Table of Contents

आज हम आपको bike battery repairing के बारे में बताएगे battery bike का बहुत महत्वपूर्ण पार्ट है जिसे पूरी bike का इलेक्ट्रोनिक सिस्टम काम करता है एसे में अगर bike की battery खराब हो जाती है तो आप सोचेगे की क्या battery दोबारा काम में आ सकती है आपका यह सोचना सही है

आपको बता दे की bike की battery को repairing किया जा सकता है और आप battery को दोबारा इस्तेमाल में ला सकते है अधिकतर लोगो का कहना होता है की repairing battery जादा समय तक नहीं चलती है

इसलिए वो आप पर निर्भर करता है की आप battery repairing करवाते हो या नई लगवाते हो जहाँ तक हमारा कहना है आप battery को नई ही बदलवाए  

bike battery repairing

battery repairing करने से पहले आपको एक बात का ध्यान रखना है की जो battery आप repairing करना चाहते है वह 4 साल से ज्यादा पुरानी ना हो अगर 4 साल से ज्यादा पुरानी बैटरी हुई तो repairing नहीं होगी

इसके अलावा आप एक बात का ध्यान और रखे की battery repairing करते समय आपके पास कोई बच्चा ना हो नहीं तो समस्या हो सकती है इसलिए बच्चो को दूर रखे bike battery repairing का तरीका इस प्रकार है

bike battery repairing

step . 1

सबसे पहले आपको अपनी बाइक को बड़े स्टैंड पर खड़ा कर लेना है उसके बाद key को बंद कर देना है और battery के कवर को खोलना है जिसे साइड कवर भी कहते है

step . 2

कवर खोलने के बाद आपको battery के उपर लगे स्पॉट को खोलना है उसमे 10 नंबर का बोल्ड होता है उसे खोले और साइड में रख दे उसके बाद battery के टर्मिनल को साफ़ करो

step . 3

battery के टर्मिनल को साफ़ करने के बाद आपको टर्मिनल को खोल लेना है और battery को बाहर निकाल लेना है और यही से bike battery repairing का कार्य शुरू होगा

step . 4

अब आपको battery को कपडे से साफ़ करना है और पानी से अच्छे से साफ़ कर लेना है उसके बाद आपको battery के उपर लगे एक लम्बे से कवर को खोलना है जिसे आपको छोटे छोटे छेद दिखाई देंगे

step . 5

उसके बाद आपको उन छेद में चेक करना है की पानी है या नहीं अगर पानी नहीं है तो आपको उसमे पानी डालना पड़ेगा उसके लिए आप या तो घर पर रखे इन्वेटर के पानी का इस्तेमाल कर सकते है या बाजार से बैटरी का पानी ले सकते है

step . 6

bike battery repairing के लिए मुख्या काम है उसमे पानी डालना आपको battery में पानी डालने के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल करना होगा आपको एक इंजेक्शन लेना है और इंजेक्शन में बैटरी का पानी भरकर battery के सभी छेद में डाल देना है 

step . 7

उसके बाद जब battery के सभी छेद में पानी डल जाए तो आपको बैटरी के उपर लगे लम्बे कवर को लगाना है अच्छे से कवर लगाने के बाद battery को अच्छे से साफ़ कर दे

step . 8

उसके बाद आपको battery को कम से कम 4 घंटे तक चार्ज पर लगाकर रखना है जब battery पूरी तरह चार्ज हो जाए तो आपको multimeter को लेना है और 20 v पर सेट कर देना है  और multimeter की काली तार battery के negative टर्मिनल में लगाना है और लाल तार positive में लगा देनी है

step . 9

उसके बाद आपको  multimeter में पॉइंट देखने को मिलेगे अगर battery सही होगी तो पॉइंट 12.15 या उसे थोडा जादा दिखाई देगा अगर पॉइंट 12 से उपर हुए तो battery repairing हो गई है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको bike battery repairing के बारे में पता चल गया होगा bike battery repairing से पहले आपको दो बातो का ध्यान रखना है पहला आपको 4 साल से पुरानी battery को repairing नहीं करना है और battery को बच्चों से दूर रखकर repairing करना है , अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा तो कमेंट करे

related topic 

how to check bike battery with multimeter | बाइक बैटरी को मल्टीमीटर के द्वारा कैसे चेक करे

10 symptoms of bad battery car-कार की बैटरी खराब होने से पहले के लक्षण

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . 12 वोल्ट की बैटरी को रिपेयर कैसे करें?

ans . आपको 12 वोल्ट की बैटरी रिपेयर करने के लिए सबसे पहले आपको बैटरी में पानी डालना है उसके बाद उसे 4 घंटे के लिए चार्जिंग पर लगा देना है |

Q . बैटरी के आस पास कौन से समस्या आती है?

ans . बैटरी के आस पास सबसे जादा समस्या फ्यूज खराब होने की आती है |