Fuel filter का इस्तेमाल सभी डीजल और पेट्रोल गाडी में किया जाता है और यह गाडी में मुख्या भूमिका निभाता है Fuel filter डीजल और पेट्रोल को साफ़ करके इंजन तक भेजता है इसलिए आज हम Fuel filter in hindi के बारे में बात करेगे
पेट्रोल गाडी में Fuel filter फ्यूल टैंक के पास लगा होता है और डीजल गाडी में Fuel filter इंजन के पास लगा होता है फ्यूल फ़िल्टर कही भी लगा हो पर इसका कार्य एक ही रहेगा डीजल और पेट्रोल को साफ़ करना
Fuel filter अलग अलग प्रकार के होते है पेट्रोल कार में Fuel filter simple होता है उसमे किसी प्रकार का कोई सेंसर नहीं लगा होता है परन्तु डीजल कार में Fuel filter में सेंसर लगे होते है जो अलग अलग कार्य करते है
Fuel filter को सर्विस के दोरान बदला जाता है डीजल कार में Fuel filter को एक सर्विस के बाद तीसरी सर्विस पर बदला जाता है परन्तु कुछ लोग हर सर्विस पर Fuel filter को बदल देते है जो बहुत लाभकारी होता है
परन्तु बहुत से व्यक्ति Fuel filter को समय पर नहीं बदलवाते है जिसके कारण कार में बहुत से समस्या उत्पन हो जाती है इसलिए आज हम आपको Fuel filter in hindi क्या है और यह कैसे कार्य करता है इसके बारे में बताएगे
Fuel filter in hindi क्या है ( what is Fuel filter )
Fuel filter के नाम से ही पता चलता है की फ्यूल को साफ़ करने वाला फ़िल्टर जो डीजल या पेट्रोल को साफ़ करके इंजन तक भेजता है जिसे गाडी स्टार्ट होती है
इसकी जरूरत इसलिए पड़ी क्युकी गाडी के इंजन में इंजेक्टर लगे होते है जिसमे बहुत ही बारीक छेद होते है जिनमे से फ्यूल की फायरिंग होती है अगर Fuel filter गाडी में नहीं लगा होगा
तो फ्यूल टैंक से फ्यूल सीधा पंप के द्वारा इंजेक्टर में जाएगा जिसके कारण टैंक जमा डस्ट भी फ्यूल के साथ इंजेक्टर में जाएगी और इंजेक्टर चोक हो जाएगे
इंजेक्टर को साफ़ फ्यूल मिले इसलिए ही कंपनी ने Fuel filter लगाया है Fuel filter दो प्रकार से ज्यादा देखने को मिलता है एक जो प्लास्टिक के कवर में आता है जो अब सभी कार में इस्तेमाल किया जा रहा है
और दूसरा लोहे का Fuel filter जो पुराने मॉडल की कार में अधिक इस्तेमाल किया जाता था परंतु कार्य दोनों के एक जैसे है फ्यूल साफ़ करना जानते है Fuel filter कार्य कैसे करता है
Fuel filter कैसे कार्य करता है ( working principle of Fuel filter )
Fuel filter में मुख्या रूप से एक बड़ा छेद होता है और साइड में छोटे छोटे छेद होते है फ्यूल टैंक से फ्यूल पाइप के द्वारा Fuel filter के बड़े छेद से अन्दर आते है
जब फ्यूल Fuel filter के अंदर आता है तो वह फ्यूल गते के फ़िल्टर में से पास होता है जिसके कारण फ्यूल में जितनी भी डस्ट होती है वह Fuel filter के अन्दर लगे गते के फ़िल्टर में चिपक जाती है
और फ्यूल साफ़ होकर पाईप के द्वारा पंप में जाता है डीजल पंप फ्यूल का preassure बना कर फ्यूल को इंजेक्टर को भेज देता है जिसे इंजेक्टर सिलेंडर में फ्यूल स्प्रे करता है
Fuel filter को ना बदलने के नुक्सान ( Disadvantages of not changing the fuel filter )
Fuel filter को ना बदलने से आपकी कार में अलग अलग समस्या उत्पन हो जाती है बहुत से व्यक्ति एसे है जो गाडी को 50,000 हजार किलोमीटर चलाकर भी Fuel filter को नहीं बदलवाते है
यह तरीका बिलकुल सही नही है एसे ही हमारे पास एक गाड़ी आई थी जो चलते चलते बंद हो रही थी जब उसके Fuel filter को खोला गया तो देखा की Fuel filter में बहुत अधिक डस्ट थी
जिसके कारण फ्यूल की सप्लाई रुक रही थी Fuel filter को बदलते है गाडी ठीक हो गई इसलिए Fuel filter को बदलना ही पड़ता है जानते है की क्या नुक्सान होते है Fuel filter को ना बदलने से
(1) . इंजेक्टर खराब हो जाते है
अगर Fuel filter समय पर नहीं बदला जाता है तो सबसे बड़ी समस्या इंजेक्टर में आती है क्युकी Fuel filter गन्दा होने के कारण उसमे से डस्ट इंजेक्टर में जाती रहती है और इंजेक्टर को चोक कर देती है या इंजेक्टर की नोज़ल को खराब कर देती है जिसे इंजेक्टर से डीजल स्प्रे करने की जगह टूपकने लगता है
(2) . smoke की समस्या उत्पन हो जाती है
डीजल फ़िल्टर खराब होने के कारण या समय पर ना बदलने के कारण दूसरी समस्या smoke की आ जाती है जब Fuel filter खराब या गन्दा हो जाता है तो इंजेक्टर सही से स्प्रे नहीं करते है जिसे डीजल पिस्टन के उपर टूपकता है और वह जलकर धुएँ के रूप में साइलेंसर से निकलने लगता है
(3) . गाडी जल्दी से स्टार्ट नहीं होती है
Fuel filter समय पर ना बदलने के कारण तीसरा नुक्सान कार की स्टार्टिंग का होता है जब भी आप कार को स्टार्ट करते है तो कार जल्दी से स्टार्ट नहीं होती है बार बार सेल्फ लगाना पड़ता है और कार सेल्फ बहुत लम्बा लेकर स्टार्ट होती है यह Fuel filter ना बदलने के कारण होता है
Fuel filter बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए हर 10,000 किलोमीटर पर इसे बदलवा दे इसे आपको कभी फ्यूल से जुडी समस्या नहीं होगी और ना इंजेक्टर जल्दी खराब होंगे
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको Fuel filter in hindi के बारे में पता चल गया होगा इसे समय पर बदलवाना जरुरी होत्ता है नहीं बहुत सी समस्या हो जाती है कई बार एसी समस्या भी हो जाती है जो जल्दी से ठीक नहीं होती इसलिए अगर आपको Fuel filter से जुडी कोई समस्या है तो कमेंट करे
related topic
how to remove fuel filter i 20 petrol | फ्यूल फ़िल्टर को कैसे बदले i 20 पेट्रोल
फ्यूल मोटर क्या है और यह कैसे काम करती है | फ्यूल मोटर फौल्ट्स स्विफ्ट
आयल फिल्टर क्या है | टॉप 5 आयल फिल्टर कंपनी
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . Fuel filter कब बदलवाना चाहिए ?
ANS . कार का Fuel filter 10,000 किलोमीटर पर बदलना चाहिए |
Q . क्या सभी गाडी में एक जैसा Fuel filter लगता है ?
ANS . नहीं सभी गाड़ी में अलग अलग Fuel filter लगाया जाता है |
Comments