अगर आपको बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो गया है तो cefpodoxime proxetil tablets 200mg का इस्तेमाल जरुर करे यह एक एंटीबायोटिक मेडिसिन है जो बहुत लाभकारी है

अगर किसी कारण हमारे शरीर में बैक्टीरिया प्रवेश कर जाते है तो हमे बैक्टीरियल इन्फेक्शन की समस्या उत्पन हो जाती है और यह बैक्टीरिया शरीर में धीरे धीरे अपनी संख्या बढाते रहते है

यह बैक्टीरिया शरीर में अलग-अलग जगह से प्रवेश करते है जिसे मुहँ , नाक , कान , चोट लगे घाव के द्वारा आदि बैक्टीरिया के अलग-अलग प्रकार होते है त्वचा बैक्टीरियल इन्फेक्शन , यौन सम्बंधित बैक्टीरियल इन्फेक्शन , खाने से जुड़े बैक्टीरियल इन्फेक्शन आदि

कुछ बैक्टीरियल इन्फेक्शन बहुत खतरनाक होते है जैसे हेलिकोबैक्टर पायलोरी (Helicobacter pylori) यह पेट में सुजन की समस्या , पेप्टिक अल्सर की समस्या , पेट से जुड़े कुछ कैंसर का कारण बनते है

इसलिए आज हम बैक्टीरियल इन्फेक्शन में इस्तेमाल की जाने वाली cefpodoxime proxetil tablets 200mg के बारे में बताएगे यह क्या है कैसे कार्य करती है खुराक , लाभ , नुक्सान , सावधानियाँ आदि

सेफ्पोडॉक्सिम प्रोक्सेटिल टैबलेट क्या है और कैसे कार्य करती है

सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट का इस्तेमाल बैक्टीरियल इन्फेक्शन में किया जाता है इस मेडिसिन को अलग-अलग बैक्टीरियल इन्फेक्शन में आसानी से दिया जाता है

यह एंटीबायोटिक टैबलेट होती है जो मुख्या रूप से बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए इस्तेमाल की जाती है यह मेडिसिन आपको मार्किट में अलग-अलग ब्रांड नाम से मिल जाती है जैसे

Gudcef-200 , Doxcef-100 , Cefoprox-200 , Monocef-o-200 , Swich-200 etc इन सभी ब्रांड मेडिसिन के अंदर आपको cefpodoxime tablet का साल्ट ही देखने को मिलता है

सेफ्पोडॉक्सिम मुख्या 3rd generation cephalosporin होती है और यह अलग अलग मिलीग्राम जैसे 50mg , 100mg और 200mg में मिल जाती है और इसकी खुराक व्यक्ति की समस्या पर निर्भर होती है

जब भी आपको बैक्टीरियल इन्फेक्शन होता है और आप सेफ्पोडॉक्सिम प्रोक्सेटिल टैबलेट लेते है तो यह tablet आपके शरीर में जाकर उस बैक्टीरिया तक पहुच जाती है और उस बैक्टीरिया के cell wall को नहीं बने देती है

जो बैक्टीरिया के उपर वाली कवरिंग होती है उसको यह मेडिसिन रोक देती है और बैक्टीरियल इन्फेक्शन रुक जाता है और खत्म हो जाता है cefpodoxime tablet ग्राम नेगेटिव बैक्टीरिया और ग्राम पॉजिटिव बैक्टीरिया दोनों में अपना कार्य करती है

इसलिए आप आसानी से सभी प्रकार के बैक्टीरियल इन्फेक्शन में cefpodoxime proxetil tablets 200mg का इस्तेमाल कर सकते है परन्तु डॉक्टर की सलाह जरुरी है

सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट की खुराक – cefpodoxime proxetil tablets 200mg uses in hindi

सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट का इस्तेमाल उम्र , लिंग , समस्या , लक्ष्ण , वजन को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में समस्या न हो

इसकी जो मुख्या खुराक होती है वह व्यक्ति की समस्या के उपर निर्भर होती है परन्तु जो कॉमन खुराक है वह एक दिन में 100mg या 200mg की tablet दी जाती है खाना खाने के बाद

अगर आप इसे सुबह लेते है तो खाना खाने के बाद ले और दूसरी खुराक 12 घंटे बाद ही ले और इसकी मिलीग्राम की मात्रा डॉक्टर के अनुसार बताई जाती है आपकी समस्या के अनुसार

अगर आप इसे लेते है तो इसे बीच में न छोड़े इसको 3 दिन से 5 दिन तक लिया जाता है समस्या के अनुसार दिन बढाए जा सकते है खाली पेट कभी न ले

बिमारी :बैक्टीरियल इन्फेक्शन
दवा की मात्रा :1 tablet एक समय में (100mg या 200mg)
दिन में कितनी बार :दिन में 2 बार सुबह और शाम
खाना खाने से पहले या बाद में :खाना खाने के बाद ही ले
किसके साथ ले :पानी के साथ ले
कितने दिनों तक ले :3 से 5 दिन तक
सलाह :डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है
बहुत अधिक मात्रा में लेने से बचे

सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट के मुख्या लाभ

अब हम इस मेडिसिन के लाभ जानते है की किस-किस बैक्टीरियल इन्फेक्शन में इसको इस्तेमाल किया जाता है

(1) . निमोनिया

निमोनिया बैक्टीरिया के कारण होने वाला रोग है जो हमारे एक या दोनों फेफड़ो को मवाद से भर देता है और सुजन उत्पन कर देता है जिसे सांस लेने में समस्या होती है , बलगम वाली खांसी , बुखार , ठण्ड लगती है सिने में दर्द आदि लक्ष्ण है निमोनिया के अलग अलग कारण है बैक्टीरियल निमोनिया में आप यह मेडिसिन ले सकते है

(2) . ब्रोंकाइटिस

ब्रोंकाइटिस श्वाश नली में होने वाला बैक्टीरियल इन्फेक्शन है इसके दोरान मुहं , नाक और फेफड़ो के बीच के राश्ते में सुजन उत्पन हो जाती है जिसके कारण सांस लेने में समस्या होती है गले में खराश , थकान , उलटी , दर्द , नाक बहना आदि इन सभी समस्या में यह मेडिसिन ले सकते है

(3) . लेरिन्जाइटिस

लेरिन्जाइटिस की समस्या में यह मेडिसिन अच्छा असर करती है लेरिन्जाइटिस गले में होने वाली सुजन होती है बहुत ज्यादा बोलते है या फिर बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण यह होता है हमारी आवाज निकलना बंद हो जाती है हमारी आवाज पहचान में भी नहीं आती है गले में दर्द सुजन होती है गला बैठ जाता है एसे में सेफ्पोडॉक्सिम मेडिसिन दी जाती है

(4) . कान और नाक के अंदर इन्फेक्शन

कान और नाक में होने वाली बैक्टीरियल इन्फेक्शन में यह अच्छा असर करती है अगर कान में इन्फेक्शन होता है तो कान से पीले रंग का मवाद निकलता है जो बहता रहता है कान की नालिका में सुजन हो जाती है ईसी प्रकार नाक के इन्फेक्शन को साइनोसाइटिस कहते है यह संक्रमण के कारण होता है नाक से मवाद बहता है दर्द होता है सर्दी जुकाम से शुरू होता है

(5) . इन्फ्लेमेशन

हमारे शरीर में इन्फ्लेमेशन बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण होता है जिस जगह पर बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण इन्फ्लेमेशन होता है वहा लालपन , सुजन , दर्द , जलन , गर्मी महसूस होती है आप इस मेडिसिन को ले सकते है

(6) . यूरिन इन्फेक्शन

यूरिन की समस्या हमे तब होती है जब मूत्राशय और पेशाब की नली में बैक्टीरियल इन्फेक्शन फ़ैल जाता है और यह पेशाब के मार्ग में कही पर भी हो सकता है इसके कारण मूत्राशय में सुजन , पेशाब के मार्ग में दर्द , बार बार पेशाब आने की समस्या , पेशाब में बदबू और खून , बुखार , ठण्ड लगना , उलटी इसके लक्ष्ण है इन सभी में सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट दी जाती है

(7) . पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज

पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज के लिए सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट बहुत लाभकारी है पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज मुख्या महिलाओ के प्रजननं अंगो में होता है यह इन्फेक्शन तब होता है जब यौन संचारित संक्रमण प्राइवेट पार्ट के द्वारा आपके गर्भाशय या अंडाशय तक फ़ैल जाता है जिसे पेट के निचले हिसे में दर्द , योनी से मवाद निकलना , अधिक मासिक धर्म , सेक्स के दोरान दर्द , आदि

(8) . चोट घाव में दी जाती है

अगर आपको चोट लगी है या चोट वाली जगह पर घाव बन गया है जिसके कारण बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश कर गए है और इन्फेक्शन हो गया है तो यह मेडिसिन दी जाती है बहुत लाभकारी है

यह सभी इस मेडिसिन के इस्तेमाल और फायदे है इन सभी समस्या में आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ले सकते है

सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट के दुष्प्रभाव

इस मेडिसिन के इस्तेमाल के बाद या इस्तेमाल के समय आपको कुछ दुष्प्रभाव हो सकते है जिसके बारे में आपको निचे बताया जाएगा

(1) . दस्त लग सकती है

(2) . खाना पचने में समस्या हो सकती है

(3) . पेट में गैस बन सकती है

(4) . उलटी लग सकती है

(5) . त्वचा में एलर्जी होगी

(6) . झटके लग सकते है

(7) . मुहँ के अंदर छाले पड़ सकते है

(8) . ब्लड सेल्स बने कम हो सकते है

(9) . सिर दर्द हो सकता है

(10) . पेट में दर्द

(11) . कब्ज हो सकती है

सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट की सावधानियाँ

सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट के इस्तेमाल के समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिसे आपको कोई समस्या न हो

(1) . प्रेगनेंसी के दोरान इसे ले सकते है परन्तु यह आपके दूध में मिल सकती है इसलिए इसको प्रेगनेंसी में न लेने की सलाह दी जाती है एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले

(2) . स्तनपान करवाने वाली महिला को इस मेडिसिन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इसे आपकी समस्या बच्चे में हो सकती है

(3) . शराब के साथ सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए जब तक आप इस मेडिसिन को ले तब तक शराब का सेवन न करे

(4) . अगर आपको हृदय या किडनी की समस्या है जिसमे आपकी किडनी खराब हो गई हो तो आपको सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

(5) . सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट का सेवन आपको कभी भी खाली पेट नहीं करना चाहिए इसे आपको इस मेडिसिन के दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है

सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट के इस्तेमाल के समय उपर बताई गई बातो का ध्यान रखे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको cefpodoxime proxetil tablets 200mg uses in hindi के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको कोई समस्या नहीं होगी यह एक एंटीबायोटिक मेडिसिन है जो आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार आसानी से ले सकते है परन्तु आपको इसे लेने के बाद एकदम से नहीं छोड़ना चाहिए और न ही अधिक खुराक लेनी चाहिए अपनी समस्या के अनुसार मात्रा को ले और कोई समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह ले

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट को प्रेगनेंसी में लेना सुरक्षित होता है?

ans . सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट को आप प्रेगनेंसी में आसानी से ले सकते है परन्तु यह आपके दूध में मिल सकती है इसलिए आपको डॉक्टर की सलाह लेना जरुरी होता है|

Q . सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट को कितने दिनों तक लिया जाता है?

ans . सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट को 3 दिन से 5 दिन नार्मल दिया जा सकता है परन्तु व्यक्ति की समस्या के अनुसार दिनों को बढाया जा सकता है|

Q . क्या इसे बच्चो को दिया जा सकता है?

ans . सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट को बच्चे को दिया जा सकता है बस आपको इसकी मिलीग्राम की मात्रा को कम करना जरुरी होता है|

Q . क्या इसे लेने से दुष्प्रभाव होते है?

ans . अगर आप इसे अधिक मात्रा में लेते है तो आपको उपर बताये गए दुष्प्रभाव हो सकते है|

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है