Table of Contents

आज हम कार के एक छोटे से पार्ट के बारे में बात करेगे hand brake क्या है (what is hand brake in hindi) और सभी कार में hand brake का इस्तेमाल किया जाता है फिर वह छोटी कार हो या बड़ी कार

hand brake कार के लिए जरुरी है hand brake का सबसे ज्यादा फायदा हमे तब होता है जब हम कार को लेकर ऊँची या नीची जगह पर जाते है

उस समय में कार को रोकना बहुत मुश्किल होता है उस समय में hand brake बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है क्युकी hand brake कार को रोकने का काम करती है

hand brake मुख्या रूप से कार के पिच्छे वाले पहियों के लिए होते है जब हम hand brake को लगाते है तो कार के पिच्छे वाले पहिए जाम हो जाते है और कार रुक जाती है

आपने देखा होगा की जब हम कार को कही पर खड़ा करते है और हमारी कार के आगे पीछे भी कार खड़ी होती है उस समय हम hand brake लगाते है ताकि कार आगे पीछे न हो

अगर hand brake में समस्या उत्पन हो जाती है तो कार आगे पीछे होने लगती है hand brake लगाने पर भी उस समय में हमे गाडी को गियर में लगाना पड़ता है

hand brake क्या है (what is hand brake in hindi)

hand brake क्या है

जैसा की आपको बताया है hand brake का इस्तेमाल कार को एक जगह पर रोकने के लिए किया जाता है ताकि कार आगे पीछे न हो और हमें कार को गियर में न लगाना पड़े खड़ी करने के लिए

hand brake में अलग अलग पार्ट लगे होते है लेदर , हैण्ड ब्रेक वायर , लॉक्स , स्प्रिंग ड्रम , व्हील सिलिंडर यह पार्ट पीछे वाले पहिए में लगे होते है

कार के अंदर hand brake का एक लीवर लगा होता है जिसको उपर करने पर hand brake लग जाते है और निचे करने पर hand brake अपनी जगह आ जाते है

hand brake की वायर एक साइड से लीवर से जुडी होती है और दूसरी तरफ से दोनों पहिए के लेदर से जुड़ी होती है और लेदर स्प्रिंग , लॉक्स की मदत से एक प्लेट पर लगे होते है

लेदर व्हील सिलिंडर पर रुके होते है और लेदर के उपर ड्रम लगा होता है जब हम अंदर से hand brake को लगाते है तो hand brake की वायर भी खिचती है

जिसके कारण लेदर खुलते है और ड्रम से चिपक जाते है और पहियाँ घूमना बंद हो जाता है और जैसे ही हम hand brake को निचे करते है लेदर ड्रम से पीछे हो जाते है और पाहियाँ फ्री हो जाता है

इस प्रकार hand brake कार्य करता है और कार को आगे या पीछे नहीं होने देता है जिसे हम कार को किसी भी जगह खड़ी कर सकते है ऊँची जगह हो या नीची जगह हो

hand brake के फायदे (benefits of hand brake in hindi)

hand brake के मुख्या दो फायदे हम आपको बताएगे जो इस प्रकार है

(1) . खड़ी कार को आगे पीछे होने से रोकते है

hand brake का सबसे बड़ा और मुख्या फायदा यह है की इसे कार को आसानी से किसी भी जगह पर खड़ी कर सकते है फिर वह जगह ज्यादा ऊँची हो या ज्यादा नीची जगह हो hand brake कार को हिलने नहीं देते है

(2) . Emergency ब्रेक में इस्तेमाल किए जाते है

hand brake का दूसरा मुख्या फायदा Emergency के समय किया जाता है अगर अचानक से हमारे आगे कोई आ जाता है उस समय में अगर हम ब्रेक पेडल को पूरी ताकत से दबाते है और उस समय में कुछ लोग hand brake का भी इस्तेमाल करते है कार को रोकने के लिए

hand brake में होने वाली समस्या (hand brake problem in hindi)

hand brake में अलग अलग समस्या होती है और सबसे ज्यादा समस्या hand brake न लगने की होती है जिसे बहुत से व्यक्ति परेशान है जानते है इस समस्या के बारे में

(1) . hand brake की वायर का जाम हो जाना

hand brake में सबसे पहली समस्या वायर की होती है बहुत से लोगो का सवाल होता है की हमारी कार की hand brake सही है पर फिर भी नहीं लगती है इसका एक कारण वायर है अगर वायर हार्ड हो जाती है या जाम हो जाती है तो hand brake में समस्या आ जाती है और hand brake नहीं लगती है

(2) . लेदर का घिस जाना

hand brake में दूसरी समस्या जो सबसे ज्यादा देखने को मिलती है वह है लेदर का घिस जाना जब आपकी कार के hand brake के लेदर घिस जाते है तो hand brake का लीवर बहुत उपर जाकर कार्य करता है और कई बार हैण्ड ब्रेक भी नहीं लगते है इसलिए hand brake के लेदर को चेक करे

(3) . ड्रम का कट जाना

hand brake का कार्य न करने का या समस्या का तीसरा कारण है ड्रम का कट जाना बहुत से लोग hand brake के लेदर को चेक नहीं करवाते है और लेदर खत्म हो जाते है उसके बाद लेदर का लोहा ड्रम में चिपक चिपक कर ड्रम को काट देता है जिसे hand brake नहीं लगती है नए लेदर डलवाने के बाद भी

ध्यान देने वाली बात

आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना है की जब भी आप अपनी कार के hand brake को चेक करवाए और बदलवाए तो सभी पार्ट को चेक करवाने के बाद ही फिट करवाए अगर एक पार्ट में भी समस्या होगी तो उसे बदलवा दे तभी hand brake सही कार्य करेगी और ड्रम को जरुर चेक करवाए

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको hand brake क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा और इसमें होने वाली समस्या के बारे में भी पता चल गया होगा और अब आप सभी पार्ट को चेक करवाएगे हमारा सिर्फ एक ही उदेशय है आपको सही जानकारी मिले और हम आपकी समस्या को हल कर सके इसके लिए आप हमे comment कर सकते है हम आपकी पूरी सहायता करेगे

related topic

car distributor क्या है | distributor को कैसे खोले 5 step में

कनेक्टिंग रॉड क्या है | खराब कनेक्टिंग रॉड के लक्ष्ण

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . hand brake न लगने का मुख्या क्या कारण होता है ?

ans . hand brake न लगने का सबसे बड़ा कारण लेदर का घिस जाना होता है |

Q . क्या ड्रम को रिपेयर किया जा सकता है ?

ans . हाँ आप आसानी से ड्रम को रिपेयर करवा सकते है आपका सिर्फ 200 रूपये खर्चा आएगा |

Q . hand brake कम लगने पर क्या करे ?

ans . जब भी आपकी कार की hand brake कम लगे तो ड्रम को खुलवाकर ब्रेक लेदर की एडजस्टमेंट करवाए |

Q . ड्रम से आयल निकलने पर क्या बदलवाए ?

ans . जब भी ड्रम से आयल निकलने लगे तो व्हील व्हील सिलिंडर को बदलवाए |

Categorized in: