आज हम What is airbag in car और how air bag work in car के बारे में आपको जानकारी देंगे जिसे आपकी दिमाग में जितनी उलझन है वह खत्म हो जाएगी
आपने देखा होगा की new model की सभी कार में air bag लगे आ रहे है और कार में air bag की मात्रा भी अलग अलग होती है air bag कार में हमारी safety के लिए लगाया गया है
air bag एक तरह का गुबारा होता है जो दुर्घटना के समय खुलता है और हमे बचाता है और यह कार के stearing के उपर लगा होता है जहाँ से हम horn को बजाते है
आज के समय में बढती हुई अधिक ट्रेफिक के कारण एक समय एसा भी आ सकता है की हमारी कार के सामने अचानक से कोई दूसरी कार या कोई वाहन आ जाए और हमे संभलने का मोका न मिले
उस समय में air bag अचानक से खुलता है और हमे लगने वाले झटके और गंभीर चोट से बचाता है देखा गया है की जब से कार में air bag system आया है उसके बाद किसी बड़े दुर्घटना में मृत्यु की संख्या में कमी आई है
इसलिए अधिकतर लोग एसी कार को लेना पसंद करते है जिसमे air bag system लगा है जानते है की What is airbag in car और यह कैसे काम करता है
What is airbag in car in hindi
air bag कार में दुर्घटना को रोकने के लिए लगाया गया है और यह एक कपडे जैसा होता है जो कॉटन का बना होता है और दुर्घटना होते ही यह तुरंत खुल जाता है और गुबारे के जैसे फुल जाता है और हमारी जान बचाता है
air bag steering के उपर लगा होता है और इसी के अंदर horn बजाने का system होता है इसके अलावा air bag steering के साथ साथ conductor साइड डैशबोर्ड में लगा होता है
और जैसे ही हमारी कार किसी दुसरे वाहन को टच करती है तो air bag खुल जाते है यह इतनी स्पीड से खुलते है की हमे दिखाई भी नहीं देते है और हमे प्रोटेक्ट करते है
कार में seat belt लगी होती है जो दुर्घटना के समय हमे steering पर गिरने नहीं देती है इसका बहुत फायदा है परन्तु यह seat belt हमारे कंधे पर लगती है
और जब कार के साथ दुर्घटना होती है तो हम आगे की तरफ गिरते है और seat belt लगने के कारण हम रुक जाते है परन्तु अधिक तेजी से आगे की तरफ जाने से seat belt के कारण कंधे पर झटका लग जाता है और हमें अन्दुरुनी चोट लग जाती है
इसके अलावा दुर्घटना होने पर seat belt हमे आगे गिरने से तो रोक लेता है परन्तु हमारा सिर झटका लगने के कारण steering पर टकरा जाता है जिसे हमे बहुत तेज चोट लगती है और कई बार जान भी चली जाती है
इस समस्या को देखते हुए ही कंपनी ने seat belt के साथ साथ air bag को लगाना शुरू किया है जिसे दुर्घटना के समय हम seat पर टिके रहे और हमारा सिर भी आगे steering पर न टकराए जानते है air bag कैसे काम करता है
how air bag work in car in hindi
कार में air bag system के लिए बोल ऑन ट्यूब सेंसर लगा होता है इस sensor में Magnet होता है जो steel बोल को रोककर रखता है जैसे ही कार किसी दुसरे वाहन से या किसी चीज से टकराती है
तो कार में अचानक से तेज movement होने के कारण यह steel बोल अपनी जगह से हिल जाती है और आगे की तरफ खिसक जाती है और resistance की wire पर जाकर टच करती है जिसे एक electric signal निकलता है
उसके बाद air bag system में सोडियम एजाइड नाम का एक chemical होता है और यह एक एसा chemical है जिसे अगर 300 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पर रखा जाता है तो यह तुरंत ही नाइट्रोजन गैस में बदल जाता है
इसलिए इस सोडियम एजाइड को steering के air type cylinder के अन्दर भर दिया जाता है उसके बाद Magnet बोल के द्वारा जो signal पास होता है वह Pyrotechnics Device से पास होता है जो की resistance wire होती है
इस wire में से 300 डिग्री सेल्सियस signal पास होता है और सोडियम एजाइड को explode करता है जिसे तेजी से नाइट्रोजन गैस निकलती है और यह गैस 30 मिली सेकंड के अन्दर air bag को खोल देती है
परन्तु इस system में एक समस्या थी की air bag खुलने के बाद जो गैस निकलती है वह टोक्सिक थी जिसे समस्या उत्पन होती थी इसलिए इस गैस में पोटाशियम नाइट्रेट और सिलिकॉन डाइऑक्साइड को जोड़ा गया जिसे गैस की समस्या को खत्म किया गया
परन्तु आज के समय में इस गैस को भी बदलकर guanidine nitrate गैस में बदल दिया गया है यह गैस बहुत safe है और यह गैस टोक्सिक नहीं है और न ही यह गैस moisture को भी जमा नहीं करता है
उसके बाद एक समस्या और air bag में देखि गई की जितनी भी पुरानी कार air bag में आती थी अगर वह किसी गढ़े में भी लग जाती थी तो air bag खुल जाता था air bag को दुर्घटना और गढ़े में फर्क नहीं पता चल पाता था
इसलिए लिए company ने आज के समय में air bag के लिए mems sensor का इस्तेमाल किया है यह sensor दुर्घटना का पता करता है की यह नुकसानदायक है या नही अगर होता है तो mems sensor ecu signal भेज air bag को खोल देता है
इसके लिए ecu भी अलग अलग sensor से signal लेता है जैसे speed sensor , break sensor , accelerometer sensor , Gyroscope sensor , door Pressure sensor , seet occupation sensor ecu इन सभी से signal प्राप्त करता है और देखता है air bag खोलने की जरूरत है या नही अगर जरूरत होती है तो ecu air bag को खोल देता है
From which sensor does the ecu take the signal to open the air bag
हमारी कार में लगे ecu को engine control unit भी कहाँ जाता है और दुर्घटना के समय air bag खोलना है या नहीं यह भी ecu ही decide करता है इसके लिए ecu अलग अलग sensor से signal लेता है जानते है उन सभी sensor के बारे में
(1) . speed sensor
इसके नाम से ही पता चल रहा होगा की इसका क्या काम है यह sensor ecu को गाडी की speed की प्रोपर जानकारी देती है की गाडी कितनी speed में चल रही है
(2) . break sensor
break sensor से signal के द्वारा ecu पता करता है की गाडी break लगाने से रुकी है या किसी दुर्घटना के कारण और साथ ही ecu पता करता है की break को कितनी तेजी से लगाया गया है
(3) . accelerometer sensor
इस sensor से ecu यह पता करता है की कार की स्पीड किस कारण कम हुई है ब्रेक लगाने से स्पीड कम हुई है या किसी दुर्घटना के कारण स्पीड कम हुई है जिसे ecu air bag को खोल सके
(4) . Gyroscope sensor
यह sensor एक 3d होता है इसके अन्दर पूरी गाडी की ग्राफिक होती है जब कार के साथ दुर्घटना होती है तो यह sensor 3d ग्राफिक के द्वारा ecu को बता देता है की किस साइड कार टूटी है या लगी है
(5) . door Pressure sensor
गाडी में जितने door लगे होते है उतने ही sensor लगे होते है अगर दुर्घटना के समय किसी door पर दबाव पड़ता है तो यह sensor ecu को signal भेजते है और जिसे ecu air bag खोल देता है
(6) . seet occupation sensor
यह sensor भी ecu को signal भेजते है जितनी seat पर लोग बेठे होते है उतने ही seat के signal यह ecu को भेजता है और उसी seat के air bag खुलते है
ecu air bag को खोलने के लिए इन सभी sensor से input लेता है और 100 मिली सेकंड के अंदर air bag खोल देता है
waht is air bag warning light in hindi
आपने देखा होगा जब भी आप अपनी कार की key को on करते है तो आपको डैशबोर्ड में अलग अलग warning light देखने को मिलती है उसके अन्दर एक air bag की light होती है
company के अनुसार जब भी आप कार को स्टार्ट करोगे तो डैशबोर्ड से सभी warning light चली जाती है इसी प्रकार air bag की light भी कार स्टार्ट करने पर चली जाती है
और अगर कार को स्टार्ट करने पर air bag की warning light आ रही है तो इसका मतलब है की आपकी कार के air bag system में समस्या है और air bag का पता खराब हो गया है जो stearing के पीछे लगा होता है
इसके कारण आपकी कार का air bag भी नहीं खुलेगा दुर्घटना के समय इसलिए अगर आपकी कार में air bag की warning light आती है कार स्टार्ट करने पर तो कार को किसी mechanic से चेक करवाए
For what reasons air bag can be harmful for us
बहुत से एसे कारण है जिनके वजह से air bag आपके लिए नुक्सानदायक हो सकता है जानते है उन कारणों के बारे में जो इस प्रकार है
(1) . seat cover लगवाने के कारण
अगर आपकी कार में company के तरफ से air bag लगे है और आप अपनी कार को modify करने के लिए seat cover बदलवा देते है तो यह कार्य आपको नुकसान पंहुचा सकता है क्युकी seat cover air bag को खुलने में समस्या उत्पन कर सकते है इसलिए ध्यान रहे की seat cover को न बदलवाए company के तरफ से जो आए है वही रखे
(2) . seat belt न लगाने के कारण
बहुत सी कार एसी है की अगर आप कार drive करते समय seat belt नहीं लगाते है तो air bag नहीं खुलते है जिसके कारण दुर्घटना के समय हमें बहुत अधिक झटका लगता है इसलिए जब भी आप कार drive करे तो seat belt को जरुर लगाए
(3) . डैशबोर्ड में सजावट करने के कारण
हमने देखा है बहुत से लोगो को अपनी कार के डैशबोर्ड पर बहुत से अलग अलग सजावटी accessories लगा कर रखते है वह सोचते है की यह अच्छा लगेगा परन्तु यह आपके लिए नुक्सानदायक हो सकता है क्युकी जब air bag खुलता है तो डैशबोर्ड पर रखी accessories air bag को फाड़ सकती है और आपको भी नुकसान हो सकता है
(4) . conductor साइड डैशबोर्ड में पैर रखने के कारण
अगर आपकी कार में air bag है और आपके साथ जो दूसरा व्यक्ति होगा अगर वह conductor साइड डैशबोर्ड पर पैर रखता है तो इसे आपको खतरा है अगर एसे समय में air bag खुल जाता है तो आपको बहुत नुक्सान हो सकता है
अगर आपकी कार में air bag लगे है तो आपको उपर दी गई बातो का ध्यान रखना चाहिए
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको What is airbag in car और कैसे काम करता है इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आप seat belt लगाकर ही कार को चलाएगे और कुछ बातो का ध्यान रखेगे अगर आपको air bag से जुडी समस्या है तो आप हमे comment जरुर करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
ac filter in car क्या है | car ac filter replacement 4 easy step
Fuel filter in Hindi | डीजल और पेट्रोल फ़िल्टर क्या है और यह कैसे काम करता है
आयल फिल्टर क्या है | टॉप 5 आयल फिल्टर कंपनी
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . कार में कितने air bag लगे होते है ?
ans . एक luxury कार में कम से कम 8 air bag होते है और simple कार में 2 मुख्या air bag होते है |
Q . दुर्घटना के समय air bag न खुलने का मुख्या कारण क्या है ?
ans . कुछ कार एसी है की अगर आप seat belt नहीं लगाते हो तो दुर्घटना के समय air bag नहीं खुलेगा |