Table of Contents

insurance risk

बीमा जोखिम से आप क्या समझते हैं?

किसी नुक्सान की सम्भावना को जोख़िम कहते है | Insurance  risk में नुक्सान उन सम्पतियो में उपयोग किया जाता है | जिनका बिमा किया जाता है ;  मानव जीवन मकान ,कार आदि | उदहारण जैसे – बिमारी ,बेरोजगारी , दुर्घटना के बाद का लम्बा जीवन |

जोखिम हमेसा अनिश्चित होता है ;अत उन्हें बिमायोग्य बनाता है | बिमा इन जोखिम को रोक नहीं सकता लेकिन आर्थिक सहायता से परभाव कम कर देता है | एक सामान्य सिन्धात के रूप में ,बिमा केवल उन्ही जोखिम के लिए उपलब्ध होता है जो अनिश्चित होता है

जोखिम का स्तर ;दो मानको द्वारा निर्धारित होता है | एक निश्चित घटना घटने की पर्थामिकता तथा उस घटना के घटित होने से होने वाली हानि की सीमा या परिणाम |

Risk जोखिम और आपदा

insurance  मैं जोखिम और आपदा क्या होता है जोखिम मैं आपके जीवन की हानि या आपके सम्पति की हानि हों सकती है आपदायें जैसे प्राकृतिक आपदाए – भूकम्प , तूफान , बाड़ आदि के आने से हमारे सम्पति और जीवन की हानि हो सकती है

आपदा किसी घटना को दर्शाती है जिसके कारण हानि हो सकती है जोखिम एक ऐसी घटना है आपदा को दर्शाती है जैसे ऐसे जोखिम जिनके एक व्यक्ति अपनी insurance पालिसी की अवधि के दौरान मर जाता है

और दूसरी और एक जोखिम ,एक ऐसी स्तिथि है जो एक खतरा होने की सम्भवना मैं विरधी करता है या फिर इसके होने पर बुरा प्रभाव डालता है एक जोखिम और आपदा के प्रचालन पर असर डालता है

Risk जोखिम के प्रकार – भौतिक जोखिम और नैतिक जोखिम

भौतिक जोखिम , ये एक आर्धिक मंदी के रूप मैं मापा जाता है और ये वितीय जोखिम के रूप मैं जाने जाते है  जैसे ह्रदय रोग

नैतिक जोखिम – इसमें यक्ति की आदतों की वजह से आता है जो वो खुद create करता है

शुध जोखिम– ऐसे जोखिम है जहा पर लाभ होने की सम्भावना नही होती है शुध जोखिम मैं हानि भी हो सकती है इसमें कहने का मतलब है की आप ऐसा काम करते है जिसमे आप को हानि होने की सम्भवना होती है

Insurance बीमा योग्य जोखिम

वितीय जोखिम – जिन्हें आर्धिक मदों से मापा जाता है उन्हें हम वितीय जोखिम कहते है

जीवन की हानि – इससे अभिप्राय किसी परिवार की आय दाता की मुर्त्यु जोखिम से हो तो परिवार की सभी आर्थिक माग और आवश्यकताओ की पूर्ति करना तब तक पूरी नही हुई हो

नौकरी से रिटायर – इससे ये अभिप्राय है की आप अपनी नौकरी से रिटायर हो गए है और आप आराम से रह रहे है और प्राप्त पूंजी जमा करने के लिए

विशिष्ट जोखिम – इस जोखिम के घटने का परिणाम विशिट व्यक्ति या स्थानीय समुदाय को प्रभावित करता है

जोखिम का पुल : – जोखिम का पुल बनाते समय बीमा कम्पनी एक समानं जोखिमो से सुरक्षा प्रदान करने के लिए उन्हें बीमित किया जाता है और बीमा धारक के प्राप्त प्रीमियम की राशि को पुल मैं डालती है और बीमा कम्पनी विभिन्न प्रकार के जोखिम को अलग अलग पुल मैं डालते है

जीवन बीमा के लिए पुल खाता कार बीमा के लिए पुल खाते से अलग रखा रखा जायेगा और एक जोखिम के पुल खाते को अन्य प्रकार के जोखिम के लिए  दावों के निपटान मैं उपयोग नही किया जाता है

Categorized in: