Table of Contents

Misfire की समस्या तो आपकी कार में कभी ना कभी हुई होगी और आपको P0303 fault code देखने को भी मिला होगा यह कोड हमें बताता है की कार में Misfire हो रहा है और कोनसे सिलिंडर में हो रहा है

सिलिंडर 3 में Misfire के अलग अलग कारण हो सकते है इस P0303 code का काम सिर्फ हमे इतना बताना होता है की आपके 3 नंबर सिलिंडर में misfire हो रहा है किस कारण से हो रहा है यह हमें पता करना पड़ता है

यह P0303 fault code हमें ecm के द्वारा दिखाई देता है आपने अपने कार के मीटर में एक yellow colour की लाइट देखि होगी उस लाइट को चेक इंजन लाइट कहते है या बहुत से लोग वार्निंग लाइट भी कह देते है

जब कार के 3 नंबर सिलिंडर में misfire होता है तो यह सिगनल ecm को जाता है जिसे ecm को कार में हुई समस्या का पता चलता है और ecm उस signal के आधार पर मीटर में वार्निंग लाइट को ऑन करता है P0303 code को दिखाता है

इस प्रकार हमें पता चलता है की हमारी कार में misfire की समस्या है और कहाँ पर है परन्तु इसके बहुत से कारण हो सकते है इसलिए आज हम आपको P0303 code के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसे आपको आसानी हो

P0303 fault code क्या है 

P0303 Cylinder 3 Misfire Detected problem यह कोड इंजन में होने वाली misfire से जुड़ा है जो हमें एक वार्निंग लाइट के द्वारा दिखाई देता है यह हमें बताता है की सिलिंडर नंबर 3 में misfire हो रहा है

P0303 code का मतलब 

P0303 fault code का मतलब हमें fault से अवगत कराना होता है जब हमारी कार के सिलिंडर नंबर 3 में किसी कारण misfire होने लगता है तो हमारी कार के मीटर में चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है जो हमें समस्या के बारे में बताती है

इंजन में लगे सभी सेंसर को एक कोड दिया गया है और P0303 code उनमे से एक है मान लीजिए की इंजन में लगा crank सेंसर खराब हो जाता है और वह ecm को पिस्टन की पोजीशन का पता नहीं बता पाता है

जिसके कारण ecm फ्यूल की सही सप्लाई नहीं कर पाएगा या फ्यूल को बंद कर देगा और crank सेंसर से जुड़ा कोड ऑन कर देगा चेक इंजन लाइट के साथ इसी प्रकार जब 3 नंबर सिलिंडर का प्लग या इंजेक्टर खराब होता है

तो misfire होने लगता है जिसके कारण फ्यूल की सप्लाई में समस्या होती है और ecm को signal मिलते है और ecm चेक इंजन लाइट को ऑन कर P0303 code को दिखाता है और misfire की जानकारी देता है

P0303 code आने के कारण 

P0303 code आने के बहुत से अलग अलग कारण हो सकते है जो बहुत बार देखे गए है जानते है उन कारणों के बारे में

समान्य कारण

.  3 नंबर सिलिंडर का प्लग खराब होने के कारण

.  3 नंबर सिलिंडर की प्लग की तार कट या खराब हो जाने के कारण

.  3 नंबर सिलिंडर का इंजेक्टर चोक होने के कारण

.  डीसटीब्यूटर खराब होने के कारण

.  3 नंबर सिलिंडर के इंजेक्टर में सप्लाई ना आने के कारण

.  फ्यूल की सप्लाई कम होने के कारण

गंभीर कारण

हेडगेसकिट फट जाने के कारण

.  हेड के वाल्व लिक हो जाने के कारण

.  3 नंबर सिलिंडर की वाल्व सील खराब होने के कारण

टेपट टाईट होने के कारण

ऑक्सीजन सेंसर खराब होने के कारण

crank सेंसर खराब होने के कारण

एयर मॉस फ्लो सेंसर खराब होने के कारण

P0303  code आने के लक्ष्ण 

इस कोड के आने पर कार में अलग अलग प्रकार के आपको लक्ष्ण देखने को मिलेगे जो इस प्रकार है

.  चेक इंजन लाइट का ऑन हो जाना

.  misfire की समस्या होना

मिसिंग होना

माइलेज कम हो जाना

pickup बहुत कम हो जाना

P0303 code को कैसे ठीक करे 

आप आसानी से P0303 code को ठीक कर सकते है easy स्टेप के अनुसार जानते है उन स्टेप के बारे में जो इस प्रकार है

.  स्टेप 1

सबसे पहले कार को स्कैन करो और फाल्ट की जांच करो की क्या सिर्फ एक ही सिलिंडर में misfire हो रहा है या अन्य में भी समस्या है उसके बाद P0303 code की जांच करो यह हमे क्या बता रहा है

.  स्टेप 2

उसके बाद आपको सबसे पहले 3 नंबर सिलिंडर के प्लग को चेक करना है शॉट तो नहीं है या खराब तो नहीं है उसके लिए आप प्लग की तार निकाल कर भी चेक कर सकते है या प्लग को बाहर निकालकर भी चेक कर सकते है

.  स्टेप 3

अगर प्लग ठीक है तो एक बार प्लग की तार की जांच करे कही से कटी ना हो क्युकी तार कटी होने के कारण भी misfire की समस्या होती है साथ ही डीसटीब्यूटर को चेक करे उसमे डस्ट तो नहीं है

.  स्टेप 4

उसके बाद आपको 3 नंबर सिलिंडर के इंजेक्टर को चेक करना है चोक तो नहीं है साथ ही फ्यूल इंजेक्टर के ग्रिप को चेक करे और उसमे आने वाले signal को मल्टीमीटर के द्वारा चेक करे आ रहा है या नहीं

.  स्टेप 5

उसके बाद आपको फ्यूल के प्रेशर को चेक करना है सही मात्रा में फ्यूल आ रहा है या नहीं उसके लिए आप फ्यूल फ़िल्टर या पंप को चेक कर सकते है

.  स्टेप 6

उपर बताए अनुसार अगर सही चीजे ठीक है तो आपको एक बार टेपट चेक करने है हेड के वाल्व चेक करने है अगर हो सके तो सेंसर को चेक करे परन्तु देखा गया है जादातर समस्या प्लग , इंजेक्टर , और प्लग की तार में आती है

P0303 code फिक्स होने पर क्या करे 

अगर आपकी कार में यह कोड फिक्स हो जाता है तो आप क्या कर सकते हो जानिए

प्लग को बदल सकते हो

इंजेक्टर को साफ़ करवा सकते हो

.  प्लग की तार को बदल सकते हो

.  डीसटीब्यूटर को बदल सकते हो

.  फ्यूल फ़िल्टर को बदल सकते है

इन सभी चीजो को बदलने से पहले एक बार जाँच कर ले 

किन किन कारो में P0303 code आता है 

.  swift

.  alto

i 20 

.  i 10

.  verna

.  kwid

.  pulse

honda city 

.  honda civic

.  nissan micra

निष्कर्ष 

आशा करते है की आपको P0303 code के बारे में पता चल गया होगा अगर आपको P0303 code से जुडी कोई समस्या है तो आप कमेंट करे जिसे हम आपको मदत कर सके

related topic 

p0300 fault code क्या है | P0300 Random/Multiple Cylinder Misfire Detected problem

P0301 fault code क्या है | P0301 Cylinder 1 Misfire Detected problem

P0302 Cylinder 2 Misfire Detected problem

P0340 कोड क्या है CHECK ENGINE LIGHT ON | How do I fix error code P0340

p0335 कोड क्या है crankshaft position sensor code | क्यों आता है यह code

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . P0303 fault code क्या है

ans . P0303 Cylinder 3 Misfire Detected Problem यह कोड इंजन में होने वाली Misfire से जुड़ा है जो हमें एक वार्निंग लाइट के द्वारा दिखाई देता है यह हमें बताता है की सिलिंडर नंबर 3 में Misfire हो रहा है

Q . P0303 fault code आने पर सबसे पहले क्या करे ?

ans . आपको सबसे पहले प्लग को चेक करना है उसमे आने वाले करेंट को चेक करना है |

Categorized in: