dr reckeweg r14 homeopathic medicine का इस्तेमाल मुख्या रूप से नींद न आने की समस्या के लिए किया जाता है जिन लोगो को नींद नहीं आती है वह इस medicine का इस्तेमाल कर सकते है
आज के समय में बहुत अधिक बदलाव के कारण हमारा लाइफ स्टाइल बहुत बदल गया है जिसके कारण हमे नींद न आने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जो हमारे लिए बहुत नुकसानदायक है
बहुत अधिक तनाव , काम की टेंशन , समय पर खाना न खाना , किसी बात का दुःख , या किसी शरीरिक रोग के कारण नींद नहीं आती है और धीरे धीरे यह हमारी आदत बन जाती है
इसी समस्या को नींद न आना कहते है जिसे इंग्लिश में insomnia / sleeplessness कहते है और आज के समय में 50 % लोगो को नींद न आने की समस्या है और उन्हें खुद भी यह पता नहीं होता है
अगर सही नींद न ली जाए तो हमे कई मानसिक रोग हो सकते है पुरे दिन शारीरिक और मानसिक काम के बाद शरीर को आराम की बहुत अधिक जरूरत होती है
अगर एसे में सही नींद ली जाए तो शरीर में खोई हुई उर्जा दोबारा आ जाती है हम काम करने को तैयार रहते है नींद इस दुनिया में सबसे बड़ा चमत्कार है हम खुद सोते है और खुद जाग जाते है
परन्तु कुछ व्यक्ति एसे है जिनको किसी कारण नींद नहीं आती है और वह इसके लिए गोलियों का इस्तेमाल करते है यह गलत है इसे बाद में अधिक समस्या उत्पन हो जाती है
इसके लिए आप r14 homeopathic medicine का इस्तेमाल कर सकते है इसकें इस्तेमाल से आपको नींद न आने की समस्या से छुटकारा मिलता है
नींद मुख्या 2 प्रकार की होती है
r14 homeopathic medicine लेने से पहले आपको नींद के प्रकार के बारे में पता होना जरुरी है जो इस प्रकार है जानते है
(1) . शांत नींद
जब कोई व्यक्ति सोता है और उसके मन में किसी प्रकार का कोई विचार नहीं आता है और सपना न देखे , सुबह के समय बिलकुल खुस होकर उठे , उत्साहित मन के साथ उसे ही शांत नींद कहते है
(2) . अशांत नींद
जब किसी व्यक्ति को सोने के बाद मन में कई विचार आते है बार बार सपना देखता है , सुबह उठने के बाद मन दुखी रहता है किसी प्रकार का उत्साह नहीं रहता उसे अशांत नींद कहते है
dr reckeweg r14 का इस्तेमाल कैसे करे – r14 homeopathic medicine uses in hindi
dr reckeweg r14 homeopathic medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार दी जाती है जिसके आगे चलकर कोई समस्या न हो
r14 homeopathic medicine की आपको 10 से 15 बुँदे थोड़े से पानी में डालनी है और मिक्स करके उसका सेवन करना है दिन में 3 बार ले एक समय में 10 या 15 बुँदे ले
आप इस medicine का इस्तेमाल खाना खाने के आधे घंटे बाद या पहले कर सकते है डॉक्टर की सलाह के द्वारा r14 homeopathic medicine हर व्यक्ति पर अलग अलग असर होता है
इसलिए अगर आपको r14 homeopathic medicine लेने के बाद बैचेनी हो रही है या किसी प्रकार की कोई समस्या है तो आप इसकी खुराक कम कर दो
आप दिन में इसे 1 बार ही ले और सिर्फ 5 ड्राप और अगर आपको इस आराम मिल रहा है तो एकदम से भी इसकी dose न बढाए पहले कुछ दिन एसे ही इस्तेमाल करे उसके बाद दिन में 4 या 5 बार ले सकते है
एक बात का ध्यान रहे है r14 homeopathic medicine लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले
(1) . व्यस्क और बुजुर्ग r14 homeopathic medicine ले
बिमारी | नींद न आना |
मात्रा | 10 से 15 ड्राप |
दिन में कितनी बार ले | दिन में 3 बार ले |
खाना खाने के पहले ले या बाद में | खाने के आधे घंटे पहले या बाद में ले |
किसके साथ ले | पानी के साथ ले |
सलाह | डॉक्टर की सलाह ले |
r14 medicine के फायदे – benefits of r14 homeopathic medicine in hindi
r14 homeopathic medicine के फायदे आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है
