आज हम Symptoms of Water in Fuel Tank के बारे में आपको जानकारी देंगे जिन लोगो के पास बाइक या कार है उनको एक न एक बार Water in Fuel Tank की समस्या जरुर हुई होगी

और इस समस्या के कारण उनके वाहन में बहुत से अलग अलग लक्ष्ण भी देखने को मिले होंगे परन्तु कुछ व्यक्ति को इसके बारे में पता नही चलता है जिसके वजह से वह अलग अलग पार्ट को बदलवाते रहते है

आपने बहुत सी बाइक को देखा होगा उसके Fuel Tank के ढकन में समस्या होती है जिसके कारण Fuel Tank में पानी जाता है और पेट्रोल के साथ मिक्स हो जाता है और समस्या शुरू हो जाती है

Water in Fuel Tank की समस्या किसी भी वाहन के साथ हो सकती है डीजल के साथ भी पानी मिक्स हो सकता है पेट्रोल के साथ भी पानी मिक्स हो सकता है गैस टैंक में भी समस्या हो सकती है

कई बार जब हम पेट्रोल पंप पर जाते है तो फ्यूल डालने वाला व्यक्ति जब फ्यूल डालता है तो उसमे भी पानी मिक्स होता है जिसके कारण Water in Fuel Tank की समस्या होती है

Water in Fuel Tank की समस्या में एक समस्या और जुडी है कई बार डीजल कार में पेट्रोल डल जाता है और पेट्रोल कार में डीजल डल जाता है इस समस्या में भी यही लक्ष्ण दिखाई देते है जानते है Fuel Tank के बारे में

Fuel Tank क्या है (what is fuel tank in hindi)

अगर Fuel Tank की परिभाषा की बता की जाए तो किसी भी वाहन को चलने के लिए जिस फ्यूल की आवश्यकता होती है उस फ्यूल को रोककर रखने का कार्य Fuel Tank करता है

Fuel Tank सभी कार में निचे की तरफ लगा होता है और यह कुछ बोल्ड की मदत से चेसी में लगा होता है Fuel Tank में एक फ्यूल मोटर और गेज लगी होती है और दो पाइप लगे होते है

और फ्यूल मोटर से पाइप फ्यूल फ़िल्टर में लगे होते है और फ्यूल फ़िल्टर से पाइप इंजन तक जाते है और फ्यूल की सप्लाई करते है एसे में अगर Water in Fuel Tank की समस्या होती है

तो सबसे पहले पानी वाला फ्यूल फ्यूल फ़िल्टर में जाता है वहा से इंजन तक जाता है कुछ कार एसी है की अगर उनके फ्यूल फ़िल्टर में water आ जाता है तो डैशबोर्ड में warning light on हो जाती है

अगर आपके वाहन के fuel tank में पानी आ जाता है या फिर डीजल में पेट्रोल या पेट्रोल में डीजल मिक्स हो जाता है तो आपको कुछ लक्ष्ण दिखाई देंगे जो आपको निचे देखने को मिलेगे

10 Symptoms of Water in Fuel Tank

Symptoms of Water in Fuel Tank

fuel tank में पानी मिल जाने के बाद आपको अलग अलग लक्ष्ण दिखाई देंगे जो इस प्रकार है

(1) . स्टार्टिंग में समस्या होगी

अगर फ्यूल में पानी मिल जाता है तो सबसे पहला लक्ष्ण है स्टार्टिंग का कोई भी वाहन स्टार्ट नहीं होगा अगर हो जाता है तो कुछ ही सेकंड में बंद हो जाएगा क्युकी किसी भी वाहन को चलने के लिए फ्यूल और एयर के मिश्रण की जरूरत होती है

जब एयर और फ्यूल जलता है cylinder में तो वाहन स्टार्ट होता है एसे में जब फ्यूल के साथ पानी cylinder में जाता है तो वह जल नहीं पाता है जिसे वाहन स्टार्ट नहीं होता है और कभी कभी इंजन तक खराब हो जाता है

(2) . मिसिंग की समस्या होगी

दूसरा लक्ष्ण जो आपको दिखाई देगा वह है मिसिंग की समस्या का उत्पन हो जाना आप जैसे ही वाहन को स्टार्ट करेगे वह मिसिंग करेगा इंजन हिलना शुरू हो जाएगा

और बार बार बंद होगा एयर और फ्यूल का मिश्रण खराब होने के कारण misfire की समस्या होगी check engine light on हो जाएगी एसे में फ्यूल की जांच जरुरी हो जाती है

(3) . pickup कम हो जाएगी

किसी भी वाहन की pickup उसके फ्यूल और एयर के मिश्रण और उसके इंजन के पार्ट पर निर्भर करती है इंजन के पार्ट जितने अच्छे होगे और मिश्रण सही होगा उतना ही pickup ज्यादा होगा

परन्तु जब किसी कारण Fuel Tank में पानी आ जाता है तो सबसे पहले एयर और फ्यूल का मिश्रण खराब होता है फ्यूल में पानी होने के कारण फ्यूल सही से नहीं जलता है और pickup कम हो जाती है

