maruti suzuki gear free play problem आपको कभी न कभी अपनी कार में जरुर देखने को मिली होगी और इस समस्या के कारण आप बहुत परेशान भी होंगे या होने वाले होंगे

इस समस्या के दोरान आपकी कार के गियर लीवर में प्ले होती है जब भी आप कार के गियर को लगाते है तो गियर तो सही लगता है परन्तु लीवर बहुत ज्यादा हिलता है

इस समस्या के कारण आप सोचते है क्या समस्या हुई होगी कई बार मैकेनिक इसके कारण बहुत से पार्ट को बदलता है इसलिए आज हम आपको इस समस्या और इसके कारण के बारे में बताएगे

maruti suzuki gear free play problem in hindi

मारुती की अधिकतर कार में गियर फ्री प्ले की समस्या देखने को मिलती है क्युकी यह समस्या गियर बॉक्स के उपर लगे एक गियर सलेक्टर में होती है यह गियर से जुडी होती है

और गियर सलेक्टर से लीवर गियर रोड की मदत से जुड़ा होता है जब गियर सलेक्टर जो गियर बॉक्स के उपर लगी होती है वह कट जाती है तो उसमे प्ले आ जाती है

उस प्ले के कारण जब हम कार के अंदर बैठ कर लीवर के द्वारा गियर को लगाते है तो गियर लगने से पहले हमे वह प्ले महसूस होती है जो गियर सलेक्टर कट जाने के कारण उत्पन हुई है

और एसे में जब भी हम कार को चलाते है तो हमे बार-बार उस प्ले को महसूस करना पड़ता है इसे आप आसानी से ठीक कर सकते है उसके लिए दो उपाय है जो निचे बताये गए है

gear free play solution in hindi

आप 2 तरीके से इस फ्री प्ले को ठीक कर सकते है उन दोनों के बारे में विस्तार से पढ़े

(1) . वेल्डिंग के द्वारा ठीक

गियर सलेक्टर की फ्री प्ले को ठीक करने का सबसे अच्छा और सस्ता तरीका वेल्डिंग है जिसमे आप बहुत ही कम खर्चे में अपनी कार की इस समस्या को ठीक कर सकते है

इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी कार के गियर सलेक्टर को खुलवाना होगा उसके बाद आपको उसमे से एक पिन को निकलवाकर उसकी सेटिंग के द्वारा वेल्डिंग करवा लेना है

वेल्डिंग होने के बाद आप देखेगे की फ्री प्ले खत्म हो गई होगी उसके बाद आप गियर सलेक्टर को उसी तरह से फिटिंग कर सकते है समस्या ठीक हो जाएगी इसके लिए आप मैकेनिक की मदत ले

(2) . गियर सलेक्टर को बदलकर ठीक

गियर की फ्री प्ले को ठीक करने का दूसरा तरीका बहुत आसान है आप गियर सलेक्टर को बदलवा सकते है इसे आपकी गियर प्ले की समस्या बिलकुल ठीक हो जाएगी

इसके लिए आप इस गियर सलेक्टर को मार्किट से भी ले सकते है और कंपनी से भी ले सकते है वह आप पर निर्भर है परन्तु मई अपने तजुर्बे से आपको बता सकता है वेल्डिंग से आप इस समस्या को ठीक कर सकते है

causes of gear free play in hindi

गियर सलेक्टर में फ्री प्ले होने का एक मुख्या कारण जो हमने देखा है वह है गियर को अचानक से लगा देना या कार चलाते समय गियर लीवर पर हाथ रखकर रखना

बहुत से व्यक्ति बहुत तेजी से गियर लगाते है जिसके कारण गियर सलेक्टर कट जाता है और फ्री प्ले होने लगती है इसलिए इन दोनों कारणों से दूर रहे क्युकी इसे आपकी कार की क्लच प्लेट खराब हो सकती है जिसके कारण pickup low हो जाती है

निष्कर्ष

हम आशा करते है की आपको मारुती सुजुकी गियर फ्री प्रॉब्लम की समस्या के बारे में जानकारी मिल गई होगी यह एक छोटी सी समस्या है जो आप किसी भी मैकेनिक से आसानी से ठीक करा सकते है और यह समस्या ठीक होना जरुरी है अगर आपको गियर से जुडी कोई समस्या है तो कमेंट करे

Categorized in: