कार हमारी लाइफ का सबसे बड़ा हिसा बन गया है जो हमारे लिए जरुरी है और जैसे जैसे समय बढ़ता जा रहा है कार में बदलाव भी उसी प्रकार हो रहे है जैसे की without clutch cars जो आज के समय मार्किट में टॉप पर है
जैसा की आपको पता ही है की सभी कारे क्लच में है परन्तु कुछ साल पहले इन्ही कार में एक कार और आई थी जिसे हम automatic car कहते है इसमें clutch नहीं है इसमें सिर्फ accelerator और ब्रेक है
और इस ही खूबी के कारण अब के समय में यह कार अधिक प्रचलित हुई है क्युकी आज के समय में ट्रेफिक बहुत अधिक बढ़ गई है जिसके कारण बार बार गियर और clutch दाबने में समस्या होती थी
परन्तु automatic car में आपको सिर्फ एक बार गियर को लगाना होता है और clutch पेडल तो होता ही नहीं है जहाँ रोकनी है वहा पर ब्रेक लगाए और फिरसे चलना शुरू कर दे
इसका सबसे जादा फायदा महिलाओं को हुआ है क्युकी महिलाओं को गियर और clutch वाली कार को चलाने में समस्या होती थी और इस automatic car में उन्हें आराम मिलता है
मार्किट में आपको without clutch cars कार हर कंपनी की मिल जाएगी और सभी अच्छी है इसलिए आज हम कुछ automatic car के बारे में जानकारी देंगे जिसे आपको आसानी होगी
top 10 without clutch cars
बिना क्लच वाली कार के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगी जो इस प्रकार है –
(1) . hyundai i20 automatic
सबसे पहली कार जिसके बारे में हम आपको बता रहे है यह है hyundai i20 यह कार बहुत ही अच्छी कार है अच्छी माइलेज के साथ यह आपको पेट्रोल और डीजल दोनों में आसानी से मिल जाती है इस कार की pickup और इंजन भी आपको बहुत अच्छे पॉवर का मिल जाता है जानते है इसके बारे में
प्राइस 7.03 लाख
माइलेज 19.65 से 25.2 किलोमीटर पर लिटर
इंजन 998 से 1493 cc
फ्यूल पेट्रोल और डीजल
सेफ्टी 3 स्टार
सीट 5 सीट
ट्रांसमिशन automatic
(2) . tata punch automatic
जैसे की आपको पता ही होगा की अभी कुछ समय पहले से ही tata कंपनी automatic cars बहुत ही अच्छी निकाल रही है पेट्रोल और डीजल में उनमे से एक कार है tata punch जो की आपको आटोमेटिक ट्रांसमिशन में आसानी से मिल जाती है और इसके फीचर भी आपको बहुत अच्छे मिल जाते है जानते है इसके बारे में
प्राइस 5.83 से 9.49 लाख
माइलेज 18.97 किलोमीटर पर लिटर
इंजन 1199cc
फ्यूल पेट्रोल
ट्रांसमिशन automatic
सिट 5 सिट
बूट स्पेस 366
फ्यूल टैंक 37.0
पॉवर 84.48 bhp@6000 आरपीएम
इंजन सिलेंडर 3 सिलेंडर
(3) . maruti baleno automatic
यह कार आपको blue colour में सबसे अधिक मिल जाएगी और माइलेज के मामले में यह सबसे अच्छी है और अधिकतर लोगो को पसंद आई है इंजन के मालमे में यह सबसे अच्छी कार है क्युकी इसका इंजन अधिक साइलेंट है इसमें आपको अंदर जगह भी अच्छी मिल जाती है जाइए इसके बारे में
प्राइस 8.01 लाख
माइलेज 19.56 किलोमीटर पर लिटर
इंजन 1197 cc
फ्यूल पेट्रोल
सीट 5
ट्रांसमिशन automatic
पॉवर 82 bhp @6000 आरपीएम
सिलेंडर 4
(4) . maruti suzuki swift automatic
maruti suzuki swift automatic बहुत ही लोकप्रिय कार है अधिकतर लोग इस कार को लेना चाहते है मार्किट में सबसे जादा डिमांड swift कार की ही है और यह आसानी से मिल भी जाती है और इसका आपको सभी पार्ट भी सस्ते मिल जाते है जिसे आपको समस्या नहीं होती है जानिए इसके बारे में
प्राइस 7.31 लाख
माइलेज 23.76 किलोमीटर पर लिटर
इंजन 1197 cc
फ्यूल पेट्रोल
सीट 5
ट्रांसमिशन automatic
पॉवर 89bhp@6000 आरपीएम
सिलेंडर 4
(5) . honda city automatic
यह कार अपनी pickup और अच्छी performance के कारण मार्किट में बरकरार है और अधिकतर लोग honda city कार को लेना पसंद करते है यह कार भी आपके लिए अच्छी रहेगी जाइए इसके बारे में
प्राइस 11.46 से 15.41 लाख
माइलेज 24.1 किलोमीटर पर लिटर
इंजन 1498 cc
फ्यूल डीजल
सीट 5
ट्रांसमिशन automatic
पॉवर 97.89bhp@3600आरपीएम
सिलेंडर 4
(6) . maruti suzuki celerio automatic
maruti suzuki की यह कार मार्किट में बहुत पहले ही आ चुकी है और बहुत से लोगो ने इस कार को लिया है और अपने अनुभव के द्वारा इसकी प्रसंशा की है यह आपके लिए एक अच्छा साधन है जानिए इसके बारे में
प्राइस 7.31 लाख
माइलेज 35.6 km/kg
इंजन 998 cc
फ्यूल पेट्रोल
सीट 5
ट्रांसमिशन automatic और manual
पॉवर 65.71 bhp@5500 आरपीएम
सिलेंडर 3
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 32.0
(7) . toyota fortuner automatic
. toyota fortuner automatic आज तक की सबसे जादा पसंद की जाने वाली कार है क्युकी इसकी लुक बहुत अच्छी है और यह बहुत अधिक ऊँची है जिसके कारण लोग इसे लेते है साथ ही इसके इंजन में अधिक पॉवर है और इसी कारण इस कार का इंजन खराब नहीं होता है जानिए इसके बारे में
प्राइस 31.79 से 48.43 लाख
माइलेज 10 से 14.4 किलोमीटर पर लिटर
इंजन 2694 से 2755 cc
फ्यूल डीजल और पेट्रोल
सीट 7
ट्रांसमिशन automatic और manual
पॉवर 201.15 bhp@3000 से 3400 आरपीएम
सिलेंडर 4
(8) . mahindra thar automatic
जैसा की आपको पता ही है की mahindra थार अभी कुछ समय पहले ही मार्किट में आई है और आते ही इसने तहलका सा मचा दिया है सबसे जादा ली जाने वाली कार में से एक बन गई है इसकी लुक दूसरी कार से बहुत अलग है जानिए इसके बारे में
प्राइस 13.53 से 16.3 लाख
माइलेज 15.2 किलोमीटर पर लिटर
इंजन 2184 cc
फ्यूल पेट्रोल
सीट 4
ट्रांसमिशन automatic
पॉवर 130 bhp@3750 आरपीएम
सिलेंडर 4
(9) . vitara brezza automatic
maruti suzuki की यह कार बहुत ही अच्छी है यह स्विफ्ट कार जैसी ही है परन्तु उसे थोड़ी अलग है इसमें आपको अच्छी पॉवर मिल जाती है और इसका पार्ट भी आपको सस्ता मिल जाता है जिसे आपको फायदा होता है जानिए इसके बारे में
प्राइस 7.84 से 11.49 लाख
माइलेज 18.76 किलोमीटर पर लिटर
इंजन 1462 cc
फ्यूल पेट्रोल
सीट 5
ट्रांसमिशन automatic
पॉवर 103.26 bhp@6000 आरपीएम
सिलेंडर 4
(10) . mahindra xuv 700
महिंद्रा xuv 700 अपने फीचर के कारण मार्किट में आते ही छा गई है क्युकी इसके अन्दर बहुत से एसे अच्छे और शानदार फीचर है जो किसी दूसरी कार में आपको इस दाम में नहीं मिलेगे साथ ही यह बहुत बड़ी कार है जाइए इसके बारे में
प्राइस 13.18 से 24.58 लाख
माइलेज 17.19 किलोमीटर पर लिटर
इंजन 2198 cc
फ्यूल डीजल
सीट 7
ट्रांसमिशन automatic
पॉवर 182.38 bhp@3500आरपीएम
सिलेंडर 4
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60.0
यह सभी automatic cars है जिनके बारे में हमने आपको उपर बताया है यह कार मार्किट में अभी टॉप पर है जिनको अधिकतर लोग ले रहे है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको without clutch cars के बारे में पता चल गया होगा जिसे आपको कार की माइलेज और अन्य कुछ जानकारी मिल गई है जो कार आपको अच्छी लगे आप वह ले सकते है अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा तो कमेंट करे
related topic
सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल 2021
क्या इलेक्ट्रिक कार में इंजन होता है
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या आटोमेटिक कार में क्लच पलेट डलती है ?
ans . हाँ आटोमेटिक कार में भी क्लच प्लेट जल्दी है पर आटोमेटिक कार की क्लच प्लेट खराब नहीं होती है |
Q . आटोमेटिक कार में क्या बार बार गियर लगाना पड़ता है ?
ans . नहीं आप सिर्फ कार चलाने से पहले एक बार गियर लगाए उसके बाद आप सिर्फ कार को चलाए गियर को लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है क्युकी उसमे गियर में मोड होते है जैसे ड्राइविंग मोड , न्यूटल मोड़ , पार्किंग मोड , स्पीड मोड |