aconitum napellus uses in hindi का इस्तेमाल शारीरिक और मानसिक डर सर्दी जुकाम बुखार के लिए किया जाता है जिसका असर बहुत अच्छा देखने को मिलता है
यह किसी एक बिमारी की मेडिसिन नहीं है इसका इस्तेमाल 10 से उपर बीमारियों में किया जाता है यह सबसे ज्यादा अचानक से होने वाली समस्या में असर करती है
इसलिए आज हम आपको इसके फायदे नुकसान सावधानियां इस्तेमाल लक्ष्ण अन्य मेडिसिन से परहेज आदि सभी चीजो के बारे में बताएगे जिसे आपको समस्या न हो
what is aconitum napellus in hindi
एकोनाइट प्लांट किंगडम की मेडिसिन होती है और यह सबसे ज्यादा यूरोप में पाई जाती है यूरोप में एकोनाइट को मोंग्स के नाम से जाना जाता है
यह होम्योपैथिक मेडिसिन आपको Dr Willmar Schwabe और Sbl दोनों में देखने को मिल जाएगी इसका इस्तेमाल 30ch , 200ch , 1m में किया जाता है
इस मेडिसिन का सबसे अच्छा इस्तेमाल एंजाइटी में किया जाता है अगर व्यक्ति को घबराहट डर लगा रहता है और नकारात्मक ख्याल मन में आते है तो उसके लिए यह मेडिसिन दी जाती है
एकोनाइट के मरीज को सबसे पहले घबराहट होती है बेचनी होती है एंजाइटी होती है उसके बाद चिंता होने लगती है यह मुख्या लक्ष्ण होते है जिसमे यह मेडिसिन दी जाती है
इसी के साथ अगर किसी व्यक्ति ने अचानक से कुछ एसा देख लिया होता है जिसके कारण उसे डर लगता है घबराहट होने लगती है बेचनी होती है चिंता होती है शरीर ठंडा होने लगता है तो एसे में यह मेडिसिन लाभकारी है
बहुत से व्यक्ति का चेहरा नीला पड़ जाता है बच्चे का चेहरा नीला पड़ जाता है साथ ही घबराहट होती है और शरीर ठंडा पड़ जाता है तो यह मेडिसिन दे सकते है
इसी के साथ अचानक से होने वाली समस्या में यह मेडिसिन बहुत अच्छा कार्य करती है अगर आपने गर्म चीज के उपर ठंडी ची खा ली जिसे आपको सर्दी जुकाम बुखार हो गया तो यह मेडिसिन ले सकते है कोल्ड के लिए यह लाभकारी है
अचानक से होने वाले दर्द के लिए भी यह मेडिसिन दी जाती है अगर आपको अचानक से जोड़ो में दर्द हाथ में दर्द होने लगता है तो आप यह मेडिसिन ले सकते है
aconitum napellus uses in hindi
इस मेडिसिन का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी या दवाइयों को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में कोई समस्या उत्पन न हो
इस मेडिसिन का इस्तेमाल आपको हमेशा ही 30ch पोटेंसी में करना चाहिए आपको 30ch में इसका सेवन दिन में 2 बार करना है आपको 4 बूंद सुबह और 4 बूंद शाम को खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले लेनी है इसका सेवन आपको सीधा जीभ पर डालकर करना है और लगातार 20 से 24 दिन तक ले सकते है
(1) . मेडिसिन लेने का सही तरीका
बिमारी : | सर्द गर्म , बुखार , भय , चिंता बेचेनी आदि |
दवा की मात्रा : | 4 बुँदे एक समय में |
दिन में कितनी बार ले : | दिन में 2 बार सुबह और शाम को |
खाना खाने के बाद या पहले ले : | खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले |
किसके साथ ले : | मेडिसिन को सीधा जीभ पर डाले |
कितने दिनों तक ले सकते है : | 20 से 24 दिन तक ले |
symptoms of aconitum napellus
जानते है की किन लक्षणों में यह मेडिसिन दी जाती है
(1) . आपको बहुत डर लगत्ता है एक कमरे में अकेले नहीं बैठ सकते है कही जाने से डरते है किसी से बात करने से डरते है exm से पहले का डर आदि
(2) . अचानक से चिंता घबराहट होने लगती है शरीर ठंडा पड़ जाता है बेचनी होने लगती है एंजाइटी होने लगती है
(3) . अगर किसी भी कारण चेहरा या शरीर नीला पड़ जाता है और शरीर का तापमान ठंडा होने लगता है बच्चे का चेहरा नीला पड़ जाता है
(4) . अचानक से सर्द गर्म हो जाता है कुछ ठंडा या गर्म खाने से सर्दी जुकाम हो जाता है साथ ही बुखार होता है
(5) . अगर आपको अचानक से बुखार आ जाता है किसी भी कारण से और आधे घंटे में ही बुखार 102 पर चला जाता है
(6) . अगर आपको अचानक से खांसी शुरू हो जाती है और लगातार होती रहती है
यह इसके मुख्या लक्ष्ण है इन लक्षणों के अनुसार आप इसे ले सकते है परन्तु इसके अलावा इसके बहुत से फायदे आपको देखने को मिलेगे जिसके बारे में निचे बताया जाएगा
benefits of aconitum napellus in hindi
इस मेडिसिन के बहुत से फायदे है इसका इस्तेमाल आप बहुत सी अलग अलग समस्या में कर सकते है
(1) . बुखार में लाभकारी है
अगर आप खुली हवा में ज्यादा घूम लेते है या किसी भी कारण आपको अचानक से बुखार आ जाता है और बुखार 102 पर पहुच जाता है तो आप यह मेडिसिन ले सकते है
(2) . चिंता में लाभकारी है
टेंसन , चिंता , तनाव , डिप्रेशन की समस्या के लिए भी यह मेडिसिन बहुत लाभकारी है अगर आपको किसी बात की टेंशन बनी रहती है हमेशा दिमाग सोचता रहता है तो आप इस मेडिसिन को 30ch में लेना है 4 बूंद सुबह और 4 बूंद शाम को 1 महिला
(3) . सर्दी जुकाम खांसी में लाभकारी है
अगर आप बाहर गए और आपने ठंडा गर्म एक साथ खा लिया जैसे कारण आपको सर्दी जुकाम खांसी की समस्या हो गई और लगातार बनी हुई है तो यह लाभकारी है यह सुखी खांसी में ज्यादा अच्छा कार्य करती है
(4) . अस्थमा के लिए लाभकारी है
जिन व्यक्ति को दमा /अस्थमा की समस्या है उनके लिए यह बहुत लाभकारी है अगर व्यक्ति को निमोनिया की समस्या हो गई है या अस्थमा हो गया है छाती में दर्द होता है सूखे कफ की समस्या हो गई है तो आप इस मेडिसिन को ले सकते है
(5) . आँखों के लिए लाभकारी है
अगर आपकी आँखों में कांजिक्टीवाइटिस हो गई है जिसके कारण आपकी आँखे लाल हो गई है उसमे खुजली हो रही है दाने निकल रहे है तो आप इस मेडिसिन को 30ch में ले सकते है 20 दिन लगातार
(6) . डर/भय के लिए लाभकारी है
डर के लिए यह मेडिसिन बहुत लाभकारी है अगर किसी व्यक्ति को डर की समस्या होती है और वह अकेले कमरे में बैठने से डरता है किसी से बात करने से डरता है अन्य डर तो वह इस मेडिसिन का सेवन कर सकते है
(7) . पेचिश में लाभकारी है
अगर किसी व्यक्ति को बहुत डर लगता है अकेले डर लगता है तो देखा गया है की उस समय उस व्यक्ति को पेचिश लग जाते है पेट में गुड गुड होती है और फिर लेट्रिन होती है तो उसमे यह मेडिसिन लाभकारी है
(8) . ब्लीडिंग पाइल्स में लाभकारी है
अगर किसी व्यक्ति को ब्लीडिंग पाइल्स की समस्या है और बहुत दर्द होता है स्टूल पास करते समय अगर स्टूल में चमकीला लाल कलर का खून निकलता है तो आप इस मेडिसिन को ले सकते है
(9) . सिर दर्द में लाभकारी है
सिर के दर्द के लिए यह मेडिसिन बहुँत लाभकारी है अगर आप कही घुमने जाते है या बहुत अधिक काम करने के कारण या अचानक से सिर में दर्द होता है तो आप इस मेडिसिन को ले सकते है
(10) . पेशाब में जलन के लिए लाभकारी है
पुरुषो के लिए यह मेडिसिन बहुत लाभकारी है अगर किसी व्यक्ति को पेशाब रुक रुक कर आता है साथ ही पेशाब में बहुत तेज जलन होती है तो आपके लिए यह लाभकारी मेडिसिन है
(11) . कमर दर्द में लाभकारी है
अगर व्यक्ति को उपर बताए गए लक्षणों के साथ साथ कमर में दर्द हो रहा है और यह दर्द आपको अचानक से शुरू हुआ है तो आप इस मेडिसिन को आसानी से ले सकते है इसे कमर दर्द ठीक होता है
(12) . फोटोफोबिया में लाभकारी है
जिन व्यक्ति को फोटोफोबिया की समस्या है अधिक रौशनी में देखने में समस्या होती है जब भी अधिक व् चमकीली रौशनी में जाते है आँखे दर्द करने लगती है तो आप इस मेडिसिन का सेवन कर सकते है
side effects of aconitum napellus in hindi
aconitum napellus होम्योपैथिक मेडिसिन है जिसका हमारे शरीर पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलता है परन्तु फिर भी हमे सही मात्रा में इसका इस्तेमाल करना चाहिए
अगर आपको इसके इस्तेमाल से किसी प्रकार की कोई समस्या या दुष्प्रभाव देखने को मिलते है तो आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए और डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए
precautions of aconitum napellus in hindi
(1) . एलर्जी में न ले
अगर आपको इस मेडिसिन से किसी प्रकार की एलर्जी होती है तो आपको इस मेडिसिन का सेवन नहीं करना चाहिए इसे एलर्जी बढ़ सकती है
(2) . शराब के साथ न ले
आपको इस मेडिसिन के सेवन के दोरान शराब व धुम्रपान से दूर रहना है अगर आप शराब का सेवन करते है तो इस मेडिसिन का असर नहीं होगा और दुष्प्रभाव हो सकते है
(3) . प्रेगनेंसी में डॉक्टर की सलाह ले
प्रेगनेंसी के दोरान महिलाओं को इस मेडिसिन के सेवन से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए उसके बाद ही इसका सेवन करना चाहिए
(4) . एक साथ 2 खुराक न ले
अगर आप सुबह की खुराक लेना भूल जाते है तो आपको दोपहर की खुराक के साथ सुबह वाली खुराक का सेवन नहीं करना चाहिए इसे अधिक डोस की समस्या हो जाती है
(5) . exp date को चेक करे
जब भी आप इस मेडिसिन को लेने के लिए जाए तो आपको मेडिसिन की exp date को जरुर चेक करना चाहिए उसके बाद मेडिसिन को लेना चाहिए
इस मेडिसिन को लेते समय परहेज
अगर आप चाहते है की यह मेडिसिन अच्छा असर करे तो आपको कुछ परहेज करने चाहिए जो इस प्रकार है
(1) . कच्चा प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करना है
(2) . टमाटर का सेवन सीधा न करे (सब्जी में में कर सकते है)
(3) . किसी भी प्रकार की खटाई का सेवन नहीं करना है
(4) . निम्बू या निम्बे के रस का सेवन नहीं करना है
(5) . निम्बे के अचार का सेवन नहीं करना है
(6) . मांस का सेवन नहीं करना है
(7) . चाय कॉफ़ी का सेवन कम मात्रा में करे
किस होम्योपैथिक मेडिसिन को नहीं लेना है
अगर आप aconitum napellus ले रहे है तो आपको कुछ होम्योपैथिक मेडिसिन को इसके साथ नहीं लेना है जिसके बारे में निचे बताया गया है
(1) . nux vomica
(2) . belladona
(3) . sepia
(4) . coffea
इन 4 मेडिसिन का सेवन आपको aconitum napellus के साथ नहीं करना है नहीं तो aconitum napellus का असर खत्म हो जाएगा
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको aconitum napellus uses in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आपको इसे जुडी समस्या नहीं होगी ध्यान रहे की इसे लेने से पहले अपने सभी लक्षणों को इसे मिलाए उसके बाद ही इसे ले डॉक्टर की सलाह के अनुसार और लगातर इस्तेमाल जरुर करे
related topic
R44 homeopathic medicine का इस्तेमाल blood circulation system को ठीक करने के लिए किया जाता है
R49 homeopathic medicine का इस्तेमाल साइनोसाइटिस की समस्या में किया जाता है
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . इस मेडिसिन का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए?
ans . इस मेडिसिन को आप 20 से 24 दिन तक ले सकते है उसके बाद इसका सेवन नहीं करना चाहिए कम से कम 1 महिना रुकना चाहिए|
Q . इस मेडिसिन का सबसे अच्छा असर किस बिमारी में देखने को मिलता है?
ans . इस मेडिसिन का सबसे अच्छा असर भय डर चिंता में देखने को मिलता है जिन व्यक्ति को बंद कमरे में घुटन होती है खुली हवा में अच्छा लगता है डरते है चिंता अधिक करते है उन व्यक्ति में यह ज्यादा अच्छा असर करती है|
Q . क्या इस मेडिसिन की हमे आदत लग सकती है?
ans . नहीं इस मेडिसिन की हमे किसी प्रकार की कोई आदत नहीं लगती है|
Q . क्या इस मेडिसिन से हमे कोई नुकसान हो सकता है?
ans . हमे इस मेडिसिन के सेवन से किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है फिर भी हमे सही मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए|
Q . क्या ड्राइव करते समय इस मेडिसिन को ले सकते है?
ans . ड्राइव करते समय आपको इस मेडिसिन का सेवन नहीं करना चाहिए इसे आपको नींद आ सकती है इसलिए सावधानी बरते|
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है
Comments