Table of Contents

बाइक रॉकर आर्म इंजन क्या है इंजन में इस्तेमाल किए जाने वाला बहुत ही महतवपूर्ण पार्ट्स है किसी भी इंजन के लिए और यह इंजन में बहुत ही महतवपूर्ण भूमिका निभाते है

रॉकर आर्म को इंजन में valvle की सेटिंग और timing को बनाए रखने के लगाया जाता है रॉकर आर्म के साथ camshaft लगी होती है जिसमे bearing होते है जो head में लगे होते है 

अगर किसी कारण रॉकर आर्म तक इंजन आयल नहीं पहुच पाता है तो रॉकर आर्म कट जाते है जिसके कारण head में से बहुत तेज साउंड आने लगता है और बाइक को चलाना मुश्किल हो जाता है

रॉकर आर्म इंजन में valve को खोलने और बंद करने में मदत करते है जिसे cylinder में एयर और फ्यूल का mixer सही होता है और साथ ही धुआँ silencer से बाहर निकलता है

रॉकर आर्म के खराब होने से आपकी बाइक के valve टूट सकते है जिसे piston भी सीज हो सकता है इसलिए आज हम रॉकर आर्म के बारे में ही बात करेगे

बाइक रॉकर आर्म इंजन क्या है?

रॉकर-आर्म-इंजन-क्या-है

रॉकर आर्म हर गाडी में अलग अलग अकार के होते है और उनकी बनावट भी अलग अलग प्रकार की होती है यह camshaft के साथ लगी होती है

रॉकर आर्म वाल्व को खोलने का काम करते है और जिसे इंजन कार्य करता है जब इंजन घूमता है piston ऊपर की तरफ जाता है तो एक वाल्व खुलता है और piston को निचे की तरफ धकेलता है 

bike में दो रॉकर आर्म लगे होते है जब इंजन कार्य करता है तो रॉकर आर्म की मदत से वाल्व खुलते और बंद होते है रॉकर आर्म सिर्फ वाल्व को खलने और बंद करने के लिए लगाया जाता है 

रॉकर आर्म कैसे काम करते है

रॉकर आर्म इंजन में हेड के अन्दर लगे होते है रॉकर आर्म से पहले camshaft लगी होती है और इसके ऊपर rocker arm लगे होते है camshaft में timing चैन लगी होती है जो शिधा crankshaft से जुडी होती है

cam शाफ़्ट में उभरी जगह होती है जब इंजन वर्क करता है crankshaft घुमती है piston ऊपर की तरफ जाता है तो timing चैन की मदत से camshaft घुमती है और cam के ऊपर रॉकर आर्म लगे होते है

rocker arm का एक सिरा valve पर होता है और दूसरा सिरा camshaft पर होता है जब इंजन घूमता है तो cam के साथ रॉकर आर्म कार्य करते है और valve को खोलते और बंद करते है

रॉकर आर्म में एक छोटा सा बोल्ड होता है जिसे हम रॉकर आर्म की सेटिंग की जा सकती है हम कह सकते है की रॉकर आर्म का इस्तेमाल valve को खोलने और बंद करने के लिए किया जाता है

रॉकर आर्म खराब क्यों होते है

रॉकर आर्म सभी इंजन में इस्तेमाल किये जाते है और इनका इंजन में बहुत महत्वपूर्ण भाग है लेकिन यह खराब भी हो जाते है

रॉकर आर्म के खराब होने का सबसे बड़ा कारण होता है oil pump का काम ना करना अगर इंजन में आयल pump काम करना बंद कर दे तो रॉकर आर्म और camshaft सबसे जल्दी खराब होते है जानिए कैसे

(1) . oil pump काम न करने के कारण

oil pump इंजन में क्लच में लगा होता है और cylinder और head में छोटा छेद होता है जिसकी मदत से आयल camshaft और रॉकर आर्म तक पहुचता है और oil मिलने के कारण रॉकर आर्म खराब नहीं होते

परन्तु कई बार oil pump काम नहीं करता और इंजन आयल को चेंबर से head तक नहीं पंहुचा पाता और रॉकर आर्म और camshaft बिना oil के ही काम करते है जिसके कारण आपस में घिसने के कारण वह कट जाते है

जब रॉकर आर्म कट जाते है तो यह बहुत आवाज करने लगते है और आपको लगता है पूरा इंजन खराब हो गया है इसलिए अगर आपको इंजन से हलकी सी आवाज भी सुनाई दे तो आप pump चेक करवाए गाडी को ना चलाए

क्या समस्या आती है रॉकर आर्म के खराब होने से

अगर किसी गाडी के रॉकर आर्म व camshaft ख़राब हो गए हो तो बाइक में समस्या उत्पन हो जाती है या कई बार रोकर टाईट हो जाते है

(1) . pickup डाउन हो जाती है

रॉकर आर्म खराब होने से सबसे पहले PICKUP DOWN हो जाती है head के पास से आवाज आने लगती है उसके साथ timing चैन भी बहुत साउंड देने लगती है आप जितना मर्जी तेज चला लो गाडी स्पीड नहीं पकड़ पाएगी

(2) . noise प्रोब्लम होने लगती है

अगर रॉकर आर्म कट जाते है तो NOISE की समस्या सबसे ज्यादा होती है इंजन इतना आवाज करने लगता है की आपको गाडी चलाने का मन भी नहीं करेगा क्युकी head में आयल ना जाने की वजह से रॉकर आर्म कट जाते है और आवाज करते है

(3) . स्टार्टिंग की समस्या होना

कई बार रॉकर आर्म टाईट हो जाते है और रॉकर आर्म में play नहीं रहती जिसकी वजह से इंजन का preassure ख़त्म हो जाता है और बाइक स्टार्ट नहीं होती है अगर आपकी बाइक में missing समस्या है या PICKUP नहीं है तो रॉकर आर्म टेपट जरुर चेक करवाए

(4) . timing आउट हो सकता है

अगर आपकी बाइक के camshaft या रॉकर आर्म खराब हो जाए तो रॉकर आर्म ढीले होने के कारण आपकी बाइक की timing चेन की जो timing होती है वह आउट हो सकती है जिसे मिसिंग और स्टार्टिंग समस्या उत्पन हो सकती है

camshaft and rocker arm price list

            BIKES rocker arm price
        SPLENDER       650 – 1200
        ACTIVA        600 – 900
        PLETINA        700 – 1200
        CT 100        700 – 1200
        HF DELUXE        680 – 1100
        JUPITAR        800 – 1300
आपको rocker arm उपर दिए हुए प्राइस में मिल जाएगे थोडा बहुत अंतर हो सकता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको बाइक रॉकर आर्म इंजन क्या है इसके बारे में सभी चीजो का पता चल गया होगा और अब आप oil pump का भी ध्यान रखोगे परन्तु अगर फिर भी आपको रॉकर आर्म से जुडी कोई समस्या है तो आप कमेंट करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

Bike Tappet setting क्या समस्या आती है टेपट टाईट होने से

6 symptoms of bad head valves

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्यों खराब होते है रॉकर आर्म?

ans . अगर आपकी गाडी का oil pump काम ना करे तो आपके रॉकर आर्म खराब हो जायेगे क्युकी हेड में इंजन आयल नहीं आने के कारण यह बिना आयल के चलेगे

Q . टेपट केसे सेट किये जाते है?

ans . अगर आपके पास बजाज की बाइक है तो टेपट को सेट करना आपके लिए बहुत आसान है आपको piston को टॉप पर लाना है और एक शेविंग ब्लेड लेना है , ब्लेड को आपको वाल और रॉकर आर्म के बीच में रख देना है और टेपट बोल्ड को इतना टाईट करना है की ब्लेड उसके अन्दर फ्री हो , व्ही बोल्ड को टाईट कर दो

Q . क्या काम होता है रॉकर आर्म का गाड़ी में?

ans . रॉकर आर्म का इस्तेमाल गाडी में वाल को खोलने और बंद करने के लिए किया जाता है साथ ही यह timing को बनाये रखता है

Q . क्या रॉकर आर्म की वजह से स्टार्टिंग प्रोब्लम हो सकती है

ans . हां अगर आपकी गाडी के रॉकर आर्म टाईट हो गए हो तो आपकी गाडी में स्टार्टिंग प्रोब्लम हो सकती है और कई बार तो गाडी स्टार्ट ही नहीं होती

Q . कितने के होते है रॉकर आर्म?

ans . अगर सिर्फ रॉकर आर्म की बात करे तो यह आपको 300 रूपये तक मिल जायेगे लेकिन अगर साथ में cam भी चाहिए तो आपको यह सेट 650 या 700 रूपये में मिल जाएगा

Categorized in: