r29 homeopathic medicine का इस्तेमाल वर्टिगो मतलब चक्कर आने की समस्या के लिए किया जाता है जिनको चक्र आने की समस्या होती है उनके लिए r29 medicine बहुत लाभकारी होती है
हम सभी को कभी न कभी एक बार चक्कर जरुर आया है और इसका मुख्या कारण कमजोरी होती है जिसके कारण हमे चक्कर आ जाता है और हम बेठ जाते है
कई बार हम अचानक से खड़े होते है या बैठते है तो हमारे आंखो के सामने धुंधला पन हो जाता है और यह 7 से 8 सेंकंड के बाद ठीक हो जाता है यह आम है परन्तु कुछ लोगो को ज्यादा चक्कर आते है
आपने देखा होगा की कुछ लोग अचानक में चक्कर खाकर बेहोश हो जाते है और गिर जाते है या कुछ लोग चक्कर आने पर बेठ जाते है उन्हें कुछ समझ नहीं आता है इस समस्या को ही चक्कर आना वर्टिगो कहते है
इस समस्या के लिए r29 medicine बहुत ज्यादा लाभकारी है और आप इसका इस्तेमाल आसानी से चक्कर आने की समस्या में कर सकते है जानते है वर्टिगो / चक्कर आने के मुख्या कारण के बारे में
वर्टिगो / चक्कर आने के मुख्या कारण
चक्कर आने के कुछ मुख्या कारण है और निचे दिए गए कारणों में आप आसानी से r29 medicine का इस्तेमाल कर सकते है आपको अच्छा फायदा मिलेगा
(1) . ज्यादा कमजोरी के कारण
(2) . सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या के कारण
(3) . meniere’s disease के कारण
(4) . दिमाग के किसी रोग के कारण
(5) . सिर दर्द के कारण
(6) . गर्दन में दर्द के कारण
वर्टिगो रोग के दोरान मरीज को चक्कर आते है उसको एक जगह बेठ कर भी एसा लगता है की सब कुछ घूम रहा है सब धुंधला सा हो जाता है और इसके कारणों के बारे में तो उपर बता ही दिया गया है इसके साथ ही वर्टिगो के मरीज को उलटी का जी मचलाने जैसी समस्या होती है इन सभी के लिए r29 medicine ले सकते है जानते है इस medicine के बारे में
r29 medicine क्या है – what is r29 medicine in hindi
r29 medicine को theridon – vertigo , syncope drops भी कहते है और यह आपको लीकविड के रूप में मिलती है जिसका price 259 रूपये है और यह वर्टिगो की समस्या में दी जाती है
r29 medicine जर्मन की homeopathic medicine है जो dr.reckeweg की है और इसके अंदर कुछ homeopathic medicine मिली हुई है जैसे Conium Maculatum ,Argentum Nitricum , Theridion , Cocculus Indicus . इन सभी medicine के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
r29 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – r29 homeopathic medicine uses in hindi
r29 homeopathic medicine का इस्तेमाल उम्र लिंग कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में मरीज को कोई समस्या न हो
अगर आपको लगता है की आपको वर्टिगो की समस्या है तो आपको सबसे पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और समस्या के कारण की जांच करवानी चाहिए उसके बाद r29 medicine का सेवन करे
आपको 1 चोथाई कप पानी लेना है थोडा गुनगुना पानी ले उसके अंदर r29 medicine की 10 से 15 ड्राप डाले और उसको मिक्स करके उसका सेवन करे आपको r29 medicine को दिन में 3 बार लेना है
एक बार में आपको 10 से 15 बुँदे लेनी है एक बात का और ध्यान रखे की आपको r29 medicine का सेवन खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले करना है
(1) . व्यस्क और बुजुर्ग सेवन करे
बिमारी | वर्टिगो |
दवा की मात्रा | 10 से 15 ड्राप एक समय में |
दिन में कितनी बार | दिन में 3 बार |
खाना खाने से पहले या बाद में | खाना खाने से एक या आधे घंटे पहले ले |
किसके साथ ले | गुनगुने पानी के साथ |
सलाह | डॉक्टर की सलाह जरुर ले |
r29 medicine के फायदे – benefits of r29 medicine in hindi
r29 medicine के फायदे के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . वर्टिगो की समस्या के लिए फायदेमंद है
r29 medicine का इस्तेमाल वर्टिगो की समस्या के लिए किया जाता है और वर्टिगो के मरीज के लिए r29 medicine बहुत ज्यादा लाभकारी है इसके इस्तेमाल वर्टिगो की समस्या से आराम मिलता है
(2) . सफर के बाद आने वाले चक्कर के लिए लाभकारी है
बहुत से व्यक्ति को आपने देखा होगा की जब वह लम्बा सफर करते है ट्रेन , बस में जाते है तो उनको चक्कर आने लगते है कुछ व्यक्ति को तो उलटी भी होती है इस समस्या में r29 medicine बहुत ज्यादा लाभकारी है
(3) . कान की बिमारी के कारण आने वाले चक्कर के लिए फायदेमंद है
वर्टिगो की समस्या का एक कारण कान की कोई बिमारी हो सकती है अगर आपके कान में कोई समस्या है तो आपको चक्कर आ सकते है एसे में आप r29 medicine का सेवन कर सकते है
(4) . कमजोरी के कारण आने वाले चक्कर के लिए लाभकारी है
चक्कर आने का मुख्या कारण होता है कमजोरी अगर किसी वयक्ति के शरीर में कमजोरी रहती है जिसके कारण उन्हें बार बार चक्कर आते है उनके लिए r29 medicine बहुत ज्यादा लाभकारी है
(5) . दिमाग की समस्या के कारण आने वाले चक्कर को कम करता है
अगर आपको दिमाग की कोई समस्या है जिसके कारण आपको बार बार चक्कर आते है आप बेहोश हो जाते है तो आप r29 medicine का इस्तेमाल करे इसे आपको बहुत ज्यादा लाभ होगा
r29 medicine का मुख्या लाभ चक्कर के लिए है चक्कर की समस्या के लिए आप r29 medicine का इस्तेमाल लगातार कर सकते है
r29 medicine के दुष्प्रभाव – side effects of r29 medicine in hindi
r29 homeopathic medicine चक्कर को ठीक करने के लिए बहुत लाभकारी है फिर वह चक्कर किसी भी कारण आ रहा हो आप r29 medicine ले सकते है
और r29 medicine के इस्तेमाल से किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलता है आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है पर ध्यान रखे की ज्यादा मात्रा में r29 medicine का सेवन न करे और r29 medicine को लेने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेनी है
r29 medicine की सावधानियाँ – precautions of r29 medicine in hindi
r29 medicine के सेवन से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जिनके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . डॉक्टर की सलाह ले
r29 medicine को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह ले क्युकी चक्कर अलग अलग कारणों से आ सकते है इसलिए पहले डॉक्टर से जांच करवाए उसके बाद ही r29 medicine का सेवन करे
(2) . शराब के साथ सेवन न करे
अगर आप r29 medicine ले रहे है या इस्तेमाल करने जा रहे है तो आपको शराब का सेवन बिलकुल भी नहीं करना है इसे r29 medicine का असर कम हो जाएगा
(3) . दही और चाय कॉफ़ी का सेवन न करे
अगर आप r29 medicine ले रहे है और आपको इसे आराम है तो आपको ध्यान रखना है की r29 medicine लेने से कुछ समय पहले या बाद में दही और चाय कॉफ़ी का सेवन न करे
(4) . प्रेगनेंसी के दोरान डॉक्टर की सलाह ले
अगर आपको प्रेगनेंसी के दोरान चक्कर की समस्या हो रही है और आप r29 medicine का सेवन करना चाहती है तो इसे पहले डॉक्टर की सलाह ले
(5) . exp date को चेक करे
बहुत से व्यक्ति r29 medicine लेने से पहले exp date को चेक नहीं करते है जिसे समस्या हो सकती है इसलिए ध्यान रखे की आप exp date को चेक करके r29 medicine ले
अगर आप r29 medicine का इस्तेमाल कर रहे है तो आप उपर बताई गई बातो का ध्यान जरुर रखे
r29 medicine की सामग्री – ingredients of r29 medicine in hindi
r29 homeopathic medicine में अलग अलग homeopathic medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको विस्तार से निचे दखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . कोनियम मैकुलेटम (conium maculatum)
चक्कर के लिए कोनियम मैकुलेटम बहुत ज्यादा लाभकारी medicine है अगर आपको कमजोरी थकान के कारण चक्कर आता है तो आप इस medicine का इस्तेमाल कर सकते है
(2) . अर्जेंटम नाइट्रिकम (argentum nitricum)
अगर आपको बहुत ज्यादा चक्कर आता है और आप खड़े नहीं रह पाते है और साथ ही अगर कान की किसी समस्या के कारण चक्कर आता है तो अर्जेंटम नाइट्रिकम बहुत लाभकारी है
(3) . थेरिडियन (theridion)
r29 medicine में यह medicine मिली हुई है जब आप अपनी आँखों को बंद करते है और आपको चक्कर आने लगता है उस समय में थेरिडियन का इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा लाभकारी है
(4) . कोकुलस इंडिकस (cocculus indicus)
जब यात्रा के दोरान चक्कर आते है या उलटी जैसा महसूस होता है बैठते ही एसा लगता है सब घूम रहा है एसे में कोकुलस इंडिकस बहुत ज्यादा लाभकारी है
यह 4 homeopathic medicine r29 medicine में मिली हुई है जिसके कारण r29 medicine का असर बहुत अच्छा देखने को मिलता है
r29 medicine को कैसे रखे – how to store r29 medicine in hindi
r29 medicine को रखने का कोई अलग तरीका नहीं है आप इसे आसानी से स्टोर कर सकते है आपको r29 medicine को समान्य तापमान में रखना है
आप इसे अपने कमरे के सामान्य तापमान में रख सकते है आपको बस एक बात का ध्यान देना है की आपको ज्यादा गर्म व् ज्यादा ठंडी जगह पर r29 medicine को नहीं रखना है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको r29 homeopathic medicine के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से करेगे , किसी भी medicine को खुद से लेने से पहले आपको अपनी समस्या की जांच डॉक्टर से करवानी चाहिए उसके बाद ही medicine का इस्तेमाल करना चाहिए
related topic
R52 medicine का इस्तेमाल Travel sickness की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . r29 medicine को कैसे लेना चाहिए ?
ans . आपको r29 medicine को खाली पेट लेना है खाना खाने से आधे घंटे पहले ले सकते है |
Q . क्या r29 medicine के दुष्प्रभाव है ?
ans . नहीं r29 medicine के कोई दुष्प्रभाव नहीं है परन्तु फिर भी आप r29 medicine को सही मात्रा में ले |
Q . r29 medicine का इस्तेमाल कितने महीने करे ?
ans . आप r29 medicine का इस्तेमाल 1 या 2 महीने तक लगातार कर सकते है आपको अच्छा फायदा होगा |
Q . क्या r29 medicine लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है ?
ans . हां r29 medicine को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत ज्यादा जरुरी है |
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है
Comments