Table of Contents

बाइक धुआं क्यों देती है (Bike white smoke problem hindi) और क्या कारण हो सकते है आज हम इसी के बारे मैं बात करेगे आजकल हर कोई बाइक चला रहा है और अपने समय को बचा रहा है बाइक हमारे लिए बहुत फायदेमंद है

लेकिन आपको पता ही होगा कोई भी मशीनरी वस्तु अगर चलती है तो वह खराब भी होती है और हमें उसे समय अनुसार सही भी करवाना पड़ता है और अगर हम समय अनुसार सही नहीं करवाते तो ज्यादा समस्या उत्पन हो जाती है 

बाइक धुआं क्यों देती है इसके बारे में सभी को पता ही होता है की ring piston खराब होने से बाइक में smoke की समस्या होने लगती है परन्तु होती क्यों है यह बहुत ही कम को पता होता है 

आज हम बाइक की एक एसी समस्या के बारे में बात करेगे जो सभी बाइक में होती है और वह समस्या है धुएँ की इसके बारे में आपको बताएगे वेसे तो बाइक में white एंड black smoke silencer से निकलता है 

साइलेंसर से निकलने वाले धुएँ के प्रकार

बाइक के साइलेंसर से मुख्या 2 प्रकार का धुआँ निकलता है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

बाइक धुआं क्यों देती है जाने मैकनिक क्या कहते है

(1) . white smoke

बाइक सफेद धुआं क्यों देती है अगर आपकी बाइक के silencer से सफ़ेद धुआं निकल रहा है और ज्यादा निकल रहा है तो इसका साफ़ मतलब है की आपके इंजन के ring और piston में समस्या है जिसके कारण सफ़ेद धुआं निकल रहा है 

(2) . black smoke

black smoke काला धुआं यह धुआं बाइक के silencer से बहुत कम निकलता है और इस धुए की समस्या ज्यादा बड़ी नहीं होती black smoke की समस्या 10 में से 1 बाइक में आपको देखने को मिल जाएगी लेकिन बात वही हैं धुआं निकलता क्यों है

black smoke silencer से निकलने की समस्या आपके plug , air filter , कार्बोरेटर में हो सकती है कई बार plug का गैप सही नहीं होता जिसके कारण black smoke  निकलता है

या कह सकते है कार्बोरेटर के मिक्सर में समस्या हो सकती है या फ़िल्टर में petrol भर गया हो तब यह समस्या हो सकती है 

अगर आपकी बाइक में black smoke  की समस्या है तो सर्विस करवाए सर्विस में आप इंजन आयल , air फ़िल्टर , कार्बोरेटर , plug , valve टेपट , आयल फ़िल्टर , चैन ये सभी चीजे जरुर करवाए 

बाइक धुआं क्यों देती है (Bike white smoke problem hindi)

बाइक के इंजन में cylinder kit लगी होती है जिसमे piston ring होते है जो cylinder kit में चलते है piston के साथ crank जुडी होती है जो इंजन को घुमाती है और इंजन वर्क करता है

बाइक के साइलेंसर से सफ़ेद धुआं आने का कारण होता है piston के ऊपर इंजन आयल का आना कोई भी बाइक हो अगर piston के ऊपर इंजन आयल आ रहा है तो बाइक white smoke दिखाएगी

piston के उपर इंजन आयल क्यों आता है

piston के उपर इंजन आयल क्यों आता है

इंजन आयल piston के निचले हिसे में चलता है और आयल पंप के द्वारा head के cam rocker में जाता है और बीच में piston ring होते है जो इंजन आयल को piston के ऊपर आने से रोकते है और जो आयल आता भी है वो piston में छेद होते है जिसे वापिस आयल चैम्बर में चला जाता है 

लेकिन अगर ring कट जाते है तो ring में से आयल piston के ऊपर आ जाता है जहाँ plug fire करता है प्लग की आग के कारण piston के उपर आया इंजन आयल जलने लगता है और धुएं के रूप में silencer से निकलता है और इंजन आयल जल्दी जल्दी ख़त्म होते रहता है और आपको बार बार इंजन में आयल डलवाना पड़ता है

जितने आपके piston के ring कट जाते है उतना इंजन आयल piston के ऊपर आता है और वह आयल जलकर सफ़ेद धुए के रूप में silencer से बाहर निकलता है 

अगर आपकी बाइक सफ़ेद धुआं दिखा रही है तो इंजन आयल चेक करते रहे रोज और piston ring का काम करवाए तभी बाइक से smoke की समस्या ठीक होगी 

बाइक इंजन कैसे काम करता है

बाइक इंजन कैसे काम करता है

बाइक के इंजन में crank होती है जिसके एक साइड magnet लगा होता है जो current बनाता है और दूसरी साइड clutch plate होती है उसके बाद crank में piston जुड़ा होता है cylinder kit के अन्दर रिंग पिस्टन होते है और ऊपर हेड लगा होता है जिसमे valve और cam रोकर होते है 

crank और cam रोकर को जोड़ने के लिए magnet साइड टाइमिंग चैन लगी होती है जो इंजन की टाइमिंग बनाकर इंजन को घुमाने में मदत करती है 

जब हम बाइक स्टार्ट करते है तो crank घुमती है तो piston ऊपर निचे होता है  और crank के साथ टाइमिंग चैन घुमती है जो cam और rocker को घुमाती है और इंजन स्टार्ट होता है

silencer से इंजन आयल क्यों आता है 

आपने उपर पता चल गया होगा की बाइक धुआं क्यों देती है परन्तु कुछ लोगो की बाइक के silencer से इंजन आयल ही निकलने लगता है जिसे वह अधिक परेशान होते है 

हम आपको बता दे की silencer से इंजन आयल निकलने की समस्या भी ring piston के खराब होने के कारण होती है जब आपकी बाइक के ring piston बिलकुल कट जाते है और ढीले पड़ जाते है तो silencer से इंजन आयल निकलता है 

निष्कर्ष 

आशा करते है की आपको बाइक धुआं क्यों देती है इसके बारे में पता चल गया होगा अगर आपको अपनी बाइक को सफ़ेद और काले धुएं से बचाना है तो समय पर अपनी बाइक की सर्विस करवाए और अगर सर्विस लेट करवाना चाहते है तो एक बार इंजन आयल लेवल को चेक करले तभी बाइक चलाए  

related topic 

बाइक या स्कूटर में इन 8 काम को कभी न करे |

न्यू मॉडल की बाइक में कंपनी किक क्यों नहीं दे रही है |

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . क्या plug का गैप कम ज्यादा होने से बाइक में समस्या होती है ?

ans . जी हां अगर plug का गैप कम या जयादा होता है तो बाइक में missing और ब्लैक smoke की समस्या उत्पन हो सकती है या फिर आपकी बाइक स्टार्ट नहीं होगी इसलिए plug का गैप सही रखे |

Q . White smoke in bike repair cost ?

ans . अगर आपकी बाइक में white smoke की समस्या है तो उसके लिए आपको piston ring और valve का काम करवाना पड़ेगा जिसमे आपके कुल( 2000 ) रूपये में piston ring , valve , टाइमिंग चैन सभी आ जायेगी |

Q . ring piston cost कितनी है ?

ans . आपको जादा तर piston ring 500 से 600 के बीच में मिल जायेगे |

Q . साइलेंसर से काला धुआं आने का कारण ?

ans . अगर आपकी बाइक से काला धुआं निकल रहा है तो piston ring खुलवाने से पहले आप plug , कारबोरेटर , फ़िल्टर जरुर चेक करवाए तभी दूसरा काम करे |

Q . plug का उपयोग किस लिए किया जाता है ?

ans . plug का इस्तेमाल बाइक कार स्कूटर आदि में वाहन को स्टार्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है यह current बनाने का काम करता है जिसे गाडी स्टार्ट होती है और यह आपको 100 रूपये तक मिल जाता है |

Q . बाइक missing क्यों करती है ?

ans . बाइक में missing के बहुत से कारण होते है जेसे plug , कारबोरेटर , cdi , st कुवेल ,मैगनेट कुवेल , plug वायर , टाइमिंग out हो जाना , या फिर वायरिंग में कोई समस्या का उत्पन होना |

Categorized in: