nux vomica 200 uses in hindi के बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे इसका इस्तेमाल मुख्या बदहजमी , पाचन तंत्र में गड़बड़ी में किया जाता है
अगर हम कहे तो इसे पेट की समस्या के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इसके बारे में अधिकतर व्यक्ति को पता है परन्तु उन्हें फिर भी उलझन रहती है इसे कैसे ले कितनी मात्रा में ले इसे कौन कौन सी बीमारी में लेना सही होता है
एसे सवाल व्यक्ति के मन में आते है इसलिए आज हम आपको इसका इस्तेमाल फायदे नुक्सान सावधानियाँ पोटेंसी रख रखाव के बारे में बताएगे जिसे आपको कोई समस्या नहीं होगी
what is nux vomica 200 in hindi
नक्स वोमिका का इस्तेमाल किसी एक समस्या के लिए नहीं किया जाता है यह अलग अलग बिमारी की दवा होती है जो छोटी समस्या को ठीक करने में बहुत लाभकारी है
नक्स वोमिका का इस्तेमाल ओषधि के रूप में किया जाता है यह एक फल होता है और इसका पोधा ईस्ट इण्डिया , ऑस्ट्रेलिया , चाइना , थायलेंड जैसे देशो में पाया जाता है
जब यह फल कचा होता है तो इसे पॉइजन नट कहाँ जाता है क्युकी इसके कच्चे होने पर इसमें बहुत टोक्सिन पाया जाता है इसलिए इसे बिना डॉक्टर की सलाह के लेना नुकसानदायक हो सकता है
नक्स वोमिका का इस्तेमाल होम्योपैथिक मेडिसिन के रूप में किया जाता है दवा बनाने के लिए इसके बीज का इस्तेमाल किया जाता है बदहजमी , गैस , अपच , कब्ज , सुजन , पीठ दर्द , अनिंद्रा , सिर दर्द , पीरियड्स की समस्या , तनाव , हैंगओवर , सर्दी , पुरुष बांझपन आदि में किया जाता है
इस होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल मानसिक तनाव में ज्यादा किया जाता है अगर मानसिक तनाव के कारण पाचन से जुडी समस्या उत्पन हो रही है तो नक्स वोमिका बेस्ट है
अगर किसी व्यक्ति का काम पुरे दिन एक ही जगह पर बैठे रहने का है और उसका दिमाग वाला अधिक कार्य है पूरा दिन वह कुछ न कुछ सोचता रहता है रात को नींद नहीं आती है लेट सोता है
जिसके कारण उस व्यक्ति का लाइफस्टाइल बदल गया है खाने का समय बदल गया है और उसे बहुत तनाव चिंता थकान महसूस होती है पेट से जुडी समस्या गैस बदहजमी कब्ज हो रही है तो उस समय में नक्स वोमिका लेना सही रहता है
nux vomica 200 uses in hindi
इस होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बीमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में समस्या न हो
हर व्यक्ति की समस्या अलग अलग होती है उनका शरीर अलग होता है इसलिए इसे लेने से पहले इसकी dose के बारे में पूरी जानकारी जरुर ले अपनी समस्या के अनुसार
अगर आप नक्स वोमिका को 200 ch में लेना चाहते है तो इसका सेवन सिर्फ आपको रात को करना है एक बार दिन में इसका सेवन नहीं करना है रात को खाना खाने से आधे घंटे पहले या बाद में इसकी 4 से 5 बुँदे ले सकते है
आपको इसका सेवन लगातार एक महिना करना है उसके बाद आपको इसका सेवन बिलकुल भी नहीं करना है 1 महीने में आपकी समस्या बिलकुल ठीक हो जाएगी 200 ch में इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब व्यक्ति को 1 से 2 महीने पुरानी समस्या हो जो ठीक नहीं होती है
इसी के साथ यह नक्स वोमिका 30ch , 200ch और 1m में देखने को मिलती है इन तीनो की dose आपको निचे आखिर में देखने को मिल जाएगी
(1) . नक्स वोमिका 200 कैसे ले
बिमारी : | कब्ज , तनाव , बदहजमी आदि |
दवा की मात्रा : | 4 से 5 बुँदे एक समय में |
दिन में कितनी बार ले : | एक बार सिर्फ रात को सोने से पहले ले |
खाना खाने के बाद या पहले : | खाना खाने से आधे घंटे पहले ले |
किसके साथ ले : | सीधा जीभ पर 4 से 5 बूंद डाले |
कितने दिनों तक सेवन करे : | सिर्फ 1 महिना इस्तेमाल करे उसके बाद नहीं |
benefits of nux vomica in hindi
नक्स वोमिका के बहुत से फायदे है जनके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . बदहजमी को ठीक करती है
जिन व्यक्ति को बदहजमी की समस्या होती है जिसे अपच के नाम से भी हम जानते है इसके दोरान व्यक्ति को पेट के उपरी हिसे में दर्द और बैचेनी होती है एसे में यह मेडिसिन बहुत लाभकारी है
(2) . मतली और उलटी के लिए लाभकारी है
बहुत से व्यक्ति को मतली और उलटी की समस्या होती है उनका जी मचलता रहता है कुछ खाने पर खाना उलटी के माध्यम से बाहर आ जाता है उस समय में यह मेडिसिन बहुत लाभकारी है
(3) . बवासीर को ठीक करती है
बवासीर के लिए यह मेडिसिन बहुत लाभकारी है इसे हम पाइल्स के नाम से भी जानते है खुनी बवासीर और बाधी बवासीर दोनों में यह मेडिसिन लाभकारी है 15 दिन तक इस्तेमाल करे समस्या ठीक हो जाएगी
(4) . कब्ज में लाभकारी है
जब व्यक्ति को लम्बे समय से कब्ज की समस्या होती है पेट अछे से साफ़ नहीं हो पाता है तो उस समय में इस मेडिसिन का इस्तेमाल किया जाता है आपको बार बार पेट साफ़ करने जाना पड़ता है तो कब्ज के लिए यह अछि मेडिसिन है
(5) . सिने में जलन को ठीक करती है
सिने में जलन की समस्या के लिए भी यह मेडिसिन बहुत ज्यादा लाभकारी है सिने में जब जलन होती है उसके बहुत से कारण हो सकते है गलत खान पान की समस्या पेट की कोई समस्या सिने में जलन का कारण है इसमें इस मेडिसिन का सेवन करे
(6) . सिर दर्द को ठीक करती है
सिर दर्द की समस्या में यह मेडिसिन बहुत अच्छा कार्य करती है बहुत से व्यक्ति बहुत ज्यादा तनाव में रहते है चिंता करते है या पेट से जुडी समस्या होती है जिसके कारण सिर में दर्द होता है तो यह मेडिसिन लाभकारी है
(7) . पाचन तंत्र के रोग ठीक करती है
पाचन तंत्र के रोग के लिए यह मेडिसिन बहुत ज्यादा लाभकारी है अगर खाना सही से नहीं पचता है अपच रहती है गैस बनी रहती है उलटी जैसे मन करता है कब्ज , पाइल्स , पेट में छाले में आदि में यह मेडिसिन फायदा करती है
(8) . मासिक धर्म की समस्या में लाभकारी है
मासिक धर्म की समस्या में यह मेडिसिन लाभकारी है जिन महिलाओ को मासिक धर्म जल्दी आ जाता है या बहुत लेट आता है बहुत तेज दर्द होता है और साथ ही कब्ज बनी रहती है महिना चलता रहता है तो उसमे यह मेडिसिन लाभकारी है
(9) . वर्टिगो को ठीक करती है
वर्टिगो की समस्या में यह मेडिसिन अच्छा कार्य करती है वर्टिगो में व्यक्ति को लगता है जैसे सब कुछ घूम रहा है सोते समय उठते समय चक्कर आते है साथ ही उलटी जैसा लगता है जी मचलाता है तो यह मेडिसिन लाभकारी है
(10) . लू लगना सर्दी जुकाम को ठीक करती है
लू लगने की समस्या सर्दी जुकाम की समस्या अगर हो जाती है तो उसमे यह मेडिसिन अच्छा कार्य करती है साइनोसाइटिस की समस्या हो जाती है जुकाम बना रहता है छींके आती है साँस लेने में समस्या होती है तो यह मेडिसिन ले फायदा होगा
(11) . गैस की समस्या के लिए लाभकारी है
यह मेडिसिन गैस अपच एसिडिटी खटी डकार के लिए बहुत लाभकारी है अगर आप कुछ अनपच खाना खा लेते है शराब का सेवन करते है जिसके कारण एसिडिटी हो जाती है और गैस की समस्या होती है उसके लिए यह मेडिसिन लाभकारी है
(12) . कमर दर्द में लाभकारी है
जिन पुरुष और महिला के कमर में दर्द बना रहता है और उठने बैठने में समस्या होती है और आपने बहुत सी मेडिसिन लेकर देखि ली है तो आपको नक्स वोमिका का सेवन करना चाहिए या कमर दर्द को ठीक करती है
(13) . पुरुष बांझपन को ठीक करती है
बांझपन की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है महिलाओं के साथ साथ पुरुष भी बांझपन की समस्या से परेशान है नक्स वोमिका पुरुष बांझपन की समस्या से फायदा करती है
(14) . हाइड्रोसिल के लिए लाभकारी है
हाइड्रोसिल पुरुषो में होने वाली एक आम समस्या होती है इस समस्या में पुरुषो के अंडकोष में पानी भर जाता है जिसके कारण दर्द और सुजन का सामना करना पड़ता है हाइड्रोसिल की समस्या के लिए यह मेडिसिन बहुत लाभकारी है
(15) . बच्चेदानी बाहर निकल जाने पर ठीक करती है
बच्चेदानी बाहर निकल जाना महिलाओ में होने वाली एक एसी समस्या है जिसमे बच्चेदानी प्राइवेट पार्ट की तरफ आ जाती है और यह समस्या गाँव में रहने वाली महिलाओ में ज्यादा देखने को मिलती है एसे में नक्स वोमिका अच्छा कार्य करती है
(16) . हर्निया में लाभकारी है
हर्निया की समस्या में यह मेडिसिन बहुत लाभकारी है देखा गया है की हर्निया में मांशपेशि या उत्क कमजोर होकर फट जाती है जिसके कारण बहुत तेज दर्द होता है एसे में आप 30 पोटेंसी में इसका सेवन करे सुबह और शाम को 4 बूंद 25 दिन तक
(17) . डायरिया में लाभकारी है
डायरिया की समस्या में भी यह मेडिसिन बहुत अच्छा काम करती है अगर मरीज को डायरिया के साथ साथ पेचिश भी हो जाते है और यह पेचिश पेट साफ़ करते समय कभी ग्रीनिश होती है वाइटिस रंग की होती है इसमें आपको 30 पोटेंसी में इसका सेवन करना है 4 बूंद सुबह और 4 बूंद शाम को लगातार 10 दिन समस्या ठीक हो जाएगी
(18) . अनिंद्रा की समस्या में लाभकारी है
नींद न आने की समस्या में यह होम्योपैथिक मेडिसिन बहुत लाभकारी है अगर व्यक्ति को रात में नींद नहीं आती है बैचेनी रहती है चिंता तनाव बना रहता है तो उस समय में यह मेडिसिन बहुत लाभकारी है
(19) . तनाव चिंता को कम करती है
तनाव चिंता की समस्या में यह मेडिसिन सबसे अच्छा असर करती है ऑफिस का अधिक काम बहुत ज्यादा चिंता तनाव की समस्या आज के समय में सभी को है मानसिक तनाव रहता है टेंशन रहती है तो उसके लिए यह मेडिसिन लाभकारी है
(20) . दांत दर्द के लिए लाभकारी है
अगर किसी व्यक्ति को बहुत तेज दांत में दर्द होता है और वह दर्द न सहने वाला होता है जिसके कारण वह परेशान रहते है तो उस समय में आप नस्क वोमिका ले सकते है लाभकारी है
side effects of nux vomica in hindi
नक्स वोमिका होम्योपैथिक मेडिसिन है जिसके इस्तेमाल से हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है परन्तु आपको फिर भी सही मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए
अगर आपको इस मेडिसिन के सेवन से किसी प्रकार की कोई समस्या होती है दुष्प्रभाव दिखाई देते है तो आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी है और कुछ समय के लिए मेडिसिन बंद कर दे
precautions of nux vomica in hindi
इस मेडिसिन के इस्तेमाल से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . एलर्जी होने पर न ले
अगर आपको नक्स वोमिका से किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या है तो आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए इसे आपकी समस्या बढ़ सकती है
(2) . शराब का सेवन न करे
इस मेडिसिन के इस्तेमाल के दोरान आपको ध्यान रखना है की आपको शराब का सेवन नहीं करना है क्युकी इसे आपकी पेट से जुडी समस्या अधिक बढ़ सकती है
(3) . प्रेगनेंसी में लेने से पहले डॉक्टर की सलाह ले
प्रेगनेंसी के दोरान सभी महिलाओं को इस मेडिसिन के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत ज्यादा जरुरी होता है उसके बाद ही इस्तेमाल करे
(4) . स्तनपान करवाने के दोरान डॉक्टर की सलाह ले
जो महिलाएं स्तनपान करवाती है उनको इस मेडिसिन के इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए उसके बाद ही सेवन करना चाहिए
(5) . अन्य मेडिसिन के साथ न ले
अगर आप पहले से ही किसी प्रकार की मेडिसिन ले रहे है तो ध्यान रहे आपको पहली मेडिसिन के साथ इस मेडिसिन का सेवन नहीं करना है दोनों मेडिसिन में 2 घंटे का अंतराल जरुर रखे
(6) . चाय कॉफ़ी से दूर रहे
जब भी आप नक्स वोमिका का सेवन करे तो उसके सेवन से पहले या बाद में आपको चाय या कॉफ़ी का सेवन नहीं करना है इसे मेडिसिन का असर कम हो जाता है
(7) . एक साथ 2 खुराक न ले
अगर आपसे किसी समय की खुराक छुट जाती है तो आपको एक साथ 2 खुराक का सेवन नहीं करना है इसे आपको दुष्प्रभाव हो सकते है
(8) . ड्राइव करते समय न ले
ड्राइव करते समय या उसे पहले आपको इस मेडिसिन का सेवन नहीं करना है क्युकी इसे नींद आ सकती है एसे में आपके साथ दुर्घटना हो सकती है
(9) . exp date को check करे
जब भी आप इस मेडिसिन को homeopathic store पर लेने के लिए जाए तो आप exp date को जरुर चेक करे उसके बाद मेडिसिन ले
potency of nux vomica in hindi
यह मेडिसिन आपको अलग अलग पोटेंसी में देखने को मिल जाएगी यह मेडिसिन एक ही है पर पोटेंसी के अनुसार इसकी शमता और खुराक को बाँट दिया गया है
बहुत से व्यक्ति के दिमाग में उलझन रहती है की इसे कौन सी पोटेंसी में लेना सही होता है आप इसे डॉक्टर की सलाह के अनुसार सभी पोटेंसी में ले सकते है बस आपकी खुराक बदल जाएगी
(1) . 30 ch पोटेंसी में कैसे ले
30 पोटेंसी में आप इसे ले सकते है 30ch पोटेंसी में आपको इसका सेवन सुबह और शाम को करना है दिन में 2 बार 4 से 5 बुँदे जीभ पर डाले कम से कम 15 दिन तक ले समस्या के अनुसार dose कम ज्यादा हो सकती है
(2) . 200 ch पोटेंसी में कैसे ले
200ch पोटेंसी में आप इसका इस्तेमाल कर सकते है 200ch में आपको इसे सिर्फ दिन में एक बार लेना है रात को 4 से 5 बुँदे जीभ पर डाले कम से कम 15 दिन तक ले अगर समस्या ज्यादा है तो 25 दिन तक ले सकते है (ध्यान रहे दिन में सिर्फ एक बार रात को)
(3) . 1m पोटेंसी में कैसे ले
नक्स वोमिका का इस्तेमाल 1m पोटेंसी में बहुत कम किया जाता है अगर इसकी हम खुराक की बात करे तो हफ्ते में सिर्फ एक बार इसका सेवन करना चाहिए 4 से 5 बूंद डॉक्टर की सलाह के अनुसार (ध्यान रहे एक हफ्ते में 1 बार से ज्यादा इसे नहीं लेना चाहिए 1m पोटेंसी में)
which medicine can not used with nux vomica in hindi
बहुत से व्यक्ति नक्स वोमिका के इस्तेमाल के समय बहुत बड़ी गलती करते है वह इस मेडिसिन के साथ 2 एसी मेडिसिन का इस्तेमाल करते है जिसके कारण नक्स वोमिका का असर बिलकुल खत्म हो जाता है
इसलिए हम आपको उन 2 homeopathic मेडिसिन के बारे में बताएगे जिनका इस्तेमाल आपको नक्स वोमिका के साथ नहीं करना है जो इस प्रकार है
(1) . जिंकम मेटालिकम (Zincum metallicum)
(2) . इग्नेशिया (Ignatia)
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको nux vomica 200 uses in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आपको इसे जुडी अन्य समस्या नही होगी एक बात का ध्यान रहे की जब भी आप नक्स वोमिका को लेने की सोचे तो पहले अपने लक्ष्ण को इसे जरुर मिलाए उसके बाद डॉक्टर की सलाह के अनुसार ले और खुराक सही मात्रा में ले
related topic
R39 homeopathic medicine का इस्तेमाल बांये तरफ पेट दर्द की समस्या में किया जाता है
paurush jiwan capsules uses कैसे करे इसके फायदे और नुक्सान
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या हमे नक्स वोमिका से दुष्प्रभाव हो सकते है?
ans . इसका हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है परन्तु फिर भी सही मात्रा में सेवन करे|
Q . नक्स वोमिका का इस्तेमाल कितने दिन तक करना चाहिए?
ans . इसका सेवन पोटेंसी के अनुसार किया जाता है अगर 200 ch की बात करे तो 25 दिन तक ले सकते है|
Q . क्या नक्स वोमिका की हमे आदत लग सकती है?
ans . इसके सेवन से हमे इसकी आदत नहीं लगती है|
Q . नक्स वोमिका के साथ कौन सी मेडिसिन नहीं लेनी है?
ans . इस मेडिसिन के साथ आपको जिंकम मेटालिकम , इग्नेशिया नहीं लेनी चाहिए|
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है
Comments