जिनके पास भी ford company की figo है उनको एक बार Ford Figo fuel pump problem जरुर होती है जिसके कारण कार स्टार्ट नहीं होती है
आज हम Ford Figo डीजल कार की समस्या के बारे में बताएगे Ford Figo डीजल कार में fuel tank में मोटर नहीं होती है फ्यूल को आगे खीचने का काम फ्यूल पंप करता है
जिसे कार स्टार्ट होती है इसके साथ ही आपने अपनी कार में एक छोटा सा पंप देखा होगा जिसे दबाना पड़ता है आपने देखा होगा की कई बार कार स्टार्ट नहीं होती है
या कभी कभी कार में डीजल खत्म हो जाता है तो उस छोटे से वेक्यूम पंप को दबाना पड़ता है जब यह पंप टाईट हो जता है तो कार स्टार्ट हो जाती है आज इसी से जुडी एक समस्या के बारे में बात करेगे
Ford Figo fuel pump problem
अभी कुछ समय पहले ही हमने एक Ford Figo कार को चेक किया उसमे एक समस्या थी छोटी है कार पूरा दिन स्टार्ट रहती थी आप जिस समय भी सेल्फ लगा ले कार स्टार्ट हो जाएगी
परन्तु अगर कार को पूरी रात के लिए खड़ा किया जाता था तो कार स्टार्ट नहीं होती थी जितना चाहे आप सेल्फ लगा ले और साथ ही वेक्यूम पंप ढीला हो जाता था
फिर उसको दबाने से भी कार स्टार्ट नहीं होती थी पहले डीजल की एयर को निकालना पड़ता था उसके बाद ही कार स्टार्ट होती थी फिर पूरा दिन स्टार्ट रहती थी
इसके अलावा अगर कुछ घंटे के लिए भी कार को खड़ा कर दिया तो भी कभी कभी कार स्टार्ट नहीं होती थी जब तक वेक्यूम पंप से एयर को न निकाली जाए
solution
इसका solution छोटा सा था जब कार को चेक किया गया तो पता चला की कही न कही से पाइप लीक है जब चेक किया गया तो पाया की वेक्यूम पंप का जोड़ बहुत हल्का लीक था
5 से 10 मिनट के बाद डीजल की एक बूंद गिरती थी जिसके कारण जब भी कार को लम्बे समय तक खड़ा किया जाता था तो उस लीक वाली जगह से एयर बनती थी और पंप ढीला हो जाता था
और बाद में इंजेक्टर को डीजल न मिलने के कारण कार स्टार्ट नहीं होती थी इसके लिए वेक्यूम पंप वाली पूरी पाईप लाइन को बादला गया उसके बाद कार में कोई समस्या नहीं हुई
अगर आपके साथ एसा होता है की वेक्यूम पंप ढीला हो जाता है और कार स्टार्टिंग में समस्या होती है तो आपको डीजल की पाईप लाइन को जरुर चेक करना है
अगर आपको लगता है की पाईप कही से हल्का सा भी लीक है तो आपको उसे बदलना है क्युकी वहां से डीजल में एयर बन सकती है इसलिए सभी चीजो को चेक करे
causes of Ford Figo fuel pump problem
अब हम आपको कुछ कारण बताएगे जिसे आपको यह समस्या हो सकती है और आप चेक कर सकते है जो इस प्रकार है
(1) . पाइप लीक होने के कारण
वेक्यूम पंप ढीला होने का एक मुख्या कारण पाइप का लीक होना होता है अगर डीजल की पाइप लाइन में से एक पाइप हल्का का भी लीक हो जाता है तो डीजल में एयर बनेगी और कार स्टार्ट नहीं होगी
(2) . वेक्यूम पंप लीक होने के कारण
दूसरा कारण जो आपको देखने को मिलेगा वह है वेक्यूम पंप का लीक होना अगर यह पंप कही से भी हल्का सा लीक हो जाता है तो इसमें से डीजल निकलता है और जब कार को खड़ा करते है तो इसमें एयर बनती है और कार स्टार्ट नहीं होती है
(3) . डीजल फ़िल्टर लीक होने के कारण
कई बार देखा गया है की जब डीजल फ़िल्टर को बदलते है तो उसमे दो या 1 सेंसर लगा होता है और वह सेंसर लीक होने लगता है कुछ समय के बाद अगर एसा होता है तो डीजल फ़िल्टर को चेक करे
(4) . fuel tank gauge लीक होने के कारण
एक बड़ी समस्या जो देखि जाती है वह है फ्यूल टैंक की गेज कई बार हम इंजन के पास की सभी चीजे चेक कर लेते है परन्तु टैंक की गेज को चेक नहीं करते है जिसे डीजल की सप्लाई होती है कई बार गेज से एयर बनती है और समस्या होती है
(5) . डीजल पंप में समस्या के कारण
कार स्टार्टिंग में समस्या का एक बड़ा कारण डीजल पंप खुद होता है Ford Figo कार के डीजल पंप में सबसे ज्यादा समस्या आती है कई बार डीजल पंप खराब हो जाता है और समस्या होती है परन्तु कभी भी एकदम से डीजल को न बदले पहले छोटी छोटी चीजो को चेक करे
यह कुछ कारण जिनको आप चेक कर सकते है और समस्या का पता लागा सकते है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको Ford Figo fuel pump problem के बारे में पता चल गया होगा और अब आप आसानी से समस्या को चेक कर सकते है अगर आपको फिर भी कोई समस्या है तो आप comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
ford figo setting light blink problem
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . डीजल फ़िल्टर को कब बदल देना चाहिए ?
ans . डीजल फ़िल्टर को आपको हर 2 सर्विस के बाद बदलवा देना चाहिए और जब भी इंजेक्टर को साफ करवाए तो डीजल फ़िल्टर को जरुर बदले |
Q . वेक्यूम पंप ढीला होने का मुख्या कारण क्या है ?
ans . वेक्यूम ढीला होने का एक मुख्या कारण पाइप लाइन में एयर का बना होता है |
Comments