क्या आपका सिबिल स्कोर ख़राब है और आप सोच रहे है की उसे सही कैसे किया जाए और ये भी सोच रहे होगे की ख़राब सिबिल स्कोर कितने दिन में ठीक होता है चलो जानते है

जिसका सिबिल स्कोर कम होता है सभी लोग उसे यही कहते है की इसको लोन नही मिल सकता है पर ऐसा नही है बहुत बार आपकी गलती नही होती फिर भी आपका सिबिल स्कोर किसी कारन से कम हो जाता है

सिबिल स्कोर और आपकी इनकम दोनों एक दुसरे से जुड़े हुए है इसी कारन से आपको लोन नही मिल पाता मान लिया आपकी महीने की इनकम 20000 रूपये है और आपका सिबिल स्कोर भी सही है और आप महीने के 10000 रूपये की क़िस्त भरते हो तो आप खुद सोचो की आपको लोन मिल सकता है या नही अगर मिल भी गया तो आपको 50000 रूपये से ज्यदा अमाउंट नही मिल सकता

CIBIL SCORE

ख़राब सिबिल स्कोर कितने दिन में ठीक होता है

ये सब कुछ आपके ऊपर निर्भर करता है इसका टाइम कोई फिक्स नही है पर ये 6 महीने या उससे ज्यदा भी लग जाता है जल्दी सिबिल स्कोर को ठिक करने के कुछ आपको भी मेहनत करनी होगी और इन बातो का ध्यान रखना होगा आम तौर पर सिबिल कम्पनी आपका डाटा 30 से 45 दिन मैं अपडेट करती है

सभी OVERDUE अमाउंट का भुगतान करे

अगर आपका बकाया लोन है तो उसको बैंक या NBFC से बात करे और उन्हें अपनी प्रॉब्लम को बताये की मैं आपको थोड़े थोड़े अमाउंट पर आपके पैसे चूका दूंगा अगर आपके पास पुरे पैसे है तो उस लोन को क्लोज करे

लोन SETTLEMENT से बचे

अगर आपका लोन ऐसा है की आपको लगता है की इसको SETTLEMENT करने मैं फायदा है तो ही आप लोन को SETTLEMENT करे नही तो आप कभी भी लोन का SETTLEMENT ना करे इससे आपका स्कोर गिरने लगेगा हमेशा लोन को क्लोज करे और उसका NOC ले

30% से ज्यदा नही

एक बात हेमेशा याद रखना आपकी जो भी इनकम है उसका 30% से ज्यदा कभी भी क़िस्त ना करे क्यकी आपकी क्रेडिट लिमिट की वजह से आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से बचे

आपको जब भी बहुत जरुरी काम हो तभी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करे वरना इसका इस्तेमाल ना करे पूरा क्रेडिट लिमिट का कभी भी इस्तेमाल ना करे इससे आपका क्रेडिट स्कोर गिर जायेगा

लोन का मिलान करे

अगर आप ने लोना लिया और उसके बाद आपको इसे मिलान करना होगा बहुत बात आपकी जानकारी गलत हो सकती है आपके सिबिल स्कोर मैं क्या किसी और का लोन भी दिख सकता है आपको इसकी मिलना करके सिबिल कम्पनी को रिपोर्ट करनी होगी ताकि आपकी जानकारी सही करे या जहा आप ने लोन लिया है वहा भी कह सकते हो और अपने सिन्बिल रिपोर्ट की नियमित रूप ने निगरानी रखनी होगी

लोन ENQUIRY से बचे

आप लोन के लिए ज्यदा अप्लाई ना करे अगर लोन APPROVE नही हो पा रहा है तो उसे छोड़ दे आप जितनी ज्यदा लोन के लिए एप्लीकेशन डालेगे उतनी बार आपका CIBIL SCORE कम होगा

अपने नाम पर किसी को लोन ना दिलवाए

कभी भी अपने नाम से किसी को लोन नही दिलवाना चाहिए क्युकी अगर उस इंसान ने क़िस्त नही भरी तो आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो सकता है

वोटर ID CARD

कस्टमर को लोन चाहिए होता है तो वो कुछ भी कर सकते है आपका वोटर ID का इस्तेमाल करके आपके नाम पर लोन लिया जा सकता है इसको समझते है मान लो एक कस्टमर है उसका वोटर कार्ड नही है वो कुछ नाम सर्च करेगा उसी जैसे पाने एरिया मैं अगर उसको मिल जाता है वो उसका फोटो एडिट करेगे और आपके वोटर कार्ड से लोन ले सकता है अगर आपको ऐसा लगे की हो रहा तो सिबिल को रिपोर्ट करे और उस कम्पनी को रिपोर्ट करे

ऑफलाइन कम्पनी

बहुत सारे ऐसे कम्पनी हो सकती है जो अभी भी डिजिटल नही हुई है उनको अपना ओरिजिनल आधार PAN या कोई भी ID कार्ड ना दे

आधार मास्किंग

हेमशा आधार के शुरू के 10 अंको को मास्क करे यानी उसको पैन से मिटा दे सिर्फ चार अंको के आधार कार्ड को ही दे आप आधार की वेबसाइट से जाकर भी मास्क वाला आधार कार्ड ले सकते है

आपको मैंने कुछ तरीके बताये है ऑनलाइन और ऑफलाइन जिससे आपको बचना है और अपना सिबिल कोर को बनाये रख सकते है इसके अलावा आपको कुछ नया पता है तो आप हमे बता सकते है हम उसको इस पोस्ट मैं ऐड कर सकते है हमरे टीम का मकसद ही आपको सही और अच्छी जानकारी मिल सके

अस्वीकार – ये जानकरी केवल आपको जागरूक करने के लिए है इसके किसी भी कम्पनी इंसान या अन्य किसी भी मकसद के लिए इस्तेमाल नही किया जा सकता

Categorized in:

Tagged in: