आज हम आपको increase bike mileage के बारे मैं बताएगे जिसे आप आसानी से अपनी बाइक के mileage को बढ़ा सकते है और आपको फायदा भी होगा
बाइक रखना आज के समय में आम बात हो गई है हर घर में आपको एक या दो बाइक या स्कूटर देखने को मिल जाएगी और बाइक या स्कूटर के बहुत से फायदे है आप कोई भी काम जल्दी और टाइम पर कर लेते है
परन्तु बहुत से लोगो को समस्या होती है mileage की बहुत से लोगो का कहना होता है की मेरी बाइक शुरू में तो सही mileage देती थी लेकिन अब mileage नहीं देती
कोई कहता है 100 रूपये के petrol में 40 किलोमीटर चली तो कोई 30 या कोई 20 और कुछ लोगो का कहना होता है की बाइक mileage तो दे ही नहीं रही साथ में pickup नहीं है और missing भी करती है
ये समस्या बहुत ज्यादा देखने को आपको मिल जाती है और इन समस्या से परेशान होकर कुछ लोग बाइक बेच भी देते है इसलिए आज हम आपको increase bike mileage की पूरी जानकारी देंगे
बाइक के mileage ना देने pickup कम होना या missing के बहुत से कारण होते है और एक ही काम से आपकी mileage की समस्या ख़त्म हो जाएगी
सबसे पहले आपका यह जाना जरुरी है की बाइक या स्कूटर की mileage के कम होने के कारण क्या होते है अगर आपको कारण पता होगे तो आप solution आराम से निकाल सकते है
बाइक का माइलेज कम होने के कारण (Reasons for low mileage in bike)
बाइक या स्कूटर के mileage कम होने के बहुत से कारण होते है जो इस प्रकार है
(1) . समय पर इंजन आयल का change न करना
आप सोचेगे इंजन आयल से mileage कम कैसे अगर आप समय पर इंजन आयल change नहीं करवाते है तो उसके वजह से इंजन के अन्दर ring piston खराब होते रहते है जो इंजन की शक्ति को ख़त्म करते है जिसके कारण mileage में भी फर्क पड़ता है क्युकी इंजन डाउन होने के कारण बाइक pickup नही पकडती और petrol पीती है और mileage कम हो जाती है
(2) . air फ़िल्टर change ना करवाना
यह एक बड़ा कारण है mileage कम होने का बहुत से लोग है जो सर्विस तो करवाते है लेकिन air फ़िल्टर को हवा के साथ साफ़ करके वही लगा देते है जिसके कारण mileage कम होती है
क्युकी जब आप हवा लगवा कर एयर फ़िल्टर को वापिस लगा देते हो तो वह इंजन के अन्दर साफ़ हवा को नहीं भेज पाता है साथ ही वह चोक हो जाता है उसमे से हवा पास नहीं होती है और milegae कम हो जाती है
(3) . plug का सही न होना
plug के कारण भी mileage में फर्क पड़ता है plug का काम है current सप्लाई करना अगर plug में कोई भी समस्या उत्पन होती है या current में प्रोब्लम होती है तो missing होती है और mileage कम हो जाती है
जैसे ही आप missing में बाइक को चलाते है तो बाइक सही से pickup नहीं लेती है और हेड में अधिक मात्रा में फ्यूल जाता है जिसके कारण mileage कम हो जाती है
(4) . valve टेपट का टाइट होना
यह एक बड़ा कारण होता है mileage कम होने का और pickup कम होने का missing का अगर आपकी बाइक या स्कूटर की valve टेपट टाइट हो जाते है तो इन तीनो समस्या में से एक आपको देखने को मिल जाएगी कई बार तो ये तीनो समस्या हो जाती है इसलिए valve टेपट जरुर चेक करवाए
(5) . कार्बोरेटर में कमी
