कार का बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट है brake और इसलिए आज हम drum brake क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसे आपको इसके बारे में पता चल जाएगा
drum brake का इस्तेमाल कार को रोकने के लिए किया जाता है और drum brake कार में दो तरीके से अपना कार्य करता है जिसे brake लगती है
सभी लोग अपनी कार में हैण्ड ब्रेक लगाते है जिसे कार आगे पीछे नहीं होती है हैण्ड ब्रेक का इस्तेमाल तब किया जाता है जब हम कार को बंद करके कही पर खड़ी करते है तो कार आगे पीछे नहीं होती है
यह drum brake का पहला कार्य है और दूसरा कार्य भी drum brake का कार को रोकने के लिए किया जाता है परन्तु इस सिस्टम में drum brake ब्रेक पेडल से कार्य करती है
इसमें चारो पहिए में ब्रेक आयल के पाइप लगे होते है और drum में दो wheel cylinder लगे होते है और इन्ही wheel cylinder में ब्रेक आयल के पाइप लगे होते है
और यह wheel cylinder खुलते और बंद होते है जब हम ब्रेक पेडल को दबाते है तो यह wheel cylinder खुलते है और ब्रेक भी खुलती है और drum में चिपक जाती है जिसे कार रूकती है
इस प्रकार drum brake दो तरीके से कार्य करती है पहला हैण्ड ब्रेक के रूप में जिसे सिर्फ खड़ी कार को रोका जाता है और दूसरा ब्रेक पेडल के रूप में जिसे चारो पहिए की ब्रेक एक साथ लगती है
drum brake क्या है
कार के drum लोहे के होते है और इसमें ब्रेक लेदर चिपकते है जैसे ही हम ब्रेक पेडल या हैण्ड ब्रेक को लगाते है तो लेदर ड्रम से चिपक जाते है और कार को रुकने में मदत मिलती है
ड्रम आपको सभी कार में देखने को मिल जाएगे कुछ कार में रूटर और ड्रम एक साथ है जैसे hyundai verna इस कार में ड्रम और रूटर एक साथ जुड़े है
हैण्ड ब्रेक के लिए ड्रम का इस्तेमाल किया गया है और ब्रेक पेडल के लिए रूटर का इस्तेमाल किया जाता है जब ब्रेक पेडल दबाते है तो ब्रेक पेड़ रूटर से चिपक जाते है
drum brake का मुख्या इस्तेमाल कार को रोकने के लिए किया जाता है और यह आपको सभी कार में देखने को आसानी से मिल जाएगे
drum brake में होने वाली समस्या
drum brake में अलग अलग समस्या उत्पन होती है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . हैण्ड ब्रेक का कार्य न करना
drum brake में जो पहली समस्या देखने को मिलती है वह है हैण्ड ब्रेक का कार्य न करना यह समस्या ब्रेक लेदर खत्म होने के वजह से होती है या जब ब्रेक लेदर की एडजस्टमेंट डाउन हो जाती है
एसे में या तो आपको ब्रेक लेदर को बदलना पड़ता है या फिर ब्रेक लेदर की एडजस्टमेंट को उपर उठाना पड़ता है कई बार ड्रम घिस जाता है इस समस्या में ड्रम को रिपेयर करवाना पड़ता है
(2) . ड्रम से ब्रेक आयल लिक होना
दूसरी समस्या जो drum brake में देखने को मिलती है वह है ब्रेक आयल का लिक होना जब ड्रम के अंदर लगे wheel cylinder में से ब्रेक आयल लिक होने लगता है
तो वह आयल ड्रम से निचे टपकने लगता है एसे में आपको ड्रम को खोलकर wheel cylinder को बदलना पड़ेगा तभी यह समस्या ठीक होगी
(3) . ब्रेक पेडल का निचे कार्य करना
बहुत सी कार में आपने देखा होगा की ब्रेक पेडल बहुत निचे जाकर कार्य करता है इसका मुख्या कारण होता है ब्रेक लेदर जब ब्रेक लेदर खत्म हो जाते है
तो ब्रेक पेडल दबाते ही ब्रेक लेदर बहुत ही लास्ट में कार्य करते है जिसे ब्रेक पेडल पूरा निचे की तरफ चला जाता है और निचे ही जाकर ब्रेक लगती है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको drum brake क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा यह एक छोटा सा पार्ट है परन्तु बहुत ज्यादा जरुरी है जब भी आप सर्विस करवाए तो drum brake की सेटिंग करवाए इसे आपको ब्रेक में समस्या नहीं होगी अगर आपको इसे जुडी कोई समस्या है तो comment करे
related topic
car distributor क्या है | distributor को कैसे खोले 5 step में
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या drum brake को हर सर्विस पर चेक करवाना पड़ता है ?
ans . जब भी आप अपनी कार की सर्विस करवाए तो आप drum brake को जरुर चेक करवाए जिसे कोई समस्या न हो |
Q . क्या drum को रिपेयर किया जा सकता है ?
ans . हाँ drum को आप रिपेयर करवा सकते है |
Comments