(1) . नींद न आने की समस्या में है फायदेमंद
r14 homeopathic medicine का इस्तेमला मुख्या रूप से नींद न आने की समस्या में किया जाता है अगर आपको नींद न आने की समस्या है तो r14 homeopathic medicine बहुत अधिक लाभकारी है और आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है
(2) . काम से हुई थकान के लिए फायदेमंद है
अगर आपको दिन में काम करने से अधिक थकान हो गई है तो भी r14 homeopathic medicine बहुत अधिक लाभकारी है आप इसका सेवन कर सकते है क्युकी कई बार दिन में अधिक काम करने के बाद शरीर में दर्द होने लगता है जिसके कारण नींद नही आती है इसलिए आप इस medicine का इस्तेमाल कर सकते है
(3) . बैचेनी में फायदेमंद है
बहुत से व्यक्ति को हमने देखा है की उन्हें बैचेनी होती है जब भी वह रात को सोने के लिए जाते है या सोते है तो नींद नहीं आती है बैचेनी सी महसूस होती है इस समस्या के लिए आप r14 homeopathic medicine का इस्तेमाल कर सकते है आपको फायदा होगा
(4) . बार बार नींद का खुलना
कुछ व्यक्ति को हमने देखा है की उनकी बार बार नींद खुल जाती है और उसके बाद नींद नहीं आती है और अगर नींद आती भी है तो बहुत समय लग जाता है इस समस्या में भी r14 homeopathic medicine बहुत लाभकारी है और आप इसका सेवन कर सकते है
r14 medicine के दुष्प्रभाव – side effects of r14 medicine in hindi
r14 medicine नींद न आने की समस्या के लिए बहुत लाभकारी है और r14 medicine के दुष्प्रभाव के बारे में अभी तक किसी प्रकार की कोई सुचना नहीं मिली है
परन्तु फिर भी आपको r14 medicine के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरुरी है अगर आप सही तरीके से और सही मात्रा में इसका इस्तेमाल करते है तो आपको कोई नुकसान नहीं होगा
r14 medicine की कुछ सावधानियाँ – precautions of r14 medicine in hindi
r14 medicine के इस्तेमाल से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान देना बहुत जरुरी होता है जिसे कुछ समय के बाद आपको कोई समस्या न हो इसलिए आज हम आपको कुछ बातो के बारे में बताएगे जिनका आपको ध्यान रखना है r14 medicine के इस्तेमाल से पहले
(1) . डॉक्टर की सलाह जरुर ले
r14 medicine के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरुरी होता है क्युकी हर व्यक्ति का मामला अलग अलग होता है और उनकी समस्या भी और उनकी समस्या के अनुसार ही r14 medicine की खुराक दी जाती है इसलिए डॉक्टर की सलाह जरुरी है
(2) . एलर्जी होने पर न ले
अगर आपको किसी प्रकार की कोई एलर्जी है तो आपको r14 medicine नहीं लेनी है और अगर r14 medicine से ही एलर्जी है तो भी r14 medicine न ले और डॉक्टर की सलाह ले
(3) . बच्चो से दूर रखे
r14 medicine बच्चो के लिए नहीं है इसलिए एक बात का ध्यान रखे की r14 medicine बच्चो से दूर रहे क्युकी इसे बच्चो को समस्या हो सकती है
(4) . शराब का सेवन न करे
अगर आप नींद न आने की समस्या से परेशान है और r14 medicine ले रहे है तो आपको एक बात और ध्यान में रखनी है आपको शराब का सेवन बिलकुल नहीं करना है इसे आपकी समस्या और बढ़ सकती है
(5) . दवा सही मात्रा में ले
देखा गया है की कुछ लोगो को r14 medicine लेने के बाद बैचेनी सी होने लगती है वह व्यक्ति साथ ही दवा की मात्रा कम कर दे दिन में सिर्फ 1 बार ले और सिर्फ 5 बुँदे और शाम को r14 medicine न ले
(6) . exp date को जरुर चेक करे
हमने देखा है की बहुत से लोग जब r14 medicine लेने जाते है तो वह exp date को चेक नहीं करते है सीधा medicine ले आते है यह गलत है आपको exp date को चेक करना चाहिए
(7) . r14 medicine को समान्य तापमान पर रखे
एक बात का और ध्यान रखे की आप r14 medicine को हमेशा कमरे के तापमान में ही रखे कभी भी r14 medicine को ज्यादा ठंडी व गर्म जगह पर न रखे
