तक मिल जाती है अगर और अच्छी कम्पनी की लेनी हो तो आपको 150 तक मिल जायेगी

Categorized in: