Table of Contents

आज हम आपको combiflam tablet uses in hindi के बारे में बताएगे जो की दर्दनिवारक मेडिसिन है जिसका इस्तेमाल बुखार , सिर दर्द , बदन दर्द , गाउट , दांत दर्द आदि में किया जाता है

शरीर में होने वाली सबसे बड़ी समस्या होती है दर्द की फिर वह दर्द किसी भी प्रकार का क्यों न हो उसके लिए हम एसी मेडिसिन लेते है जो दर्द को ठीक कर दे

उसके लिए combiflam tablet बहुत ही असरदार मेडिसिन है इसलिए आज हम आपको इसका इस्तेमाल फायदे नुक्सान सावधानियाँ रख रखाव सभी जानकारी देंगे जो इस प्रकार है

what is combiflam tablet in hindi

combiflam-tablet-uses-in-hindi

यह tablet मुख्या रूप से 2 मेडिसिन को मिलाकर बनाया गया है इसमें जो पहली मेडिसिन है वह मुख्या दर्द को ठीक करती है और दूसरी मेडिसिन है वह बुखार को ठीक करती है

जब भी हमे बुखार होता है तो सिर दर्द , हाथ पैर दर्द होता है मांशपेशियों में दर्द होता है तो उसके लिए combiflam tablet लाभकारी है दर्द को ठीक करती है

combiflam tablet में ibuprofen 400mg और paracetamol 350mg पाया जाता है अगर हम इन दोनों को मिला देते है तो combiflam tablet 750mg बनता है

ibuprofen दर्दनिवारक होती है जो की मुख्या नॉन स्टेरॉयडल एंटी इंफ्लेमेटरी ड्रग में आता है ibuprofen प्रोस्टाग्लैंडीन रसायन को रोकता है जो दर्द और सुजन का कारण होते है जिसे दर्द और सुजन ठीक होता है

paracetamol बुखार को ठीक करने में मदत करती है जो की एंटीपायरेटिक प्रॉपर्टीज होती है जो की बुखार में बढ़ रहे तापमान को कम करती है जिसे बुखार ठीक होता है

इस प्रकार combiflam tablet बुखार और शरीर में होने वाले अलग अलग दर्द को ठीक करने में मदत करती है अब हम आपको इसके इस्तेमाल का तरीका बताएगे

combiflam tablet uses in hindi

combiflam tablet का इस्तेमाल व्यक्ति की उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में आपको दुष्प्रभाव न हो

हर व्यक्ति की समस्या उसका वजन लिंग अलग अलग होता है इसलिए जब आप इस tablet को किसी भी मेडिकल स्टोर पर लेने के लिए जाए तो बिमारी बताये और उसके अनुसार डोस की सलाह ले

अगर देखा जाए तो इस tablet का इस्तेमाल खाना खाने के बाद 1 टेबलेट ले सकते है उसके बाद आपको कम से कम 5 से 6 घंटे रुकना है और फिर दूसरी टेबलेट ले सकते है

आप पुरे दिन में इसकी 3 टेबलेट ले सकते है अगर 1 टेबलेट से आराम मिल जाता है तो दूसरी टेबलेट न ले और यह हल्के और मध्यम दर्द और बुखार को जल्दी ठीक करती है ज्यादा दर्द और बुखार में यह ज्यादा असर नहीं करती है

(1) . combiflam tablet कैसे ले

बिमारी :सभी दर्द और बुखार
दवा की मात्रा :1 टेबलेट एक समय में
दिन में कितनी बार ले :दिन में 3 बार ले सकते है
खाना खाने के बाद या पहले ले :खाना खाने के बाद ले
किसके साथ ले :पानी के साथ ले
सलाह ले :डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है
3 टेबलेट से ज्यादा का सेवन न करे 1 दिन में

benefits of combiflam tablet in hindi

इस tablet के बहुत से फायदे है जिसके बारे में निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . बुखार में लाभकारी है

अगर आपको हल्का बुखार है शरीर का तापमान बढ़ रहा है और साथ में शरीर में दर्द महसूस हो रहा है तो यह tablet ले इसकी 1 टेबलेट के आपको तुरंत आराम मिल जाएगा

(2) . सिर दर्द में लाभकारी है

सिर में दर्द होना बहुत आम बात है अधिक काम का वजन होना अधिक मोबाइल टीवी देखना आदि सिर दर्द का कारण है यह मेडिसिन सिर दर्द को कम करने में लाभकारी है

(3) . बदन दर्द में लाभकारी है

पुरे दिन काम करने के बाद शाम को एसा लगता है जैसे पुरे बदन में दर्द हो रहा है और साथ में बुखार जैसा महसूस होता है तो आप इसकी 1 टेबलेट खाना खाने के बाद ले और कुछ समय आराम करे बदन दर्द ठीक हो जाएगा

(4) . दांत के दर्द में लाभकारी है

बिना वजह कई बार दांत में दर्द होता है और यह दर्द लम्बे समय तक रह सकता है कुछ भी खाना मुश्किल हो जाता है एसे में आप इस tablet का सेवन करे इसे दांत का दर्द ठीक हो जाता है

(5) . गठिया में लाभकारी है

बुजुर्गो में गठिया की समस्या आम है और इसमें बहुत दर्द और सुजन होती है चलना बैठना मुश्किल हो जाता है दर्द होने लगता है उसके लिए आप इस मेडिसिन का इस्तेमाल कर सकते है यह दर्द और सुजन को ठीक करती है

(6) . जोड़ो में दर्द के लिए लाभकारी है

गठिया के अलावा भी जोड़ो में दर्द होने की समस्या होती है अभी कुछ बुखार एसे चल रहे है जिसमे लम्बे समय तक हाथ और पैरो के जोड़ो में दर्द होता है चलना काम करना मुश्किल हो गया है उसके लिए भी आप यह tablet ले सकते है

(7) . मासिक धर्म के दर्द में लाभकारी है

मासिक धर्म में थोडा दर्द होना आम है परन्तु कुछ महिलाओं को मासिक धर्म में बहुत अधिक दर्द का सामना करना पड़ता है पेट में भी दर्द होता है एसे में यह मेडिसिन मासिक धर्म में तेज होने वाले दर्द को ठीक करती है

(8) . कमर दर्द में लाभकारी है

घरेलू महिला और ऑफिस में एक जगह पर पुरे दिन काम करने वाली महिला को कमर में दर्द होता है जो बहुत ज्यादा होता है उसके लिए आप यह tablet ले सकती है इसे कमर दर्द ठीक होता है

combiflam tablet के यह सभी फायदे है

side effects of combiflam tablet in hindi

यह tablet जितनी असरदार है उतने ही इसके दुष्प्रभाव भी हो सकते है अगर इसका इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाए जानते है इसके दुष्प्रभाव के बारे में

(1) . सिने में दर्द

(2) . उलटी और मतली

(3) . दस्त

(4) . सांस लेने में समस्या

(5) . अधिक उतेजना

(6) . अधिक तेज या कम दिल की धड़कन

(7) . त्वचा पर दाने

(8) . पेट फूलना

(9) . कब्ज

(10) . प्लेटलेट्स कम होना

(11) . श्वेत रक्त कोशिकाओं में कमी

(12) . पेप्टिक अल्सर

(13) . पेट में दर्द

(14) . अपच

(15) . गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग

अगर आप ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करते है या कुछ बातो का ध्यान नहीं रखते है तो आपको उपर बताये गए साइड इफेक्ट्स हो सकते है

precautions of combiflam tablet in hindi

combiflam tablet के सेवन से पहले या इसे लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिसके बारे में निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . इसे एलर्जी है तो न ले

अगर आपको ibuprofen 400mg और paracetamol 350mg से किसी भी प्रकार की एलर्जी है तो आपको combiflam tablet नहीं लेनी है इसे एलर्जी बढ़ सकती है

(2) . अन्य मेडिसिन के साथ न ले

अगर आपको पहले से ही कोई बिमारी है और आप उस बिमारी की मेडिसिन ले रहे है तो आपको उस मेडिसिन के साथ combiflam tablet नहीं लेनी है

(3) . खून पतला करने वाली मेडिसिन के साथ न ले

जिन व्यक्ति के शरीर में खून का थका बनता है और डॉक्टर ने खून पतला करने की मेडिसिन चलाई है तो उस मेडिसिन के साथ combiflam tablet नहीं लेनी चाहिए

(4) . शराब के साथ combiflam tablet नहीं लेनी चाहिए

शराब के साथ combiflam tablet लेने से आपके शरीर में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते है इसलिए आपको शराब के साथ यह मेडिसिन नहीं लेनी है

(5) . लीवर की समस्या में न ले

बहुत से व्यक्ति को लीवर से जुडी समस्या होती है लीवर कमजोर हो जाता है तो आपको एसे में इस टेबलेट का इस्तेमाल नहीं करना है इसे लीवर से जुडी समस्या हो सकती है

(6) . अस्थमा की समस्या में न ले

बहुत से व्यक्ति को अस्थमा की समस्या होती है उन व्यक्ति को combiflam tablet लेने की सलाह नहीं दी जाती है इसे आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है

(7) . हृदय की समस्या में न ले

अगर आपको किसी भी प्रकार की हृदय से जुडी समस्या है जिसका इलाज चल रहा है तो आपको यह टेबलेट लेने से बचना चाहिए

(8) . हाई कॉलेस्ट्रोल की समस्या में न ले

जिन लोगो को हाई कॉलेस्ट्रोल की समस्या होती है उन व्यक्ति को यह टेबलेट लेने की सलाह नहीं दी जाती है इसे दुष्प्रभाव हो सकते है

(9) . पेप्टिक अल्सर में न ले

अगर आपको पेप्टिक अल्सर की समस्या है और आपकी मेडिसिन पहले ही चल रही है तो आपको इस मेडिसिन का इस्तेमाल नहीं करना है इसे समस्या हो सकती है

(10) . प्रेगनेंसी में combiflam tablet नहीं लेना है

प्रेगनेंसी के दोरान combiflam tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इसके इस्तेमाल से प्रेगनेंसी के 1 से 2 महीने में जन्म लेते बच्चे पर बुरा असर पड़ता है

(11) . स्तनपान के दोरान डॉक्टर की सलाह ले

जो महिला स्तनपान करवाती है उन महिलाओं को combiflam tablet के इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेना बहुत ज्यादा जरुरी होता है

(12) . इसे लेने के बाद ड्राइव न करे

combiflam tablet लेने के बाद आपको नींद आ सकती है इसलिए इस टेबलेट को लेने के बाद ड्राइव करने की सलाह नहीं दी जाती है इसे आपको समस्या हो सकती है

(13) . दिन में 4 बार से ज्यादा सेवन न करे

एक बात का ध्यान रखे की आपको combiflam tablet का इस्तेमाल सिर्फ दिन में 3 से 4 बार करना है इसे ज्यादा इस्तेमाल करने से दुष्प्रभाव हो सकते है

(14) . बुजुर्ग व्यक्ति इस मेडिसिन को न ले

बुजुर्ग व्यक्ति को combiflam tablet लेने की सलाह नहीं दी जाती है अगर आप ले रहे है तो आप एक बार अपने डॉक्टर की सलाह जरुर ले

(15) . ऑपरेशन और सर्जरी के बाद न ले

अगर आपका हाल ही में या अभी ऑपरेशन या किस प्रकार की सर्जरी हुई है तो आपको इस टेबलेट को लेने से बचना चाहिए और डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए

combiflam tablet के इस्तेमाल से पहले उपर बताई गई बातो का ध्यान रखे

which medicine can not used with combiflam tablet in hindi

निचे बताई गयी मेडिसिन के साथ आपको combiflam tablet का इस्तेमाल नहीं करना है

(1) . folitrax 2.5mg tablet

(2) . folitrax 10mg tablet

(3) . fibroease 25mg tablet

(4) . unwanted tablet

(5) . apc tablet

(6) . dax la 500 tablet

(7) . ciprobid 500 tablet

(8) . ciplox 500 tablet

do not use combiflam tablet in these diseases in hindi

निचे दी गई बीमारियों में combiflam tablet का सेवन नहीं करना है

(1) . उलटी और मतली में

(2) . गुर्दे की बिमारी में

(3) . एलर्जी होने पर

(4) . लीवर की बिमारी में

(5) . हृदय की बिमारी में

(6) . जठरांत्र में ब्लीडिंग

ingredients of combiflam tablet in hindi

combiflam tablet में 2 मेडिसिन मिली हुई है

(1) . ibuprofen 400mg

(2) . paracetamol 350mg

how to store combiflam tablet in hindi

combiflam tablet को आपको ज्यादा गर्म और ज्यादा ठन्डे तापमान में रखें से बचाना चाहिए सूरज की ज्यादा रौशनी से इसे दूर रखे आप इसे अपने कमरे के सामान्य तापमान में रख सकते है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको combiflam tablet uses in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आपको इसे जुडी अन्य समस्या नहीं होगी एक बात का ध्यान रखे जब भी इस मेडिसिन को लेने के लिए जाए तो डॉक्टर की पूरी जानकारी देअपनी नई या पुरानी समस्या के बारे में जरुर बताए और ज्यादा मात्रा में सेवन करे

related topic

r81 homeopathic medicine का इस्तेमाल सभी प्रकार के दर्द में किया जाता है

argentum nitricum 200 uses in hindi – नसों में दर्द की दवा

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या हमे combiflam tablet की आदत लग सकती है?

ans . हमे combiflam tablet की आदत नहीं लग सकती है इसे आप आसानी से ले सकते है|

Q . क्या combiflam tablet को खाली पेट ले सकते है?

ans . इस टेबलेट को खाली पेट नहीं लेना चाहिए खाली पेट इसे लेने से दुष्प्रभाव का खतरा ज्यादा होता है इसे खाना खाने के बाद लेना चाहिए|

Q . क्या combiflam tablet की 2 dose को एक साथ ले सकते है?

ans . combiflam tablet की 2 dose को एक साथ नहीं लेना चाहिए अगर इसकी एक dose छुट जाती है तो आप उसे छोड़ दो आप सिर्फ एक समय की ही dose ले|

Q . क्या इसका हमारे लीवर पर बुरा प्रभाव पड़ता है?

ans . combiflam tablet का हमारे लीवर पर बुरा असर पड़ सकता है|

Q . क्या प्रेगनेंसी में combiflam tablet को ले सकते है?

ans . प्रेगनेंसी में आपको यह टेबलेट नहीं लेनी चाहिए इसे आपके बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ता है|

Q . combiflam tablet कितने घंटे में असर करती है?

ans . यह टेबलेट आधे से एक घंटे में अपना असर दिखाने लगती है|

Q . क्या combiflam tablet से नींद आती है?

ans . इस टेबलेट के लेने के बाद आपको नींद की समस्या उत्पन हो सकती है इसलिए ड्राइव करने से भी बचना चाहिए|

Q . combiflam tablet से नुकसान कब होता है?

ans . जब आप अस्थमा जैसी बिमारी में इस मेडिसिन का इस्तेमाल करते है तो आपको नुकसान होते है इसलिए इसे सावधानी से ले|

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: