आज के समय में सभी लडको को सपोर्ट बाइक चलाना अधिक पसंद है परन्तु सपोर्ट बाइक बहुत जादा मंहगी होने के कारण हर कोई नहीं ले पाता है एसे में बहुत से लोग अपनी पुरानी बाइक को ही मॉडिफाई करना पसंद करते है इसलिए आज जानेगे की बाइक मॉडिफाई कैसे करे |
क्युकी हर कोई अपनी बाइक को सपोर्ट बाइक जैसा बनाना तो चाहता है परन्तु बनाए कैसे और बाइक में एसे क्या बदलाव करे जिसे वह मॉडिफाई हो जाए यह नहीं पता है क्युकी हर कोई व्यक्ति अपनी बाइक को मॉडिफाई नहीं कर सकता है क्युकी बहुत से चीजे एसी होती है जिसे मकेनिक ही कर सकता है |
परन्तु आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आज हम आपको कुछ एसे tips बताएगे जिसको आप इस्तेमाल करके आसानी से अपनी बाइक को सपोर्ट बाइक के जैसा मॉडिफाई कर सकते है परन्तु इस काम में आपके कुछ पेसे भी खर्च होगे क्युकी आपको कुछ चीजे नई डालनी होगी |
बाइक मॉडिफाई कैसे करे |
बाइक मॉडिफाई कैसे करे इसके बारे में हम आपको अलग अलग तरीके से बताएगे हम आपको एसे पार्ट के बारे में जानकारी देंगे जिसे बदलकर आप बाइक को बहुत अछि मॉडिफाई कर सकते है जो इस प्रकार है
. हैंडल को बदल सकते है
बाइक मॉडिफाई करने के लिए सबसे पहला काम आपको करना है वह है हैंडल को बदलना या तो आप किसी भी पाइप का हैंडल बना सकते है या किसी दूसरी सपोर्ट बाइक का हैंडल इस्तेमाल कर सकते है उसमे आपको थोड़े बहुत छेद करने होगे ध्यान रहे की ब्लैक कलर का ही हैंडल ले |
. लाइट को बदल सकते है
बाइक मॉडिफाई के लिए दूसरा पार्ट आपको लाइट बदलना है लाइट किसी भी बाइक को सपोर्ट बाइक जैसा बना सकती है इसके लिए या तो आप किसी दूसरी बाइक की लाइट लगा सकते है या फिर आप लाइट और वाईजर को निकाल दे और एक लोहे की प्लेट को कटवाकर आगे लाइट की जगह लगा सकते है और उस प्लेट पर कुछ भी बनवा सकते है |
. टायर को बदल सकते है
बाइक मॉडिफाई के लिए टायर का बदलना जरुरी होता है क्युकी अगर आप सभी चीजो में बदलाव कर देते हो और टायर को नहीं बदलते हो तो आपकी बाइक जादा अछि नहीं लगेगी इसलिए अगर आप चाहते है की आपकी बाइक मॉडिफाई होकर अछि लगे तो आप पिछले टायर को बदल दे थोडा मोटा डलवाए |
. मडगार्ड को बदल सकते है या उसे काटकर छोटा कर सकते है
अधिकतर मॉडिफाई बाइक या सपोर्ट बाइक में आपने देखा होगा की उनके मडगार्ड बहुत छोटे और डिजाइन वाले होते है इसलिए अगर आप अपनी बाइक को मॉडिफाई करना चाहते हो तो आप अपनी बाइक के आगे वाले और पीछे वाले मडगार्ड को बदल दो या उसे काटकर डिजाइन बना लो इसे मडगार्ड अच्छा लगेगा |
. फ्यूल टैंक को बदल सकते है
फ्यूल टैंक बाइक का महत्वपूर्ण हिसा होता है पर अगर आप बाइक को मॉडिफाई कर रहे है तो आपको फ्यूल टैंक को बदलना पड़ेगा और ध्यान रहे किसी सपोर्ट बाइक का ही फ्यूल टैंक ले जिसे आपकी बाइक भी सपोर्ट बाइक जैसी ही लगेगी पर जादा बड़े आकार का फ्यूल टैंक ना ले |
