अंधापन क्या है यह सभी को पता ही होता है अंधापन हमारी आँखों की मुख्या एसी समस्या है जिसे किसी भी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है

जब भी किसी व्यक्ति को आँखों की समस्या होती है या अंधापन होने से पहले अलग अलग लक्ष्ण दिखाई देते है जिनकी समय अनुसार जांच करवाना जरुरी होता है

अंधापन एक एसी समस्या है जिसमे आप कुछ नहीं देख पाते है आपके आँखों के आगे अँधेरा छा जाता है आप सिर्फ चीजो को महसूस कर सकते है इसलिए आज हम आपको अंधापन के बारे में पूरी जानकारी देंगे

अंधापन क्या है – what is blindness in hindi

अंधापन-क्या-है

अंधापन हमारी आंखो की वह समस्या है जिसको डॉक्टर चश्मे , कांटेक्ट लेंस , दवाइयों , सर्जरी के द्वारा भी ठीक नहीं कर सकता है यह समस्या बनी रहती है

अंधापन की यह समस्या हमारे रोज के काम पर बहुत ही बुरा असर डालती है जिसे कुछ भी दिखाई देना बंद हो जाता है जिसके कारण बहुत ज्यादा समस्या होती है

अंधापन की समस्या किसी व्यक्ति को 2 तरीके से होती है पहला या तो व्यक्ति की देखने की शमता लिमिट में हो जाती है और दूसरा की व्यक्ति को बिलकुल ही दिखाई देना बंद हो जाता है

अंधापन सब्द का इस्तेमाल ज्यादा तभी किया जाता है जब व्यक्ति को पूरी तरह से दिखाई देना बंद हो जाता है आमतोर पर कोई भी व्यक्ति अचानक से अंधा नहीं होता है

अंधापन होने से पहले व्यक्ति को अलग अलग लक्ष्ण दिखाई देते है जैसे आँखों से धुंधला दिखाई देना , दूर की चीजे देखने में समस्या होना , आँखों में भारीपन आदि

इसके बाद व्यक्ति को चश्मा लगता है और अगर समस्या को न रोका गया तो आखिर में अंधापन की समस्या होती है इसलिए सभी लक्ष्ण की जांच करना जरुरी होता है

अंधापन के कारण – causes of blindness in hindi

अंधापन के अलग अलग कारण होते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . मोतियाबिंद के कारण

अंधापन का एक मुख्या कारण होता है मोतियाबिंद की समस्या होना इसके दोरान हमारी आँखों के अंदर जो ट्रांसपरेंट लेंस होता है वह धुंधला हो जाता है लेंस में प्रोटीन का डीजनरेशन होने लगता है जिसके कारण लेंस की शमता कम हो जाती है जिसके कारण अंधापन की समस्या होती है

(2) . ट्रेकोमा के कारण

अंधापन का एक कारण ट्रेकोमा होता है यह एक प्रकार का रोग होता है जो जीवाणु के कारण होने वाला संक्रामक रोग है यह जीवाणु पालको के अंदर वाली सतह को खराब करता है इसके दोरान कोर्नियाँ और कंजक्टिवाइटिस में इन्फेक्शन हो जाता है जिसे इन्फ्लेमेशन होता है जिसे कोर्नियाँ और कंजक्टिवाइटिस असर पड़ता है और अंधापन होता है

(3) . मधुमेह के कारण

अंधापन होने का एक कारण मधुमेह की समस्या का होना हो सकता है देखा गया है की कुछ मधुमेह के मरीज को आगे चलकर अंधापन की समस्या होती है क्युकी मधुमेह हमारे आँखों पर गलत प्रभाव डालते है मधुमेह आँखों के रेटिना पर प्रभाव डालता हाई जिसके कारण अंधापन होता है

(4) . चोट लगने के कारण

अंधापन होने का एक कारण चोट होता है अगर आपके आँखों पर चोट लग जाती है तो आँखों के पास वाली हडियों को नुकसान होता है जिसे देखने में समस्या होती है इसके अलावा अगर आपके सिर में चोट लग जाती है तो भी अंधापन की समस्या हो सकती है क्युकी सिर की नशों पर गलत प्रभाव पड़ता है जो आँखों तक जाती है

(5) . विटामिन ए की कमी के कारण

अंधापन का एक कारण हमारे शरीर में विटामिन ए की कमी हो जाना भी हो सकता है विटामिन ए हमारी आँखों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता है इसलिए अगर किसी व्यक्ति में विटामिन ए की कमी हो जाती है तो उस व्यक्ति को अंधापन की समस्या हो सकती है

(6) . ऑप्टिक न्यूराइटिस के कारण

ऑप्टिक न्यूराइटिस के कारण भी किसी व्यक्ति को अंधापन हो सकता है इसके दोरान हमारी आँखों के अंदर वाली ऑप्टिक नश में सुजन हो जाती है जिसे मलिन डैमेज हो जाता है यह मुख्या नश को बचाता है इसके डैमेज के कारण अंधापन की समस्या हो सकती है

(7) . लेजी आई के कारण

अंधापन का एक कारण लेजी आई होता है इसको amblyopia के नाम से भी जाना जाता है इसके दोरान व्यक्ति को कम दिखाई देता है दूर की चीजे साफ़ नहीं दिखाई देती है यह समस्या बचपन से ही देखि जाती है यह समस्या आगे चलकर अंधापन की समस्या को उत्पन करती है

(8) . कैंसर के कारण

कैंसर के कारण भी अंधापन हो सकता है जो कैंसर आपके आँखों के रेटिना और आपकी आँखों के नसों पर बुरा प्रभाव डालता है उस कैंसर के कारण आपको अंधापन की समस्या हो सकती है

यह अंधापन के कुछ मुख्या कारण होते है इसलिए अपनी आँखों की जांच समय रहते करवाए

अंधापन के लक्ष्ण – symptoms of blindness in hindi

अंधापन होने से पहले आपको अलग अलग लक्ष्ण दिखाई देते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . आँखों में दर्द होता है

(2) . किसी भी चीज को देखने में समस्या होती है

(3) . आँखों में आपके जलन होगी

(4) . आँखों में सूखापन होना

(5) . किसी भी वस्तु को देखने में कठिनाई होना

(6) . सिर में दर्द होने लगता है

(7) . शरीर में कमजोरी होती है

(8) . सुबह के समय देखने में समस्या होना

(9) . आँखों पर चोट लगने के बाद दिखाई देने में समस्या होना

(10) . आँखों के आगे काले काले धबे दिखाई देना

अंधापन के प्रकार – types of blindness in hindi

अंधापन के अलग अलग प्रकार है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है –

(1) . colour blindness

colour blindness की समस्या के दोरान व्यक्ति रंगों को देख नहीं पाता है मतलब उसे किसी भी वस्तु का रंग नजर नहीं आ पाता है इसी को colour blindness कहते है

(2) . night blindness

night blindness के दोरान व्यक्ति को रात में देखने में समस्या होती है रात को व्यक्ति किसी भी वस्तु को देख नहीं पाता है उसे कुछ साफ़ दिखाई नहीं देता है

(3) . snow blindness

snow blindness की समस्या लंबे समय तक नहीं रहती है यह समस्या कुछ घंटे रहती है और उसके बाद ठीक हो सकती है इसके दोरान आँखों में जलन और दर्द होता है इसी को snow blindness कहते है

अंधापन के चरण – stage of blindness in hindi

अंधापन के मुख्या 4 चरण होते है जिनके आधार पर अंधापन का पता लगाया जाता है इसके दोरान व्यक्ति की आँखों का पता लगाया जाता है वह चरण इस प्रकार है

(1) . साफ़ दिखाई देना

यह सामान्य चरण है इसमें आपको साफ़ दिखाई देता है आपको किसी चश्मे की जरूरत नही होती है यह सभी के लिए समान्य चरण होता है

(2) . हल्का कम दिखाई देना

सामान्य चरण के बाद दूसरा चरण है हल्का कम दिखाई देना इसके दोरान व्यक्ति को हल्का हल्का कम दिखाई देता है ज्यादा बारीक चीजे नहीं दिखाई देती है

(3) . धुंधला दिखाई देना

तीसरे चरण के दोरान आपको धुंधला दिखाई देने लगता है आप जब भी किसी वस्तु को देखते है तो आपको धुंधला दिखाई देता है इसमें व्यक्ति को चश्मा दिया जाता है साफ़ देखने के लिए

(4) . अंधापन

और इन सभी चरण के बाद अंधापन होता है इसके दोरान व्यक्ति को कुछ दिखाई नहीं देता है आँखों के आगे अँधेरा रहता है आँख के आगे काले धबे दिखाई देते है

अंधापन की जाँच – diagnostic of blindness in hindi

अंधापन की जाँच अलग अलग तरीके से की जाती है जिसके बारे में आपको निचे देखें को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . फॅमिली हिस्ट्री

मरीज से फॅमिली हिस्ट्री पूछी जाती है उसे पता किया जाता है की क्या उसे कभी पहले आँख में कोई इन्फेक्शन या कोई समस्या हुई है जिसका इलाज हुआ हो या समस्या अभी भी है या आँख की कोई बिमारी जो पहले हुई हो या कोई अन्य बिमारी जो पहले से हो या कोई आँखों की सर्जरी हुई हो या कुछ एसी मेडिसिन जिसे आँखों को नुकसान हो वह मरीज ले रहा हो यह सभी बाते पूछी जाती है साथ ही फॅमिली में किसी को आँखों की समस्या तो नहीं है पहले से ही

(2) . शारीरिक जांच

अंधापन की जाँच के लिए शारीरिक जांच की जाती है आँखों को चेक किया जाता है आँखों में लाल पन तो नहीं हो रहा है आँखों में सुजन तो नहीं हो रही है आँखों में किसी प्रकार का दिशचार्ज तो नहीं हो रहा है किसी प्रकार का कैंसर तो नहीं है इन सभी को शारीरिक जांच के द्वारा चेक किया जाता है

(3) . भट्ठा दीपक परीक्षा

आँखों के निदान के लिए भट्ठा दीपक परीक्षा का इस्तेमाल किया जाता है भट्ठा दीपक परीक्षा एक माइक्रोस्कोप है इसके द्वारा आँखों के अंदर के सभी कार्य देखने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है इसके दोरान माइक्रोस्कोप के उच्च प्रकाश के दोरान आँख के अंदर सरचना को बारीकी से देखा जाता है

(4) . ओफ्थाल्मोस्कोपी

अंधापन की जांच के लिए ओफ्थाल्मोस्कोपी का इस्तेमाल किया जाता है इसके द्वारा भी आँखों के अंदर सभी चीजो को चेक किया जाता है आँख के अंदर वाले स्ट्रक्चर को देखा जाता है और समस्या का पता लगाया जाता है

(5) . पुतली की जांच

अंधापन की समस्या के दोरान या आँखों की रौशनी कम होने के बाद पुतली की जांच की जाती है पुतली के कार्य को चेक किया जाता है इसके दोरान आँखों की पुतली में प्रकाश को डाला जाता है और चेक किया जाता है

(6) . लैब टेस्ट

अंधापन की समस्या के लिए लैब टेस्ट बहुत ज्यादा जरुरी होता है क्युई एसे बहुत से अन्य कारक होते है जिसे अंधापन की समस्या होती है अगर आपको अचानक से ही अंधापन की समस्या होती है तो और आपकी उम्र 50 से ज्यादा है तो आपको लैब टेस्ट करवाना बहुत जरुरी होता है

(1) . सीबीसी किया जाता है

(2) . प्लेटलेट्स काउंट टेस्ट किया जाता है

(3) . इएसआर किया जाता है

(4) . सी रेक्टीव प्रोटीन टेस्ट किया जाता है

अंधापन का इलाज – treatment of blindness in hindi

अंधापन के इलाज के लिए सबसे अच्छा है अंधापन के कारण को कम किया जाए अगर आप अंधापन के कारणों को ठीक करते है तो आप अंधापन को कुछ हद तक ठीक कर सकते है इसलिए समय रहते अपनी आँखों की जाँच करवाना बहुत जरुरी होता है ताकि समय रहते इलाज हो सके

(1) . अगर आपको लेजी आई की समस्या है तो आपको टेस्ट के द्वारा समस्या को चेक करवाना है और लेजी आई की समस्या को ठीक करवाना है

(2) . अगर जांच के दोरान आपके शरीर में पोषण की कमी पाई जाती है और अंधापन की समस्या हो रही है तो आपको खाने में उन प्रदार्थ का सेवन करना है जिसे पोषण की कमी को दूर किया जाए

(3) . अगर आपकी आंखो में धुंधले पन की समस्या है आपको कुछ भी साफ़ नहीं दिखाई देता है सभी वस्तु धुंधली दिखाई देती है तो आपको चश्मे का इस्तेमाल करना चाहिए

(4) . अगर आपको मधुमेह के कारण या हाई ब्लड प्रेशर के कारण आँखों में समस्या हो रही है तो आपको अपने मधुमेह की जांच समय अनुसार करवानी चाहिए और मधुमेह को कण्ट्रोल रखना चाहिए

(5) . अगर आपको मोतियाबिंद की समस्या है तो आपको मोतियाबिंद की जाँच करवानी चाहिए और इसकी सर्जरी करवा सकते है इसे आपकी आंखो की समस्या ठीक हो सकती है

इस प्रकार आपको जिस कारण आँखों में समस्या हो रही है आपको उन सभी कारणों को दूर करवाना होगा और जांच करवानी होगी

अंधापन से बचाव – prevention of blindness in hindi

अंधापन से बचाव के लिए आप अपनी रोज के कार्य में सुधार करके इसको रोक सकते है साथ ही खान पान को सही राख सकते है जानते है अंधापन से बचाव के बारे में

(1) . डॉक्टर की सलाह ले

अंधापन से बचाव के लिए समय पर डॉक्टर की सलाह जरुरी होती है अगर आपको धुंधला दिखाई दे रहा है देखने में समस्या हो रही है तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए ताकि अंधापन को रोका जा सके

(2) . विटामिन ए का सेवन करे

शरीर में विटामिन ए की कमी अंधापन का एक कारण होता है इसलिए आपको विटामिन ए युक्त फलो और खाद्य प्रदार्थ का सेवन करना चाहिए जिसे शरीर में विटामिन ए की कमी न हो

(3) . मधुमेह की जाँच करवाते रहे

एक उम्र के बाद मधुमेह के कारण अंधापन हो सकता है इसलिए अगर आपको मधुमेह है और आपकी आँखों में जलन दर्द धुंधला दिखाई दे रहा है तो मधुमेह और आँखों की जाँच करवाए

(4) . धुम्रपान न करे

आज के समय में अधिकतर व्यक्ति को धुम्रपान करने की आदत होती है सिगरेट पीते है जो आपकी आँखों को नुकसान पंहुचा सकती है इसलिए धुम्रपान न करे

(5) . शराब का सेवन न करे

शराब का सेवन हमारे शरीर में कई समस्या को उत्पन कर सकता है उसमे से एक समस्या है आँखों की समस्या इसलिए ध्यान रहे की आप शराब का सेवन न करे

(6) . चिंता और तनाव से दूर रहे

चिंता तनाव हमारी आँखों की समस्या का एक कारण होता है इसलिए आपको हमेशा ही चिंता और तनाव से दूर रहना है आपको टेंशन नहीं लेनी चाहिए

(7) . पोष्टिक आहार ले

पोष्टिक आहार हमारे शरीर को सवस्थ रखने के लिए बहुत ज्यादा जरुरी होता है इसलिए आपको पोष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए आपको तला हुआ फ़ास्ट फ़ूड नहीं खाना चाहिए

कुछ जोखिम कारण – Some risk factors in hindi

अंधापन के कुछ अन्य जोखिम कारण भी होते है जिसके बारे में इस प्रकार है

(1) . अगर कोई बच्चा समय से पहले जन्म ले लेता है तो उसको अंधापन की समस्या हो सकती है

(2) . जिन लोगो को पहले से आँख की समस्या है और उनका इलाज हुआ है उनको अंधापन की समस्या हो सकती है

(3) . जिन व्यक्ति को मधुमेह की समस्या है उनको अंधापन होने का खतरा ज्यादा होता है

(4) . जिन लोगो के लम्बे समय तक सिर में दर्द रहता है उन लोगो में अंधापन की समस्या हो सकती है

(5) . दिल की समस्या धमनियों में रूकावट की समस्या होने के कारण अंधापन हो सकता है

डॉक्टर को कब दिखाए – When to see the doctor in hindi

बहुत से व्यक्ति एसे है जो समय रहते डॉक्टर के पास नहीं जाते है जब समस्या अधिक बढ़ जाती है उस समय वह जाँच करवाते है उस समय अंधापन अधिक हो जाता है इसलिए अगर आपकी आँखों में दर्द हो , जलन हो , धुंधला दिखाई दे रहा हो , सिर में दर्द रहता है तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए समय रहते इसे समस्या को जल्दी ही ठीक किया जा सकता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको अंधापन क्या है इसके बारे में पूरी जानकरी मिल गई होगी और अब आप समय रहते जाँच जरुर करवाएगे अगर आपको कुछ भी लक्ष्ण दिखाई देते है तो आपको समय रहते डॉक्टर से मिलना चाहिए इसे समस्या बढ़ने से पहले उसे रोका जा सकता है

related topic

एस्टिग्मेटिज्म क्या है

इन्फ्लूएंजा क्या है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . अंधापन का इलाज संभव है ?

ans . अंधापन का इलाज संभव है अगर आप पूर्ण रूप से अंधे नहीं है तो आपके उन सभी कारणों को दूर किया जाता है जिसे आपको समस्या हुई है और पूर्ण अंधापन होने पर सर्जरी की जाती है |

Q . क्या किसी व्यक्ति को अचानक से अंधापन हो सकता है ?

ans . हाँ किसी व्यक्ति को अचानक से अंधापन हो सकता है उस व्यक्ति को अंधापन कुछ समय के लिए भी हो सकता है और हमेशा के लिए भी हो सकता है |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है