क्या आप जानते है ब्रेक स्विच लाइट क्या है अगर नहीं तो जानते है यह अलग अलग तरह की होती है इसका इस्तेमाल हर गाडी में किया जाता है जब हम गाडी लेकर रोड पर चल रहे होते है
और ब्रेक लगाते है तो ब्रेक लगाने पर back light जलती है जो हमारे पीछे चल रहे व्यक्ति को बताती है की आगे वाला व्यक्ति रुकने वाला है और वह सावधान हो जाता है
ये सब होता है ब्रेक स्विच की वजह से हमारी गाडी में ब्रेक में एक switch लगा होता है जो ब्रेक को लगाते ही लाइट को on कर देता है जिसे पीछे चल रहा व्यक्ति सावधान हो जाता है
इस ब्रेक स्विच लाइट के कारण बहुत फायदा हुआ है इसे सडक पर दुर्घटना नहीं होते है और पीछे चल रहे व्यक्ति को दूर से ही पता चल जाता है आगे वाला व्यक्ति रुकने वाला है
परन्तु एक बात का ध्यान रहे की आपके वाहन में light के सभी bulb सही हो कोई खराब न हो जानते है ब्रेक स्विच लाइट के बारे में
ब्रेक स्विच लाइट क्या है
ब्रेक स्विच प्लास्टिक का होता है जिसके आगे साइड एक लम्बी पिन होती है जो अन्दर बाहर होती है जब हम ब्रेक लगाते है तो यह पलास्टिक की पिन स्विच के अन्दर चली जाती है और लाइट जल जाती है
brake switch के एक साइड दो पिन लगी होती है जो वायर के साथ connect होती है जिसे ब्रेक स्विच को signal मिलता है और ब्रेक लाइट काम करती है तो यह प्लास्टिक का एक स्विच होता है या फिर इसे ब्रेक सेंसर कह सकते है
ब्रेक स्विच काम कैसे करता है
ब्रेक स्विच सिंपल तरीके से काम करता है कार हो या बाइक
(1) . बाइक में कैसे काम करता है
बाइक में यह ब्रेक पेडल के साथ काम करता है बाइक में ब्रेक पेडल के ऊपर एक लोहे की पति लगी होती है उसके अन्दर यह ब्रेक स्विच लगा होता है और इसके साथ एक स्प्रिंग आता है जो ब्रेक स्विच में से निकलने वाली पिन में लगता है और निचे ब्रेक पेडल में लगता है
और जब हम ब्रेक मारते है तो स्विच में से स्प्रिंग की मदत से पिन बाहर निकलती है और स्विच को signal मिलता है और लाइट को on कर देता है , इस तरह से यह सभी बाइक में काम करता है
(2) . कार में कैसे काम करता है
कार में भी ब्रेक स्विच इस तरीके से ही काम करता है लेकिन कार में इसका तरीका थोडा अलग होता है कार के ब्रेक पेडल में यह ब्रेक स्विच लगता है लेकिन कार का ब्रेक स्विच पेडल के निचे फिक्स हो जाता है और इसमें wiring में से connector लगता है और पिन इसमें भी होती है
लेकिन जब हम कार की ब्रेक नहीं लगाते तब ब्रेक स्विच की पिन अंदर रहती है और जब हम ब्रेक लगाते है तो यह पिन बाहर की तरफ आ जाती है और लाइट on हो जाती है लेकिन बाइक में यह पिन बाहर की तरफ आती है
(3). activa में कैसे काम करता है
activa में ब्रेक स्विच थोडा अलग तरीके का आता है यह स्विच में दो wire लगी होती है और आगे की तरफ इस स्विच में भी एक पिन निकलती है लेकिन यह स्विच छोटा होता है और यह activa में अगले और पिछले ब्रेक लीवर में लगता है यह भी उसी तरीके से काम करता है
जब हम activa की ब्रेक नहीं लगाते तो यह पिन दबी रहती है और जब हम ब्रेक लगाते है तो पिन बाहर आ जाती है और ब्रेक लाइट on होती है सभी ब्रेक स्विच इस तरीके से ही काम करते है किसी में पिन अंदर जाने पर लाइट on होती है तो किसी में पिन बाहर आने पर लाइट on होती है
ब्रेक स्विच खराब होने पर क्या समस्या आती है
जब आपकी बाइक या कार में ब्रेक स्विच में समस्या आती है तो आपको दो प्रकार से समस्या देखने को मिलती है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगी
(1) . ब्रेक लाइट का on ही रहना
अगर इस ब्रेक स्विच में समस्या हो जाती है या यह खराब हो जाता है तो आपकी ब्रेक लाइट on ही रहती है फिर चाहे आप ब्रेक को दबाओ या ना दबाओ लाइट on ही रहेगी
(2) . ब्रेक लाइट का बिलकुल ही बंद हो जाना
दूसरी समस्या यह आती है की अगर यह स्विच खराब हो जाता है तो ब्रेक लाइट बिलकुल ही बंद हो जाती है फिर ब्रेक पेडल दबाओ या ना दबाओ
कार ब्रेक स्विच को कैसे खोले
आप आसानी से कार के ब्रेक स्विच को खोल सकते है आसानी से जानते है कुछ ही step में ब्रेक स्विच को कैसे खोले
step . 1
आपको सबसे पहले अपनी कार के driver side के door को खोल लेना है
step . 2
door खोल लेने के बाद आपको निचे की तरफ बेठना है आपको brake pedal देखने को मिलेगा
step . 3
आपको थोडा और झुकना है आपको brake pedal में अंदर की तरफ brake switch देखने को मिलेगा
step . 4
उस ब्रेक स्विच में एक connector लगा होगा आपको connector में लगे लॉक को दबाना है और connector को ब्रेक स्विच से निकाल लेना है
step . 5
उसके बाद आपको ब्रेक स्विच को थोडा घुमाना है जिसमे ब्रेक स्विच में लगा लॉक खुल जाएगा और ब्रेक स्विच पेडल से बाहर निकल जाएगा आप इस तरीके से ब्रेक स्विच को लगा भी सकते है
ब्रेक लाइट ऑन रहने से क्या होता है
अगर आपकी कार का ब्रेक स्विच खराब हो जाता है brake light on ही रहती है और आपको पता नहीं चल पाता है की brake light on है कार बंद करने पर भी तो आपको एक समस्या हो सकती है जो इस प्रकार है जानिए
(1) . कार स्टार्ट नहीं होगी
अगर आपकी कार की brake light on रह जाती है और आप कार को खड़ी करके चले जाते है तो धीरे धीरे on light के कारण battery down होती रहती है
और कुछ ही समय के बाद battery बिलकुल ही down हो जाती है और जैसे ही आप कार को स्टार्ट करने के लिए आते है तो आपकी कार स्टार्ट नहीं होगी सेल्फ काम नहीं करेगा
brake switch price list bike and activa
bikes name | brake switch price |
splendor | 40 |
activa | 30 |
platina | 40 |
ct100 | 50 |
pleasure | 60 |
pulsar | 80 |
honda shine | 40 |
hf deluxe | 40 |
brake switch price list car
cars name | car switch price |
swift | 200 |
alto | 150 |
Maruti | 100 |
Wagner | 150 |
Verna | 250 |
i 20 | 250 |
creta | 300 |
braze | 200 |
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको ब्रेक स्विच लाइट क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप आसानी से ब्रेक स्विच की समस्या को अपनी कार और बाइक में चेक कर लेंगे अगर आपको फिर भी ब्रेक स्विच से जुडी कोई समस्या है तो आप comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे
related topic
brake booster क्या है | brake booster कैसे काम करता है
brake oil क्या है और यह कैसे काम करता है | DOT 3 vs DOT 4 vs DOT 5 brake OIL
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . brake switch क्या होता है?
ans . brake switch प्लास्टिक का होता है जिसके आगे साइड एक लम्बी पिन होती है जो अन्दर बाहर होती है जब हम ब्रेक लगाते है तो यह पलास्टिक की पिन स्विच के अन्दर चली जाती है और लाइट जल जाती है |
Q . स्प्लेंडर का brake switch कितने का है?
ans . 40 रूपये का आपको स्प्लेंडर का ब्रेक स्विच मिल जाएगा |
Q . बेक लाइट बल्ब कितने का होता है?
ans . बैक लाइट बल्ब 20 रूपये का होता है |
Q . क्यों खराब होता है brake switch?
ans . अगर ब्रेक स्विच पर पानी लग गया और ब्रेक का इस्तेमाल नहीं हुआ एक दिन तो स्विच में अन्दर जंग लग जाता है और यह खराब हो जाता है |
Q . कितने वायर का होता है brake switch?
ans . ब्रेक स्विच दो वायर , चार वायर का होता है बाइक में दो वायर का इस्तेमाल किया जाता है और कार में चार वायर का इस्तेमाल किया जाता है