. सीट को बदल सकते है
बाइक मॉडिफाई के लिए सीट को बदलना जरुरी होता है और बाइक के साथ वाली सीट इतनी अछि नहीं होती है इसलिए आप बाइक की सीट को अपने डिजाइन से तेयार करवाए आप बाइक की सीट को सिंगल सीट भी बनवा सकते है वह आप पर डिपेंड करता है सीट को डिजाइन के साथ बनवाए |
. साइलेंसर को बदल सकते है
साइलेंसर भी बाइक मॉडिफाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अधिकतर लोग बाइक को मॉडिफाई करते समय सबसे पहले साइलेंसर को ही बदलते है जिसे बाइक सपोर्ट बाइक जैसी आवाज निकालने साइलेंसर को आप अपने डिजाइन से तेयार कर सकते हो वह जादा अच्छा होगा |
. गियर लीवर को बदल सकते हो
आप बाइक मॉडिफाई करते समय गियर लीवर को बदल सकते है आप सिंगल गियर लीवर को लगा सकते है इसे गियर लीवर देखने में अच्छा लगता है और आपको भी गियर डालने और निकालने में मजा आएगा |
. व्हील को बदल सकते है
कोई भी बाइक तभी अछि लगती है जब उसमे व्हील डले होते है व्हील से बाइक देखने में अछि लगती है जादा तीन डंडे वाले व्हील में इसलिए आप अपनी बाइक को मॉडिफाई करने के लिए 3 डंडे वाले व्हील का इस्तेमाल कर सकते हो |
. सोकर में बदलाव कर सकते हो
आप बाइक को मॉडिफाई करने के लिए सोकर में बदलाव कर सकते है बहुत सी बाइक एसी है उनके सोकर बहुत निचे होते है सीट टायर के पास आ जाती है इसके लिए आप अपने सोकर को उपर की तरफ उठा सकते हो इसे बाइक और भी जादा अच्छी लगेगी
. led लाइट लगा सकते हो
आप अपनी बाइक को सुनदर बनाने के लिए led लाइट लगा सकते हो मार्किट में अलग अलग तरह की led लाइट का इस्तेमाल बाइक को मॉडिफाई करने के लिए किया जा सकता है आप आसानी से इन led light का इस्तेमाल कर सकते हो |
बाइक को मॉडिफाई करने के लिए उपर बताए गए कुछ बदलाव आप अपनी बाइक में कर सकते हो परन्तु किसी भी पार्ट को बदलने से पहले उसे ही डिजाइन करने की कोशिस करे |
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको बाइक मॉडिफाई कैसे करे इसके बारे में पता चल गया होगा हमारे बताए अनुसार आपको सिर्फ आइडिया मिल सकता है बाइक मॉडिफाई करने के लिए डिजाइन आपको ही तेयार करना होगा |
related topic
बाइक में मोबाइल चार्जर कैसे लगाए | बाइक में मोबाइल चार्जर लगाने के 2 easy तरीके
injector testing in hindi | इंजेक्टर ठीक है या खराब कैसे पता करे
कार का ac कैसे काम करता है | Working principle of car air conditioning system in hindi
मोटरसाइकिल के फ्यूल इंजेक्टर को कैसे खोले
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या किसी भी बाइक को मॉडिफाई किया जा सकता है ?
ans . हाँ आप किसी भी बाइक को मॉडिफाई कर सकते है |
Q . क्या बाइक को मॉडिफाई करने से पहले हमे परमिसन लेनी जरुरी है ?
ans . हाँ बाइक को मॉडिफाई करने से पहले परमिसन लेनी बहुत जरुरी होती है नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है |
Comments