क्या आपके शरीर में अलग अलग समस्या है तो आज हम आपको (belladonna 200 uses in hindi) के बारे में बताएगे जो होम्योपैथिक जगत की महान मेडिसिन है
बेलाडौना 200 मेडिसिन को महान इसलिए कहाँ जाता है क्युकी यह हमारे शरीर के विभिन हिसे में अपना कार्य करती है और अलग अलग समस्या को ठीक करती है
बेलाडौना को सबसे ज्यादा इन्फ्लेमेशन से जोड़ा जाता है मतलब अगर इन्फ्लेमेशन है तो बेलाडौना ले शरीर में अगर इन्फ्लेमेशन होता है तो बेलाडौना का इस्तेमाल कैसे करे इसके फायदे नुक्सान सावधानियां क्या है इसकी जानकारी देंगे
belladonna 200 मेडिसिन क्या है (belladonna 200 uses in hindi)
बेलाडौना को होम्योपैथिक में महान मेडिसिन कहाँ जाता है और यह प्लांट किंगडम की मेडिसिन होती है यह पोधे से तैयार की जाती है और इस मेडिसिन को डेडली नाइटशेड के नाम से जाना जाता है डॉक्टर हैनीमैन ने इसे प्रूफ किया है
बेलाडौना का इस्तेमाल एक्यूट समस्या में किया जाता है शरीर में सिर से लेकर पैरो तक अगर आपको इन्फ्लेमेशन के कारण एक्यूट समस्या होती है तो आप बेलाडौना 200 का इस्तेमाल कर सकते है
इन्फ्लेमेशन (inflammation) का नाम आपने सुना ही होगा हमारे शरीर में अलग अलग समस्या का एक कारण होता है जिसे डॉक्टर इन्फ्लेमेशन कहते है और इस इन्फ्लेमेशन की समस्या में बेलाडौना बहुत अच्छा असर करती है
इन्फ्लेमेशन को मुख्या सुजन के साथ जोड़ा गया है जब हमारे शरीर में अंदर इन्फ्लेमेशन होता है तो इन्फ्लेमेशन की जगह पर सुजन लालपन उत्पन हो जाता है इसके लिए इन्फ्लेमेशन को समझते है आपको बेलाडौना 200 का उपयोग पता चल जाएगा
इन्फ्लेमेशन हमारे शरीर में तब उत्पन होती है जब बाहर की तरफ से वायरस , बेक्टीरिया हमारे शरीर में प्रवेश करते है तो हमारा शरीर उसके विपरीत इम्युनिटी बनाता है और वायरस को खत्म करता है जिसे इन्फ्लेमेशन कहते है
जब हमारे शरीर में वायरस , बेक्टीरिया , हार्मफुल केमिकल अटैक करते है तो इंफ्लेमेटरी सेल्स कुछ कैमिकल रेलीस करती है जैसे हिस्टामिन , प्रोस्टाग्लैंडीन यह इंफ्लेमेटरी कैमिकल शरीर में जहाँ भी रिलीज होते है वहा इन्फ्लेमेशन (सुजन) होती है
जिस जगह पर इन्फ्लेमेशन होता है हमारा शरीर उस जगह पर इन्फेक्शन से लड़ रहा होता है और जिस जगह पर शरीर इन्फेक्शन से लड़ता है उस जगह पर लालपन , सुजन , दर्द , गर्मी महसूस होती है शरीर में जहाँ पर आपको यह 4 समस्या एक साथ मिलती है तो समझ जाए इन्फ्लेमेशन हुआ है
और इस इन्फ्लेमेशन के लिए ही बेलाडौना 200 मेडिसिन का उपयोग किया जाता है मतलब अगर इन्फ्लेमेशन के कारण आपके शरीर कही भी कोई समस्या होती है तो बेलाडौना 200 बेस्ट मेडिसिन है यह तुरंत असर करती है और इन्फ्लेमेशन को कम कर देती है
आपको निचे देखने को मिल जाएगा की इन्फ्लेमेशन के कारण कौन कौन सी समस्या होती है और किस समस्या में बेलाडौना 200 का लाभ उठा सकते है
Belladonna 200 की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका – Belladonna Dosage & How to Take in Hindi
Belladonna 200 medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , लक्ष्ण , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि कोई समस्या न हो
अगर आपको इन्फ्लेमेशन के कारण सुजन , लालपन , दर्द , जलन महूसस होती है तो आपको बेलाडौना 200 का इस्तेमाल दिन में एक बार करना है लगातार 15 दिन तक करना है उसके बाद 15 दिन रुक कर फिर 15 दिन कर सकते है
आपको दिन में एक बार सुबह दोपहर या शाम को बेलाडौना 200 की 4 बूंद खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले सीधा जीभ पर डालकर सेवन करना है लगातार 15 दिन कर सकते है
