एक न एक बार बाइक का इंजन जरुर खुलता है एसे में सबसे बड़ा सवाल होता है लोगो के मन में की क्या बाइक इंजन खुल जाने के बाद माइलेज कम होती है
अधिकतर लोगो को आपने कहते सुना होगा की बाइक का इंजन करवाया था और माइलेज कम हो गई है या जब से इंजन किया है बाइक बहुत ज्यादा पेट्रोल पी रही है
जिसके कारण आप अपनी बाइक में बहुत से बदलाव करते है एयर फिल्टर बदलवाते है बार बार सर्विस करवाते है परन्तु उसके बाद भी आपको कोई फर्क दिखाई नही देता है
इसलिए आज हम आपको इसकी जानकारी देंगे की क्या सच में जब इंजन खुल जाता है तो माइलेज कम होती है और अगर माइलेज कम देती है तो इसका क्या कारण है
क्या बाइक इंजन खुल जाने के बाद माइलेज कम होती है
यह बात सच है की जब आप बाइक का इंजन खुलवाते है और उसे दोबारा रिपेयर करवाते है तो बाइक की माइलेज कम हो जाती है और पेट्रोल की खपत बढ़ जाती है
क्युकी जो इंजन कंपनी का फिट किआ होता है उसमे सभी चीजो को बेहतर तरीके से और सभी पार्ट orginal लगाए जाते है जिसके कारण माइलेज बहुत अछि होती है
परन्तु जब आप उसी बाइक के इंजन को रिपेयर करवाते है तो उस समय में आप और आपका मैकेनिक बहुत सी गलती करते है जिसके कारण माइलेज कम हो जाती है
जब इंजन रिपेयर होता है उस समय में अगर मैकेनिक अच्छा सामान नहीं लगाता है जिसके कारण इंजन की पॉवर कम हो जाती है माइलेज कम हो जाती है
सबसे बड़ी गलती है सिलिंडर किट जब इंजन रिपेयर करवाते है तो कुछ मैकेनिक 100 नंबर पिस्टन डाल देते है सिलिंडर किट नहीं बदलते है यह माइलेज कम होने का सबसे बड़ा कारण होता है
जब भी आप इंजन करवाते है और लास्ट 100 नंबर पिस्टन डलवा लेते है सिलिंडर किट न बदलकर तो इंजन की pickup और माइलेज कम हो जाती है इंजन करने के बाद माइलेज कम होने के कुछ कारण के बारे में जानते है
इंजन रिपेयर होने के बाद माइलेज कम होने के कारण
जानिए इंजन खुलने के बाद माइलेज कम होने के कुछ मुख्या कारण जो इस प्रकार है
(1) . मैकेनिक माइलेज कम करता है
जब भी आप किसी मैकेनिक से अपनी बाइक का इंजन रिपेयर करवाते है उस समय मैकेनिक इंजन को रिपेयर करवाने के बाद पेट्रोल की खपत को बढ़ा देता है जिसे बाइक माइलेज कम देती है
मैकेनिक एसा इसलिए करता है ताकि कुछ दिन इंजन पर ज्यादा लोड न पड़े और इंजन सही से रमा हो जाए इसलिए अगर आपने इंजन रिपेयर करवाया है तो आप कुछ दिन बाद माइलेज की सेटिंग करवाए
(2) . एयर फ़िल्टर को न बदलना
इंजन रिपेयर होने के बाद माइलेज कम होने का एक कारण एयर फ़िल्टर होता है बहुत से मैकेनिक एयर फ़िल्टर को साफ करके दोबारा लगा देते है अब जितनी भी बाइक आ रही है उसमे हर सर्विस पर एयर फ़िल्टर को बदलवाए उसको साफ़ न करवाए नहीं तो आपको समस्या होगी
(3) . 100 नंबर पिस्टन को डाल देना
अगर आपके बाइक के इंजन के सिलिंडर का नंबर अब पूरा हो गया है और लास्ट 100 नंबर है तो आप 100 नंबर पिस्टन को न बदलवाए इसके कारण आपकी बाइक की माइलेज कम हो जाती है
आपको पुरे सिलिंडर किट को बदलवा लेना है इसे आपकी बाइक की माइलेज कम नहीं होगी अगर आपको थोडा सस्ते में काम करना है तो आप lathwork की मदत से सिलिंडर के कप को बदलवा सकते है उसे पिस्टन 0 से शुरू होगा
(4) . क्लच प्लेट को न बदलना
माइलेज कम होने का एक कारण है क्लच प्लेट अगर आप इंजन को रिपेयर करवाने के समय क्लच प्लेट को नही बदलवाते है और पुरानी क्लच प्लेट को ही लगा देते है तो माइलेज कम हो जाती है इसलिए ध्यान रखे की जब भी आप इंजन को रिपेयर करवाए तो क्लच प्लेट को जरुर बदलवाए
(5) . कार्बोरेटर को साफ न करना
इंजन रिपेयर करने के बाद आपको कार्बोरेटर या थ्रोटल बॉडी को साफ जरुर करवाना है अगर यह साफ नहीं होगी तो भी आपकी बाइक की माइलेज कम हो जाएगी इंजन करने के बाद इसलिए इंजन करने के बाद आप पूरी सर्विस को भी उसी समय करवा ले इसे आपको फायदा होगा
जब भी आप इंजन रिपेयर करवाए तो उपर बताई गई 5 बातो का ध्यान जरुर रखे
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको क्या बाइक इंजन खुल जाने के बाद माइलेज कम होती है इसका जवाब मिल गया होगा और अब आप सभी बातो का ध्यान रखकर इंजन को रिपेयर करवाएगे एक बात का ध्यान रखे इंजन के अंदर orginal पार्ट को ही लगवाए तभी आपकी बाइक सही चलेगी नहीं तो बार बार पार्ट को बदलना पड़ेगा
related topic
bs 6 bike mileage problem | bs 6 बाइक की माइलेज कम क्यों होती है
how to increase bike mileage in 4 step hindi
बाइक का माइलेज कैसे चेक करें जाने एक्सपर्ट से
सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल 2021
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . सर्विस कितने किलोमीटर पर करवानी चाहिए ?
ans . आपको अपनी बाइक की सर्विस 2000 किलोमीटर पर करवा लेनी चाहिए और इंजन रिपेयर करवाने के बाद 1000 किलोमीटर पर सर्विस करवाए |
Q . क्या हर सर्विस पर एयर फ़िल्टर को बदलवाना चाहिए ?
ans . आपको हर सर्विस पर अपनी बाइक के एयर फ़िल्टर को बदलवाना लेना चाहिए इसे बाइक की माइलेज कम नहीं होती है |