Table of Contents

paracetamol plus tablet का इस्तेमाल पुरे दिन में हजारो लोग करते है क्युकी यह टैबलेट बुखार और दर्द के लिए सबसे अच्छी है इस टैबलेट का सेवन बच्चे से लेकर बड़े सभी करते है

पेरासिटामोल प्लस बुखार को जल्दी से कम करके मरीज को आराम दिलाती है पेरासिटामोल प्लस को pcm के नाम से भी जाना जाता है इस टैबलेट की ओरल डोस कम से कम 650mg होती है बड़े लोगो के लिए (बच्चे के लिए नहीं)

और इसको 4 या 6 घंटे बाद दोबारा ले सकते है यह tablet मुख्या रूप से हमारे दिमाग को सिगनल देकर दर्द को खत्म करने का काम करती है हमारे दिमाग के अंदर कॉक्स नाम का एक एंजाइम निकलता है

जब हमें बुखार होता है या कोई बेक्टीरियल इन्फेक्शन होता है तो कॉक्स एंजाइम हमारे शरीर के तापमान को बढ़ा देता है उसके बाद जब आप पेरासिटामोल प्लस टैबलेट मुहँ के द्वारा लेते है

तो यह टैबलेट हमारे खून में जाकर मिल जाती है जिसे यह खून के माध्यम के द्वारा दिमाग में जाती है और कॉक्स एंजाइम के रिलीज को रोक देती है जिसे शरीर का तापमान कम हो जाता है जिसे बुखार खत्म हो जाता है इस प्रकार यह tablet काम करती है

यह टैबलेट उम्र , लिंग , और पुरानी या नई बिमारी को ध्यान में रखकर दी जाती है और डॉक्टर की सलाह के अनुसार आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो जानिए कोनसे अलग अलग प्रकार के दर्द में इस टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है

paracetamol plus tablet uses in hindi

paracetamol plus tablet

पेरासिटामोल प्लस टैबलेट का इस्तेमाल बीमारी , आयु , और लिंग को ध्यान में रखकर किया जाता है इसके साथ ही इस टैबलेट के इस्तेमाल से पहले कुछ बातो को ध्यान में रखा जाता है

पेरासिटामोल प्लस का सेवन आपको खाना खाने के कुछ समय बाद करना है आप दिन में 1 या 2 टैबलेट ले सकते हो डॉक्टर की सलाह के अनुसार आपको यह टैबलेट पानी के साथ लेनी है

अगर आप रात को एक टैबलेट लेते हो तो आपको उसी समय नहीं सोना है टैबलेट लेने के कुछ समय बाद सो जाए और रात को खाने में हल्का खाना खाकर ही टैबलेट ले

जब बुखार या दर्द ठीक हो जाए तो एक tablet ले सकते हो इसे बुखार या दर्द बिलकुल ठीक हो जाएगा और दोबारा जल्दी से नही होगा खाली पेट इस टैबलेट का सेवन न करे इसे side effect हो सकते है

अगर आपकी उम्र 12 से 15 साल की है तो आप हर 4 या 6 घंटे के बाद एक टैबलेट ले सकते है आप पेरासिटामोल प्लस टैबलेट की हर टैबलेट में 4 या 6 घंटे का समय जरुर रखे और दिन में 4 टैबलेट से जादा न ले

बिमारी :बुखार , सिर दर्द , दांत में दर्द , जोड़ो में दर्द
उम्र :सभी ले सकते है
लिंग :पुरुष और महिला
मात्रा :1 टैबलेट एक समय में
दिन में कितनी बार ले :2 बार ले
खाने के बाद या पहले :खाने के बाद ले
किसके साथ ले :पानी के साथ ले
सलाह :डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है
ज्यादा मात्रा में न ले

पेरासिटामोल प्लस टैबलेट के फायदे

अब जानते है की किस अलग अलग प्रकार के दर्द में पेरासिटामोल प्लस टैबलेट इस्तेमाल की जाती है

(1) . बुखार में इस्तेमाल करे

इस टैबलेट का सबसे जादा इस्तेमाल बुखार को कम करने के लिए किया जाता है इसकी एक खुराक ही बहुत जल्दी बुखार को कम कर देती है आप दिन में 2 टैबलेट ले सकते है इसे जल्दी आराम मिलेगा

(2) . सिर दर्द में इस्तेमाल करे

सिर में दर्द की समस्या सभी को होती है क्युकी भाग दोड की इस ज़िन्दगी में बहुत काम है जिसे सिर दर्द होने लगता है और यह टैबलेट सिर के दर्द को आसानी से खत्म कर देती है और आराम मिलता है

(3) . जोड़ो के दर्द में इस्तेमाल करे

जोड़ो में दर्द होना आम बात है और यह दर्द कई बार किसी बड़ी बिमारी का कारण भी होता है इसलिए पहले डॉक्टर से मिले उसके बाद पेरासिटामोल प्लस टैबलेट का सेवन कर सकते है दर्द कम होगा

(4) . दांत के दर्द में इस्तेमाल करे

दांत में दर्द होने पर बहुत समस्या होती है ठंडी चीजे नही खा पाते है अगर खाते है तो दर्द होता है आप पेरासिटामोल प्लस टैबलेट का सेवन दांत के दर्द को कम करने के लिए कर सकते है

(5) . मलेरिया में इस्तेमाल करे

मलेरिया बुखार फीमेल एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है जिसमे बुखार कम और जादा होता रहता है और शरीर का तापमान भी अधिक होता है मलेरिया बुखार में इस टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते है यह बुखार को कम कर देता है

(6) . साइटिका में इस्तेमाल करे

रीढ़ की हडी में से निकलने वाली नशों में जब सुजन हो जाती है तो दर्द होने लगता है जिसे साइटिका का दर्द कहते है इस दर्द में आप इस टैबलेट का सेवन कर सकते है आपको आराम मिलेगा

(7) . स्लिप डिस्क में इस्तेमाल करे

रीढ़ की हडी में गोल गोल डिस्क होती है अगर इन डिस्क में से एक डिस्क भी अपनी जगह से खिसक जाती है तो उसे स्लिप डिस्क कहते है और दर्द होता है आप इस टैबलेट का इस्तेमाल दर्द को कम करने में कर सकते है

(8) . एडी के दर्द में इस्तेमाल करे

अधिकतर लोगो की एडी फट जाती है जिसके कारण उसमे बहुत दर्द होता है और कभी कभी खून भी निकल जाता है एसे में आप पेरासिटामोल प्लस टैबलेट का सेवन कर सकते है

(9) . वायरल बुखार में इस्तेमाल करे

वायरल बुखार की समस्या सबसे ज्यादा देखि जाती है कई बार हमारे शरीर में बेक्टीरिया प्रवेश करते है जिसके कारण वायरल बुखार हो जाता है आप इस टैबलेट के इस्तेमाल से आप वायरल बुखार से आराम पा सकते है

(10) . हाथ में दर्द में इस्तेमाल करे

पेरासिटामोल प्लस टैबलेट हाथ में दर्द की समस्या को भी कम करने में मदत करता है यह दिमाग में कॉक्स एंजाइम को रोककर दर्द को कम करता है

(11) . डेंगू बुखार में इस्तेमाल करे

डेंगू बुखार तेजी से फैलने वाला बुखार है जिसमे हर साल बहुत से लोग मरते है डेंगू बुखार एडिस मच्छर के काटने से होता है इस टैबलेट के इस्तेमाल से डेंगू बुखार को कम किया जाता है जिसे आराम मिलता है

(12) . पैरों के दर्द में इस्तेमाल करे

एक ही जगह पर खड़े रहने से या बहुत जादा चलने के कारण कई बार पैरों में दर्द होने लगता है जिसे चला भी नहीं जाता है यह टैबलेट दिमाग को संकेत भेज दर्द को कम करने का काम करती है

(13) . कमर के दर्द में इस्तेमाल करे

कमर में दर्द कई कारणों से होता है जिसके कारण हमें बहुत सी समस्या हो जाती है चला नहीं जाता है अगर आपको कमर दर्द की समस्या है तो आप पेरासिटामोल प्लस टैबलेट का सेवन कर सकते है

(14) . मोच में इस्तेमाल करे

कई बार कोई काम करते समय या अचानक से मोच लग जाती है जिसके कारण दर्द होता है इस दर्द को कम करने के लिए आप पेरासिटामोल प्लस टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते है

(15) . प्रेगनेंसी में बुखार में इस्तेमाल करे

प्रेगनेंसी में बुखार की समस्या देखि जाती है इसलिए आप प्रेगनेंसी में भी बुखार को कम करने के लिए पेरासिटामोल प्लस टैबलेट का सेवन कर सकती है परन्तु डॉक्टर की सलाह के अनुसार

इन सभी प्रकार के दर्द में पेरासिटामोल प्लस टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है 

पेरासिटामोल प्लस टैबलेट की सावधानियाँ

इस टैबलेट के इस्तेमाल से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जो इस प्रकार है

(1) . एलर्जी है तो इस टैबलेट का सेवन न करे

अगर आपको किसी प्रकार की एलर्जी है तो आपको पेरासिटामोल प्लस टैबलेट का सेवन बिलकुल भी नहीं करना है इसे आपको side effect हो सकते है

(2) . गुर्दे की बिमारी है तो इस टैबलेट का सेवन न करे

गुर्दे की बिमारी या गुर्दे से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपको इस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना है अगर करते है तो गुर्दे पर बुरा प्रभाव हो सकता है

(3) . लीवर की कोई समस्या है तो इस टैबलेट का सेवन न करे

लीवर हमारे शरीर का मुख्या अंग होता है अगर आपको लीवर में किसी प्रकार की समस्या है तो आपको पेरासिटामोल प्लस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना है

