bs6 बाइक में cng लगवा सकते है या नहीं यह सवाल आज के समय में सबसे जादा पूछा जाता है क्युकी सभी को पता है की पेट्रोल की दाम बहुत अधिक हो गए है जिसे बाइक चलाना तक मुश्किल हो रहा है
और एसे में अधिकतर लोग सोचते है की उनके पेसे बचे उसके लिए है cng का इस्तेमाल परन्तु सवाल है की क्या बाइक में cng को लगाया जा सकता है जिसे माइलेज जादा मिले और पेट्रोल की समस्या खत्म हो
जैसा की आपको पता ही है की पेट्रोल कारो में cng बहुत पहले से ही इस्तेमाल की जा रही है और अब तो cng किट कंपनी खुद लगा के दे रही है क्युकी cng से प्रदुषण की समस्या भी खत्म हो गई है साथ ही अछि माइलेज मिल रही है
परन्तु सवाल है की bs6 बाइक में cng लगवा सकते है या नहीं आज हम आपको इसी बारे में बताएगे और साथ ही cng लगवाने के फायदे और कुछ नुक्सान के बारे में बात करेगे
bs6 बाइक में cng लगवा सकते है या नहीं
bs6 बाइक में cng लगवा सकते है या नहीं इसका जवाब है हाँ आप bs6 बाइक में cng लगवा सकते है क्युकी bs6 में वह सभी पार्ट है जिसमे cng को लगाया जा सकता है
cng लगाने के लिए सबसे जादा जरुरी है की इंजेक्टर , थ्रोटल बॉडी , ecm , सेंसर लगा हो और bs6 बाइक में यह सभी चीजे लगी है जिसे आप cng को लगा सकते है
परन्तु अभी तक यह पका नहीं कहाँ जा सकता है की बाइक में cng कामयाब है या नहीं इसी के साथ बाइक में cng लगाने के लिए अछे स्पेस की जरूरत पड़ती है और बाइक में स्पेस कम होता है
अगर बाइक में cng को लगाया जाता है तो आपको अछि माइलेज प्राप्त हो सकती है कम पैसे में जिसे आपको कोई समस्या नहीं होगी इसी के साथ एक्टिवा में cng को आसानी से लगाया जा सकता है
क्युकी एक्टिवा में अछा सपेस होता है आगे भी और डिकी में भी इसलिए आप एक्टिवा में cng को लगा सकते है अच्छी माइलेज के लिए और साथ ही प्रदुषण की समस्या खत्म होगी और बाइक में भी cng किट को लगाया जा सकता है
. इस बात का रखे ध्यान
एक बात का आप ध्यान रखे की अगर आप बाइक या एक्टिवा में cng लगा लेते है और आप सोच रहे है की अब पेट्रोल की जरूरत नहीं है तो यह आपकी गलत फेमि है
क्युकी सुबह के समय बाइक या एक्टिवा को स्टार्ट करने के लिए आपको पेट्रोल की जरूरत ही पड़ेगी तभी आप बाइक या एक्टिवा को अच्छे से स्टार्ट कर पाएगे इसलिए पेट्रोल टैंक में 2 लिटर पेट्रोल रखे सिर्फ बाइक या एक्टिवा को स्टार्ट करने के लिए
cng के फायदे
आपको cng के बहुत से फायदे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है
. माइलेज जादा प्राप्त होती है
cng का सबसे पहला फायदा है माइलेज और जादा माइलेज मिलने के कारण ही अधिकतर लोग cng को लगवाना पसंद करते है क्युकी अगर 1 लिटर पेट्रोल में बाइक 60 किलोमीटर चलेगी तो cng पर 100 चलेगी इसलिए अछि माइलेज के लिए cng बहुत फायदेमंद है
. पेट्रोल से सस्ती है
cng को जो दूसरा सबसे बड़ा फायदा है वह है पेट्रोल से सस्ती है और साथ ही पेट्रोल से जादा माइलेज भी देती है पेट्रोल 100 पर लिटर है और cng आपको आसानी से 60 तक में मिल जाती है इसलिए लोग cng को पसंद करते है
. प्रदुषण नहीं होता हैं
cng का सबसे बड़ा फायदा जो पुरे देश को हुआ है वह है प्रदुषण कम क्युकी cng वाहन बहुत कम प्रदुषण करते है जिसे हमे नुक्सान नहीं होता है और हम साफ़ सांस ले सकते है इसके साथ ही पेट्रोल बाइक बहुत अधिक प्रदुषण करती है उनके साइलेंसर से धुआं निकलते रहता है
. इंजन स्मूथ हो जाता है
एक फायदा cng का और देखने को मिला है वह है इंजन अधिक स्मूथ हो जाता है इंजन से साउंड बहुत अधिक कम हो जाता है बाइक बिलकुल स्मूथ चलती है
cng के नुक्सान
cng के कुछ नुक्सान भी है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे
. pickup थोड़ी कम मिलती है
cng के पहले नुक्सान में है pickup जिस भी वाहन में cng लगी होती है उस वाहन की pickup पेट्रोल या डीजल वाहन से कम हो जाती है इंजन तो स्मूथ रहता है पर pickup हलकी कम हो जाती है
. इंजन की लाइफ कम होती है
cng का एक सबसे बड़ा नुक्सान और देखा गया है वह है इंजन लाइफ का कम हो जाना cng पेट्रोल के मुकाबले सुखी होती है जिसकें कारण यह इंजन में लगे हेड के वाल्व को काट देती है और इंजन की लाइफ कम होती चली जाती है
. हलकी मिसिंग की समस्या होती है
cng में एक समस्या मिसिंग की देखि गई है cng हेड में लगे एग्जोस्ट वाल्व को जल्दी काटती है जिसके कारण जब हम वाहन को स्टार्ट करते है तो हल्की मिसिंग की समस्या होने लगती है
. खर्चा जादा आता है
cng का एक नुक्सान यह है की इसे लगाते समय आपका अधिक खर्चा आ जाता है जो पेट्रोल के मुकाबले जादा होता है परन्तु बाद में यह सस्ती पड़ती है
. जल्दी सर्विस करवानी पड़ती है
cng का एक नुकसान है की आपको अपने वाहन की सर्विस को समय से थोडा पहले करवाना पड़ता है और एयर फ़िल्टर को बदलवाना पड़ता है जिसे इंजन में कोई समस्या ना हो
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको bs6 बाइक में cng लगवा सकते है या नहीं इसके बारे पता चल गया होगा और साथ ही इसके कुछ फायदे और नुकसान के बारे में अगर आप अपनी बाइक और एक्टिवा में cng लगवाना चाहते है तो एक बात का ध्यान रखे की आपकी बाइक का इंजन ठीक हो और आपके आस पास cng का पंप हो तभी लगावे
related topic
bs6 बाइक के साइलेंसर को बदला तो हो सकते है बड़े नुक्सान
how to check bs of bike | बाइक का बीएस चेक करने के 2 easy तरीके
bs4 और bs6 बाइक मैं क्या अंतर है अगर नहीं पता है तो जल्दी जान लीजिए
bs 6 बाइक में होगा पेट्रोल कम तो हो सकते है 4 बड़े नुक्सान
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या bs6 बाइक में cng लगवाने से फायदा होगा ?
ans . हाँ आपको बाइक में cng लगवाने से अछि माइलेज प्राप्त होती है |
Q . cng बाइक की सर्विस कितने किलोमीटर पर करवानी चाहिए ?
ans . कम से कम 1500 किलोमीटर पर करवा सकते है |
Comments