r14 medicine लेने से पहले उपर दी गई सभी बातो का ध्यान रखे
r14 medicine की सामग्री – ingredients of r14 medicine in hindi )
r14 medicine में अलग अलग बहुत सी medicine मिली हुई है जिसके बार में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . अमोनियम ब्रोमेटम (ammonium bromatum)
इस medicine का इस्तेमाल मानसिक शान्ति को बनाए रखने के लिए किया जाता है और यह medicine r14 medicine में मिली हुई है
(2) . अवेना सतिवा (avena sativa)
इस medicine का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आपको थकान के कारण भी नींद नहीं आती है उसमे यह medicine दी जाती है
(3) . कैमोमिला (chamomilla)
इस medicine का इस्तेमाल चिडचिडेपन में किया जाता है अगर आपको कोई कुछ कह दे और आपको बहुत गुसा आए तो उस समय में इस medicine का इस्तेमाल किया जाता है
(4) . कॉफी क्रूड (coffea cruda)
जिन लोगो के दिमाग में हमेशा कुछ न कुछ चलता ही रहता है और वह कुछ न कुछ सोचते ही रहते है उन लोगो को यह medicine दी जाती है
(5) . एस्कोलाजियाँ कैलिफोर्निका (eschscholtzia californica)
जिन लोगो को चिंता होती है तनाव सा बना रहता है दर्द की समस्या होती है उन लोगो को यह medicine दी जाती है जो r14 medicine में मिली हुई है
(6) . इग्नाटिया अमारा (ignatia amara)
जिन लोगो को तनाव रहता है डिप्रेशन की समस्या रहती है थकान सी रहती है उनको यह medicine दी जाती है और यह भी r14 homeopathic medicine में मिली हुई है
(7) . पासीफ्लोरा इंकार्नाटा (passiflora incarnata)
कुछ व्यक्ति को देखा गया है की वह कुछ न कुछ सोचते रहते है जिसके कारण उन्हें नींद नहीं आती है एसे में उनको यह medicine दी जाती है
(8) . वैलेरियाना ओफ्फिसिनालिस (valleriana officinalis)
जिन लोगो को कची नींद की समस्या होती है जो हल्की सी आवाज से ही उठ जाते है उन लोगो को यह medicine दी जाती है
(9) . जिंकम वेलेरियनकम (zincum valerianicum)
जिन लोगो को बैचेनी होती है पैरों में एंठन हो जाती है डरावने सपने आते है उन लोगो को यह medicine दी जाती है और यह भी r14 homeopathic medicine में मिली है
यह सभी medicine r14 medicine में मिली है जिसके कारण r14 homeopathic medicine नींद की सभी समस्या में दी जाती है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको dr reckeweg r14 homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा और इसे जुडी और भी कई बातो का पता चल गया होगा ध्यान रहे की यह हर व्यक्ति पर अलग अलग असर कर सकती है इसलिए इसकी खुराक ज्यादा मात्रा में न ले और डॉक्टर की सलाह जरुर ले
related topic
रात को नींद न आना घरेलू उपाय क्या है
चिंता क्या है – worry in hindi
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या r14 homeopathic medicine का लीवर पर कोई बुरा प्रभाव पड़ता है ?
ans . आप बिना किसी डर के r14 homeopathic medicine ले सकते है इसे आपके लीवर को कोई नुकसान नहीं होगा |
Q . क्या प्रेगनेंसी के दोरान r14 homeopathic medicine ले सकते है ?
ans . r14 homeopathic medicine प्रेगनेंसी के दोरान ले सकते है या नहीं इसके बारे में अभी कोई सुचना नहीं मिली है आप डॉक्टर की सलाह ले |
Q . क्या r14 homeopathic medicine की ज्यादा मात्रा लेना सही है ?
ans . आप r14 medicine की ज्यादा मात्रा नहीं ले सकते है आपको अगर इसे कोई समस्या होती है तो आपको उसी समय इसकी dose कम कर देनी चाहिए दिन में एक बार और सिर्फ 5 बुँदे |
Q . r14 homeopathic medicine किन व्यक्ति को नहीं लेनी है ?
ans . जिन व्यक्ति को r14 homeopathic medicine से एलर्जी है या किसी भी homeopathic medicine से एलर्जी है उनको यह medicine नहीं लेनी चाहिए |
Comments