mileage के कम होने का सबसे बड़ा कारण होता है कार्बोरेटर यह सर्विस में साफ़ भी किया जाता है इसमें कमी होने के कारण भी mileage कम होने की समस्या होती है कार्बोरेटर के बाहर दो बोल्ड होते है जिसे mileage सेट की जाती है
कई बार देखा गया है की बार बार कार्बोरेटर को खोलने से कार्बोरेटर की सेटिंग खराब हो जाती है कार्बोरेटर का फेस कट जाता है जिसके कारण mileage कम हो जाती है
(6) . क्लच प्लेट का खराब होना
सभी को पता होता है क्लच प्लेट इंजन में अन्दर लगी होती है जो बाइक को चलाने का काम करती है लेकिन क्या आपको पता है यह बड़ा कारण होता है mileage कम होने का जानिए कैसे
जब आपकी क्लच प्लेट खराब होती है तो बाइक की pickup कम हो जाती है जिसके कारण बाइक अछे से भागती नहीं है और petrol पीती है आप accelerator तो देगे बाइक चलेगी भी लेकिन pickup कम होने के कारण बाइक घुट घुट कर चलेगी और petrol पूरा पिएगी जिसे mileage कम हो जाती है
(7) . क्लच दबाकर बाइक चलाना
mileage कम होने का एक कारण जो सबसे ज्यादा देखा जाता है और जिसके बारे में पता भी नहीं चल पाता है वह है क्लच दबाकर बाइक को चलाना
बहुत से व्यक्ति एसे है जो बाइक के क्लच को दबाकर रखते है जिसके कारण बाइक सही से चल नहीं पाती है और बाइक की mileage कम हो जाती है अगर क्लच ज्यादा टाईट हो तो भी milegae कम होगी
(8) . ब्रेक लगी रहने के कारण
mileage कम होने का एक सबसे बड़ा कारण है ब्रेक कई बार देखा है की बाइक की पीछे वाली या अगले वाली ब्रेक लगी रहती है जिसके कारण पहियाँ सही से नहीं घूम पाता है इस समस्या के कारण भी mileage कम होती है
उपर बताए गए सभी वह कारण है जिसे mileage कम होती है इन सभी को आपको चेक करना चाहिए
बाइक का माइलेज कैसे बढाए (how to increase bike mileage in hindi)
अगर आपको अपनी बाइक की माइलेज को सही रखना है तो आप समय पर सर्विस करवाए
(1) . कैस्ट्रोल , गल्फ , मोटुल , सर्वो , या टोटल का इंजन आयल का इस्तेमाल करे
अगर आप चाहते है की आपकी बाइक अछि mileage दे और पेट्रोल कम पिए तो आपको सर्विस के दोरान अछे इंजन आयल का इस्तेमाल करना है जैसे कैस्ट्रोल , गल्फ , मोटुल , सर्वो और टोटल का यह इंजन आयल बहुत ही अछे है और इसे इंजन की जान बनी रहती है
(2) . air फ़िल्टर को change करवाए
increase bike mileage के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है की आप एयर फ़िल्टर को बदलवाए अधिकतर लोग एयर फिल्टर को साफ़ करवाते है जो गलत है इसलिए आप एयर फ़िल्टर को हर सर्विस पर बदलवा दे और अगर आपके पास bs 6 bike है तो आप एयर फ़िल्टर को जरुर बदले साफ़ न करवाए
(3) . plug को अच्छे से साफ़ करवाए
plug को साफ़ करना बहुत जरुरी होता है अछि mileage के लिए और plug से ही हमें पता चलता है की हमारी बाइक कितनी mileage दे रही है इसलिए जब भी सर्विस करवाए तो plug को साफ़ करवाए और अगर plug घिस गया है तो आप plug को बदलवा दे
(4) . टेपट को सेट करवाए
अछि mileage के लिए जरुरी है की आप हर सर्विस पर valve की टेपट को चेक करवाए इसे आपकी बाइक की pickup बनी रहती है और mileage भी कम नहीं होती है अगर आप valve टेपट की सेटिंग नहीं करवाते है तो बाइक में अलग अलग समस्या उत्पन हो सकती है
(5) . कार्बोरेटर साफ़ करवाए
कार्बोरेटर किसी भी बाइक के लिए बहुत जरुरी है क्युकी mileage की सेटिंग कार्बोरेटर द्वारा ही की जाती है अगर आप चाहते है की आपकी बाइक अच्छी mileage दे तो आपको कार्बोरेटर को साफ़ करवाना चाहिए परन्तु ध्यान रहे की आपको कार्बोरेटर की सेटिंग को बार बार नहीं छेड़ना चाहिए
(6) . क्लच प्लेट चेक करवाए
अगर आप चाहते है की आपकी बाइक में mileage की समस्या न आए तो आपको हमेशा चेक करना है की आपकी बाइक की pickup सही हो इसके लिए आपको अपनी बाइक की क्लच प्लेट चेक करवानी है अगर क्लच प्लेट खराब होगी तो mileage भी कम हो जाएगी
Carburetor settings for best mileage in hindi
increase bike mileage के लिए कार्बोरेटर में करे बोल्ड की सेटिंग कार्बोरेटर में बोल्ड की सेटिंग कैसे करनी है इसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
step . 1
सबसे पहले आपको बाइक को 5 मिनट स्टार्ट रखना है और उसके बाद plug खोलना है और चेक करना है काला निकला है या सफ़ेद अगर plug काला होगा तो आपकी बाइक की माइलेज कम है
step . 2
उसके बाद plug लगाना है और बाइक स्टार्ट करनी है और कार्बोरेटर में एक बोल्ड होगा जिसमे स्प्रिंग लगा होगा आपको उस बोल्ड को टाइट करना है इसे आपकी रेस बढ़ जाएगी
step . 3
उसके बाद आपको उसी बोल्ड के पास एक बोल्ड और देखने को मिल जाएगा आपको वह बोल्ड पूरा टाइट करना है और फिर उस बोल्ड की 2.50 चूड़ी खोलनी है
step . 4
उसके बाद जो अपने स्प्रिंग वाला बोल्ड टाइट किया था उसको आराम से खोलना है तब तक खोलना है जब तक की race सही नहीं हो जाती उसके बाद आप रेस सेट कर लेना आपकी माइलेज सेट हो जाएगी
इस तरीके से आप माइलेज सेटिंग कर सकते है अगर आप अपनी बाइक की सर्विस समय पर कराते है तो आपको माइलेज की समस्या कभी नहीं होगी
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको increase bike mileage के बारे में पता चल गया होगा और इस प्रकार से आप अपनी बाइक की mileage को बढ़ा सकते है अगर आपको mileage से जुडी कोई समस्या है तो आप हमे कमेंट कर सकते है जिसे हम आपकी मदत कर सके
related topic
बाइक या स्कूटर में इन 8 काम को कभी न करे |
बाइक के लिए सबसे अच्छा टायर कौन सा है
बाइक के पार्ट को कितने किलोमीटर पर बदल देना चाहिए |
न्यू मॉडल की बाइक में कंपनी किक क्यों नहीं दे रही है |
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . कोनसा आयल बाइक में डलवाना चाहिए ?
ans . आप कैस्ट्रोल , गल्फ , और मोटूल इंजन आयल का इस्तेमाल कर सकते है |
Q . सर्विस में कितने पेसे लगते है ?
ans . आपकी बाइक की सर्विस में 900 रूपये में अच्छी सर्विस हो जाएगी |
Q . क्या हर सर्विस में plug change करवाना चाहिए ?
ans . नहीं आप हर सर्विस में plug को change ना करवाए सिर्फ साफ़ करवाए |
Q . क्या बार बार कार्बोरेटर बार बार साफ़ करवाना चाहिए ?
ans . नहीं हर बार कार्बोरेटर साफ़ नहीं करवाना है
Q . स्प्लेंडर की माइलेज कितनी होती है ?
ans . स्प्लेंडर की माइलेज 55 या 60 की होती है 1 लीटर petrol में |
Comments