अगर आपको एक्यूट समस्या है अभी शुरू हुई है तो दिन में 2 बार 4-4 बूंद ले तुरंत आराम मिल जाएगा अगर समस्या पुरानी है तो दिन में 1 बार 4 बूंद किसी भी समय ले सकते है 15 दिन तक
बिमारी : इन्फ्लेमेशन से जुडी सभी समस्या
दवा की मात्रा :4 बूंद एक समय में
दिन में कितनी बार :दिन में 1 बार किसी भी समय
खाना खाने के बाद या पहले :खाना खाने से आधे घंटे पहले
किसके साथ ले :सीधा जीभ पर डालकर सेवन करे
कितने दिनों तक ले :15 दिन तक ले सकते है
सलाह :डॉक्टर की सलाह ले
Belladonna 200 के लाभ और उपयोग करने का तरीका – Belladonna 200 Benefits & Uses in Hindi
बेलाडौना होम्योपैथिक मेडिसिन इन्फ्लेमेशन में इस्तेमाल की जाती है इसके साथ यह और भी समस्या में अपना अच्छा कार्य करती है जिसके बारे में निचे बताया जाएगा
(1) . सिर दर्द और माइग्रेन
बेलाडौना सिर दर्द और माइग्रेन जैसी समस्या में अच्छा असर करती है अगर व्यक्ति को अचानक से सिर में दर्द होता है सिर में सुनपन सा महसूस होता है और तेज दर्द होता है सिर फटने जैसा महसूस होता है और सिर में गर्मी महसूस होती है और चेहरा लाल हो जाता है तो बेलाडौना अच्छा कार्य करती है कुछ मामलों में सिर दर्द के साथ वर्टिगो और मतली की समस्या होती है
(2) . टॉन्सिलाइटिस
टॉन्सिलाइटिस की समस्या में भी बेलाडौना बहुत अच्छा कार्य करती है इसके दोरान गले में खरास , सुजन , जलन , दर्द , बुखार शामिल है यह वायरस और बेक्टीरिया के कारण होती है या बाहर का कुछ खा लेने से जिसे गले में इन्फ्लेमेशन होती है और सुजन लालपन होता है इस समस्या के लिए बेलाडौना 200 का इस्तेमाल करे तुंरत असर करती है
(3) . पेट दर्द की समस्या
पेट की समस्या में बेलाडौना बहुत अच्छा कार्य करती है अगर आपके पेट में दर्द एक छोटे हिसे से शुरू होकर एक बड़े हिसे में फ़ैल जाता है और आपके पेट में जलन होने लगती है जब भी दर्द होता है और आप चलते है तो अचानक से दर्द बढ़ जाता है अगर आगे की तरफ झटका लगे तो दर्द में आराम मिलता है एसे में बेलाडौना का तुरंत इस्तेमाल करे लाभ होगा
(4) . मानसिक समस्या
मानसिक या मन की समस्या के लिए यह बहुत ही बेस्ट होम्योपैथिक मेडिसिन है अगर किसी व्यक्ति को डर लगता है उसका व्यवहार में चिंता भय प्रतीत होता है तो उसके लिए यह मेडिसिन है एसे व्यक्ति को जानवर से अधिक डर लगता है एसा व्यक्ति जानवरों से छुपना चाहता है सिर और चेहरा गर्म हो जाता है एसे में बेलाडौना अच्छा असर करती है
(5) . वर्टिगो की समस्या
यह होम्योपैथिक मेडिसिन वर्टिगो की समस्या के लिए बहुत लाभकारी है अगर किसी व्यक्ति को एसा लगता है की जैसे सब कुछ एक चक्र के जैसे घूम रहा हो और साथ सिर में दर्द उठता है और लगता है सिर में खून तेज गति से बह रहा हो सिर में धड़कन और मतली जैसे लगता है तो यह मेडिसिन अच्छा कार्य करती है इसे ले सकते है
(6) . फोड़े फुंसी
त्वचा की समस्या में इसे आसानी से लिया जाता है अगर आपको फोड़े फुंसी हुए है साथ में जलन , दर्द , लालपन , सुजन जैसा महसूस होता है तो आप आसानी से बेलाडौना को ले सकते है इसी के साथ इन्फ्लेमेशन से होने वाली त्वचा की समस्या में इस मेडिसिन का इस्तेमाल करे
(7) . पेशाब समस्या
पेशाब की अलग अलग समस्या में इसका अच्छा इस्तेमाल किया जाता है अगर बिस्तर गिला करना , पेशाब में इन्फेक्शन , पेशाब रुकरुक कर बूंद-बूंद में निकलता है तो यह होम्योपैथिक मेडिसिन दी जाती है पेशाब करने पर जलन चुभन दर्द महसूस होता है पेशाब धीमी गति से निकलता है और कभी कभी खून निकलता है
(8) . कान समस्या
कान की समस्या के लिए बेलाडौना 200 मेडिसिन बहुत लाभकारी है कान में होने वाले दर्द चुभन को कम करने के लिए यह बहुत अछि मेडिसिन है अगर किसी व्यक्ति को इन्फेक्शन के कारण कान में जलन दर्द होती है खाना खाते ही और अधिक आवाज सुनते ही दर्द बढ़ जाता है तो बेलाडौना असरदार है
(9) . इन्फ्लेमेशन
अगर किसी भी कारण आपके शरीर में वायरस बेक्टीरिया केमिकल प्रवेश करता है और हमारा शरीर इस वायरस को रोकने के लिए इन्फेक्शन को उत्पन करता है और जब इस इन्फेक्शन के कारण कोई भी समस्या होती है उसमे आप आसानी से बेलाडौना 200 ले सकते है
बेलाडौना 200 मेडिसिन इन सभी समस्या के अलावा और भी अलग-अलग समस्या में ली जाती है आप इसे एक्यूट समस्या में आसानी से ले सकते है
Belladonna 200 के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स – Belladonna 200 Side Effects in Hindi
बेलाडौना 200 का इस्तेमाल अलग-अलग बिमारी में किया जाता है और इसके सेवन हमारे शरीर पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलता है परन्तु फिर भी सही मात्रा के अनुसार ही इसे लेना सही होता है
अगर फिर भी किसी व्यक्ति को इसके सेवन से कुछ दुष्प्रभाव होते है तो उसे मेडिसिन को रोक देना चाहिए और डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए उसके बाद ही इसे ले
Belladonna 200 से सम्बंधित चेतावनी – Belladonna Dilution Related Warnings in Hindi
जब भी इस मेडिसिन को ले तो आपको कुछ सावधानियाँ रखनी चाहिए जो इस प्रकार है
(1) . अगर आपको बेलाडौना से किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या है तो आपको इस मेडिसिन का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना है इसे दुष्प्रभाव हो सकता है
(2) . प्रेगनेंसी के दोरान बेलाडौना 200 के इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेना जरुरी है उसके बाद ही इसका सेवन करे
(3) . स्तनपान करवाने वाली महिला को बेलाडौना 200 मेडिसिन के इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेना जरुरी है उसके बाद ही सेवन कर सकती है
(4) . बेलाडौना के सेवन के दोरान आपको शराब का सेवन और किसी प्रकार के किसी भी धुम्रपान का सेवन नहीं करना है
(5) . ड्राइव करते समय आपको बेलाडौना का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इस मेडिसिन से आपको नींद आने की समस्या हो सकती है इसलिए ड्राइव करते समय न ले
(6) . चाय , कॉफ़ी , मांस , निम्बू , कच्चा प्याज टमाटर , खट्टी चीजे आदि से दुरी बनाए जब तक आप बेलाडौना 200 का इस्तेमाल कर रहे है
(7) . जब भी बेलाडौना 200 को लेने के लिए जाए तो उसके उपर लिखी exp date को जरुर चेक करे उसके बाद ही मेडिसिन को ले
बेलाडौना 200 के सेवन के दोरान उपर बताई गई बातो का ध्यान रखे
Belladonna 200 के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – Frequently asked Questions about Belladonna 200 in Hindi
Q . क्या इसका इस्तेमाल सिर्फ इन्फ्लेमेशन में किया जाता है?
ans . बेलाडौना 200 का इस्तेमाल इन्फ्लेमेशन के साथ-साथ और भी कई समस्या में किया जाता है|
Q . belladonna 200 कितने दिनों तक ले सकते है?
ans . अगर आपको अचानक से समस्या हुई है तो आप इसे दिन में 2 बार ले सकते है 2 से 3 दिन तक अगर आपको समस्या पुरानी है तो लगातार 1 महीने तक ले सकते है|
Q . belladonna 200 का असर कितनी देर में होने लगता है?
ans . इस मेडिसिन का असर तुरंत कुछ ही मिनट में होने लगता है अगर आपको एक्यूट समस्या है तो तुंरत इसे लेने से आराम मिलने लगता है|
Q . belladonna 200 का मुख्या कार्य क्या है?
ans . बेलाडौना 200 का इस्तेमाल एक्यूट समस्या में किया जाता है अचानक से हुए इन्फ्लेमेशन में यह बहुत अच्छा असर करती है|
डिस्क्लेमर – ये सिर्फ जानकारी है कुच्छ भी करने से पहले एक अछे डॉक्टर की सल्लाह जरुर ले
Comments