Table of Contents

चेक इंजन लाइट ने किया हजारो का खर्चा हेल्लो दोस्तों आपका अपना मैकेनिक आज आप के लिए एक एसा आर्टिकल लेकर आया है जो आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा

किस भी कार के लिए check engine warning light बहुत ज्यादा जरुरी होती है क्युकी यह वार्निंग लाइट हमें बहुत कुछ संकेत देती है परन्तु अगर यह लाइट ही खर्चे का कारण बने तो हमे अच्छा नहीं लगता है

check engine light हमे बताती है की कार में समस्या हुई है और कार को स्कैन करने का संकेत देती है परन्तु अगर यह लाइट कभी क्लियर ही न हो तो क्या होगा

अगर किसी कार में check engine light clear नहीं होती है तो इसका कारण है की आपकी कार में कोई समस्या है अगर वह समस्या ठीक कर देते है तो चेक लाइट क्लियर हो जाती है

परन्तु अगर में आपको कहू की चेक इंजन लाइट क्लियर ही न हो आप जितनी बार लाइट क्लियर करे चेक लाइट उतनी बार ही ऑन हो जाए तब आप क्या करेगे

एसा ही हुआ एक alto car के साथ उस कार मालिक ने कई बार चेक लाइट को क्लियर किया और कुछ समय के बाद चेक लाइट ऑन हो जाती थी जानते है समस्या

चेक इंजन लाइट ने किया हजारो का खर्चा जानिए समस्या

चेक-इंजन-लाइट-ने-किया-हजारो-का-खर्चा

अभी कुछ समय पहले हमारे पास alto 800 कार आई उस कार को कई बार स्कैन किया गया और चेक इंजन लाइट को क्लियर किया गया कुछ किलोमीटर चलते ही चेक इंजन लाइट ऑन हो रही थी

कार को स्कैन करने पर p0420 fault code देखने को मिल रहा था कस्टमर ने मैकेनिक से पूछा था यह कोड क्या है तो उनका जवाब था की ऑक्सीजन सेंसर खराब है

कस्टमर ने सोचा कुछ दिन कार को चला लेता हु उसके बाद सेंसर को बदलवा दुगा उन्होंने कार चलाई परन्तु कुछ समय पहले ही कार में समस्या बढ़ गई कार की माइलेज बहुत कम हो गई

कस्टमर कुछ समय पहले हमारे पास आए और उन्होंने कहा की ऑक्सीजन सेंसर को बदलना है मैकेनिक से पहले ही कार को स्कैन करवाया है हमने पहले कार को स्कैन किया

हमे p0420 fault code देखने को मिला और इस कोड के अनुसार ऑक्सीजन सेंसर खराब हो जाता है परन्तु इसके अलावा भी और बहुत से कारण इस कोड के होते है

इसलिए हमने सेंसर को न बदलकर स्कैन की मदत से ही p0420 fault code को चेक किया ऑक्सीजन सेंसर खराब है या समस्या किसी अन्य पार्ट में है

और सब चेक करने के बाद कस्टमर की समस्या सेंसर बदलने से कई गुना ज्यादा बढ़ गई क्युकी चेक करने पर पाया की catalytic converter खराब है परन्तु झटका तब लगा जब catalytic converter को चेक किया

catalytic converter से मीटी को निकाल दिया गया था catalytic converter पूरा खाली था जिसके कारण कार में बार बार check engine light on हो रही थी और p0420 fault code आ रहा था

इस समस्या में अगर कस्टमर को check engine light को क्लियर करना है और समस्या को दूर कराना है तो पुरे catalytic converter को बदलना पड़ेगा जो हजारो का खर्चा होगा

एसा इसलिए हुआ है क्युकी catalytic converter की मिट्टी को निकाल दिया और इसे इसलिए निकाला गया की यह बहुत ज्यादा महंगी होती है इसलिए कुछ मैकेनिक पैसे के लिए इसे निकाल कर बैच देते है

जिसके कारण कार में कुछ समय के बाद समस्या होने लगती है यह आज के समय में सबसे बड़ा धोखा है इसलिए जब भी कार में कोई भी कार्य करवाए तो सामने खड़े होकर करवाए या आपके अपने मैकेनिक से ही कार्य करवाए

परन्तु कई बार यह फाल्ट कोड मिट्टी न निकालने पर भी उत्पन हो जाता है जिसके बहुत से कारण होते है उस समय में कैसे पता कर सकते है की catalytic converter से मिट्टी निकली है या ऑक्सीजन सेंसर खराब है या अन्य कोई समस्या है

यह भी पढ़े – check engine light comes on in hindi | कार के मीटर मैं इंजन की लाइट क्यों आती है

कैसे पता करे सेंसर खराब है या catalytic converter से मिट्टी निकली है

अब मान लो किसी ने catalytic converter से मिट्टी निकाल ली और कार कुछ समय बाद आपके पास कार आई और उसमे p0420 fault code उत्पन हो तो आपके लिए समस्या यह होगी की इसमें क्या खराब है

अब आप कार को स्कैन करके पता कर सकते है की p0420 fault code क्यों आ रहा है catalytic converter से मिट्टी निकली है या कोई अन्य समस्या हुई है

आपको बस p0420 fault code को live data के अनुसार चेक करना है आपको live data में जाना है और उसमे आपको 02 sensor binary type bank 1 (downstream) और 02 sensor binary type bank 1 (upstream) को चुन लेना है

उसके बाद आपको ग्राफ में दो लाइन देखने को मिलेगी एक नीली रंग की और दूसरी पिली रंग की जब आप कार के key को on करेगे तो यह दोनों लाइन एकसाथ चलेगी

और जैसे ही कार को स्टार्ट करते है तो इनमे से पिली लाइन उपर निचे चलनी चाहिए और नीली लाइन सीधी चलेगी अगर कुछ समय कार स्टार्ट रहने के बाद अगर पिली लाइन उपर निचे होती है और नीली लाइन सीधी चलती रहती है तो इसका मतलब होता है की O2 sensor खराब है catalytic converter ठीक है

परन्तु अगर नीली लाइन उपर चलने लगेगी तो इसका मतलब है catalytic converter खराब है और अगर नीली लाइन और पिली लाइन एक साथ चलती है तो इसका मतलब है की catalytic converter की मिट्टी निकली हुई है या टूटी है

अगर आप p0420 fault code के live data को उपर बताए गए अनुसार चेक करते है तो आपको ग्राफ के अनुसार पता चल जाएगा सेंसर खराब है या catalytic converter टुटा है या मिट्टी निकली है

आज तक हमने जितनी कार को चेक किया है उनमे जब p0420 fault code आता है तो हमने देखा है की catalytic converter की मिट्टी निकली होती है जिसके कारण समस्या आती है

हमने यह फाल्ट कोड सबसे ज्यादा alto कार में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है क्युकी बहुत से मैकेनिक alto कार को छोटी कार समझ कर उसकी मिट्टी निकाल लेते है परन्तु एसा करना बहुत गलत है इसे कार में बहुत ज्यादा समस्या होने लगती है

यह आर्टिकल आपको समझाने के लिए है ताकि आप अपनी कार को बचा सके और उन अछे मैकेनिक के लिए यह आर्टिकल है जो इस कोड से परेशान रहते है और सेंसर को बदलते रहते है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको चेक इंजन लाइट बार बार क्यों आती है और कैसे आपका खर्चा बढ़ता है यह पता चल गया होगा आज के समय में जितनी भी पेट्रोल या डीजल कार आ रही है उनके catalytic converter से मिट्टी को निकालना आपके लिए बहुत ज्यादा समस्या बढ़ा सकती है क्युकी check engine light तुरंत ऑन हो जाती है अगर आपके पास कोई एसी कार आती है ठीक होने के लिए तो live data से चेक करे या मैन्युअल भी चेक कर सकते है