बहुत से व्यक्ति शरीर से जुडी अलग अलग समस्या के लिए paurush jiwan capsules uses कर रहे है इसका इस्तेमाल लीवर को बेहतर करने में सबसे ज्यादा पुरुष कर रहे है
परन्तु इसके इस्तेमाल के बाद बहुत से व्यक्ति का कहना होता है की इसे हमे बहुत फायदा हुआ और बहुत से व्यक्ति का कहना होता है की हमे इसे कोई फायदा नहीं हुआ
हर व्यक्ति का शरीर अलग अलग होता है और उनके कैप्सूल लेने का तरीका भी अलग अलग होता है इसलिए सही तरीके से इस्तेमाल करने का तरीका आपको पता होना जरुरी है
पौरुष जीवन कैप्सूल को अगर सही तरीके से लिया जाए तो यह लाभ देती है इसलिए आज हम आपको इस कैप्सूल की पूरी जानकारी देंगे जिसे आप इसका लाभ उठा पाएं
what is paurush jiwan capsule in hindi
पौरुष जीवन कैप्सूल देव फार्मेसिकल का एक मुख्या ब्रांड है और यह एक आयुर्वेदिक कैप्सूल है और इसकी एक पैकेट में 10 कैप्सूल आते है
इस कैप्सूल का प्राइस 30 से 40 रूपये है और इसे लेने के लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत नहीं है यह कैप्सूल हमारी थकान , कमजोरी को दूर करता है
और हमारे शरीर को सवस्थ रखता है और साथ ही शरीर को उर्जावान बनाता है हमारे शरीर में जब कमजोरी होती है तो इसका कारण शरीर में प्रोटीन , फैट , शुगर , न्यूट्रिएंट्स की कमी होती है
जब हम पौरुष जीवन कैप्सूल लेते है तो यह लीवर में बाइल जूस की मात्रा को बढ़ा देता है जिसे फैट आसानी से पचने लगता है यह कैप्सूल उन एंजाइम को बढ़ाता है जो खाने को पचाते है
How does paurush jiwan capsule work in hindi
जैसा की आपको उपर बताया है की पौरुष जीवन कैप्सूल मुख्या लीवर के कार्य को बेहतर करता है यह पीत रस को निकालता है जिसे लीवर अछे से कार्य कार्य है
इसलिए जो व्यक्ति अधिक दुबले पतले होते है उन्हें हमेशा थकान रहती है कमजोरी महसूस करते है कोई भी कार्य करते समय आलस रहता है उसके लिए यह कैप्सूल लाभकारी है
जब हमे थकान कमजोरी होती है तो उसका मुख्या कारण होता है पोषण की कमी होना जब किसी व्यक्ति के पोषण में कमी होती है तो एसा होता है यह कैप्सूल पोषण की कमी को पूरा करने में मदत करता है
benefits of paurush jiwan capsule in hindi
पौरुष जीवन कैप्सूल के बहुत से फायदे है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
मुख्या फायदे
(1) . लीवर को बेहतर करता है
पौरुष जीवन कैप्सूल का मुख्या लाभ हमारे लीवर के लिए होता है और यह हमारे लीवर को ही बेहतर करता है अगर हमे लीवर से जुडी समस्या हो जाती है
भूख नही लगती है कमजोरी हो गई है खाना नहीं पचता है तो उस समय में यह कैप्सूल लिया जाता है जो लीवर के कार्य को बेहतर करता है इसलिए इसका इस्तेमाल लीवर से जुडी समस्या में किया जाता है
अन्य फायदे
(1) . वजन को बढाता है
यह कैप्सूल आपके वजन को भी बढाता है बहुत से व्यक्ति दुबले पतले होते है उनका वजन नहीं बढ़ता हैं इसका कारण उनका लीवर सही कार्य नहीं करता है जिसे खाना सही नहीं पचता है
उस समय में अगर आप पौरुष जीवन कैप्सूल लेना शुरू करते है तो यह लीवर के कार्य को बेहतर करता है खाने को सही पचाने में मदत करता है जिसे आपका वजन धीरे धीरे बढ़ने लगता है
(2) . थकान कमजोरी दूर करता है
थकान कमजोरी को भी यह कैप्सूल दूर करता है खाना सही से न पचने के कारण हमे उर्जा नहीं मिलती है जिसके कारण हमे कमजोरी होने लगती है वजन कम होते रहता है
और पौरुष जीवन कैप्सूल लेने के बाद हमारा पाचन सही कार्य करता है हमे जितने न्यूट्रिएंट्स की जरूरत होती है उनकी कमी को पूरा कारता है जिसे थकान कमजोरी नहीं होती है उर्जा बनी रहती है
(3) . पाचन तंत्र के लिए लाभकारी है
पाचन तंत्र के लिए भी यह कैप्सूल बहुत ज्यादा लाभकारी है अगर आपके पाचन तंत्र में समस्या होती है खाना नहीं पचता है पेट में समस्या रहती है पाचन थका थका सा रहता है
एसे में अगर आप यह कैप्सूल लेते है तो इसके सेवन से खाना पचाने वाले एंजाइम निकलते है जिसे खाना सही से पचता है और पाचन सही से कार्य करता है
(4) . इम्युनटी बढाता है
इम्युनटी को बढ़ाने के लिए यह कैप्सूल बहुत लाभकारी है बेहतर इम्युनटी हमारे शरीर को बिमारी से लड़ने में मदत करती है हमे बीमारियों से बचाती है यह कैप्सूल शरीर में सभी न्यूट्रिएंट्स की कमी को पूरा करता है जिसे इम्युनटी सिस्टम मजबूत होता है
(5) . पोषण की कमी दूर करता है
अगर हमारे शरीर में पोषण की कमी हो जाती है तो हमे अलग अलग समस्या होने लगती है कमजोरी होती है वजन कम होता है उस समय में अगर हम पौरुष जीवन कैप्सूल का सेवन करते है तो यह शरीर में पोषण की कमी को पूरा करता है और शरीर में कमजोरी थकान को दूर करता है
(6) . पीत रस को बढ़ाती है
पौरुष जीवन कैप्सूल लीवर में पीत रस को बढाने में बहुत ज्यादा लाभकारी है यह पीत रस को बढाकर खाने को पचाने में मदत करता है उन एंजाइम को बढाता है जिसे पाचन तंत्र सही रहता है और लीवर सही से कार्य करता है
(7) . मेटाबॉलिज्म को बेहतर करता है
वजन को बढाने के लिए मेटाबॉलिज्म का बेहतर होना जरुरी होता है और यह कैप्सूल मेटाबॉलिज्म को बेहतर करने का कार्य करता है इस कैप्सूल में शिलाजीत , अश्वगंधा मिले है और यह एंटी ओक्सिडेंट का मुख्या स्त्रोत है जो मेटाबॉलिज्म को बेहतर करता है
(8) . शरीर को उर्जा प्रदान करता है
बेहतर उर्जा के लिए पौरुष जीवन कैप्सूल बहुत ज्यादा लाभकारी है जब हम यह कैप्सूल लेते है तो यह शरीर में प्रोटीन , फैट , शुगर , न्यूट्रिएंट्स की कमी को पूरा करता है जिसे हमे बेहतर उर्जा और शक्ति मिलती है
उपर बताए गए सभी पौरुष जीवन कैप्सूल के फायदे है और इसका मुख्या फायदा हमारे लीवर के लिए होता है
side effects of paurush jiwan capsule in hindi
पौरुष जीवन कैप्सूल लाभकारी है और यह कैप्सूल आयुर्वेदिक होने के कारण इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है परन्तु फिर भी इसे लेने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेनी जरुरी होती है
अगर आपको इसके सेवन से कोई भी लक्ष्ण देखने को मिलते है तो इसे कुछ समय न ले और डॉक्टर से सलाह ले जाँच करवाए उसके बाद फिरसे ले
precautions of paurush jiwan capsule in hindi
पौरुष जीवन कैप्सूल लेने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान जरुर रखना है उसके बाद ही इस कैप्सूल का सेवन करना है जो इस प्रकार है
(1) . एलर्जी होने पर न ले
अगर आपको पौरुष जीवन कैप्सूल के सेवन से किसी भी प्रकार की एलर्जी है तो आपको इसका सेवन नहीं करना है इसे समस्या बढ़ सकती है
(2) . शराब का सेवन न करे
जब तक आप पौरुष जीवन कैप्सूल का सेवन करे तो आपको शराब का सेवन नहीं करना है इसे इसका कोई असर नहीं होगा और साइड इफेक्ट्स देखने को मिल जाएगे
(3) . अन्य दवाई के साथ न ले
अगर आपकी कोई भी पहले से दवाई चल रहो होगी तो आपको paurush jiwan capsules का सेवन नहीं करना है एसे में आप डॉक्टर की सलाह ले
(4) . लीवर की बिमारी में न ले
अगर आपको लीवर से जुडी कोई बिमारी है जैसे पीलिया , हेपेटाईट आदि तो आपको पौरुष जीवन कैप्सूल का सेवन नहीं करना है पहले समस्या का इलाज करवाए
(5) . प्रेगनेंसी के दोरान न ले
प्रेगनेंसी के दोरान आपको पौरुष जीवन कैप्सूल का सेवन नहीं करना है इसके लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह जरुर ले
(6) . स्तनपान करवाने के दोरान न ले
जिन महिलाओ ने अभी बच्चे को जन्म दिया है और स्तनपान करवा रही है तो पौरुष जीवन कैप्सूल का सेवन न करे
(7) . मधुमेह की समस्या में न ले
अगर आपको मधुमेह की समस्या है और दवाइयां चल रही है तो भी आपको पौरुष जीवन कैप्सूल का सेवन करने से बचना है
(8) . exp date को चेक करे
जब भी आप पौरुष जीवन कैप्सूल को लेने के लिए जाए तो आप उसकी exp date को जरुर चेक करे उसके बाद ही यह कैप्सूल ले
अगर आप पौरुष जीवन कैप्सूल लेना चाहते है या ले रहे है तो आपको उपर बताई गई बातो का ध्यान जरुर रखना है
paurush jiwan capsules uses in hindi
पौरुष जीवन कैप्सूल का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर आपको डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना चाहिए
आपको पौरुष जीवन कैप्सूल का सेवन सुबह और शाम खाना खाने के बाद करना है आपको दिन में 2 बार इसका सेवन करना है और एक बार ले एक कैप्सूल ले
आपको पौरुष जीवन कैप्सूल का सेवन गुनगुने पानी के साथ करना है और सिर्फ एक महिना उसके बाद आप इसका सेवन कुछ समय न करे
(1) . सेवन कैसे करे
बिमारी : | लीवर समस्या |
दवा की मात्रा : | 1 कैप्सूल एक समय में |
दिन में कितनी बार : | दिन में 2 बार सुबह और शाम |
खाना खाने के बाद या पहले : | खाना खाने के बाद ले |
किसके साथ ले : | गुनगुने पानी के साथ ले |
कितने दिन तक ले : | 1 महीने तक ले |
ingredients of paurush jiwan capsule in hindi
पौरुष जीवन कैप्सूल के अंदर अलग अलग सामग्री मिली हुई है जो लाभकारी है
मुख्या सामग्री
(1) . अश्वगंधा
पौरुष जीवन कैप्सूल में अश्वगंधा मिली हुई है यह चोट लगने के बाद या फिर संक्रमण से होने वाली सुजन के लिए लाभकारी है साथ ही यह ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करती है
(2) . आंवला
इसमें आंवला मिली हुई है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर करने में अच्छा कार्य करती है इसी के साथ तनाव की स्तिथि को नियंत्रण में रखती है
(3) . अर्जुन
इसमें अर्जुन मिली हुई है जो लीवर के कार्य को बेहतर करने मे लाभकारी है और लीवर को संक्रमण से बचाने का कार्य करती है साथ ही यह शरीर से फैट को कम करती है
(4) . हरड
पौरुष जीवन कैप्सूल में हरड मिली हुई है यह मुख्या वायरल इन्फेक्शन को कम करती है साथ ही शरीर को एलर्जी से बचाती है
अन्य समग्री
(1) . भृंगराज
(2) . आमलकी
(3) . कुमकुम
(4) . शतावरी
(5) . लोह भस्म
(6) . चित्रक
(7) . लवंग
(8) . जीरक
(9) . कुटुज
(10) . शती
यह सभी सामग्री पौरुष जीवन कैप्सूल में मिली हुई है
कुछ व्यक्ति में यह कैप्सूल असर क्यों नहीं करता है
बहुत से व्यक्ति का सवाल होता है की मेने पौरुष जीवन कैप्सूल का सेवन किया और मुझे कोई फायदा नहीं हुआ और कुछ को आसानी से फायदा हो जाता है इसका कारण है कैप्सूल को सही तरीके से न लेना
कुछ व्यक्ति कैप्सूल को समय पर नहीं लेते है बीच बीच में खुराक को भूल जाते है खान पान सही से नहीं खाते है जिसके कारण कैप्सूल असर नहीं करता है
अगर आपको इसका फायदा चाहिए तो आपको समय पर कैप्सूल लेना पड़ेगा रोज और सही प्रकार से खाना भी खाना पड़ेगा और सभी सावधानियों का ध्यान भी रखना पड़ेगा तभी आपको फायदा होगा
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको paurush jiwan capsules uses के बारे में पता चल गया होगा और अब आप इसका सेवन सही तरीके से करेगे अगर आपको इसे कोई भी समस्या होती है तो आप डॉक्टर की सलाह ले और अगर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या है तो पहले जाँच करवाए फिर सेवन करे
related topic
गुड हेल्थ कैप्सूल कैसे खाना चाहिए और इसमें क्या पाया जाता है
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या पौरुष जीवन कैप्सूल को प्रेगनेंसी के दोरान ले सकते है?
ans . प्रेगनेंसी के दोरान पौरुष जीवन कैप्सूल का सेवन नहीं करना चाहिए|
Q . क्या इसकी एक खुराक भूल जाने पर दूसरी खुराक के साथ ले सकते है?
ans . अगर आपकी पहली खुराक छुट जाती है तो आपको पहली खुराक दूसरी खुराक के साथ नहीं लेनी है आपको सिर्फ दूसरी खुराक लेनी है|
Q . पौरुष जीवन कैप्सूल का सेवन कितने समय तक कर सकते है?
ans . पौरुष जीवन कैप्सूल का सेवन आप 1 महीने तक कर सकते है उसके बाद आप एक महिना रुके फिर इस्तेमाल कर सकते है|
Q . क्या पौरुष जीवन कैप्सूल के दुष्प्रभाव होते है?
ans . कंपनी के अनुसार पौरुष जीवन कैप्सूल का कोई दुष्प्रभाव नहीं है परन्तु अगर आप गलत तरीके से सेवन करते है तो आपको समस्या हो सकती है|
Q . क्या सिर्फ वजन को बढाने के लिए पौरुष जीवन कैप्सूल का सेवन कर सकते है?
ans . अगर आप सिर्फ वजन को बढाने के लिए पौरुष जीवन कैप्सूल का सेवन करना चाहते है तो आपको एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी है|
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है
Comments