(4) . माइलेज कम हो जाएगी

माइलेज कम होने के बहुत से कारण होते है उनमे से एक कारण पानी होता है जब फ्यूल के साथ पानी मिल जाता है तो माइलेज कम होने की समस्या होती है

परन्तु अगर फ्यूल टैंक में अधिक पानी होता है तो आपकी कार स्टार्ट नहीं होगी परन्तु अगर कम पानी होता है तो आपकी कार चलेगी उस समय में माइलेज से जुडी समस्या हो सकती है परन्तु मिसिंग जरुर होगी

(5) . warning light on हो जाएगी

बहुत सी कार एसी है जिसके fuel tank में अगर पानी आ जाता है और वह पानी अगर फ्यूल फ़िल्टर में आ जाता है टैंक से तो डैशबोर्ड मीटर में warning light on हो जाती है

क्युकी इसके लिए फ्यूल फ़िल्टर में एक सेंसर लगा होता है यह सेंसर फ्यूल की जांच करता है अगर फ्यूल में पानी मिक्स होता है तो यह सेंसर मिली जानकारी को ecm को भेजता है

ecm मिली हुई इस जानकारी के आधार पर डैशबोर्ड मीटर में एक red colour की warning light को on कर देता है जिसे हमे पता चल जाता है फ्यूल के अंदर पानी है

(6) . झटके की समस्या उत्पन हो जाएगी

जब भी किसी वाहन के फ्यूल टैंक में पानी आ जाता है फिर वह कोई बाइक हो या कार उसमे झटके की समस्या उत्पन होगी कार या बाइक चलते चलते बहुत झटके मारेगी

क्युकी फ्यूल के साथ मिला पानी जल नहीं पाएगा जिसके कारण cylinder में मिश्रण सही नहीं होगा और झटके की समस्या उत्पन होगी

(7) . बाइक में पटाके की समस्या उत्पन होगी

एक लक्ष्ण जो आपको अपनी बाइक में दिखाई देगा वह है पटाके की समस्या होना अगर आपकी बाइक के फ्यूल टैंक में पानी आ जाता है तो वह पानी फ्यूल टैंक से कार्बोरेटर में जाता है

कार्बोरेटर में जाना के बाद वह एयर के साथ मिलकर इंजन में जाता है और जल नहीं पता है और मिसंग होती है उस समय में मिसिंग के साथ साथ साइलेंसर से पटाके की आवाज आएगी

(8) . fuel में बुलबुले से दिखाई देंगे

fuel का रंग तो आपको पता ही होता है परन्तु जब फ्यूल में पानी मिल जाता है तो फ्यूल में आपको बुलबुले से दिखाई देंगे क्युकी पानी भारी होता है और वह आपको फ्यूल में अलग से ही दिखाई देगा

(9) . फ्यूल का रंग बदल जाएगा

एक लक्ष्ण आपको और दिखाई देगा वह है फ्यूल का रंग बदल जाएगा क्युकी जब पानी के साथ फुल मिल जाएगा तो उसका रंग थोडा गहरा हो जाएगा उसके लिए आप थोड़े फ्यूल को टैंक से निकालकर चेक करे

(10) . fuel और पानी अलग अलग दिखाई देगा

पानी फ्यूल से ज्यादा भारी होता है जिसके कारण आपको फ्यूल में पानी अलग ही देखने को मिल जाएगा उसके लिए आपको फ्यूल टैंक से 1 लिटर फ्यूल को निकालना है और चेक करना है पानी है या नहीं अगर पानी है तो आपको उसे साफ़ करवाना होगा

यह कुछ लक्ष्ण है जो आपको देखने को मिल जाएगा जब फ्यूल के साथ पानी मिक्स होगा

Fuel Tank से पानी को कैसे निकाले

आप आसानी से Fuel Tank से पानी को निकाल सकते है परन्तु आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है और कुछ कार्य और करने है इसलिए हम आपको कार और बाइक दोनों के Fuel Tank से पानी को कैसे निकालते है उसके बारे में बताएगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . कार के Fuel Tank से पानी कैसे निकाले

आपको हम एक एक स्टेप के माध्यम से बताएगे

step . 1

आपको सबसे पहले फ्यूल की जांच करनी है उसमे पानी है या नहीं अगर पता चल जाता है की फ्यूल के अंदर पानी है तो आपको Fuel Tank को साफ़ करना होगा

step . 2

Fuel Tank को साफ़ करने से पहले आप बैटरी की एक वायर को खोल दे Fuel Tank को साफ़ करने के लिए आपको Fuel Tank को खोलना होगा

step . 3

कुछ कार में fuel motor की गेज पीछे वाली सीट के निचे होती है सिर्फ पिछली सीट को खोलकर आप फ्यूल मोटर गेज को निकाल सकते है और Fuel Tank को साफ़ कर सकते है

step . 4

अगर आपकी कार के पीछे वाली सीट के निचे से गेज दिखाई दे रही है तो आप आपको पूरी Fuel Tank को खोलने की जरूरत नहीं है अगर गेज नहीं दिखाई दे रही है तो Fuel Tank को पूरा खोलना होगा

step . 5

अगर सीट के निचे गेज दिखाई दी तो आपको सबसे पहले फ्यूल मोटर के connector को निकाल देना है उसके बाद गेज में लगे कुछ पाइप को लॉक दबाकर खोल देना है

step . 6

और गेज में आपको दस नंबर या 8 नंबर के बोल्ड को खोलकर गेज को निकाल देना है और पुरे फ्यूल को टैंक से खाली कर देना है और टैंक से किसी साफ़ कपडे से साफ़ करना है

step . 7

उसके बाद आपको फ्यूल मोटर गेज को दोबारा लगा देना है पाइप को लगा देना है मोटर के connector को लगा देना है और सेट को लगा देना है

step . 8

अब आपको कार को स्टार्ट नहीं करना है Fuel Tank को साफ करने के बाद आपको फ्यूल फ़िल्टर को साफ़ करना है या उसे बदल देना है क्युकी पानी फ्यूल टैंक से फ़िल्टर में जाता है

step . 9

फ्यूल फ़िल्टर को साफ करने के बाद आपको प्लग को भी एक बार साफ़ करना है उसके बाद आपको इंजेक्टर में लगे फ्यूल के पाइप को निकाल देना है

step . 10

और बैटरी की वायर को लगाकर स्विच को on करके थोड़े फ्यूल को पहले बाहर ही किसी बोतल में निकाल लेना है जसी पाइप में जमा पानी भी निकल जाएगा कुछ फ्यूल के साथ

step . 11

उसके बाद इंजेक्टर के पाइप को लगा दे और कार को स्टार्ट कर दे और कुछ समय तक स्टार्ट रखे बस एक बात का ध्यान रखे की Fuel Tank के साथ साथ फ्यूल फ़िल्टर , प्लग , पाइप को भी साफ करे

(2) . बाइक के Fuel Tank से पानी कैसे निकाले

बाइक के Fuel Tank से पानी निकालने के कुछ eassy स्टेप

step . 1

आपको सबसे पहले अपनी बाइक के फ्यूल को बंद करना है अगर bs6 bike है तो बैटरी के वायर को खोल दो और इंजेक्टर में लगे पेट्रोल के पाइप को लॉक दबाकर निकाल ले

step . 2

उसके बाद आपको Fuel Tank को खोलना है उसके लिए आपको साइड पेनल खोलने है और Fuel Tank का एक बोल्ड खोलना है और फ्यूल मोटर या गेज में लगे connector को निकाल देना है

step . 3

उसके बाद आपको Fuel Tank से गेज या Fuel मोटर को निकाल लेना है और साथ ही Fuel Tank से पुरे फ्यूल को निकाल लेना है और tank को अछे से साफ़ करना है

step . 4

अगर फ्यूल मोटर में पानी होगा तो उसे भी साफ़ करना है उसके बाद Fuel Tank को वापिस लगा देना है और अगर कार्बोरेटर वाली बाइक है तो कार्बोरेटर को साफ करवाए और प्लग को भी साफ़ करवाए

step . 5

अगर bs6 बाइक है तो आपको एक बार इंजेक्टर को खोलकर साफ करना है उसके बाद ही बाइक को स्टार्ट करना है

Fuel Tank में पानी जाने के कारण क्या क्या नुकसान होता है

अगर Fuel Tank में पानी आ जाता है और हम कार या बाइक को थोडा चला लेते है तो उसके बाद कुछ पार्ट में समस्या आ सकती है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . फ्यूल फ़िल्टर खराब हो जाता है

(2) . इंजेक्टर चोक हो सकता है

(3) . फ्यूल पंप में समस्या हो सकती है

(4) . इंजन में कचरा जमा होता है

यह समस्या आपको देखने को मिल सकती है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको Symptoms of Water in Fuel Tank के बारे में पता चल गया होगा और कैसे आप fuel tank को साफ़ कर सकते है यह कोई ज्यादा बड़ी समस्या नहीं है परन्तु अगर इस समस्या को ठीक नहीं किया गया तो समस्या उत्पन हो जाती है इसलिए Fuel Tank को साफ़ करवाए और अगर कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

कार इंजन माउंट क्या है | Suzuki Swift engine mount problem

Intercooler क्या है | Intercooler in Car in Hindi

जानिए कुछ सवालो के बाद

Q . Fuel Tank को कब साफ़ करवाना चाहिए ?

ans . जब स्टार्टिंग में थोड़ी समस्या होने लगे या आपकी कार 1 लाख किलोमीटर चल गई हो तो आपको Fuel Tank को साफ़ करवा लेना चाहिए |

Q . Fuel Tank में फ्यूल की कितनी मात्रा होनी चाहिए ?

ans . Fuel Tank में हमेशा 3 या 4 लिटर फ्यूल होना चाहिए |

Categorized in: