Table of Contents

aceclofenac paracetamol tablet का मुख्या काम शरीर में अलग अलग प्रकार के दर्द को ठीक करना है यह ऑस्टियोआर्थराइटिस , सिर दर्द , बदन दर्द , जोड़ो में दर्द को कम करती है

इसके एक पते में आपको 10 tablet मिल जाती है इस tablet के ऊपर आपको mrp देखने को नहीं मिलेगी फिर भी यह आपको आपके पास किसी मेडिकल स्टोर से 60 रूपये की आसानी से मिल जाती है

आज के समय में अधिक भागदोड के कारण और अधिक काम करने के कारण शरीर में दर्द , सिर में दर्द , पेरों में दर्द और सुजन की समस्या होने लगती है एसे में एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट आप ले सकते है

यह दर्द को कम करता है यह डॉक्टर के सलाह के अनुसार मिलने वाली tablet है और इसको लेने से पहले उम्र और लिंग को देखा जाता है इसके अलावा कोई पुरानी बिमारी न हो या मरीज किसी बिमारी से ग्रस्त न हो

इस tablet को इस्तेमाल करने की सलाह मुख्या रूप से तब दी जाती है जब किसी अन्य tablet से दर्द आराम न हो रहा हो जब सभी tablet का इस्तेमाल कर लिया हो तब यह teblet दी जाती है

इस tablet को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह ले और ज्यादा मात्रा में इस tablet का इस्तेमाल न करे इसे आपको sife effect हो सकते है आइए जानते है इसके इस्तेमाल के बारे में

aceclofenac paracetamol tablet uses in hindi

aceclofenac-paracetamol-tablet-uses-in-hindi

एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल उम्र लिंग कोई नई या पुरानी बीमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में समस्या न हो

जैसा की आपको बताया है की इस tablet का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी अन्य tablet से दर्द ठीक न हो रहा हो इस tablet को आपको पानी के साथ नहीं लेना है आपको इस tablet को दूध के साथ ही लेना है

अगर आप इस tablet का इस्तेमाल पानी के साथ करते है तो गैस से सम्बंधित समस्या हो जाएगी इसके अलावा आपको इस tablet को खाना खाने के कुछ देर बाद लेना है खाली पेट इस tablet का सेवन न करे

आप aceclofenac tablet की अधिकतम मात्रा 1 या 2 tablet ले सकते है इसे ज्यादा इसका सेवन न करे और tablet लेने से पहले ध्यान रहे की आपको कोई बिमारी न हो अगर है तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार इसका सेवन करे

बिमारी :ऑस्टियोआर्थराइटिस , अन्य दर्द
मात्रा :एक समय में 1 टेबलेट
दिन में कितनी बार ले :2 बार ले
खाना खाने से पहले या बाद में :खाने के बाद ले
किसके साथ ले :दूध के साथ ले
सलाह :डॉक्टर की सलाह जरुर ले
ज्यादा मात्रा में न ले

एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट के फायदे

किस किस प्रकार के दर्द में aceclofenac tablet का इस्तेमाल किया जाता है आइए जानते है

मुख्या लाभ

(1) . ऑस्टियोआर्थराइटिस में लाभकारी है

एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट ऑस्टियोआर्थराइटिस के लिए बहुत लाभकारी है आप ऑस्टियोआर्थराइटिस की समस्या में डॉक्टर की सलाह के अनुसार इसे ले सकते है ऑस्टियोआर्थराइटिस जोड़ो में होने वाला दर्द है साथ ही जोड़ो में सुजन होती है चलने बैठने उठने में समस्या होती है एसे में एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट लाभकारी है

(2) . रूमेटाइड अर्थराइटिस में लाभकारी है

रूमेटाइड अर्थराइटिस के लिए भी एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट लाभकारी है इसके दोरान हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली अपने खुद के उत्को को नुक्सान पहुचाने लगती है जिसे जोड़ो की परत कमजोर होती है और जोड़ो में दर्द होता है सुजन होती है चलने में समस्या होती है

(3) . जोड़ो में दर्द के लिए लाभकारी है

जोड़ो के दर्द के लिए भी एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट लाभकारी है यह मुख्या गठिया जैसी समस्या होती है इसमें भी आपके जोड़ो में सुजन दर्द होता है यह रूमेटाइड अर्थराइटिस ही है

अन्य लाभ

(1) . सिर दर्द में करे इस्तेमाल

इस tablet का इस्तेमाल सिर दर्द के लिए आप कर सकते है आज के समय में सिर में दर्द होना आम समस्या है और कई बार अधिक मात्रा में सिर में दर्द होने लगता है इसके लिए आप aceclofenac tablet का इस्तेमाल कर सकते है

ध्यान रहे की सिर में दर्द होने पर पहले आप नार्मल tablet ले अगर आपको आराम नहीं मिल रहा है तो आपको इस tablet का इस्तेमाल करना है इसे आपको आराम मिलेगा

(2) . बदन दर्द में करे इस्तेमाल

बदन दर्द की समस्या के लिए भी यह टेबलेट बहुत अधिक फायदेमंद है बदन दर्द होने पर शरीर टुटा हुआ महसूस होता है एसे में आप इस tablet को शाम को दूध के साथ खाना खाने के बाद ले सकते हो इसे आराम मिलेगा

(3) .  दुर्घटना के कारण हुए दर्द में करे इस्तेमाल

दर्द की बता करे तो कई बार दुर्घटना के कारण हमारे शरीर में कई जगह चोट लग जाती है और लगातार दर्द होते रहता है एसे में अगर आप इस tablet का इस्तेमाल कर सकते है परन्तु उसे पहले आप कम पॉवर वाली teblet का इस्तेमाल करे अगर आराम न मिले तो इस tablet का इस्तेमाल करे

(4) .  दांत के दर्द में करे इस्तेमाल

दांतों के दर्द के लिए भी यह tablet बहुत असरदार होती है यह दांत के दर्द से जल्दी आराम दिलाती है दांत के दर्द के लिए इस tablet का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार करे

(5) .  पैरों में सुजन होने पर करे इस्तेमाल

पैरों में सुजन होने के कई कारण होते है जब शरीर के किसी अंग में समस्या होती है तो सुजन होती है एसे में आप aceclofenac tablet का इस्तेमाल कर सकते है आपको सुजन से जल्दी आराम मिलेगा

(6) . घुटने में दर्द होने पर करे इस्तेमाल

घुटने में दर्द की समस्या जादातर बुजुर्ग में देखि जाती है परन्तु अब युवा पीढ़ी में भी घुटने में दर्द की समस्या होने लगी है इसके लिए आप इस tablet का इस्तेमाल कर सकते है आपको जल्दी आराम मिलेगा

(7) . बुखार होने पर इसका इस्तेमाल करे

बुखार जो की एक आम समस्या है और कई कारणों से हमें बुखार हो जाता है बुखार को कम करने के लिए aceclofenac tablet बहुत फायदेमंद होती है इस tablet में बुखार को कम करने वाली ओषधियाँ पाई जाती है कोशिस करे की बुखार किसी नार्मल tablet से ठीक हो जाए बाद में इस tablet का इस्तेमाल करे

उपर बताई गई समस्या में आप एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते है

एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट दुष्प्रभाव

aceclofenac tablet दर्द के लिए फायदेमंद है परन्तु अगर ज्यादा मात्रा में इस teblet का इस्तेमाल किया गया और गलत तरीके से किया गया तो side effect हो सकते है जो इस प्रकार है

(1) . अपच की समस्या का हो जाना

(2) . सिने में जलन हो जाना

(3) . पेट में दर्द हो जाना

(4) . उलटी होना

(5) . दस्त की समस्या होना

(6) . खुजली की समस्या हो जाना

(7) . चक्र आने की समस्या हो जाना

(8) . कब्ज की समस्या हो जाना

(9) . पीलिया हो जाना

(10) . लीवर में समस्या हो जाना

यह side effect आपको तब देखने को मिलते है जब आप aceclofenac tablet का ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करते है और गलत तरीके से करने लगते है

एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट की सावधानियाँ

यह tablet अलग अलग प्रकार के दर्द के लिए  बहुत फायदेमंद है परन्तु इस tablet को लेते समय या लेने से पहले आपको कुछ बातो पर ध्यान देना होगा इस tablet को लेने से पहले की सावधानियाँ जो इस प्रकार है

(1) . एलर्जी होने पर न ले

अगर आपको किसी प्रकार की पुरानी या नई एलर्जी की समस्या है या आपको इस tablet से ही एलर्जी की समस्या हो तो आप इस tablet का इस्तेमाल न करे सावधानी बरते

(2) . कोई बिमारी होने पर इस टेबलेट को न ले

आपको पता चल ही गया है की यह डॉक्टर की सलाह के द्वारा मिलने वाली tablet है इसलिए अगर आपको कोई बिमारी है फिर वह नई हो या पुरानी तो इस tablet का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर ले खुद इस tablet का सेवन न करे

(3) . बचे इस टेबलेट का सेवन न करे

ध्यान रहे की 15 साल से निचे के बच्चो को एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना है इसे side effect हो सकता है आपको समस्या होगी

(4) . प्रेग्नेंट महिला इस tablet का सेवन न करे

प्रेगनेंसी के दोरान माँ को सभी चीजे ध्यान से खानी चाहिए अगर प्रेगनेंसी के दोरान आपको दर्द है तो आप इस tablet का इस्तेमाल न करे इसे आपको समस्या हो सकती है और डॉक्टर से सलाह ज़रुर ले

(5) . शराब के साथ इस टेबलेट को न ले

ध्यान रहे की आपको शराब के साथ एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट का सेवन नहीं करना है हाँ अगर आप शराब को छोड़ दते है और आपके शरीर में दर्द की समस्या हो तो डॉक्टर की सलाह के द्वारा यह tablet ले सकते है

यह भी पढ़े – धुम्रपान छोड़ने की होम्योपैथिक मेडिसिन

(6) . अल्सर होने पर इस टेबलेट को न ले

अलसर की समस्या मुहँ में हो या पेट में आपको इस tablet का सेवन नहीं करना है क्युकी यह अल्सर  की समस्या को बढ़ा सकती है और डॉक्टर से जरुर मिले और सलाह ले

(7) . हार्ट की समस्या होने पर इस टेबलेट को न ले

हार्ट से जुडी कोई भी समस्या होने पर आपको इस tablet का इस्तेमाल नहीं करना है अगर आप कर रहे है तो डॉक्टर से सलाह जरुर ले

(8) . वाहन चलाते समय इस टेबलेट को न ले

वाहन चलाते समय ध्यान रहे की आपको एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट का सेवन नहीं करना है क्युकी इस tablet के इस्तेमाल के बाद नींद आ सकती है जिसे दुर्घटना हो सकती है

एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट लेने से पहले आपको उपर बताई गई बातो का ध्यान रखना है

निचे दी गई दवाइयों के साथ एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट न ले

आपको निचे बताई गई दवाइयों के साथ एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना है जो इस प्रकार है

(1) . Licab 400 xl tablet

(2) . Licab tablet

(3) . Lefno 20 tablet

(4) . Lefno 10 tablet

(5) . zen retard 400 tablet

(6) . tegritad 200 tablet

(7) . Repace h tablet

(8) . Brafamol tablet

निचे बताई गई बीमारियों में एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट न ले

जिन बीमारियों के बारे में निचे बताया गया है उनमे एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना है जो इस प्रकार है

(1) . अल्सर की समस्या में न ले

(2) . पेट के अल्सर में न ले

(3) . एलर्जी की समस्या में न ले

(4) . हृदय से जुडी समस्या में न ले

उपर बताई गई बीमारी में एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट न ले

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको aceclofenac paracetamol tablet के बारे में पता चल गया होगा किसी भी tablet का side effect हमें तब होता है जब हम ज्यादा मात्रा में और गलत तरीके से और बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल करते है सही तरीके से सेवन से हमें इसका फायदा होगा इसके अलावा अगर आपको दर्द की समस्या है तो आप डॉक्टर से सम्पर्क करे

related topic 

गठिया रोग क्या है – arthritis in hindi

paracetamol tablet uses in hindi

घर पर बुखार भगाने के अचूक घरेलु नुश्खे

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . बिना बुखार के पैरासिटामोल लेना सुरक्षित है या नही ?

ans . बिना बुखार के tablet का इस्तेमाल करना आपके लिए जादा नुकसानदायक नहीं है परन्तु बिना बुखार के इस tablet का इस्तेमाल ना करे |

Q . पैरासिटामोल andinuprofen खाने के 3 घंटे baad ड्रिंक कर सकते है ?

ans . पैरासिटामोल andinuprofen खाने के 3 घंटे के बाद आपको ड्रिंक का सेवन नहीं कराना है इसे आपको नुक्सान हो सकता है वेसे किसी भी टेबलेट के साथ ड्रिंक का सेवन नहीं करना चाहिए |

Q . क्या लीवर के मरीज को Aceclofenac Tablet का सेवन करना चाहिए ?

ans . लीवर के मरीज को Aceclofenac Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए |

Q . एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट के एक पते में कितनी tablet आती है ?

ans . Aceclofenac Tablet के एक पते में आपको 10 tablet मिल जाती है |

Q . इसके जादा इस्तेमाल से side effect होते है या नहीँ ?

ans . हाँ अगर आप एसिक्लोफेनाक पेरासिटामोल टैबलेट का जादा मात्रा में इस्तेमाल करते है तो आपको side effect हो सकते है |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है