Table of Contents

आज हम cabin air filter in car और cabin air filter replacement के बारे में आपको बताएगे जिसका इस्तेमाल सभी कार में किया जाता है वैसे तो ac filter बहुत छोटा सा पार्ट होता है और इस पर हर कोई ध्यान भी नहीं देता है और न ही इसे कोई समय पर साफ़ करवाता है

परन्तु क्या आपको पता है की cabin air filter कार में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इस filter के कारण ही आपका ac अछे से कार्य करता है इसके नाम से ही आपको पता चल रहा है की यह डस्ट को रोकने का कार्य करता है

बहुत से व्यक्ति एसे है जो कहते है हमारी कार का ac cooling नहीं करता है और जब भी ac on करते है तो blower से डस्ट निकलती है एयर के साथ यह समस्या cabin air filter से जुडी है

बहुत से व्यक्ति एसे है जिनकी कार का cabin air filter बहुत ही खराब हो जाता है और उसमे डस्ट जमा हो जाती है और उन्हें पता भी नहीं चलता है और न वो उसे change करवाते है इसलिए आज हम आपको cabin air filter in car की पूरी जानकारी देंगे जो इस प्रकार है

cabin air filter in car क्या है ( what is cabin air filter in car ) 

cabin air filter in car

ac filter कार के डैशबोर्ड में लगा होता है जहाँ पर cooling coil लगी होती है उसके साइड में blower motor लगी होती है और उसके उपर ही लगा होता है ac filter जो डस्ट को रोकता है

यह गते का filter होता है जो चोरस होता है और ac filter पर लम्बी लम्बी लाइन बनी होती है जो इसके डिजाइन को दर्शाता है और इस पर दो तीर के निशान होते है जो हमें बताते है की ac filter को कैसे लगाना है

cabin air filter काम कैसे करता है ( how to work car cabin air filter )

cabin air filter in car का मुख्या कार्य डस्ट को रोकना होता है कार में ac system के लिए एक cabin होता है जो प्लास्टिक का एक बड़ा बॉक्स होता है जो डैशबोर्ड के निचे लगा होता है

इस cabin में cooling coil , ac filter , hiter coil , blower motor लगी होती है और यह सभी पार्ट कार में cooling करने में मदत करते है जिसे कार में ठंडक रहती है

cabin में एक बड़ा छेद होता है उसके अन्दर से हवा आती है blower motor में और जब blower motor घुमती है तो उस हवा को cabin air filter में भेज देती है cabin air filter उस हवा को साफ़ कर आगे cooling coil में भेज देता है

और यही पर cabin air filter का मुख्या कार्य होता है जब blower motor हवा को cabin air filter में भेजती है तो उस हवा के साथ कुछ डस्ट भी cabin air filter में जाती है और उस डस्ट को cabin air filter रोक देता है और आगे साफ़ हवा को cooling coil में भेजता है

जिसे cooling coil में किसी प्रकार की डस्ट नहीं जाती है और cooling सही रहती है इसलिए ही कहाँ जाता है की हर सर्विस पर cabin air filter को साफ़ करवाना चाहिए

cabin air filter को कैसे बदले ( how to change cabin air filter ) 

cabin air filter को समय पर बदलना जरुरी होता है इसलिए आज हम आपको बताएगे की आप कैसे cabin air filter को बदल सकते है कुछ ही स्टेप के अनुसार जानिए

step . 1

सबसे पहले आपको कार में कंडक्टर साइड आना है और door को खोलना है उसके बाद आपको डैशबोर्ड में एक box देखने को मिलेगा जिसमे आप सामन रखते हो आपको उसको खोलना है

step . 2

जब उसे आप खोल लेंगे तो आपको box के निचे लॉक देखने को मिलेगे आप जैसे ही box को उपर की तरफ खिचोगे तो box निकल जाएगा ध्यान रहे की box में नट न लगे हो अगर नट लगे होंगे तो आपको नट खोलने होंगे

step . 3

जब आप box को पूरा बाहर निकाल लेंगे तो आपको ac का cabin देखने को मिलेगा उसमे आपको एक प्लास्टिक का ढकन देखने को मिलेगा उसमे दोनों साइड लॉक होते है

step . 4

जैसे ही आप उस ढकन के lock को दबाएगे ढकन बाहर आ जाएगा उसके अंदर cabin air filter होता है आपको उसे निकाल लेना है और नए cabin air filter को लगा देना है ध्यान रहे सीधा लगाए उसके बाद ढकन को लगा दे और box को भी लगा दे

इन सभी step के द्वारा आप ac filter को बदल सकते है अगर आपसे नहीं हो रहा है तो आप किसी मकेनिक की मदत ले पर इसे समय पर साफ या बदलवा दे 

 खराब cabin air filter के लक्ष्ण ( How to tell if cabin air filter needs replacing )

आपको हमने बताया है की cabin air filter in car क्या है और यह कैसे काम करता है और इसको कैसे लगाए परन्तु आपको पता होना जरुरी है की अगर यह खराब हो जाता है तो क्या लक्ष्ण दिखाई देते है जानते है कुछ लक्ष्ण के बारे में

(1) , हवा का flow सही नहीं होगा

जब आपकी कार का cabin air filter खराब होगा तो cabin से आने वाली हवा का flow सही नहीं होगा हवा का flow बहुत कम हो जाएगा और यह सबसे आम लक्ष्ण होता है खराब cabin air filter का

(2) . cabin से खराब गंध आएगी

दूसरा लक्ष्ण जो आपको सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा वह है cabin से खराब गंध का आना एसा इसलिए होता है की जब cabin air filter में बहुत डस्ट जमा हो जाती है तो उसे खराब गंध हवा के रूप में cabin से आती है इसे पता चल जाता है cabin air filter खराब है

(3) . blower motor से आवाज आएगी

blower motor से आवाज आएगी

आपने देखा है की बहुत सी कार का जब ac on करते है तो blower motor से आवाज आती है यह आवाजcabin air filter खराब होने के कारण आती है क्युकी जब cabin air filter में डस्ट और कचरा जमा होता है और वह blower motor में फस जाता है और blower motor घुमती हुई आवाज करती है

(4) . कार में cooling सही नहीं होगी

अगर आपकी कार में ac की बिलकुल भी cooling नहीं है और आपको ac को बहुत देर तक on रखना पड़ता है उसके बाद cooling होती है तो इसका मतलब होता है की cabin air filter खराब हो गया है इसे बदले अगर आपको cooling कम लगती है तो आप cabin air filter को जरुर चेक करवाए

अगर आपको अपनी कार में उपर बताए गए चारो लक्ष्ण दिखाई दे रहे है तो इसका साफ़ मतलब है की आपकी कार का ac filter खराब हो गया है और उसे तुरंत बदल दे 

cabin air filter का क्या प्राइस है ( car cabin air filter price india ) 

अब हम आपको अलग अलग cabin air filter in car के प्राइस के बारे में बताएगे जो इस प्रकार है

company name price
maruti suzuki swift328
Chevrolet cruze594
ford fista399
honda civic399
vw vento585
renault duster399
hyundai eon255
toyota etios /liva232
mahindra xuv 500475
vw polo350
सभी cabin air filter आपको आसानी से मार्किट में इस प्राइस में मिल जाएगे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको cabin air filter in car क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप हर सर्विस पर ac filter को साफ़ करवाएग और समय अनुसार cabin air filter को बदलवा भी देंगे अगर फिर भी आपको कोई समस्या है तो आप हमे comment करके पूछ सकते है हम आपकी पूरी मदत करेगे 

related topic 

Fuel filter in Hindi | डीजल और पेट्रोल फ़िल्टर क्या है और यह कैसे काम करता है

symptoms of bad car ac compressor

कार ac कंप्रेसर ट्रिप क्यों मारता है | 6 car ac compressure problem

डीजल पंप क्या है और यह कैसे काम करता है

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्या हर सर्विस पर cabin air filter को बदलवा देना चाहिए ?

ans . हर सर्विस पर cabin air filter को नहीं बदलना चाहिए इसे साफ किया जा सकता है |

Q . कितने समय के बाद आपको cabin air filter को बदलवा देना चाहिए ?

ans . आप हर दूसरी या तीसरी सर्विस पर cabin air filter को बदल सकते है मतलब 20,000 से 30,000 के बीच में इसे बदल दे |

Q . क्या cabin air filter खराब होने से कोई बड़ा नुक्सान हो सकता है ?

ans . हाँ अगर cabin air filter अधिक खराब हो जाता है तो इसे cooling coil खराब हो सकती है कंप्रेसर क्युकी coling coil में डस्ट जमा होने लगती है |

Q . cabin air filter को साफ़ कैसे कर सकते है ?

ans . आप cabin air filter को कम्प्रेशर की हवा के द्वारा साफ़ कर सकते है |