जानते है पिस्टन क्या है यह इंजन में cylinder के बीच वाले हिसे में अन्दर की तरफ लगा होता है और जिसे हम cylinder block कहते है इसके अन्दर पिस्टन कार्य करता है और उपर निचे होता है

और इंजन को धुआँ मारने और आयल को ख़त्म करने से रोकता है पिस्टन सभी गाडियों में होता है बाइक , कार , बस , ट्रक आदि में सिर्फ साइज़ और बनावट का फर्क होता है पिस्टन अलग अलग नंबर का होता है जेसे 00 , 0.25 , 0.50 , 0.75 , 100

जैसे जैसे पिस्टन खराब होता है तो नंबर भी उसी अनुसार बढ़ता जाता है अगर हमारे बाइक का पिस्टन खराब हो गया और वो 0.25 का निकला तो उसके बाद उसमे 0.50 नंबर का पिस्टन डलेगा

परन्तु अगर आपकी बाइक से 0.75 नंबर का पिस्टन निकलता है खराब तो आपको 100 नंबर का पिस्टन नहीं डलवाना चाहिए क्युकी इसे आपकी बाइक की माइलेज खत्म हो जाएगी आप cylinder को ही बदलवा दे

पिस्टन बाइक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्युकी पूरा इंजन इसी पर निर्भर करता है क्युकी यह इंजन आयल को जलने से रोकता है इसलिए इसका सही होना जरुरी है जानते है पिस्टन के बारे में क्या है कैसे काम करता है इसका price आदि

पिस्टन क्या है – what is piston in hindi

पिस्टन-क्या-है

पिस्टन एल्युमिनियम एलॉय का बना होता है और इसका काम होता है इंजन आयल को खतम होने से रोकना और यह cylinder block के अन्दर movement करता है

उपर और निचे की तरफ पिस्टन के निचे एक रोड लगी होती है जिसे कनेक्टिंग रॉड कहाँ जाता है जो इंजन के अन्दर crank shaft से जुडी होती है 

पिस्टन crank shaft को पॉवर देती है जिसे crank shaft 360 डिग्री move कर सके और इंजन स्टार्ट हो जाए पिस्टन के ऊपर head valve लगे होते है

जिसके कारण पिस्टन के ऊपर हिट होती है और यह heat plug के कारण होता है और इसी के कारण गाडी स्टार्ट होती है क्युकी प्लग जैसे ही पिस्टन के उपर स्पार्क करता है एयर और फ्यूल का mixer जलने लगता है और ब्लास्ट होता है और बाइक स्टार्ट होती है

रिंग क्या है

पिस्टन रिंग अलग अलग प्रकार के होते है और यह सभी गाडियों में पिस्टन के साथ ही डलते है किसी गाडी में 5 ring डलते है किसी में 3 सभी गाडियों का अलग अलग system होता है

ring गोल छरे होते है और सभी ring में एक साइड गेप होता है इसी गेप के कारण यह पिस्टन में फिट हो जाते है और यह पिस्टन के अन्दर घूमते है

ring के बारे में ध्यान देने वाली यह बात है यह अपनी अपनी जगह पर ही डलते है कोई ring किसी दुसरे ring की जगह पर नहीं डलता वेसे बाइक कार या जो petrol इंजन होते है उसमे 5 तरह के ring होते है जो पिस्टन में डलते है 

(1) . expander ring

यह ring golden colour का होता है और यह जाली जैसा होता है यह ring सबसे निचे की तरफ लगता है और यह आसानी से पिस्टन के अन्दर डल जाता है

इसको आप m बनाकर या w बनाकर भी डाल सकते है इसका कोई फर्क नहीं होता इस ring के ऊपर निचे दो आयल ring डलते है जो देखने में एक जैसे होते है

(2) . oil ring1

oil ring 1 expander के साथ लगा होता है यह oil ring expander के निचे लगता है यह ring बहुत पतला होता है आसानी से मुड भी जाता है और यह काले रंग का होता है

(3) . oil ring 2

oil ring 2 भी expander ring के साथ लगा होता है और यह oil ring expander के ऊपर लगता है यह भी काले रंग का और पतला होता है

यह भी आसानी से मुड जाता है oil ring 1 और 2 यह दोनों ring expander के ऊपर निचे डलते है और यह तीनो ring एक ही जगह पर लगते है |

(4) . Compressor ring

यह ring दुसरे नंबर पर डलता है यह काले रंग का होता है और मोटा होता है और इस ring में ज्यादा चमक नहीं होती और इसके उपर top 2 लिखा होता है जिसे आपको पता चलता है यह दुसरे नंबर का ring है इसे compressor ring कहाँ जाता है

(5) . top ring

यह ring silver colour का होता है और यह बहुत चमकता है और यह पिस्टन के सबसे ऊपर की तरफ लगता है और यह भी मोटा होता है यह जादा लचीला नहीं होता इसके ऊपर top 1 लिखा होता है जिसे आपको पता चलता है यह पहले नंबर का है

यह वो 5 ring है जो पिस्टन के अंदर डलते है

पिस्टन किस धातु का बना होता है जाने 

पिस्टन एल्युमिनियम एलॉय का बना होता है लेकिन कई कारणों से बहुत बार पिस्टन को आयरन सेमी स्टील से भी बनाया जाता है दोनों पिस्टन अछे है

पिस्टन कैसे काम करता है

piston ring cylinder में होते है और cylinder के ऊपर head लगा होता है और उसमे valve और cam rocker होते है और cam के साथ एक टाइमिंग चैन होती है जो crank shaft से जुडी हुई होती है

पिस्टन के निचे एक पिन होती है जिसके अन्दर कनेक्टिंग रॉड लगी होती है जो एक साइड से पिस्टन में और दूसरी साइड से crank shaft में जुडी होती है crank shaft के एक और wait और क्लच प्लेट होती है और दूसरी तरफ मैगनेट लगा होता है जो बाइक को स्टार्ट करने में मदत करता है

जब हम बाइक स्टार्ट करते है तो मैगनेट से plug में current जाता है और plug piston के ऊपर हिट को पैदा करता है जिसके कारण piston movement करके crank को घुमाता है

पिस्टन के अन्दर ring होती है जो दो प्रकार से काम करती है पहला यह इंजन आयल का ख़त्म नहीं होने देती दूसरा यह हिट को रोकती है जिसके कारण आयल ring खराब नहीं होता ring इंजन आयल को पिस्टन के ऊपर भी नहीं जाने देता

अगर थोडा इंजन आयल ऊपर की तरफ आता भी है तो piston के अन्दर छोटे छोटे छेद होते है आयल इन्ही छेद में से निचे chamber में वापिस चला जाता है

पिस्टन के सबसे ऊपर top ring लगा होता है जो plug की हिट को रोकता है उसके निचे compressor ring , compressor को बनाए रखता है

ध्यान देने वाली बात  

कुछ लोगो का कहना होता है की इंजन सीज हो गया है इसका कारण है plug हिट पैदा करता है और अगर आपकी बाइक में इंजन आयल नहीं होगा तो plug की हिट के कारण पिस्टन का अकार थोडा बढ़ जाएगा

जिसके कारण piston cylinder में रुक जाएगा और सीज हो जाएगा अगर बाइक में इंजन आयल होगा तो plug की हिट को भी कम करेगा और piston में लुब्रिकेशन बनाए रखेगा  इसलिए इंजन में आयल चेक करे समय अनुसार बदलवाए

Bike Piston Price in india 

                    BIKE      Goetz bike piston price      Usha piston Price list 
              SPLENDER                       570                     620
               ACTIVA                       550                     650
              JUPITER                       580                     670
                CT100                      580                     670
               PULSAR                      650                     700
               HONDA                      550                     630
आपको मार्किट से इस price पर piston ring मिल जाएगे

कौन से ring piston डलवाए बाइक में

अगर आपकी बाइक के ring piston खराब हो गए है तो आप तीन कंपनी के ही piston ring डलवाए

(1) . goetz piston

यह पिस्टन बहुत अच्छा है और आप इसे हर बाइक और स्कूटर में इस्तेमाल कर सकते हो यह जल्दी खराब नहीं होता यह लाल बॉक्स में आता है यह पिस्टन आपको 570 रूपये का मिल जाएगा अधिकत लोग इसी कंपनी का पिस्टन डलवा रहे है

(2) . usha piston

यह piston original के मुकाबले है और 100 में से 60 % लोग उषा के पिस्टन का इस्तेमाल करते है यह yellow colour के बॉक्स में आता है और यह पिस्टन बहुत अच्छा चलता है इसकी quality भी बहुत अच्छी है यह आपको 650 रूपये में मिल जाएगा 

(3) . original atc

अगर आपको इन दोनों पिस्टन में से कोई नहीं डलवाना तो आप original piston को डलवा सकते है अपनी बाइक में इसमें आपको कोई डाउट नहीं रहेगा जिस कंपनी की आपकी बाइक है उसी कंपनी का पिस्टन डलवाए 

आप इन तीनो कंपनी में से किसी भी कंपनी का piston बाइक में डलवा सकते है तीनो ही बहुत अच्छे है और जादा चलने वाले है 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको पिस्टन क्या है और इसे जुडी कई बातो के बारे में पता चल गया होगा इसके अलावा हम आपको सिर्फ यही कहेगे की अगर आपको अपनी गाडी के ring piston सही रखने है तो आपको समय पर सर्विस करवानी पड़ेगी तभी आपकी गाडी का इंजन सही चलेगा अगर पिस्टन से जुडी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

9 signs of bad piston rings on car | पिस्टन रिंग खराब होने पर दिखाई देते है यह 9 लक्ष्ण

ring piston installation 4 easy step | what happens when piston ring gets damaged in hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . उषा का piston कितने का है ?

ans . आपको उषा का piston 620 रूपये का मिल जाएगा |

Q . स्प्लेंडर के ring कितने के होते है ?

ans . स्प्लेंडर के देसी ring आपको 80 से 100 रूपये तक मिल जायेगे और orginal ring 350 रूपये तक मिल जाते है |

Q . piston के कितने नंबर होते है ?

ans . 0 , 0.25 , 0.50 , 0.75 , 100 यह piston के नंबर होते है जेसे जेसे piston खराब होता है हमें दुसरे नंबर का piston डालना पड़ता है |

Q . piston खराब क्यों होता है ?

ans . जब इंजन में आयल ख़त्म हो जाता है और plug के हिट के कारण piston के अकार में फर्क आ जाता है और piston सीज हो जाता है |