आज हम आपको alto 800 lxi immobilizer light blinking problem के बारे में बताएगे जैसा की आपको पता है की alto कार में भी कंपनी ने बहुत से बदलाव किए है जैसे Air bag , Abs , और साथ ही immobilizer जो बहुत अच्छा है
immobilizer system हमारी कार के लिए बहुत अधिक फायदेमंद होता है यह एक तरह का security system होता है जो आपकी कार के चाभी के साथ जुड़ा होता है और कार को चोरी होने से बचाता है
जिस कार में immobilizer system लगा है उस कार में वही key लगेगी जो कंपनी के द्वारा आई है या जो उस कार के ecm के साथ जुडी है अगर आप कोई दूसरी key कार में लगाते है तो कार स्टार्ट नहीं होगी
immobilizer तीन चीजो से जुड़ा होता है कार की key , ecm और immobilizer जो key के पास लगा होता है और इन तीनो में एक code होता है जिसे कार स्टार्ट होती है अगर इन तीनो से में किसी एक में कोड clear हो जाता है
तो कार स्टार्ट होने में समस्या होती है और immobilizer light blink करती है और जब तक यह blink करती है तब तक कार स्टार्ट नहीं होगी इसी के साथ check engine light होती है यह भी ecm से जुडी होती है
alto 800 lxi immobilizer light blinking problem के अलग अलग कारण होते है परन्तु उसे पहले हम आपको कार के मालिक द्वारा बताई गई प्रॉब्लम के बारे में बताएगे जिसे आपको सब अच्छे से समझ आ जाए
alto 800 lxi immobilizer light blinking problem
हमारे पास एक ग्राहक का कॉल आया उनका कहना था की उनकी कार स्टार्ट नहीं हो रही है उन्होंने बताया की कार अच्छे से पूरा सेल्फ ले रही है पर कार स्टार्ट नहीं हो रही है और सेल्फ जादा लगाने के कारण उसकी बैटरी भी डाउन हो गई है
उसके बाद हमें उनसे पूछा की समस्या कब से हुई तो उन्होंने बताया की उनकी कार में चूहा था जिसके कारण कार में अधिक बदबू हो गई थी तो उन्होंने कार को सर्विस सेण्टर में भेजा था कार के निचे वाला कम्बल धोने के लिए
उसके बाद जब कार को लेकर आए तो कुछ किलोमीटर चलने के बाद कार बंद हो गई और फिर स्टार्ट नहीं हुई उसके बाद सबसे पहले कार को चेक किया गया तो पाया गया की कार में immobilizer light blinking कर रही है
और कार स्टार्ट ना होने का यह मुख्या कारण था परन्तु इसके साथ ही एक बात को और नोटिस किया गया की मीटर में immobilizer light blinking के साथ साथ key on करने पर check engine light नहीं आ रही थी
फिर चेक किया गया तो फ्यूज और ecm में पानी लगा हुआ था जो कार स्टार्ट ना होने का मुख्या कारण था क्युकी अगर मीटर में check engine light और immobilizer light blink करती है या नहीं आती तो कार स्टार्ट नहीं होती है
और यह समस्या ecm में पानी लगने के कारण हुई हमने आपको यह इसलिए बताया की अगर आप अपनी कार को साफ करवाना भी चाहते है तो ecm या उसे जुडी चीजो को बचाए पानी ना लगने दे इसे आपको बड़ा नुक्सान हो सकता है
अब बात करते है की अगर immobilizer light blinking problem होती है तो इसके मुख्या क्या कारण हो सकते है जिसे हम चेक करके फाल्ट को ठीक कर सकते है
immobilizer light blinking के कुछ मुख्या कारण
immobilizer light blinking problem के कुछ मुख्या कारण इस प्रकार है जो निचे देखने को मिल जाएगे
(1) . फ्यूज खराब होने के कारण
immobilizer light blinking problem का मुख्या कारण है फ्यूज का खराब हो जाना कार में immobilizer के लिए एक फ्यूज लगा होता है अगर यह फ्यूज खराब हो जाता है तो immobilizer light blink करने लगती है जिसके कारण कार स्टार्ट नहीं होती है इसलिए सबसे पहले फ्यूज को चेक करे
(2) . Key ख़राब होने के कारण
immobilizer light blink का दूसरा जो कारण देखा गया है वह है कार की Key का खराब हो जाना या उसके code में समस्या हो जाना अगर Key के code में समस्या हो जाती है या वह ecm के साथ मैच नहीं कर पाता है तो भी immobilizer light blink करने लगती है और कार स्टार्ट नहीं होती है इसलिए Key को भी चेक करवाए
(3) . Ecm खराब होने के कारण
immobilizer light blinking problem का मुख्या कारण है ecm में समस्या होना अगर किसी कारण वर्ष ecm में पानी लग जाता है या कई बार अपने आप ही खराब हो जाता है तो check engine light बंद हो जाती है और immobilizer light blinking करने लगती है इसलिए इस लाइट के blink का मुख्या कारण ecm होता है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको alto 800 lxi immobilizer light blinking problem के बारे में अछे से पता चल गया होगा अगर आपको इसे जुडी कोई भी समस्या नहीं होगी इस समस्या को अछे से चेक करना जरुरी है कई बार कोई छोटा fault होता है अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा तो comment करे
related topic
ford figo immobiliser reset-Immobiliser क्या है ,ख़राब होने के कारण जानेआल्टो
Maruti 800 pickup problem क्यों होती है कार बंद AC चालू करने पर
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या कार के इंजन को वोश करवाना चाहिए ?
ans . अगर कार के इंजन के पास ecm लगा हो तो कार के इंजन को वोश नहीं करवाना चाहिए इसे ecm को पानी लग सकता है |
Q . ecm को रिपेयर करवाने में कितने पैसे लगते है ?
ans . 1200 से लेकर 5000 तक लग जाते है |