आपको कार डैशबोर्ड वार्निंग लाइट्स क्या है पता है आज हम बात करगे dashboard signs मीटर वार्निंग लाइट के बारे में ये लाइट क्या है इन लाइट का मतलब क्या है
जब आप अपनी कार की key को on करते है तो आपके मीटर में बहुत सी लाइट आती है जो आपको अलग अलग मतलब बताती है
पर ये लाइट सिर्फ key on करने पर ही आती है जब आप कार स्टार्ट करते हे और आपकी कार स्टार्ट हो जाती है तो यह सभी वार्निंग लाइट चली जाती है
किसी भी कार के लिए dashboard signs बहुत अधिक जरुरी होता है क्युकी हमें एक संकेत देती है की कार में कुछ समस्या हो गई है और हमे कार को रोकना होता है
कार के इंजन में या बॉडी में जितने भी पार्ट और उसके सेंसर लगे है अगर उनमे से किसी में भी समस्या होती है तो उस सेंसर और पार्ट के अनुसार dashboard signs on हो जाता है जिसे वार्निंग लाइट कहते है
इसलिए आज हम आपको car dashboard signs के बारे में पूरी जानकारी देंगे कोनसा dashboard signs किस सेंसर और पार्ट का होता है जानिए
कार डैशबोर्ड वार्निंग लाइट्स क्या है
dashboard signs बहुत से होते है हम आपको एक एक करके सभी के बारे में बताएगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . check engine warning sign
check engine light ecm की warning light होती है और यह signs सभी सेंसर से जुड़ा होता है अगर किसी भी सेंसर में समस्या होती है तो वह ecm को signal भेज देता है और ecm को पता चल जाता है की सेंसर में समस्या हुई है ecm डैशबोर्ड में check engine warning light को on कर देता है और हमे पता चलता है
(2) . battery warning sign
यह dashboard signs battery का होता है जो हमे बताता है की आपकी कार की battery charge नहीं हो रही है अगर आप कार को चला रहे है और अचानक से battery sign dashboard में on हो जाता है तो इसका मतलब होता है की आपकी कार की battery charge नहीं हो रही है अल्टरनेटर में समस्या हो सकती है
(3) . abs warning sign
abs warning dashboard sign तब आता है जब आपकी कार का abs system काम न कर रहा हो कार के चारो पहिए में abs (anti lock braking system ) sensor लगे होते है अगर कोई एक abs sensor खराब हो जाता है तो ecm को पता चल जाता है और ecm dashboard में abs warning sign को on करता है
(4) . air bag warning sign
air bag हमारी सुरक्षा के लिए लगाया जाता है परन्तु कई बार air bag system में समस्या उत्पन हो जाती है इसमें लगा पता खराब हो जाता है और ecm को पता चल जाता है और ecm हमें बताने के लिए dashboard में abs warning sign को on कर देता है और हमे संकेत देता है सही करवाने के लिए
(5) . engine oil low warning sign
engine oil low warning sign बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है क्युकी यह हमें engine oil की जानकारी देता है जब इंजन में engine oil की मात्रा कम हो जाती है तो engine oil sensor यह जानकारी ecm को देता है और ecm dashboard में engine oil low warning sign को on करता है और हमे कार रोकने का संकेत देता है
(6) . power stearing warning sign
यह warning light तब on होती है जब आपकी कार का power stearing कार्य करना बंद कर देता है अगर stearing का fuse , modul , moter खराब हो जाता है तो power stearing कार्य नहीं करता है और dashboard में power stearing warning sign on हो जाता है
(7) . ignition switch warning sign
ignition switch warning sign तब आता है जब आपकी कार lock हो जाती है अगर आप दूसरी key से कार को स्टार्ट करेगे या आपकी कार की key खराब हो गई हो या फिर कार के सेंसर में समस्या होगी तो ignition switch warning sign dashboard में on हो जाता है और कार स्टार्ट नहीं होती है
(8) . hand brake warning sign
hand brake warning light के बारे में तो आपको पता ही होगा जब आप hand brake को लगाते है तो dashboard में hand brake warning light on हो जाती है इसके साथ ही अगर brake oil कम होगा तो भी यह light dashboard में on हो जाती है
(9) . door open warning sign
जब भी आप किसी door को खोलोगे तो आपको dashboard में door open warning light देखने को मिल जाएगी जैसे ही door खुलता है ecm को पता चल जाता है और ecm dashboard में इस sign को on कर देता है और हमे बताता है अगर कोई वायर कट जाती है तो भी यह sign आता है
(10) . fuel filter warning sign
यह sign फ्यूल फ़िल्टर का होता है फ्यूल फ़िल्टर फ्यूल को साफ़ करके इंजन तक भेजने का कार्य करता है परन्तु अगर फ्यूल फ़िल्टर में पानी आ जाता है तो ecm को इसकी जानकारी सबसे पहले मिलती है और ecm dashboard में fuel filter warning sign को on कर देता है और हमे बताता है
(11) . seat belt warning sign
seat belt warning light के बारे में तो आपको पता ही होगा यह light dashboard में तब तक on रहती है जब तक की आप seat belt को लगा नहीं लेते है seat belt लगाते ही यह sign चला जाता है
(12) . glow plug warning sign
अगर आपकी कार का glow plug खराब हो जाता है या turbo charger sensor खराब हो जाता है तो dashboard में यह glow plug warning light on होती है जब इन दोनों में से कोई सेंसर खराब होता है तो ecu को जानकारी मिलती है और यह light on होती है
(13) . dpf warning sign
यह dashboard sign आपको bs6 कार में देखने को मिलेगा यह साइलेंसर में लगे एक फ़िल्टर का sign होता है जब dpf फ़िल्टर चोक हो जाता है तो dashboard में dpf warning sign on हो जाती है और हमें बताता है की आप dpf फ़िल्टर को साफ़ करे ले
(14) . service warning sign
service warning sign आपकी कार में तब on होता है जब आपकी कार service मांग लेती है जैसे ही service का समय पूरा हो जाता है कार 10,000 किलोमीटर चल जाती है तो dashboard में service warning light आने लगती है
(15) . tyre preassure warning sign
यह warning बड़ी कारो में देखि जाती अगर अगर किसी एक tyre का preassurse कम या ज्यादा हो जाता है तो dashboard मीटर में ecm tyre preassure warning sign को on कर देता है
(16) . coolant temperature warning sign
coolant temperature warning sign तब on होता है जब आपकी कार का इंजन overheat हो जाता है जैसे ही कार का इंजन गर्म होता है तो coolant temperature sensor ecm को यह जानकारी देता है और ecm dashboard में coolant temperature warning sign को on कर देता है और हमे संकेत देता है कार रोकने के लिए
यह लाइट भी बहुत डेंजर होती है क्युकी इस लाइट के आने से आपका head gasket भी फट जाता है ये लाइट yellow आए या फिर रेड आए आप कार को साथ ही रोक दे
ध्यान देने वाली बात
अगर आप अपनी कार को long drive पर जा रहे है और 30 या 40 किलोमीटर पर आपको कुछ जलने की स्मेल आए और आपको पता चले की आपकी कार हीट या गर्म हो चुकी है उस समय में आपको कार रोकनी है
bonnet खोलना है और सबसे पहले आपको इंजन को ठंडा करना है पानी से अछे तरीके से उसके बाद आपको रेडिएटर कैप को आराम से खोलना है रेडिएटर कैप इंजन ठंडा करने के बाद ही खोले रेडिएटर कैप खोलने के बाद आपको कार स्टार्ट करनी है
और रेडिएटर में पानी डालना है जब तक पानी भर ना जाए ऊपर तक याद रहे कार गर्म होने के बाद कभी कार बंद करके रेडिएटर में पानी न डाले इसे आपकी कार का इंजन सीज हो सकता है जब आपकी कार बिलकुल ठंडी हो जाए फिर आपको चेक करना हे किस वजह से कार हीट हुई
अगर आपकी कार का रेडिएटर फेन नहीं चल रहा तो आप वाटर एल्बो में एक सेंसर लगा होता है जिसे temperature sensor कहते है इस sensor के ग्रिप को निकाल देना है जिसे आपके रेडिएटर फेन डायरेक्ट हो जाएगा और वो चलने लगेगा जिसे आप अपनी कार को मकेनिक के पास ले जा सकते है और प्रॉब्लम चेक करवा सकते है |
निष्कर्ष
आज आपने सीखा है कार डैशबोर्ड वार्निंग लाइट्स क्या है कोनसा sign किस सेंसर और किस पार्ट का होता है और कुछ ध्यान देने वाली बात अगर आपकी कार में इनमे से कोई भी warning light आती है तो आपको एक बार कार को चेक करवाना जरुरी होता है अगर इसे जुडी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
car distributor क्या है | distributor को कैसे खोले 5 step में
car cylinder block क्या है | Symptoms of a bad cylinder block
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . car dashboard signs का क्या मतलब होता है ?
ans . car dashboard signs एक संकेतक sign होता है जब इंजन के किसी पार्ट या सेंसर में समस्या होती है तो यह sign on होता है जिसे हमे पता चलता है की किस पार्ट और किस सेंसर में समस्या है |
Q . dashboard signs on होने पर हमें क्या करना चाहिए ?
ans . dashboard signs on होने पर आपको सबसे पहले अपनी कार को मकेनिक को चेक करवानी चाहिए और कार को एक बार स्कैन जरुर करवाना चाहिए |
Comments