(4) . शराब के साथ इस टैबलेट का सेवन न करे

शराब हमारे लिए बहुत नुक्सानदायक होती है इस टैबलेट के साथ शराब का सेवन और भी जादा नुकसानदायक होती है इसलिए ध्यान रहे की शराब के साथ इस टैबलेट का सेवन न करे

(5) . किडनी की कोई समय है तो इस टैबलेट का सेवन न करे

किडनी पेशाब के लिए बहुत जादा महत्वपूर्ण है अगर आप किडनी से जुडी कोई टैबलेट ले रहे है या लेने वाले है तो आपको इस टैबलेट का सेवन नहीं करना है

(6) . खाली पेट इस टैबलेट का सेवन न करे

आपको खाली पेट इस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना है क्युकी खाली पेट इस टेबलेट के सेवन से आपको निचे दिए हुए side effect हो सकते है

अगर आपको इन सभी में से कोई समस्या है तो आपको पेरासिटामोल प्लस टैबलेट का सेवन बिलकुल भी नही करना है 

पेरासिटामोल प्लस टैबलेट के दुष्प्रभाव

अगर आपने ज्यादा मात्रा में इस टैबलेट का इस्तेमाल किया तो आपको कुछ side effect हो सकते है जो इस प्रकार है

(1) . भूख कम लगने लगती है

अगर आप इस टैबलेट का इस्तेमाल अधिक मात्रा में करते है तो आपको भूख न लगने की समस्या उत्पन हो जाती है

(2) . उलटी होने लगती है

अगर आप 4 टैबलेट से जादा इस्तेमाल कर लेते है तो आपको उलटी होने लगेगी जिसे आपको बहुत जादा समस्या होने लगेगी इसलिए कम मात्रा में इस टैबलेट को ले

(3) . पेट में दर्द होने लगता है

अगर आप पेरासिटामोल प्लस टैबलेट का खाली पेट इस्तेमाल करते है या जादा मात्रा में इस्तेमाल करते है तो पेट में दर्द होने की समस्या हो सकती है

(4) . पसीना अधिक आता है

जो लोग इस टैबलेट का बिना सोचे समझे इस्तेमाल करते है तो उनमे पसीना अधिक आने की समस्या उत्पन हो जाती है उन लोगो को अधिक पसीना आने लगता है

(5) . कमजोरी होने लगती है

शरीर में बहुत जादा कमजोरी होना भी इस टैबलेट के जादा मात्रा में इस्तेमाल करने के कारण होने वाला एक side effect है इसमें आपको आलस रहेगा

(6) . तवचा का रंग बदल जाता है

अधिकतर लोगो में देखा गया है अगर पेरासिटामोल प्लस टैबलेट का गलत सेवन करते है तो तवचा का रंग बदल जाता है जो एक side effect हैं

(7) . पेशाब का रंग बदल जाता है

पेशाब का रंग बदल जाना इस tablet का एक side effect होता है अगर आप गलत तरीके से इस टैबलेट का सेवन करते है तो आपके पेशाब का रंग बदल जाएगा

उपर दिए गए side effect सभी को नही होते है जब इसका अधिक मात्रा में या गलत तरीके से इस्तेमाल करते है तो side effect देखे जा सकते है 

निचे दी गई दवाइयों के साथ पेरासिटामोल प्लस टैबलेट न ले

निचे दी गई tablet के साथ आपको पेरासिटामोल प्लस टैबलेट का सेवन नहीं करना है

(1) . बरल 500 tablet 

(2) . सोलोनेक्स tablet 

(3) . लमेज़ 100 tablet 

(4) . एप्टोओइन 300 इर tablet

(5) . यामिनिल्स tablet

(6) . रसिन 600 कैप्सूल

(7) . ज़ेप्टोल सीआर 300 tablet

(8) . अकुरित 4 tablet

(9) . ओवरल अल tablet

(10) . चोलट्रेन 5 mg tablet

अगर आप उपर दी गई tablet के साथ के साथ पेरासिटामोल प्लस टैबलेट का सेवन करते हो तो समस्या हो सकती है 

 निष्कर्ष

आशा करते है की आपको paracetamol plus tablet के बारे में सभी जानकारी हो गई होगी और आप जब भी इस tablet का सेवन करोगे तो आप सभी बातो को ध्यान में रखेगे अगर आपको इस tablet के सेवन से कोई भी side effect होता है तो आपको तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करना है और सलाह लेनी है

related topic 

somi paracetamol tablet uses in hindi

nimesulide and paracetamol tablet uses in hindi

aceclofenac paracetamol tablet uses in hindi

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . पेरासिटामोल प्लस टैबलेट को दिन में कितनी बार ले सकते है ?

ans . आप दिन में सिर्फ 2 या 3 बार इस tablet का सेवन कर सकते है |

Q . क्या बच्चे पेरासिटामोल प्लस टैबलेट का सेवन कर सकते है

ans . हाँ बच्चे इस tablet का सेवन कर सकते है परन्तु डॉक्टर की सलाह के अनुसार |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है