बाइक का इंजन गर्म क्यों होता है इंजन गर्म होने की समस्या यह आजकल बहुत देखने को मिल जाती है और कई इंजन गर्म होने की वजह से फट या सीज हो जाते है

बाइक के मुकाबला activa का इंजन कम गर्म होता है क्युकी activa के इंजन में मैगनेट में एक पंखा लगा होता है अगर मैगनेट वाला पंखा खोल दिया जाए तो activa भी कुछ दूर चलकर गर्म हो जाएगी

लेकिन बाइक में कोई पंखा लगा नहीं होता और बाइक का इंजन चलती हवा से ठंडा होता है इसलिए बाइक के इंजन गर्म होने के बहुत से कारण हो सकते है

customer problem

एक स्प्लेंडर + बाइक है जिसकी समस्या थी इंजन गर्म होने की कस्टमर का कहना था दो या तीन किलोमीटर चलने के बाद इंजन गर्म होता है और फ्यूज खराब कर देती है जिसके कारण बैटरी से चलने वाली सभी चीजे बंद हो जाती है

बहुत  चीजे चेक करने के बाद पता चला की उसके wiring में कट लगा हुआ था दो तीन जगह पर सीट के निचे जिसके कारण गर्म होने की समस्या हो रही थी

और फ्यूज खराब कर देती थी और current कम ज्यादा होने के कारण इंजन गर्म होने की समस्या हो रही थी इसलिए गर्म होने के बहुत से कारण हो सकते है बाइक में 

बाइक के इंजन के गर्म होने के बहुत से कारण होते है और इंजन गर्म होने के कारण आपको बड़ा नुक्सान भी हो सकता है जानते है इंजन गर्म होने के कारण 

बाइक का इंजन गर्म क्यों होता है कारण जानिए 

बाइक के इंजन गर्म होने के पीछे आपको बहुत से कारण निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है 

बाइक का इंजन गर्म क्यों होता है

(1) . wiring का खराब होना इंजन गर्म होने का कारण

अगर बाइक का इंजन गर्म होने की बात आती है तो सबसे पहले यही बात सामने आती है wiring चेक करो में खुद mechanic हु और हम चेक करते है तो बहुत सी समस्या wiring में देखने को मिल जाती है अब जो बाइक और स्कूटर आ रही है उनमे wiring पर और जादा ध्यान दिया जाता है 

अगर आपकी बाइक में wiring की एक वायर भी कही से कट जाती है या कट कर कही पर टच करती है तो इंजन के गर्म होना फ्यूज का बार बार खराब होना pickup में समस्या हो जाना यह सब चीजे देखने को मिल जाती है

हमने ज्यादातर लोगो की बाइक में देखा है हैंडल के पास से wiring बहुत ज्यादा खराब होती है क्युकी हम मुड़ने में बार बार हैंडल का इस्तेमाल करते है जिसकी वजह से wiring कट या खराब हो जाती है 

दूसरा जादातर लोगो को हमने देखा है की rear इंडिकेटर नहीं लगे होते या टूट जाते है तो नहीं लगवाते जब हम वह इंडिकेटर ऐसे ही रहने देते है तो कई बार सिट के निचे इंडिकेटर की wiring चेसी या आपस में टच होती है

जिसके कारण wiring खराब व् बैटरी समस्या होने के कारण इंजन गर्म होने की समस्या उत्पन होती है इसलिए wiring की किसी भी current वाली वायर को खुला ना छोड़े टेप कर दो नई बाइक में खासकर इस बात का ध्यान रखे 

(2) . ब्रेक का टाइट होना इंजन गर्म होने का कारण है 

बाइक का इंजन गर्म क्यों होता है इसका मुख्य कारण ज्यादातर लोगो की बाइक में ब्रेक है अधिकतर लोग यही कहते है इंजन चलने में बहुत लोड ले रहा है गर्म हो रहा है उसका कारण होता है ब्रेक का टाइट होना कई बार एसा होता है की ब्रेक टाइट हो जाते है

थोड़े जिसके कारण ब्रेक छोड़ने के बाद भी वह ब्रेक ड्रम में टच करते रहते है जिसके कारण बाइक आगे नहीं चल पाती और इंजन लोड मांगता है चलने में और गर्म हो जाता है 

यह कारण ज्यादातर तब देखा जाता है जब आप ब्रेक shoes change करवाते है और नए डलवा देते है और वो थोड़े ओवर साइज़ के होने के कारण ब्रेक तो अच्छे से लगने लगते है पर वह ड्रम में टच करने के कारण ड्रम और इंजन दोनों गर्म होते है लोड के कारण  इसलिए जब भी ब्रेक shoes change करवाए तो चेक कर ले बड़े तो नहीं 

इम्पोर्टेन्ट line -ध्यान देने योग्य बाते 

अगर आपके ब्रेक का ड्रम कटा हुआ है और बार बार ब्रेक shoes डलवाने की समस्या है और मकेनिक आपको ड्रम change करने को बोल रहा है तो इन सबका एक ही सस्ता इलाज है

जो आपका 200 रूपये में हो जाएगा आपको ओवर साइज़ के (मोंटी मैन) के ब्रेक shoes लेने है और उसे घस कर ड्रम में डालकर चेक कर लेना है  यह ब्रेक shoes कटे हुए ड्रम में भी बहुत अच्छे चलते है 

(3) . plug का ढीला होना इंजन गर्म होने का कारण 

plug के ढीले होने के कारण भी इंजन के गर्म होने की समस्या उत्पन होती है ज्यादातर बाइक में आपको देखने को मिल जाएगा की plug के पास इंजन आयल लगा हुआ होता है या plug से इंजन आयल बाहर निकलता है वह इसलिए होता है की आपका plug ढीला होता है जिसके कारण plug से आयल निकलता रहता है 

जिसके कारण इंजन को plug से वह current नहीं मिल पाता जितना उसे चाहिए होता है और इंजन गर्म और मिस करता है  दूसरा plug के shot होने का भी खतरा होता है इसलिए यह ध्यान रखे की plug अच्छे से टाइट हो 

(4) . piston ring के ज्यादा खराब होने की वजह से

इंजन के गर्म होने में piston ring का भी बहुत बड़ा हाथ होता है piston ring हमारे इंजन के लिए बहुत आवश्यक पार्ट है यह इंजन में आयल को ख़त्म नहीं होने देता और pickup को बरकरार रखता है लेकिन जब piston ring डाउन या खराब होने लगते है तो cylinder kit में piston ढीला हो जाता है

piston ढीला होने के कारण इंजन आयल कम होने लगता है और इंजन कम आयल होने के कारण गर्म होने लगता है इसलिए इंजन आयल को चेक करते रहे और सर्विस को टाइम पर करवाए जिसे आपको यह समस्या नहीं होगी 

(5) . ज्यादा वजन होने के कारण 

यह एक कारण है जो इंजन को गर्म करता है हमने ज्यादातर लोगो को देखा है बाइक पर उसकी कैपसिटी से ज्यादा वजन रख दिया जाता है और बाइक उस वजन को सहन नहीं कर पाती बाइक चलती तो है

लेकिन बहुत ज्यादा लोड में जिसके कारण इंजन गर्म होता है कुछ दूर चलकर ही या फिर इंजन के अन्दर कोई ना कोई बोल्ड लूस हो जाता है 

अगर कार के ऊपर ट्रक को चढाया जाए तो कार तो दबेगी ही और साथ में कार ख़त्म हो जाएगी एसा ही बाइक का है छोटी सी बाइक पर उसके वजन से दस गुना सामान रखोगे तो इंजन तो गर्म होगा ही साथ में कुछ और नुक्सान भी हो सकता है 

(6) . इंजन को ढकने के कारण गर्म होने की समस्या होती है

हमारे हिसाब से ज्यादातर लोगो के बाइक में इंजन गर्म होने का कारण इंजन के आस पास या आगे कुछ पार्ट लगा देने से गर्म होने की समस्या उत्पन होती है

एक बात का हमेशा ध्यान रखे की बाइक के इंजन के आगे कुछ भी एसा पार्ट ना लगाए जो इंजन में लगने वाली हवा को रोकता है इसे इंजन के गर्म होने की समस्या हो सकती है 

बहुत से लोग बाइक को मॉडिफाई करते है और इंजन को ढक देते है जिसके कारण इंजन को हवा नहीं मिलती यह गलत है क्युकी बाइक में activa के तरह मैगनेट में पंखा नहीं लगा होता जो इंजन को ठंडा कर दे इसलिए यह धयान रखे की इंजन को ना ढके 

इंजन गर्म होने के बाद क्या नुकसान होता है 

अगर आपकी बाइक का इंजन ज्यादा गर्म हो गया तो इसका सिर्फ एक ही नुक्सान आपको देखने को मिल सकता है या तो wiring में आग लगेगी या फिर इंजन सीज हो सकता है अगर इंजन सीज हो जाता है

तो यह आपके लिए बहुत नुकसान दायक हो सकता है क्युकी पूरा इंजन सीज होने के बाद 6 या 7 हजार का खर्चा हो सकता है 

इसलिए जब भी आपकी बाइक में इंजन या wiring में गर्म होने की समस्या होती है तो आप जल्द से जल्द चेक करवा लो नहीं तो और ज्यादा कुछ नुक्सान हो सकता है समय पर बाइक का हर काम करवाए 

निष्कर्ष 

आशा करते है की आपको बाइक का इंजन गर्म क्यों होता है इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप सभी बातो का बहुत अछे से ध्यान रखेगे अगर फिर भी कोई समस्या है तो आप हमे comment करे जिसे हम आपकी मदत कर सके 

related topic 

बाइक का इंजन सीज कैसे होता है

बाइक का इंजन ऑयल कितने समय में बदलना चाहिए

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . कितने किलोमीटर के बाद इंजन के तेल को बदलना चाहिए?

ans . 1200 किलोमीटर पर इंजन आयल change करवा लेना चाहिए |

Q . Bike में इंजन ऑयल कम होने के कारण क्या होता है ?

ans . बाइक में इंजन आयल कम होने का कारण ring piston का खराब हो जाना होता है |

Q . हीरो होंडा इंजन फिटिंग में कितना पैसा लगता है ?

ans . हीरो honda इंजन के फिटिंग में आपके 4000 या 4500 में orginal सामान के साथ फिटिंग होगा

Q . कोंसे कारण होते है बाइक के गर्म होने के ?

ans . बहुत से कारण होते है जेसे , वायरिंग , plug , ring piston , इंजन को ढकना आदि कारण होते है बाइक के गर्म होने के

Q . स्प्लेंडर की old modal की वायरिंग प्राइस ?

ans . 1000 या 1100 के बीच में आपको वायरिंग मिल जायेगी

Categorized in: