Table of Contents

आज हम आपको borax 30 homeopathic medicine uses in hindi के बारे में बताएगे इसका इस्तेमाल मुहँ के अल्सर के साथ साथ और भी कई बीमारियों में किया जाता है

यह एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है जो अलग अलग बीमारियों को ठीक करने में हमारी मदत करती है जैसे मुहँ का अल्सर , मतली उलटी , ल्यूकोरिया , पेट में इन्फेक्शन , दस्त , पेशाब में जलन , वर्टिगो , बांझपन , पीरियड्स में दर्द आदि

अगर आप लगातार borax medicine का इस्तेमाल करते है तो आपकी समस्या धीरे धीरे खत्म हो जाएगी इसलिए हम आपको इसका इस्तेमाल , फायदे , नुक्सान , सावधानियाँ के बारे में जानकारी देंगे

what is borax 30 homeopathic medicine in hindi

borax-30-homeopathic-medicine-uses-in-hindi

borax 30 medicine आयुर्वेदिक है और यह आपको Sbl और Dr.reckeweg दोनों में ही देखने को मिल जाएगी और यह Dilution फॉर्म में 30 , 200 , 1m में मिलती है जिसके बहुत से लाभ है

borax आयुर्वेदिक ओषधि है जो बहुत लम्बे समय से इस्तेमाल की जाती है borax को सुहागा और टकण भष्म के नाम से भी जाना जाता है और इसकी तासीर गर्म होती है इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है

कई सालो से सुहागा का इस्तेमाल होम्योपैथिक मेडिसिन में किया जा रहा है उनमे से एक मेडिसिन है borax 30 जो की बहुत लाभकारी है कुछ एसे लक्ष्ण होते है जिनमे आप borax 30 medicine का सेवन कर सकते है

अगर कोई व्यक्ति उंचाई पर खड़ा होता है और उसे लगता है वह निचे गिर जाएगा उसके मन में आता है तो उसे borax homeopathic medicine लेनी चाहिए

इसी के साथ अगर कोई बच्चा रात में सोता हुआ अचानक से चोक्कर उठता है और रोने लगता है तो उस समय में भी borax 30 medicine उस बच्चे को दी जाती है

बहुत से पुरुष और महिलाओं को आपने देखा होगा उनकी नाक का आगे वाला हिसा लाल होता है इसके लिए भी borax medicine दी जाती है अगर एसे लक्ष्ण आप में है तो borax medicine ले फिर कोई बिमारी हो या नहीं इसका सेवन करे

borax 30 homeopathic medicine uses in hindi

borax medicine का इस्तेमाल उम्र लिंग कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आपको आने वाले समय में समस्या न हो

हर व्यक्ति की उम्र , लिंग , लक्ष्ण , बिमारी अलग अलग होती है इसलिए जब भी मेडिसिन लेने के लिए जाए तो आप अपनी समस्या के बारे में और चल रही मेडिसिन के बारे में डॉक्टर को बताएं

borax 30 medicine Dilution में आती है और आपको इस मेडिसिन को दीन में 3 बार लेना है सुबह दोपहर और शाम को एक समय में आपको इसकी 5 बूंद का सेवन करना है

(1) . मेडिसिन को कैसे ले

बिमारी :पेट में इन्फेक्शन और अन्य बीमारियाँ
दवा की मात्रा :5 बुँदे एक समय में ले
दिन में कितनी बार :दिन में 3 बार सुबह दोपहर और शाम
खाना खाने से पहले या बाद में :खाना खाने से आधे घंटे पहले ले
किसके साथ ले :एक चोथाई कप पानी के साथ ले या सीधा सेवन कर सकते है
कितने दिनों तक ले सकते है :1 महिना लगातार सेवन कर सकते है
डॉक्टर की सलाह जरुर ले

benefits of borax 30 medicine in hindi

borax 30 medicine के बहुत से फायदे है जिनके बारे में निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . पेट में इन्फेक्शन में लाभकारी है

पेट में इन्फेक्शन की समस्या बहुत से व्यक्ति को होती है इसके दोरान पेट की आंतो में जलन और सुजन की समस्या उत्पन हो जाती है जब भी पेट में इन्फेक्शन होता है पेट में दर्द मतली उलटी की समस्या हो जाती है इसके लिए borax 30 medicine दी जाती है यह आंतो की सुजन जलन को कम करके इन्फेक्शन को ठीक करता है

यह भी पढ़े – पेट दर्द का घरेलू उपचार

(2) . मतली और उलटी में लाभकारी है

मतली और उलटी की समस्या में borax medicine का इस्तेमाल किया जाता है उलटी के दोरान खाया गया खाना मुहँ के द्वारा वापिस बाहर निकल जाता है कई बार उलटी जैसा लगता है पर उलटी नहीं होती है और इसके बहुत से कारण और लक्ष्ण होते है एसे में आप borax medicine का सेवन करे

(3) . पेशाब में जलन होने पर लाभकारी है

पेशाब में जलन होने पर आप borax medicine का आसानी से सेवन कर सकते है आपको आराम मिलेगा एक ट्यूब होती है जो पेशाब को पास करती है जब पेशाब नहीं ने इन्फेक्शन हो जाता है तो जलन होती है यह आम समस्या है इसमें borax medicine का सेवन कर इसे ठीक कर सकते है

(4) . ल्यूकोरिया की समस्या में लाभकारी है

महिलाओं में borax 30 medicine बहुत अच्छा काम करती है बहुत सी महिलाओं को डिस्चार्ज होता है ल्यूकोरिया की समस्या उत्पन हो जाती है डिस्चार्ज में गर्म पानी निकलता है और यह पानी सफ़ेद रंग का होता है और एसा लगता है अंग बाहर की तरफ आ जाएगे चलने में समस्या होती है थकान होती है तो उसके लिए borax 30 medicine का सेवन करे

(5) . दस्त की समस्या में लाभकारी है

दस्त को डायरिया के नाम से भी जाना जाता है बहुत से व्यक्ति इसे लूज मोशन कहते है इसमें मल पानी की तरह पतला आता है और यह 2 से 3 दिनो तक रहता है यह मुख्या इन्फेक्शन के कारण होता है गलत खान पान इसका एक कारण होता है borax medicine दस्त में लाभकारी है

(6) . वर्टिगो की समस्या में लाभकारी है

वर्टिगो को चकर की समस्या कहाँ जाता है इसमें व्यक्ति तेज धुप में जाता है तो एसा लगता है जैसे सब घूम रहा हो अचानक से उठते बैठते एसा लगता है सब घूम रहा है आँखों के आगे अँधेरा छा जाता है इसमें आप borax medicine ले सकते है

(7) . मासिक धर्म के दर्द में लाभकारी है

महिलाओं में होने वाली सबसे आम समस्या मासिक धर्म में होने वाली दर्द की है वैसे तो मासिक धर्म में दर्द होना आम है परन्तु कुछ महिलाओं को अधिक दर्द होता है सहन करना मुश्किल होता है और दर्द बना रहता है चिडचिडापन रहता है उसके लिए borax medicine का सेवन लाभकारी होता है

(8) . अल्सर में लाभकारी है

borax medicine अल्सर में बहुत अच्छा काम करता है जब मुहँ में छाले हो जाते है जो गोल अकार के होते है जो बारीक से होते है और हमारी जीभ के उपर दाने दाने से भी दिखाई देने लगते है उस समय में borax medicine दी जाती है इसके सेवन से मुहँ के छाले से आराम मिलता है

यह भी पढ़े – अल्सर में गुड़ खाने के फायदे नुक्सान

(9) . बांझपन में लाभकारी है

बांझपन की समस्या में borax 30 medicine बहुत लाभकारी है और अच्छा असर करती है इसमें झिली की की परत में सुजन आ जाती है बाँझपन की समस्या में महिला गर्भधारण नहीं कर पाती है इसके लिए borax medicine लाभकारी है परन्तु आप बांझपन में इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार करे

(10) . कोलिक की समस्या में लाभकारी है

बच्चो में होने वाली कोलिक की समस्या में borax 30 medicine बहुत लाभकारी है इसमें बच्चा बहुत परेशान रहता है बच्चा सोते सोते अचानक से उठ जाता है और रोने लगता है चुप नहीं होता है यह समस्या 2 महीने के बच्चो में होती है इसके लिए borax medicine दे सकते है

(11) . कान बहने की समस्या के लिए लाभकारी है

बहुत से व्यक्ति को कान बहने की समस्या होती है कान के अंदर से पस निकलता है और इस पस का रंग सफ़ेद होता है जिसे बहुत समस्या होती है तो इसके लिए आप borax 30 medicine का इस्तेमाल कर सकते है इसे कान बहने की समस्या धीरे धीरे ठीक हो जाती है

(12) . नाक लाल होने पर ले

जिन व्यक्ति की नाक लाल हो जाती है फिर वह पुरुष हो महिला हो या बच्चा अगर नाक लाल होती है नाक में खुजली जलन चुभन महसूस होती है तो आप borax medicine ले सकते है

side effects of borax medicine in hindi

borax medicine का हमारे शरीर पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है परन्तु फिर भी आपको इसका सेवन सही मात्रा में करना चाहिए ताकि कोई समस्या उत्पन न हो

अगर आपको कोई समस्या उत्पन होती है तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और कुछ समय के लिए मेडिसिन को बंद कर दे ताकि दुष्प्रभाव कम हो सके

precautions of borax medicine in hindi

borax medicine के इस्तेमाल से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिसके बारे में निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . इसे एलर्जी होने पर न ले

अगर आपको borax medicine से किसी भी प्रकार की एलर्जी हो जाती है तो आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए इसे आपकी एलर्जी बढ़ सकती है

(2) . शराब का सेवन न करे

एक बात का ध्यान रखे की जब तक आप borax medicine का सेवन करे आपको शराब का सेवन एक बार भी नहीं करना है इसे समस्या बढ़ सकती है

(3) . प्रेगनेंसी में सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ले

प्रेगनेंसी के दोरान आपको अपना और अपने बच्चे का ध्यान रखना जरुरी होता है एसे में borax medicine के सेवन से पहले आपको अपने डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए

(4) . स्तनपान करवाने वाली महिला को डॉक्टर की सलाह लेना जरुरी है

स्तनपान करवाने वाली महिला को borax medicine से सेवन से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए उसके बाद इस्तेमाल करे ताकि कोई समस्या उत्पन न हो

(5) . इसे लेते समय चाय या कॉफ़ी का सेवन न करे

जब आप borax medicine को लेने के लिए जाए तो ध्यान रहे की मेडिसिन लेने से आधे घंटे पहले और आधे घंटे के बाद आपको चाय कॉफ़ी का सेवन नहीं करना है

(6) . मांस का सेवन न करे

borax medicine के सेवन करते समय आपको किसी भी प्रकार के मांश का सेवन नहीं करना है इसे मेडिसिन का असर कम हो सकता है

(7) . exp date को जरुर चेक करे

जब भी आप होम्योपैथिक स्टोर पर borax medicine को लेने के लिए जाए तो उसकी exp date को जरुर चेक करे उसके बाद ही मेडिसिन ले

borax medicine के सेवन से पहले आपको उपर बताई गई बातो का ध्यान रखना है

potency of borax medicine in hindi

आपने उपर इसके फायदे नुक्सान सावधानियों के बारे में जान लिया है अब आपको हम बताएगे की आपको कौन सी potency में इस मेडिसिन का इस्तेमाल करना है जिसे आपको कोई समस्या न हो

(1) . 30 potency में कैसे ले

अगर आप borax medicine का 30 पोटेंसी में इस्तेमाल कर रहे है तो आपको दिन में 3 बार इसका सेवन करना है सुबह दोपहर और शाम को इसे ज्यादा सेवन न करे और ज्यादा से ज्यादा 5 बुँदे ले एक समय में खाना खाने से आधे घंटे पहले ले या खाना खाने के आधे घंटे बाद ले

(2) . 200 potency में कैसे ले

अगर आप borax medicine का इस्तेमाल 200 पोटेंसी में कर रहे है तो आपको इसका सेवन दिन में सिर्फ एक बार 4 बूंद करना है सिर्फ 15 दिन तक उसके बाद बंद कर दे अगर आपको पुरानी समस्या है तो आप अगले महीने फिर 15 दिन इस्तेमाल कर सकते है दिन में एक बार और फिर 15 दिन बंद कर दे 15 दिन का गैप जरुर रखे (सिर्फ दिन में 1 बार 4 बुँदे)

(3) . 1m potency में कैसे ले

अगर आपके सभी लक्ष्ण इस मेडिसिन के साथ मिल रहे है और आप borax medicine का इस्तेमाल 1m में करना चाहते है तो आपको पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी है उसके बाद इसका सेवन करना है इसका सेवन आपको हफ्ते में सिर्फ 1 बार करना है 4 बुँदे इसे ज्यादा इस्तेमाल न करे (महीने में सिर्फ 4 बार एक हफ्ते में 1 बार)

अगर आप 200 या 1m पोटेंसी में इसका इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी चाहिए

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको borax 30 homeopathic medicine uses in hindi के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी समस्या नहीं होगी यह बहुत असरदार मेडिसिन है आज हमने आपको इसका इस्तेमाल फायदे नुक्सान सावधानियाँ पोटेंसी की पूरी जानकारी दी है एक बात का ध्यान रहे की इसे लेने से पहले डॉक्टर की सलाह ले

related topic

R37 homeopathic medicine का इस्तेमाल आंतो में दर्द और पेट की समस्या में किया जाता है

damiaplant homeopathic medicine uses in hindi |इसका इस्तेमाल पुरुषो की योन समस्या को ठीक करने में किया जाता है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . borax medicine कितने दिन में असर करती है?

ans . borax medicine का असर आपको 1 से 2 दिन में दिखाई देने लगता है 15 दिन इस्तेमाल से आपकी छोटी समस्या ठीक हो जाती है|

Q . borax medicine का इस्तेमाल कितने दिनों तक कर सकते है?

ans . अगर आपकी समस्या छोटी है तो आप लगातार 15 दिन तक borax medicine का सेवन कर सकते है अगर समस्या ठीक नहीं होती तो एक महिना ले सकते है परन्तु अगर समस्या पुरानी है तो आप borax medicine को 2 से 3 महीने ले सकते है डॉक्टर की सलाह के अनुसार|

Q . क्या borax medicine का इस्तेमाल 1m में कर सकते है?

ans . borax medicine का इस्तेमाल आपको अपनी मर्जी से 1m में नहीं करना है इसे लेने से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए|

Q . क्या borax medicine से कोई दुष्प्रभाव हो सकता है?

ans . यह एक होम्योपैथिक मेडिसिन है इसका हमारे शरीर पर दुष्प्रभाव नहीं होता है परन्तु गलत इस्तेमाल से ज्यादा मात्रा में सेवन से दुष्प्रभाव हो सकते है|

Q . क्या हमे borax medicine की आदत लग सकती है?

ans . borax medicine की हमे आदत नहीं लग सकती है|

Q . क्या borax medicine का असर हमारे लीवर पर पड़ता है?

ans . borax medicine का हमारे लीवर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है|

Q . क्या borax medicine लेने के बाद ड्राइव कर सकते है?

ans . borax medicine लेने के बाद आपको ड्राइव नहीं करनी चाहिए क्युकी इस मेडिसिन को लेने के बाद नींद आ सकती है|

Q . क्या borax medicine दिमाग की बिमारी को ठीक कर सकती है?

ans . नहीं , borax medicine किसी भी प्रकार की दिमाग की बिमारी को ठीक नहीं करता है|

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: